UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |

UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |

UPSC - CDS Exam Paper Question and Answer

General Hindi Question and Answer

ℚ.1 बजट अनुमान 2019 - 2020 के अनुसार संघीय सरकार के कर प्राप्ति के कुछ महत्वपूर्ण स्त्रोत निम्नलिखित हैं -
1. निगम कर
2. निगम कर के अतिरिक्त आय पर कर
3. वस्तु पर सेवा कर
4. संघीय उत्पाद शुल्क
निम्नलिखित में से कौन-सा जीडीपी के प्रतिशत के रूप में उपयुक्त कर प्राप्ति का सही अवरोही क्रम है ?
1, 2, 3, 4 ✓ 1, 3, 2, 4 3, 2, 1, 4 2, 4, 3, 1

ℚ.2 विश्व बैंक के कारोबार में सुगमता श्रेणीक्रम के अनुसार वर्ष 2014 में भारत का क्रम (रैंकिंग) 142 था , वर्ष 2019 में इसमें सुधार होकर यह क्रम (रैंकिंग) 63 हुआ । इस अवधि में निम्नलिखित में से किस मानदंड (पैरामीटर) में भारत के क्रम में गिरावट आई है ? कारोबार आरंभ करने की सुगमता । विद्युत की उपलब्धता । संपत्ति का पंजीकरण । ✓ कर का भुगतान ।

ℚ.3 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संदर्भ में , निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? अधिनियम को वर्ष 2013 में अधिनियमित किया गया था । अधिनियम को वर्ष 2014 में लागू किया गया था । ✓ अधिनियम 67% जनसंख्या को अत्यधिक सहायिकी प्राप्त (सब्सिडाइज्ड) अनाज पाने के लिए कानूनी रूप से हकदार बनाता है । अधिनियम को सभी राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों में लागू नहीं किया जा सकता है ।

ℚ.4 2019 - 2020 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ? वृद्धि दर में अवमंदन हुआ है बजट अनुमान की तुलना में कर राजस्व में सुस्त वृद्धि हुई । जीडीपी के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटा, बजट अनुमान के अनुरूप है । ✓ गैर कर राजस्व में काफी अधिक वृद्धि दर्ज (रजिस्टर) हुई है ।

ℚ.5 2019 - 2020 के दौरान प्रमुख सहायिकी(सब्सिडी) पर पर व्यय के बजट अनुमान के अनुसार निम्नलिखित में से किस पर सर्वाधिक व्यय होना था ? यूरिया सहायिकी पेट्रोलियम सहायिकी भोजन सहायिकी ✓ उर्वरक सहायिकी

ℚ.6 निम्नलिखित में से भारत के किस स्थान पर वर्ष में न्यूनतम वर्षा होती है ? जोधपुर लेह ✓ नई दिल्ली बेंगलुरु

ℚ.7 सामान्यतः इमारती लकड़ी की वनस्पति निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नहीं पाई जाती है ? उपोष्ण (सब ट्रॉपिकल) क्षेत्र । शीतोष्ण (टेंपरेट) क्षेत्र । अल्पाइन क्षेत्र । टुंड्रा क्षेत्र । ✓

ℚ.8 भारत में किस वर्ष में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर प्रतिशत के रूप में सर्वाधिक थी ? 1991 1981 1971 ✓ 1961

ℚ.9 समताप रेखा, जो जनवरी माह में भारत को उत्तर - दक्षिण , लगभग दो सम भागों में विभाजित करती है, निम्नलिखित में से कौनसी है ? 10 डिग्री सेंटीग्रेड 25 डिग्री सेंटीग्रेड 15 डिग्री सेंटीग्रेड ✓ 20 डिग्री सेंटीग्रेड

ℚ.10 निम्नलिखित में से कौन सा उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) सवाना जलवायु को सूचित करता है ? Aw ✓ Dfc Cwg Am

ℚ.11 भारत का बृहत्तम भौगोलिक क्षेत्र निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा से आच्छादित है ? इंसेप्टिसोल एंटीसोल अल्फिसोल ✓ वर्टिसोल

ℚ.12 निम्नलिखित में से कौनसा नगर भूमध्य रेखा के सबसे निकट है ? मोगादिशु सिंगापुर ✓ कोलंबो मनीला

ℚ.13 भारत सरकार विधेयक (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया बिल) , 1919 पर गठित संयुक्त प्रवर समिति के समक्ष महिला मताधिकार के पक्ष में इनमें से किसने/किन्होंने साक्ष्य दिया ?
श्रीमती एनी बेसेंट
श्रीमती सरोजिनी नायडू
श्रीमती हीराबाई टाटा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए -
केवल 1 केवल 1 और 2 केवल 2 और 3 1, 2 और 3 ✓

ℚ.14 निम्नलिखित में से किस स्थान पर मिर्जा गुलाम अहमद द्वारा अहम दिया आंदोलन प्रारंभ किया गया था ? पटना अलीगढ़ भोपाल गुरदासपुर ✓

ℚ.15 कोलकत्ता में 1939 - 1940 के दौरान सुभाष चंद्र बोस ने हालवेल स्मारक को नष्ट करने के लिए किसके साथ मैत्री की थी ? भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुस्लिम लीग ✓ हिंदू महासभा यूनियनिस्ट पार्टी

ℚ.16 इनमें से किसने 1920 में प्रथम ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना की थी ? बी.पी. वाडिया एस. ए. डांगे एन.एम. जोशी ✓ बी. टी. रणदिवे

ℚ.17 निम्नलिखित में से कौनसी , सही अर्थों में , भारत की प्रथम ट्रेड यूनियन थी ? बॉम्बे लेबर यूनियन । अहमदाबाद लेबर यूनियन । मद्रास लेबर यूनियन । ✓ इलाहाबाद लेबर यूनियन ।

ℚ.18 इनमें से किसने 1914 में सेवा समिति बॉय स्काउट्स एसोसिएशन का गठन किया था ? हृदय नाथ कुंजरू एस. जी. वाजे एनी बेसेंट श्री राम बाजपयी ✓

ℚ.19 निम्नलिखित में से कौनसा लोकसभा के महासचिव के विषय में सही नहीं है ? महासचिव , अध्यक्ष (स्पीकर) का सलाहकार है । महासचिव , अध्यक्ष (स्पीकर) के नाम से प्राधिकार के अधीन कार्य करता है । महासचिव , अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा प्रत्यारोपित प्राधिकार के अधीन कार्य करता है । महासचिव , अध्यक्ष (स्पीकर) के नाम से आदेश पारित करता है । ✓

ℚ.20 इनमें से किसने 1942 में सभा (असेंबिल) के गोपनीय बैठक सत्र का प्रस्ताव रखा ? एम. एस. अने जी. वी. मावलंकर ✓ सी. एम. स्टीफेन ए. अय्यगर

ℚ.21 राष्ट्रपति के पद की अवधि से संबंधित निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? राष्ट्रपति के पद की अवधि 5 वर्ष है । राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है । राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त होने के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को लिखित त्यागपत्र दे सकता है । ✓ राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद पर धारण करता रहेगा , जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता है ।

ℚ.22 निम्नलिखित में से भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद, मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद 14 तथा अनुच्छेद 19 में उल्लिखित प्रावधानों के अपवाद हैं ? अनुच्छेद 31A और अनुच्छेद 31C ✓ अनुच्छेद 31B और अनुच्छेद 31D अनुच्छेद 12 और अनुच्छेद 13 अनुच्छेद 16 और अनुच्छेद 17

ℚ.23 निम्नलिखित में से कौन-सी अधिकार प्रच्छा का आदेश (को वारंटो रिट) जारी करने की आवश्यक शर्त नहीं है ? पद का सार्वजनिक पद होना आवश्यक है पद का सृजन कानून द्वारा अथवा स्वयं संविधान द्वारा होना आवश्यक है पद निश्चित रूप से मूल पद नहीं होना चाहिए ✓ ऐसे व्यक्ति द्वारा वह पद संभालने से संविधान अथवा कानून का उल्लंघन हुआ है ।

ℚ.24 निम्नलिखित में से कौनसा आयोग अनुच्छेद 338A से संबंधित है ? राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ✓ राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग राष्ट्रीय महिला आयोग

ℚ.25 12 अगस्त किस रूप में मनाया जाता है ? विश्व पर्यावरण दिवस विश्व तंबाकू निषेध दिवस नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध विरोध अंतरराष्ट्रीय दिवस अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ✓

ℚ.26 निम्नलिखित में से किस देश ने उस चक्रवात का नाम "निसर्ग" दिया था, जिसने जून 2020 में महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों का विनाश किया था ? मालदीव बांग्लादेश ✓ थाईलैंड जापान

ℚ.27 इनमें से किसने विख्यात गणितज्ञ के जीवन पर आधारित चलचित्र में शकुंतला देवी का चरित्र निभाया ? माधुरी दीक्षित रानी मुखर्जी तब्बू विद्या बालन ✓

ℚ.28 जी. सी. मुर्मू , जिनको अगस्त 2020 में भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया था , इसके पूर्व निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल/प्रशासक थे ? लद्दाख जम्मू कश्मीर ✓ चंडीगढ़ पुदुचेरी

ℚ.29 निम्नलिखित में से किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (चौथा संस्करण) के आयोजन की योजना है ? केरल हरियाणा ✓ गुजरात मणिपुर

ℚ.30 निम्नलिखित में से कौनसा प्रवाल भित्ति द्वीप नहीं है ? ग्रेट बैरियर रीफ , ऑस्ट्रेलिया रेनबो रीफ , फिजी स्वराज द्वीप , भारत क्यूशू द्वीप , जापान ✓

join Telegram click here

ℚ.31 निम्नलिखित में से किस देश के साथ 2014 - 2015 से भारत का निरंतर व्यापार अधिशेष रहा है ? चीन सऊदी अरब संयुक्त राज्य अमरीका ✓ जर्मनी

ℚ.32 निम्नलिखित देशों को वैश्विक मानव विकास सूचकांक, 2019 के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए -
1. जर्मनी
2. संयुक्त राज्य अमेरिका
3. दक्षिण अफ्रीका
4. भारत
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
1, 2, 3, 4, ✓ 1, 3, 2, 4, 3, 2, 1, 4 4, 3, 2, 1

ℚ.33 औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक (आईआईपी) के उपयोग आधारित वर्गीकरण में सर्वाधिक महत्व किसको दिया गया है ? प्राथमिक वस्तुएं ✓ मध्यवर्ती वस्तुएं उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुएं

ℚ.34 साधारणत: मांग वक्र (डिमांड कर्व) में बदलाव नहीं होगा, यदि - किसी वस्तु के मूल्य में गिरावट आती है । ✓ किसी तय मुल्य पर ग्राहक अधिक क्रय करने का इच्छुक होता है । औसत आय बढ़ती है । जनसंख्या बढ़ती है ।

ℚ.35 ऐसा बाजार, जिसमें बड़ी संख्या में फर्म है , समान प्रकार, के उत्पाद है, किसी एक फर्म की मांग में अंतहीन लचीलापन है तथा मूल्य पर फर्मों का कोई नियंत्रण नहीं है, क्या कहलाता है ? अल्पाधिकार अपूर्ण प्रतिस्पर्धा एकाधिकारवादी प्रतिस्पर्धा संपूर्ण प्रतिस्पर्धा ✓

ℚ.36 निम्नलिखित में से ओजोन से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ? वायुमंडल में ओजोन अधिकतर 15 - 55 किमी तक पाई जाती है । गैसों की रासायनिक प्रतिक्रियाओं से उत्पन्न होती है । 16 नवंबर, अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है । ✓ ओजोन , ऑक्सीजन का एक रूप है , जिसमें ऑक्सीजन के 3 परमाणु आपस में जुड़े होते हैं ।

ℚ.37 अजोव सागर किससे जुड़ा हुआ है ? काला सागर ✓ बाल्टिक सागर भूमध्य सागर उत्तरी सागर

ℚ.38 मॉलीब्डेनम का सर्वाधिक उत्पादन करने वाली क्लाइमेक्स खान कहां स्थित है ? कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका ✓ ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका

ℚ.39 निम्नलिखित में से कौन सा भारत का एक संघ राज्यक्षेत्र भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा होता है ? चंडीगढ़ पुदुचेरी दादरा नगर हवेली एवं दमन द्वीप लक्षद्वीप ✓

ℚ.40 ब्यूनस आयर्स और मांटेवीडिओ किस नदी के किनारे बसे हैं ? रिवर प्लेट ✓ ओरिनोको रिवर पूरुस रिवस मदीरा रिवर

ℚ.41 विश्व की विशालतम बैरियर रीफ प्रणाली कहां स्थित है ? पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई तट ✓ पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई तट दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई तट

ℚ.42 इनमें से किसने 19वीं शताब्दी में सतपत्र श्रंखला लिखा ? एम. जी. रानाडे बी. जी. तिलक बकिम चंद्र चटर्जी जी. एच. देशमुख ✓

ℚ.43 कांग्रेस नरमपंथियों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी मांग नहीं रखी गई थी ? सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार ✓ शस्त्र अधिनियम का निरसन स्थाई बंदोबस्त (सेटलमेंट) का विस्तार सेना में भारतीयों के लिए ऊंचे पद

ℚ.44 इनमें से किसने मोहम्मडन एंगलो - ओरिएंटल डिफेंस एसोसिएशन (1893) की स्थापना की ? ऑकलैंड कोल्विन बदरुद्दीन तैयबजी थियोडोर बेक सर सैयद अहमद खान ✓

ℚ.45 प्रथम विश्व युद्ध के उपरांत त्रिवेणी संघ किन्होने बनाया था ? जाट और गुर्जर राजपूत और यादव जाट और यादव अहीर और कुर्मी ✓

ℚ.46 इनमें से किसने अक्टूबर 1925 में सबसे पहले सेंट्रल प्रोविंसो में मंत्री पद स्वीकार किया ? बी. एस. मुंजे एम. आर. जयकर एस. बी. तांबे ✓ बी. एन. सासमल

ℚ.47 इनमें से किन्होंने नेशनल लिबरेशन फेडरेशन (लिबरल पार्टी) बनाया ? मोतीलाल नेहरू और सी.आर. दास मोहम्मद अली और सी. आर. दास टी. बी. सप्रू और एम. आर. जयकर ✓ एम.आर.जयकर और सी. आर. दास

ℚ.48 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है ? पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन गृह ✓ वाणिज्य तथा उद्योग वित्त

ℚ.49 सप्तक्रांति (सात क्रांतियां) का समाजवादी विचार किसके द्वारा प्रस्तावित था ? राम मनोहर लोहिया ✓ जवाहरलाल नेहरू एम.जी. रानाडे जयप्रकाश नारायण

ℚ.50 निम्नलिखित में से कौनसा धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का लक्षण नहीं है ? यह धर्मतंत्र को अस्वीकार करता है । यह धर्म को राष्ट्र से अलग करता है । यह राष्ट्र को धर्मनिरपेक्ष होने के लिए अवश्य ही लोकतांत्रिक होना चाहिए । ✓ इसको अवश्य ही धार्मिक संघर्ष रोकना चाहिए और धार्मिक समन्वय बढ़ाना चाहिए ।

ℚ.51 राज्यपाल का विशेष अभिभाषण, राज्यपाल द्वारा किस अवसर पर दिए जाने वाले अभिभाषण से संदर्भित है ? जब राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता हो । जब राष्ट्रीय आपात स्थिति में विधानसभा का भंग आवश्यक हो । आम चुनाव के बाद बुलाए गए प्रथम सत्र के आरंभ में तथा प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र पर । ✓ जब वह इसकी आवश्यकता समझे ।

ℚ.52 निम्नलिखित में से पंचायतों से संबंधित कौनसा कथन सही नहीं है ? किसी राज्य का विधानमंडल पंचायतों की संरचना के संदर्भ में, विधि द्वारा, उपबंध कर सकता है । पंचायत क्षेत्र का अर्थ है पंचायत का प्रादेशिक क्षेत्र । ग्राम सभा में पंचायत के अंतर्गत गांव की मतदान सूची में आने वाले सभी व्यक्ति सम्मिलित होते हैं । अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए स्थान (सीट) का आरक्षण जनसंख्या में उनके अनुपात से बिल्कुल संबंधित नहीं है ✓

ℚ.53 "संरक्षी लोकतंत्र" से संबंधित निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? यह प्रस्तुत करता है कि लोकतंत्रो में नागरिक भागीदारी अनिवार्य है । नागरिकों को स्वयं को सरकारी अतिक्रमण से सुरक्षित रखने में सक्षम होना चाहिए । यह हस्तक्षेप रहित (लैसेज फेयर) पूंजीवाद के सुसंगत है । ✓ औपचारिक संदर्भ में राजनीतिक समानता को समान मताधिकार समझा जा सकता है ।

ℚ.54 अगस्त 2020 में बेरुत में एक धमाका हुआ हैं जिसमें लगभग 100 लोगों की जान गई है और हजार घायल हुए हैं यह धमाका किससे हुआ ? डायनामाइट अमोनियम नाइट्रेट ✓ आरडीएक्स मरकरी नाइट्राइट

ℚ.55 "लिटिल बॉय" क्या है ? हिरोशिमा पर गिराया गया विखंडनशील बम । ✓ नागासाकी पर गिराया गया संलयन बम । अमेरिका द्वारा परीक्षित प्रथम नाभिकीय बम । उत्तरी कोरिया द्वारा परीक्षित प्रथम नाभिकीय बल ।

ℚ.56 निम्नलिखित में से किस भारतीय संस्थान को भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके के मानव परीक्षण करने की स्वीकृति दी गई ? भारत बायोटेक एआईआईएमएस भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया) ✓ राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी)

ℚ.57 बागजन में ओआईएल के कुएं के निकट हाल का विस्फोट किस कारण हुआ ? आग बुझाते समय चरखी (स्प्रूल) को हटाने के कारण । ✓ डिपो से तेल का पाइपलाइन में स्थानांतरण के कारण । मिथाइल आइसोसायनाइड के रिसाव के कारण । रेडियोधर्मी पदार्थों से विकिरण के रिसाव के कारण ।

ℚ.58 इनमें से कौन अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का वास्तुकार है ? पी. ओ. सोमपुरा चंद्रकांत सोमपुरा ✓ बृंदा सौम्या बी. वी. दोशी

ℚ.59 निम्नलिखित में से कौनसा देश मकर रेखा पर स्थित नहीं है ? चिल्ली ब्राजील पैराग्वे उरूग्वे ✓

ℚ.60 निम्नलिखित में से भारत के किस स्थान पर वर्ष में न्यूनतम वर्षा होती है ? जोधपुर लेह ✓ नई दिल्ली बेंगलुरु

join Telegram click here

ℚ.61 निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख विवर्तनिक प्लेट नहीं है ? सऊदी अरब प्लेट ✓ अंटार्कटिक तथा चारों ओर की सामुद्रिक प्लेट भारत - ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड प्लेट प्रशांत प्लेट

ℚ.62 निम्नलिखित में से किसको समुद्रों का सबसे गहरा बिंदु माना जाता है ? टोंगा खाई मरियाना खाई ✓ फिलीपीन खाई केरमाडेक खाई

ℚ.63 सूर्य के सबसे निकटवर्ती चार ग्रह क्या कहलाते हैं ? पार्थिव ग्रह ✓ विशालकाय ग्रह वामन ग्रह गैसीय ग्रह

ℚ.64 निम्नलिखित में से किस देश में टुंड्रा वनस्पति नहीं है ? बेलारूस ✓ संयुक्त राज्य अमेरिका रूस कनाडा

ℚ.65 निम्नलिखित में से कौन सी नदीय भू आकृति नहीं है ? सर्क महाखंड (जॉर्ज) गुम्फित (ब्रैड्स) ✓ गंभीर खंड(कैनियन)

ℚ.66 गांधार कला शैली के आरंभिक काल में नीला शिष्ट और हरा फाईलाइट का प्रयोग होता था गांधार शैली के शिल्पियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाली प्रमुख सामग्री के रूप में गच (स्टको) ने कब पत्थर को संपूर्ण रूप से प्रतिस्थापित कर दिया ? प्रथम शताब्दी वर्तमान युग (सी. ई.) द्वितीय शताब्दी वर्तमान युग (सी. ई.) तृतीय शताब्दी वर्तमान युग (सी. ई.) ✓ पंचम शताब्दी वर्तमान युग (सी. ई.)

ℚ.67 निम्नलिखित में से गुप्तकालीन सिक्कों से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ? गुप्त राजाओं ने बड़ी संख्या में सोने के सिक्के जारी किए जो "दीनार" कहलाते थे । चंद्रगुप्त द्वितीय , कुमारगुप्त प्रथम , स्कंदगुप्त तथा बुद्धगुप्त ने चांदी के सिक्के जारी किए । सिक्कों के अग्रभाग पर राजाओं की आकृति उकेरी गई है तथा पृष्ठ भाग पर देव प्रतिमाओं की । गुप्त राजाओं का द्वारा जारी किए गए सबसे अधिक सिक्के तांबे के थे । ✓

ℚ.68 इनमें से किसने "द फिलास्फी ऑफ द बॉम" लिखी ? सुखदेव चंद्रशेखर आजाद भगवतीचरण वोहरा ✓ भगत सिंह

ℚ.69 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (इंडियन नेशनल कांग्रेस) के निम्नलिखित में से किस सत्र में मूलभूत अधिकारों और आर्थिक नीति पर संकल्प पारित (पास) किया गया ? त्रिपुरी सत्र लाहौर सत्र लखनऊ सत्र कराची सत्र ✓

ℚ.70 निम्नलिखित में से कौन सा नगर 1857 के विद्रोह का केंद्र नहीं था ? अयोध्या आगरा ✓ दिल्ली कानपुर

ℚ.71 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
आजमगढ़ उद्घोषणा संदर्भित है
1. 1857 के विद्रोहियों की घोषणा से
2. 1942 के विद्रोह में भूमिगत आंदोलन के मुखिया के वक्तव्य से
ऊपर दिए गए कथनों में से कौनसा / से सही नहीं है / है ?
केवल 1 केवल 2 ✓ 1 और 2 दोनों न तो 1 और न ही 2

ℚ.72 इब्न बतूता इनमें से किस दिल्ली सुल्तान के दूत के रूप में चीन गया ? अलाउद्दीन खिलजी मोहम्मद बिन तुगलक ✓ इल्तुतमिश फिरोजशाह तुगलक

ℚ.73 अलबरूनी की किताब उल हिंदी किस भाषा में लिखी गई थी ? अरबी ✓ फारसी उर्दू तुर्की

ℚ.74 निम्नलिखित में से संसद सदस्यों के विशेषाधिकारों से संबंधित कौन से कथन सही है ?
1. विशेषाधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) द्वारा बाधित नहीं होंगे ।
2. विशेषाधिकारों को भारत के संविधान के अनुच्छेदों 20 - 22 तथा अनुच्छेद 32 के अधीन ही पढ़ा जाएगा ।
3. सिविल तथा आपराधिक दोनों प्रकार के अभियोजन से उन्मुक्ति उपलब्ध है ।
4. बोलने की स्वतंत्रता के संबंध में, निजी तथा वैयक्ति स्तर पर भी , उन्मुक्ति उपलब्ध है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
1, 2 और 4 केवल 1 और 2 2 और 3 केवल 1 और 4 ✓

ℚ.75 निम्नलिखित में से संसदीय समितियों के सदस्यों की नियुक्ति से संबंधित कौनसा कथन सही है ? सदस्यों की केवल नियुक्ति होती है सदस्यों का केवल चयन किया जाता है सदस्यों को केवल नामित किया जाता है लोकसभा अध्यक्ष अथवा राज्यसभा सभापति द्वारा लाए गए तथा स्वीकृत किए गए प्रस्ताव के आधार पर अथवा नामांकन के आधार पर सदस्यों की नियुक्ति की जाती है अथवा सदस्यों का चयन किया जाता है । ✓

ℚ.76 निम्नलिखित में से कौन सा भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राजनीतिक दलों की वर्गीकृत श्रेणी नहीं है ? राष्ट्रीय दल राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त दल ✓ क्षेत्रीय दल पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल

ℚ.77 भारत के संविधान की उद्देशिका में संविधान संशोधन, 1976 द्वारा निम्नलिखित में से कौनसे शब्द जोड़े गए ?
1. समाजवादी
2. पंथनिरपेक्ष
3. सत्य निष्ठा
4. बंधुता
नीचे दी गई कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
केवल 1 और 2 1, 2 और 3 ✓ 2 और 4 1, 3 और 4

ℚ.78 इनमें से कौन संविधान सभा का सलाहकार था ? बी. एन. राव ✓ बी. आर. अंबेडकर पट्टाभि सीतारमैया अल्लादि कृष्णस्वामी

ℚ.79 भारतीय न्याय व्यवस्था मे रिट किसके द्वारा जारी की जाती है ? केवल उच्चतम न्यायालय केवल उच्च न्यायालय केवल उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ✓ उच्चतम न्यायालय , उच्च न्यायालय और निचले न्यायालय

ℚ.80 नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में अंतर्गत आता है ? भाग 1 भाग 2 ✓ भाग 4 भाग 6

ℚ.81 भारत में हाल में एक दुर्लभ प्रकार का पीला कछुआ खोजा गया था किस राज्य में यह देखा गया था ? उत्तराखंड ओडिशा ✓ तमिलनाडु अरुणाचल प्रदेश

ℚ.82 एएसईईएम (ASEEM) क्या है ? आत्मनिर्भर स्किल्ड इम्पलाइ इम्प्लॉयर मेजरमेंट आत्मनिर्भर स्किल्ड इम्पलाइ एंटरप्राइजेज मैपिंग ✓ आत्मनिर्भर स्किल्ड इम्पलाइ एंटरप्राइजेज मीडियम ऑटोमैटिक स्किल्ड इम्पलाइ इम्प्लॉयर मिशन

ℚ.83 भारत सरकार का "भारत में रहे और भारत में अध्ययन करें" कार्यक्रम किसकी पहले है ? युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय संस्कृति मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय ✓ पर्यटन मंत्रालय

ℚ.84 भारत के निम्नलिखित में से किस झील में चांद पर पाया जाने वाला एक पदार्थ अधिक मात्रा में मिलता है ? लोनार झील, महाराष्ट्र ✓ पैंगांग झील, लद्दाख चिलका झील, ओडिशा लोकटक झील , मणिपुर

ℚ.85 चंद्रयान-2 मिशन में प्रयोग में लाया गया प्रज्ञान वाहन (रोवर) कितने पहिए वाला था ? 2 3 4 6 ✓

ℚ.86 यदि किसी गतिमान पिंड का रेखीय संवेग किसी बल के अनुप्रयोग द्वारा 2 गुना हो जाए , तो उसकी गतिज ऊर्जा - समान रहेगी 4 गुना बढ़ जाएगी ✓ 2 गुना बढ़ जाएगी 8 गुना बढ़ जाएगी

ℚ.87 यदि दो पिंडों के मध्य दूरी को 2 गुना बढ़ा दिया जाए, तो उनके बीच गुरुत्व बल - सामान रहेगा 2 गुना बढ़ जाएगा दोगुना घट जाएगा चार गुना घट जाएगा ✓

ℚ.88 न्यूट्रॉनो के गुणधर्मों के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? न्यूट्रॉन का द्रव्यमान, प्रोटॉन के द्रव्यमान के लगभग समान होता है न्यूट्रॉन का आवेश शून्य होता है न्यूट्रॉन, परमाण्विक नाभिक के अंदर अवस्थित होते हैं न्यूट्रॉन , परमाण्विक नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ✓

ℚ.89 पराबैंगनी प्रकाश के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? यह एक विद्युत चुंबकीय तरंग है यह निर्वात में गति कर सकता है यह एक अनुदैर्ध्य तरंग है ✓ इसका तरंगदैर्ध्य, दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से लघु/छोटा होता है

ℚ.90 यदि वायु में प्रकाश की चाल को c तथा किसी माध्यम में v से निरूपित किया जाए , तो माध्यम के अपवर्तनांक का परिकलन किस सूत्र के उपयोग से किया जा सकता है ? v/c c/v ✓ c/(2-v) (c-v)/c

ℚ.91 पादप जगत में निम्नलिखित व्यष्टियों में से कौन-सा मुख्यत: जलीय है ? ब्रायोफाइटा शैवाल (ऐल्जी) ✓ टेरिडोफाइटा अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म)

ℚ.92 किसी विशेष जीव, जैसे कि गुलाब पादप, की सभी व्यष्टियों , किस वर्गिकी संवर्ग से संबंधित है ? जाति (स्पिशीज) ✓ वंश (जीनस) कुल (फैमिली) गण (आर्डर)

ℚ.93 मोती की पैदावार किससे होती है ? झींगा पाइला टयूना शुक्ति (ऑइस्टर ) ✓

ℚ.94 पक्षियों तथा चमगादडो के पंख समरूपी संरचनाएं मानी जाती है, क्योंकि उनकी समान उत्पत्ति तथा समान प्रकार्य होते हैं असमान उत्पत्ति तथा समान प्रकार्य होते हैं ✓ समान उत्पत्ति तथा असमान प्रकार्य होते हैं असमान उत्पत्ति तथा असमान प्रकार्य होते हैं

ℚ.95 अत्यधिक अम्लीय स्त्राव के अतिरिक्त, जीवाणु संकरण के द्वारा भी पेप्टिक व्रण (अल्सर) होते हैं इसका रोग कारक है - हेलीकोबैक्टर पाइलोरी ✓ ई. कोलाई स्ट्रैप्टोकोकस निमोनिया सैल्मोनेल टाइफीम्यूरियम

ℚ.96 सोडियम क्लोराइड(लवण) और अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को किसके द्वारा पृथक किया जा सकता है ? उर्ध्वपातन (सब्लिमेशन) ✓ निस्यंदन (फिल्ट्रेशन) वर्णलेखन (कोमैट्रोग्राफी) आसवन (डिस्टीलेशन)

ℚ.97 तत्व का प्रतीक किसके द्वारा दिया गया ? जॉन डाल्टन ✓ एंटोनी लेवोजियर जॉन्स जैकब बर्जिलियस रॉबर्ट बॉयल

ℚ.98 तत्वों के निम्नलिखित युग्मों में से उस सही युग्म को चुनिए, जो कि सामान्य तापमान (रूम टेंपरेचर) और मानक दाब पर द्रव होते हैं - ब्रोमीन और फ्लोरीन मरकरी और रूबिडियम ब्रोमीन और थैलियम ब्रोमीन और मरकरी ✓

ℚ.99 निम्नलिखित ऑक्साइडो में से कौन सा अम्ल तथा क्षारीय, दोनों गुण दर्शाता है ? जिंक ऑक्साइड ✓ कॉपर ऑक्साइड मैग्निशियम ऑक्साइड कैल्सियम ऑक्साइड

ℚ.100 निम्नलिखित में से किसके निर्माण के कारण चांदी की वस्तुएं लंबे समय तक खुले में रहने पर काली पड़ जाती है ? H2S AgS AgSO4 Ag2S ✓

join Telegram click here

ℚ.101 निम्नलिखित लेंसो में से कौनसा प्रकाश किरणों को सर्वाधिक कोण से मोड़ देगा ? - 2.0 D क्षमता का लेंस - 2.5 D क्षमता का लेंस ✓ - 1.5 D क्षमता का लेंस - 2.0 D क्षमता का लेंस

ℚ.102 25 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाले किसी अभिसारी लेंस से 40 सेंटीमीटर दूरी पर रखें किसी दीप्त वस्तु (ल्यूमिनस ऑब्जेक्ट) का प्रतिबिंब पर्दे पर कैसा प्राप्त होगा ? सीधा और बड़ा सीधा और छोटा उल्टा और बड़ा ✓ उल्टा और छोटा

ℚ.103 जल से कांच माध्यम में 0° आपतन कोण पर प्रवेश करने वाली प्रकाश किरण के लिए अपवर्तन कोण क्या होगा ? 90 डिग्री 45 डिग्री 0 डिग्री ✓ किरण बिल्कुल प्रवेश नहीं करेगी

ℚ.104 निम्नलिखित परिघटनाओं में से कौन-सी इस तथ्य का सत्यापन करती है कि ध्वनि की तुलना में प्रकाश अत्यधिक तेजी से गमन करता है ? रात्रि आकाश में तारों का टिमटिमाना माचिस की तीली का जलना तड़ित झंझा (थंडरस्टॉर्म) ✓ मरीचिका (मिराज)

ℚ.105 स्त्रोत तथा पर्दे के लिए नीचे दिए गए संयोजन में से कौन सा किसी अपारदर्शी वस्तु की सबसे तीक्ष्ण छाया बनाएगा ? एक बिंदु स्त्रोत तथा एक अपारदर्शी पर्दा ✓ एक वास्तविक स्त्रोत तथा एक अपारदर्शी पर्दा एक बिंदु स्त्रोत तथा एक पारदर्शी पर्दा एक वास्तविक स्त्रोत तथा एक पारदर्शी पर्दा

ℚ.106 निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का अपारंपरिक स्त्रोत है ? पेट्रोलियम कोयला रेडियोधर्मी (रेडियोएक्टिव) तत्व सौर ऊर्जा ✓

ℚ.107 पोषवाह (फ्लोएम) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ? फ्लोएम, जल तथा खनिजों का वहन करता है ✓ फ्लोएम , प्रकाश संश्लेषी उत्पादों का वहन करता है फ्लोएम एक साधारण ऊत्तक है फ्लोएम, पादप को बल प्रदान करता है

ℚ.108 परिपक्व दृढोलक कोशिकाओं में - सेलुलोज भित्ति होती है और यह जीवित होती है काष्ठीय भित्ति होती है और ये जीवित होती है सुबेरिनयम भित्ति होती है और यह मृत होती है काष्ठीय भित्ति होती है और यह मृत होती है ✓

ℚ.109 गुणसूत्र (क्रोमोसोम), जो मानवो में किसी स्वस्थ मादा शिशु के जन्म को निर्धारित करते हैं - मां से एक X क्रोमोसोम तथा पिता से एक X क्रोमोसोम मां से एक X क्रोमोसोम तथा पिता से एक Y क्रोमोसोम मां से दो X क्रोमोसोम तथा पिता से एक X क्रोमोसोम ✓ पिता से एक X क्रोमोसोम और एक Y क्रोमोसोम तथा मां से एक X क्रोमोसोम

ℚ.110 पेनिसिलिन जैसा प्रतिजैविक रोकता है - जीवाणु में कोशिका भित्ति का निर्माण जीवाणु में आरएनए संश्लेषण ✓ जीवाणु में डीएनए संश्लेषण जीवाणु में विभाजन

ℚ.111 हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक है प्रोटियम ड्यूटीरियम ट्राइटियम ✓ हाइड्रोनियम

ℚ.112 जैविक ऊतको के संचयन के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग होता है ? द्रव नाइट्रोजन ✓ द्रव हीलियम द्रव आर्गन द्रव ब्रोमीन

ℚ.113 ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करने पर निम्नलिखित में से कौनसा ऑक्साइड नहीं बनता ? मैग्नीशियम लेड टिन सिल्वर ✓

ℚ.114 फास्फोरस की संयोजकता है ? 2, 3 3, 4 4, 5 3, 5 ✓

ℚ.115 गरम होने पर लैड नाइट्रेट देता है - PbO2 और NO2 PbO और NO2 PbO और NO PbO2 और NO

ℚ.116 निम्नलिखित में से कौन-सा सेवामुक्त विमानवाहक पोत है ? आईएनएस राजपूत आईएनएस चक्र आईएनएस खांडरी आईएनएस विराट ✓

ℚ.117 इनमें से किसने वर्ष 2019 में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप (महिला) का एकल खिताब जीता है ? कैरोलीना प्लिस्नकोवा सिमोना हालेप ✓ सेरेना विलियम्स नाओमी ओसाका

ℚ.118 हाल में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को मुख्य भूभाग से अंत: समुद्री (सबमैरीन) ऑप्टिकल फाइबर केबल द्वारा जोड़ा गया था । निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप आरंभ में नहीं जोड़ा गया था ? शहीद द्वीप ✓ स्वराज द्वीप लिटिल अंडमान पोर्ट ब्लेयर

ℚ.119 पक्षियों तथा चमगादडो के पंख समरूपी संरचनाएं मानी जाती है, क्योंकि उनकी समान उत्पत्ति तथा समान प्रकार्य होते हैं असमान उत्पत्ति तथा समान प्रकार्य होते हैं ✓ समान उत्पत्ति तथा असमान प्रकार्य होते हैं असमान उत्पत्ति तथा असमान प्रकार्य होते हैं

ℚ.120 निम्नलिखित में से हिंद महासागर किस द्वीपीय राष्ट्र ने हाल ही में एक भूग्रस्त (ग्राउंडेड) जलपोत से तेल के रिसाव के कारण पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की है ? मालदीव मॉरिशस ✓ मेडागास्कर श्रीलंका

UPSC - CDS Exam Paper Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न
2. जैन धर्म (Jain Dharm) से सम्बंधित [1990-2017] विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
3. बौद्ध धर्म (Buddha Dharma) से सम्बंधित [2000-2017] की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
4. प्राचीन भारत के 50 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
5. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता के 75 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने