विद्युत धारा,1 एंपियर,धारा के छोटे मात्रक,धारा वाहक,धारा घनत्व का अध्ययन ( Study of electric current, 1 ampere, small unit of current, current carrier, current density )

विद्युत धारा,1 एंपियर,धारा के छोटे मात्रक,धारा वाहक,धारा घनत्व के बारे में नीचे बताया गया हैं ।

विद्युत धारा :- किसी चालक में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं ।

माना चालक t समय में प्रभावित आवेश q
एक सेकंड में प्रभावित आवेश = q /t
धारा ( I ) = q /t
मात्रक = एंपियर = कूलाम /सेकंड = c /sec


1 एंपियर की परिभाषा :-

1 एंपियर = 1 कूलाम /1 सेकंड
यदि किसी चालक में एक कूलाम आवेश 1 सेकंड तक प्रभावित होता है तो उस चालाक में प्रवाहित धारा 1 एम्पीयर होगी ।


धारा के छोटे मात्रक :-

Note :- 1. विद्युत धारा एक अदिश राशि है क्योंकि इसका योग बीजगणितीय योग के नियम का पालन करता है ।
2. धारा की दिशा इलेक्ट्रॉन के प्रवाह के विपरीत दिशा में होती है अर्थात बाह्य परिपथ में धारा बैटरी के धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर होती है ।


धारा वाहक :-

ठोस धातु में धारा प्रवाह मुक्त इलेक्ट्रॉनो के कारण होता है ।
विद्युत अपघट्य में धाराप्रवाह धनायन तथा ऋण आयन के कारण होता है ।
सामान्यतः गैसे विद्युत की कुचालक होती है परंतु कम दाब तथा उच्च विभांतर पर इनका आयनन हो जाता है और इनमें धारा प्रवाह धनायन तथा ऋण आयन के कारण होता है ।


धारा घनत्व :-

किसी चालक के किसी बिंदु पर एकांक अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल से अवलंब दिशा में प्रवाहित होने वाली धारा, धारा घनत्व ( J ) कहलाती है ।

धारा घनत्व ( J ) = I /A = AmP /m2

धारा घनत्व एक सदिश राशि है ।
धारा घनत्व की दिशा विद्युत क्षेत्र की दिशा में होती है ।
धारा घनत्व की दिशा, धन आवेश की प्रवाह में होती है ।
धारा घनत्व की दिशा चालक के अनुप्रस्थ काट के अवलंबवत दिशा में होती है ।



Physics Notes :-

  1. सरल रेखा में गति ( Motion in a straight line )
  2. समतल में गति ( Motion in a plane )
  3. सैलो का संयोजन ( Combination of Cells )
  4. एक समान वृतीय गति (Uniform Circular Motion)
  5. भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक
  6. त्रुटियों का संयोजन ( Combination of errors )
  7. वैधुत चुम्बकीय तरंगे ( ELECTROMAGNETIC WAVES )
  8. तरंग से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SSC |
  9. भौतिक विज्ञान में प्रमुख खोजे एवं प्रमुख अविष्कार एवं उनके आविष्कारक
  10. द्रव स्थैतिकी ( Hydrostatics )
  11. कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति ( Work,Energy and Power ) - 1
  12. कार्य शक्ति और ऊर्जा ( Work , Power and Energy ) - 2
  13. ठोसों के यांत्रिक गुण (Mechanical Properties Of Solid)
  14. चुंबकत्व , प्राकृतिक चुंबक , कृत्रिम चुंबक , चुंबक शीलता , चुंबक के गुण , चुंबकीय पदार्थ , भू चुंबकत्व ,चुंबकीय क्षेत्र , विद्युत चुंबक , चुंबकीय सुई
  15. ध्वनि की चाल,प्रतिध्वनि,अपवर्त्य,विस्पंद,तार-वाघ-यंत्र,शोर या कोलाहल,आवृत्ति परिसर,अनुरणन,व्यतिकरण,विवर्तन,अनुवाद,परावर्तन,अपवर्तन,डॉप्लर प्रभाव,सोनार,ध्वनि के परावर्तन के गुण के उपयोग
  16. पदार्थ के गुण - द्रव्य का घनत्व,विसरण,पास्कल का नियम,वाष्पीकरण,आर्किमिडीज का सिद्धांत,ससंजक बल आसंजक बल
  17. बल,बलों के प्रकार,अभिकेंद्रीय बल एवं अपकेंद्रीय बल,बल आवेग,घर्षण,गुरुत्वाकर्षण एवं गुरुत्व,द्रव्यमान तथा भार,विभिन्न स्थानों पर एक ही वस्तु का भार,केप्लर के ग्रहों की गति से संबंधित नियम,उपग्रह
  18. यांत्रिकी ( Mechanics )- गति, दूरी , वेग,विस्थापन,चाल,त्वरण, न्यूटन के गति संबंधी(प्रथम,द्वितीय, तृतीय) नियम
  19. विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electricity and Magnetism )
  20. उत्तोलक (Lever)
  21. न्यूटन का गति नियम ( Newton's laws of motion )
  22. विद्युत धारा,1 एंपियर,धारा के छोटे मात्रक,धारा वाहक,धारा घनत्व का अध्ययन
  23. प्रकाश का परावर्तन
  24. दाब
  25. समय एवं चाल
  26. ताप एवं ऊष्मा
  27. ओम का नियम - SI मात्रक , 1 ओम की परिभाषा , v तथा I में ग्राफ , व्युत्पत्ति तथा सूक्ष्म रूप
  28. प्रतिरोध (R), प्रतिरोध की निर्भरता , विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) का मात्रक,परिभाषा, निर्भरता तथा प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध
  29. किसी तार को खींचकर उसकी लम्बाई n गुनी कर दी जाए तो नया प्रतिरोध क्या होगा ?
  30. एक L लम्बाई का तार है जिसका प्रतिरोध R है इसको n समान भागों में काटकर पुन: गुथ दिया जाए तो नया प्रतिरोध ज्ञात करें ?
  31. भू-चुंबकत्व एवं भू–चुंबकत्व को व्यक्त करने वाले तत्व
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने