भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important bhautik rasayan Objective Questions and Answer | PDF Download |

भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important bhautik rasayan Objective Questions and Answer | PDF Download |

bhautik rasayan Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Competitive Exam Old Paper bhautik rasayan Question and Answer

ℚ.1 निम्न में से किसे पायस का उदाहरण नहीं कहते हैं ? [ SSC Exam ] चॉकलेट मिल्क मक्खन क्रीम दही ✓

ℚ.2 किसी पदार्थ के ठोस अवस्था से प्रत्यक्ष रूप से गैस अवस्था में रूपांतरण को _______ कहते हैं ? [ SSC Exam ] वाष्पन संघनन उर्ध्वपातन ✓ आसवन

ℚ.3 कोहरा , बादल, धुंध आदि _________ के उदाहरण हैं ? [ SSC Exam ] एरोसॉल ✓ ठोस सॉल फोम जैल

ℚ.4 कॉपर इलेक्ट्रोड पर कॉपर सल्फेट के विद्युत अपघटन से प्राप्त होते हैं ? [ SSC Exam ] कैथोड पर कॉपर तथा एनोड पर ऑक्सीजन एनोड पर कॉपर तथा कैथोड पर ऑक्सीजन ✓ एनोड तथा कैथोड पर कॉपर देने के लिए, कॉपर खुद को विलेय कर लेती है कैथोड पर हाइड्रोजन तथा एनोड पर ऑक्सीजन

ℚ.5 यदि H2 + I2 → 2HI और 2HI → H2 + I2 का साम्य नियतांक K1 तथा K2 है तो इनके साम्य नियतांको के बीच संबंध होगा ? [ SSC Exam ] K1 = K2 K1 = 2K2 K1 = K2/2 K1 = 1/K2

ℚ.6 वह सेल जिन्हें पुन: आवेशित (रिचार्ज) किया जा सकता है, उनमें किस प्रकार की ऊर्जा संचयित रहती है ? [ SSC Exam ] विद्युत ऊर्जा स्थैतिक ऊर्जा गतिज ऊर्जा रसायनिक ऊर्जा ✓

ℚ.7 निम्नलिखित में से कौनसी अभिक्रिया एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है ? [ SSC Exam ] श्वसन दहन स्वेदन (पसीना निकलना) ✓ प्राकृतिक गैस का जलना

ℚ.8 जब H2 गैस उच्च दाब वाले क्षेत्र से निम्न दाब वाले क्षेत्र में प्रवेश करती है तो H2 गैस का तापमान ? [ SSC Exam ] घटता है बढ़ता है ✓ अपरिवर्तित रहता है अचानक घटता है

ℚ.9 एरोसॉल का उदाहरण है ? [ SSC Exam ] दूध नदी का जल धुआँ ✓ रक्त

ℚ.10 निम्न में से कौन सा कथन ये सिद्ध करता है कि A+B → C+D एक प्रथम चरण अभिक्रिया है ? [ SSC Exam ] उत्पादों की सांद्रता बढ़ा रही है ✓ अभिकारकों की सांद्रता बढ़ा रही है ताप बढ़ा रही है उत्प्रेरक जोड़ रही है

ℚ.11 निम्न में से किस अभिक्रिया द्वारा रक्त का शुद्धिकरण किया जा सकता है ? [ SSC Exam ] डायलेसिस ✓ विद्युत–परासरण स्कंदन छानन

ℚ.12 समपरासरी विलियनो में ______ समान होता है ? [ SSC Exam ] वाष्प दाब परासण दाब ✓ क्वथनांक हिमांक बिंदु

ℚ.13 प्रबल विद्युत अपघट्य वह होते हैं जो ? [ SSC Exam ] जल में शीघ्र घुलनशील होते हैं विद्युत संचरण करते हैं उच्च सांद्रता पर भी आयनो में विघटित हो जाते हैं ✓ उच्च तनुता पर भी आयनो में विघटित हो जाते हैं

ℚ.14 निम्न में से कौन क्रिस्टल ठोस नहीं है ? [ SSC Exam ] लवण शर्करा कॉपर सल्फेट रबड़ ✓

ℚ.15 किसी गैस की दो विविष्ट ऊष्माओं के बीच संबंध है ? [ SSC Exam ] CV–CP = R CP–CV = R ✓ CP/CV = R CP+CV = R

ℚ.16 अर्ग प्रति डिग्री प्रति मोल में गैस नियतांक का मान क्या होगा ? [ SSC Exam ] 8.314 * 107 8.341 * 107 8.413 * 107 4.183 * 107

ℚ.17 वह एंजाइम जिससे दूध का दही में जमाव हो जाता है ? [ SSC Exam ] रेनिन ✓ पेप्सिन रेजिन साइट्रेट

ℚ.18 निम्न में से जैल का उदाहरण है ? [ SSC Exam ] पनीर ✓ दूध फेशियल क्रीम इनमें से कोई नहीं

ℚ.19 यदि बर्फ तथा जल को शून्य डिग्री सेल्सियस ताप पर रखा जाए तो क्या परिवर्तन होगा ? [ SSC Exam ] सारा बर्फ पिघल जाएगा सारा जल जम जाएगा कोई परिवर्तन नहीं होगा ✓ केवल कुछ बर्फ पिघल जाएगी

ℚ.20 शून्य डिग्री सेल्सियस ताप पर यदि जल तथा बर्फ की साम्यवस्था में यदि दबाव उत्पन्न किया जाता है तो ? [ SSC Exam ] अधिकतर बर्फ जल में परिवर्तित हो जाएगी कोई प्रभावी परिवर्तन उत्पन्न नहीं होगा ✓ जलवाष्प में परिवर्तित हो जाएगी अधिक मात्रा में बर्फ का जमा होगा

ℚ.21 निम्न में से किस में प्रकाश प्रकीर्णन संभव है ? [ SSC Exam ] कोलाइडी विलयन ✓ अम्लीय विलयन क्षारीय विलयन विद्युत अपघट्य विलयन

ℚ.22 किस रसायनिक अभिक्रिया द्वारा दलदले पानी को फिटकरी द्वारा शुद्ध किया जाता है ? [ SSC Exam ] स्कंदन ✓ अवशोषण पायसीकरण अधिशोषण

ℚ.23 वह प्रक्रिया जिसमें जल के उपचार के लिए फिटकरी का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam ] स्कंदन ✓ पेप्टीकरण सौम्यता विद्युत परासरण

ℚ.24 दलदले पानी के शुद्धिकरण के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ? [ SSC Exam ] साधारण नमक पोटाश फिटकरी ✓ एलुमिनियम पाउडर विरंजक चूर्ण

ℚ.25 जल में उपस्थित निलंबित कोलाइडी कणों को पृथक करने के लिए , निम्न में से किस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam ] छानन अवशोषण अधिशोषण स्कंदन ✓

ℚ.26 कट जाने पर, फिटकरी द्वारा खून के बहाव को रोका जाता है इसका कारण है मुक्तिकरण पायसीकरण अपोहन स्कंदन ✓

ℚ.27 बादलों को निम्न में से किसका कोलाइड कहा जा सकता है ? [ SSC Exam ] जल के परीक्षेपित माध्यम में हवा का जल के परीक्षेपित माध्यम में कोहरे का हवा के परीक्षेपित माध्यम में धुंध का हवा के परीक्षेपित माध्यम में जल की बूंदों का ✓

ℚ.28 पायसन को निम्न में से किसका कोलाइड कहते हैं ? [ SSC Exam ] तरल में गैस का तरल में तरल का ✓ गैस में तरल का ठोस में गैस का

ℚ.29 दूध एक _____ है ? [ SSC Exam ] पायस ✓ निलंबन जैल सॉल

ℚ.30 वह कोलाइडी माध्यम जिसमें एक तरल का दूसरे तरल में परिक्षेपण होता है , कहलाता है ? [ SSC Exam ] सॉल पायस ✓ सॉल अवक्षेप

ℚ.31 निम्न में से किसे प्रबल स्कंदन कहते हैं ? [ SSC Exam ] जिंक क्लोराइड एलुमिनियम क्लोराइड ✓ बेरियम क्लोराइड मैग्निशियम क्लोराइड

ℚ.32 किसी परखनली में अमोनियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड गरम करना, निम्न में से किसका उदाहरण है ? [ SSC Exam ] खुली प्रणाली ✓ बंद प्रणाली समभारिक प्रणाली समतापी प्रणाली

ℚ.33 एक यूडियोमीटर द्वारा मापा जाता है ? [ SSC Exam ] वायुमंडल दाब समय गैसों का आयतन ✓ वाष्प दाब

ℚ.34 निम्न में से कौन दाता परमाणु नहीं है ? [ SSC Exam ] फास्फोरस एंटीमनी आर्सेनिक एलुमिनियम ✓

ℚ.35 निम्न में से कौन सी अधातु तरल अवस्था में अपरूपता प्रदर्शित करती है ? [ SSC Exam ] कार्बन सल्फर ✓ फास्फोरस ब्रोमीन

ℚ.36 परम शून्य ताप , वह ताप है जिस पर :– गैसों की आणविक गति शून्य हो जाती है ✓ जल जम जाता है सभी गैसे द्रव्य में परिवर्तित हो जाती है । सभी गैसे ठोस में परिवर्तित हो जाती है

ℚ.37 पायस _________ का कोलाइडी विलियन है ? [ SSC Exam ] तरल का तरल में ✓ ठोस का तरल में ठोस का ठोस में ठोस का ठोस में

ℚ.38 निम्न में से किसे ठोस सॉल का उदाहरण कहेंगे ? [ SSC Exam ] मिल्क ऑफ मैग्नीशिया को फोम को रंगीन रत्नों को ✓ रबड़ को

ℚ.39 दूध से दही बनाने के लिए, निम्न में से किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam ] पेप्सिम इनवर्टेज लेक्टेज ✓ डाईएसिटेट

ℚ.40 एक अभिक्रिया में उत्प्रेरक क्या कार्य करता है ? [ SSC Exam ] अभिकारकों की स्थैतिज ऊर्जा को बदल देता है अभिकारकों की गतिज ऊर्जा को बदल देता है उत्पादों की स्थैतिज ऊर्जा को बदल देता है सक्रिय ऊर्जा बदल देता है ✓

ℚ.41 जल के आयनिक गुणनफल का मात्रक है ? [ SSC Exam ] मोल2 लीटर–1 मोल2 लीटर–2 मोल1 लीटर2 मोल–1 लीटर–1

ℚ.42 निम्न में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान सबसे अधिक होगा ? [ SSC Exam ] शीशे कॉपर लेड जल ✓

ℚ.43 निम्न में से किसे विलियन कहा जा सकता है ? [ SSC Exam ] यौगिक समांगी मिश्रण ✓ विषमांगी मिश्रण निलंबन

ℚ.44 बैटरी में कौन सा अम्ल संचयित रहता है ? [ SSC Exam ] हाइड्रोक्लोरिक अम्ल सल्फ्यूरिक अम्ल ✓ एसिटिक अम्ल नाइट्रिक अम्ल

ℚ.45 टॉर्च, विद्युत शेविंग मशीन आदि रिचार्ज करने वाली बैटरी में निम्न में से किन दो पदार्थों का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam ] आयरन तथा कैडमियम निकेल तथा कैडमियम ✓ लेड तथा लेड परॉक्साइट जिंक तथा कार्बन

ℚ.46 क्या होता है जब लैड संचालित बैटरी को पुनः आवेशित (रिचार्ज) किया जा सकता है ? [ SSC Exam ] SO2 बनता है लेड सल्फेट की खपत होती है ✓ लेड बनता है सल्फ्यूरिक अम्ल की खपत होती है

ℚ.47 उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो ? [ SSC Exam ] अभिक्रिया की दर बढ़ाते हैं ✓ अभिक्रिया की दर घटाते हैं अभिक्रिया की दर पर कोई प्रभाव नहीं डालते हैं इनमें से कोई नहीं

SSC Exam Important bhautik rasayan Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भूकंप और ज्वालामुखी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. हिंदी भाषा | B.Ed. Entrance Exam Solved Paper | PDF Download |
4. सामान्य हिंदी प्रश्नोतरी | उत्तर प्रदेश R.O और A.R.O परीक्षा 2019-2020 का हल प्रश्न | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने