A Indian Farmer Paragraph ( भारतीय किसान ) | PDF Download | Hindi and English |

A Indian Farmer  Paragraph ( भारतीय किसान )

✹ A Indian Farmer in English :-

A farmer lives in the village. He is a very important person. He grows corn for us. He is very hardworking. He works from morning till evening. He gets up early in the morning. He goes to his field with his bullocks. He ploughs his field. He sows the seeds. He waters his field. He is a very simple man. He wears dhoti and kurta. His food is very simple. He lives in a small house. It is made of mud. He has to work in all the weathers.

✹ A Indian Farmer in Hindi ( भारतीय किसान ) :-

किसान गांव में रहता है । वह बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति है । वह हमारे लिए अनाज उगाता है । वह बहुत परिश्रमी होता है । वह सुबह से शाम तक कार्य करता है । वह सुबह जल्दी उठता है । वह अपने बैलों के साथ अपने खेत पर जाता है । वह अपने खेत जोतता है । वह बीज बोता है । वह अपने खेत में पानी देता है । वह एक बहुत साधारण व्यक्ति है । वह धोती और कुर्ता पहनता है । उसका खाना बहुत सादा होता है । वह एक छोटे से घर में रहता है । यह मिट्टी का बना होता है । उसे हर मौसम में काम करना पड़ता है ।

✻ A Indian Farmer Paragraph ( भारतीय किसान ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

English Grammar Notes की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने