प्रतिरोध (R), प्रतिरोध की निर्भरता , विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) का मात्रक,परिभाषा, निर्भरता तथा प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध | PDF Download |

प्रतिरोध (R), प्रतिरोध की निर्भरता , विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) का मात्रक,परिभाषा, निर्भरता तथा प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध | PDF Download |

विधुत धारा [ 12th class Physics Notes ]

प्रतिरोध :-

किसी चालक के मुक्त इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह में चालक के धनायनों द्वारा डाली गई बाधा , चालक का प्रतिरोध कहलाता है

R =
mL / ne2TA

Note :- T = विश्रांति काल

प्रतिरोध (R) की निर्भरता :-

1. R ∝ L
2. R ∝
1 / A

3. प्रतिरोध (R) ताप पर निर्भर करता है अर्थात ताप बढ़ने पर प्रतिरोध का मान बढ़ता है

4. R ∝
1 / n
, अतः प्रतिरोध का मान पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है

प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) :-

∵ R ∝ L
तथा R ∝
1 / A
तथा R ∝
L / A
तथा R = ρ
L / A
यदि L = 1m , A = 1m2
तब R = ρ

Note :- लंबाई तथा अनुप्रस्थ काट परिवर्तित करने पर प्रतिरोधकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

ρ का मात्रक :-

ρ = R ×
A / L
= ओम ×
मीटर2 / मीटर
= ओम × मीटर ( Ω × m )

ρ की परिभाषा :-

एकांक लंबाई और एकांक अनुप्रस्थ काट वाले चालक तार का प्रतिरोध ही उसकी प्रतिरोधकता (ρ) के बराबर होता है

विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) की निर्भरता :-

∵ R = ρ
L / A
....... (1)
तथा R = [
m / ne2T
]
L / A
.......(2)
समीकरण (1) व समीकरण (2) की तुलना करने पर
तथा ρ =
m / ne2T

अतः 1. विशिष्ट प्रतिरोध ताप पर निर्भर करता है
2. विशिष्ट प्रतिरोध पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है

प्रतिरोध (R), प्रतिरोध की निर्भरता , विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) का मात्रक,परिभाषा, निर्भरता तथा प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

12th class physics Notes

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने