मानव शरीर का ढांचा हड्डियों से निर्मित होता है तथा हड्डियां मांसपेशियों से जुडी रहती है जो चलन (Movment) में सहायता करती है ढांचा बनाने वाली हड्डियों को सम्मिलित रूप से कंकाल तंत्र (Skeleton System) कहते है कंकाल तंत्र के अध्ययन को "ओस्टियोलोजी" कहते है कंकाल तंत्र शरीर के आन्तरिक भाग (हृदय, फेफड़े आदि ) की रक्षा करता है
कंकाल तंत्र दो
प्रकार का होता है –
1. बाह्य कंकाल तंत्र
(Exo Skeleton System)
2. अन्त: कंकाल तंत्र
(Endo Skeleton System)
1. बाह्य कंकाल तंत्र :-
वह कंकाल तंत्र जो शरीर की बाह्य त्वचा पर होता है उसे बाह्य कंकाल तंत्र
कहते है
इसका मुख्य कार्य आन्तरिक अंगो की रक्षा करना होता है
जैसे - कछुए की बाह्य त्वचा, मछलियों में शल्क
तथा मनुष्य में बाल तथा नाख़ून आदि
Note – उभयचरो में बाह्य कंकाल तंत्र नहीं होता है
2. अन्त: कंकाल तंत्र :-
वह कंकाल तंत्र जो शरीर की त्वचा के अन्दर पाया जाता है
जैसे :- मनुष्य, शार्क,
सरीसर्प
मानव कंकाल तंत्र दो
चीजो से मिलकर बना होता है
1. अस्थि (Bones)
2. उपास्थि (Cartilage)
(1) अस्थि :-
यह संयोजी उतक है
यह कठोर ठोस तथा
मजबूत होती है इसमे ओस्टियोसाइट कोशिकाए पायी जाती है
यह मुख्यतः कैल्शियम
व फास्फोरस की बनी होती है
इसमे 38% प्रोटीन व
62%अकार्बनिक लवण पाये जाते है
(2) उपास्थि :-
यह भी एक संयोजी उतक है लेकिन यह मुलायम होती है
जैसे :- कान तथा इसमे क्रान्डीयोसाइट
कोशिकाए पायी जाती है
मनुष्य में हड्डियाँ (मानव कंकाल तंत्र )
व्यस्क – 206
बच्चा – 300+
मानव कंकाल तंत्र को
2 भागो में बाँटा गया है मतलब 206 हड्डियों को दो भागो में बाँटा गया है –
(1) अक्षीय (Axial)
– 80
(2) उपांग
(Appendicular) – 126
(1) अक्षीय (80) :-
इसके चार भागो में बाँटा गया है –
(A) खोपड़ी(Skull) –
ये 29 होती है तथा खोपड़ी को चार भागो में बाँटा गया है
कपाल(Crimium)
– 8
चेहरा(Fecial)
– 14
कंठ – 1
कान – 6 ( कान में तीन प्रकार मेसिल्स एन्कस व स्टेपिज की हड्डियाँ होती है
(B) रीढ़ की हड्डी(Backnone) –
ये व्यस्क में 26 होती है लेकिन बच्चो में कशेरुकी ( रीढ़ की हड्डी ) में हड्डियों की संख्या 33 होती है
(C) पसलियाँ(Ribs) –
मनुष्य
में 12 जोड़ी पसलियाँ पायी जाती है
पसलियाँ तीन प्रकार की होती है
1. मुख्य
पसलियाँ – 1 से 7 जोड़ी तक
2. गोंढ पसलियाँ
– 8 से 10वीं जोड़ी तक
3. चाल्य पसलियाँ
– 11वीं तथा 12वीं जोड़ी
(D) उरोस्थि(Strenual) –
यह 1 होती है
(2) उपांग(Appendicular)–
यह भी चार भागो में बाँटा गया है
(A) अग्रपाद (हाथ) –
हाथो में कुल 60 हड्डियां होती है
30 एक में तथा 30 दुसरे हाथ में जो की 6 प्रकार की हड्डियों में बाँटी होती है
1. हुमरस – 1
2. रेडियस – 1
3. अल्ना – 1
4. क्रोप्ल्स(कलाई) – 8
5. मेटा क्रोप्ल्स – 5
6. फेलेन्जस (अगुलियां) – 14
(B) पश्यपाद (पैर) –
पैर में कुल 60 हड्डियां होती है एक
पैर में 30 व दुसरे में 30 होती है पैर में 7 प्रकार की हड्डियाँ होती है
1. फीमर – 1
2. पटेला – 1
3. फिबुला – 1
4. टिबिया – 1
5. टार्सल्स – 7
6. मेटाटार्सल्स – 5
7. फिलेन्जस – 14
(C) श्रेणी मेखला –
इसमे 2 कुल्हे की हड्डी (Hip Bone)
होती है
कुल्हे की हड्डी तीन हड्डियों से मिलकर बनी
होती है -
(D) अंश मेखला (कन्धा) –
इसमे कुल 4 हड्डिया होती है जो दो
प्रकार की होती है
1. स्केपुला – 2
2. क्लेविकल – 2
मानव कंकाल तंत्र से जुड़े कुछ अन्य तथ्य
मानव कंकाल तंत्र | Human Skeleton System | PDF Download
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
ओम प्रणाम जी मैं ओम योगी विशाल भारद्वाज मुझे आपका पीएफ बहुत अच्छा लगा मानव कंकाल तंत्र का पढ़ने में आसानी हुई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आभार
जवाब देंहटाएं