श्वसन तंत्र से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

श्वसन तंत्र से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

श्वसन तंत्र के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

ℚ.1 माइक्रोप्लाज्मा द्वारा होने वाले रोग किस अंग पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जनन श्वसन ✓ उत्सर्जन पाचन

ℚ.2 फेफड़ा किसका प्राथमिक अंग है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] स्वेदन श्वसन ✓ पाचन कब्ज

ℚ.3 मानवों में, ध्वनि का उत्पादन ............. के द्वारा होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मज्जा आहारनली कंठनली ✓ उपकंठ

ℚ.4 पुरुषों में पायी जाने वाली कंठनली की लंबाई ........... होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 30 मिमी. 10 मिमी. 20 मिमी. ✓ 40 मिमी.

ℚ.5 कोशिका के किस भाग में, पायरूविक अम्ल टूटकर कार्बन डाई ऑक्साइड, जल व ऊर्जा में परिवर्तित होता हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] माइटोकॉन्ड्रिया ✓ जीवद्रव्य केंद्रक क्लोराप्लास्ट

ℚ.6 "अवायवीय श्वसन" (एनएरोबिक श्वसन) निम्न में से किससे संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन कार्बन डाइऑक्साइड की अनुपस्थिति में श्वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन ✓ कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति में श्वसन

ℚ.7 निम्नलिखित किस जीव में श्वसन अंग होता है लेकिन मस्तिष्क अनुपस्थित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रुधिर–चूषक केकड़ा तारामछली ✓ सिल्वरफिश

ℚ.8 सफेद फेफड़ों की बीमारी मुख्यतः किन श्रमिकों में पायी जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कीटनाशक उद्योग ✓ कागज उद्योग सीमेंट उद्योग सूती कपड़ा उद्योग

ℚ.9 तंबाकू का धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि इसमें ............... होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पॉलीसाइक्लिक एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन मेलाथिन कार्बन मोनो ऑक्साइड ✓ निकोटीन

ℚ.10 अत्यधिक शारीरिक व्यायाम द्वारा अस्थायी अवायवीय श्वसन के परिमाणस्वरूप मांसपेशियों में किसके जमाव से पेशीय तनाव व दर्द होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] इथाइल अल्कोहल ए. टी. पी. लैक्टिक अम्ल ✓ कार्बन डाइ ऑक्साइड

ℚ.11 तिलचट्टा जल में जीवित नहीं रह पाते, क्योंकि इनका श्वसन अंग है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] बुक–फेफड़ा गलफड़ा ट्रेकिया ✓ वायु–कोष

ℚ.12 दिये गये निम्न समूहों में से कौन–सा समूह स्तनपायियों का सामान्य लक्षण नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] स्तन ग्रंथियों की अनुपस्थिति, स्वेद ग्रंथियां तथा डायफ्रॉम ✓ स्तन ग्रंथियों, त्वचा में बाल तथा डायफ्रॉम स्वेद ग्रंथियां, त्वचा में बाल एवं द्विपदीय दंतपक्तियां स्तन ग्रंथियां, स्वेद ग्रंथियां तथा डायफ्रॉम

ℚ.13 रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन किसकी सहायता से होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लिम्फोसाइट्स इरेर्थोसाइट्स ✓ थ्रम्बोसाइट्स ल्यूकोसाइट्स

ℚ.14 मछली में उपस्थित "वायु–कोष" क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] श्वसन अंग एवं जलस्थैतिक अंग दोनों सहयोगी श्वसन तंत्र जलस्थैतिक अंग ✓ प्राथमिक श्वसन तंत्र

ℚ.15 सामान्यतः मानव शरीर का लगभग कितना भाग ऑक्सीजन तत्व से बना है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 10% 65% ✓ 25% 5%

ℚ.16 श्वसन क्रिया हेतु किसकी आवश्यकता होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऑक्सीजन ✓ ताप जल सूर्य का प्रकाश

ℚ.17 श्वसन है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अमीनीकरण क्रिया ऑक्सीकरण क्रिया ✓ अपचयन क्रिया जल–अपघटन क्रिया

ℚ.18 नवजात शिशु की श्वसन दर है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 32 बार / मिनट ✓ 18 बार / मिनट 15 बार / मिनट 26 बार / मिनट

ℚ.19 पेशीय थकान किसके जमाव से होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लैक्टिक अम्ल ✓ ए.टी.पी. ए.डी.पी. कार्बोनिक अम्ल

ℚ.20 शीतनिद्रा की अवस्था में, मेंढक निम्नलिखित में से किसके द्वारा श्वसन करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] केवल त्वचा द्वारा ✓ केवल हृदय द्वारा केवल फेफड़ों द्वारा फेफड़ों तथा त्वचा दोनों द्वारा

ℚ.21 मानव स्वर–बॉक्स में कुल कितने स्वर–रज्जू उपस्थित होते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] तीन एक दो ✓ चार

ℚ.22 स्त्रियों के कंठनली, पुरुषों की कंठनली से ............ होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 5 मिमी. लंबी 5 मिमी. छोटी ✓ 15 मिमी. छोटी 15 मिमी. लंबी

ℚ.23 निम्नलिखित में से किस तंत्र से "एलवियोली" संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रक्त परिसंचरण जनन तंत्र श्वसन तंत्र ✓ उत्सर्जन तंत्र

ℚ.24 भोजन निकलते समय सांस मार्ग को बंद कौन कर देता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] श्वास नली श्वसनी एपिगलाटीस ✔ कंठ

ℚ.25 मनुष्य में दाया फेफड़ा कितने पिंडों में विभाजित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1 4 3 ✔ 2

ℚ.26 फेफड़ो की सुरक्षा हेतु इनके ऊपर कौन सी झिल्ली का आवरण बना होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऑक्सी झिल्ली क्रेब्स झिल्ली प्ल्यूरा झिल्ली ✔ श्लेष्मा झिल्ली

ℚ.27 ऑक्सी श्वसन की क्रिया में कितनी उर्जा का उत्पादन होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 2 ATP 35 ATP 38 ATP ✔ 11 ATP

श्वसन तंत्र के Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने