कंकाल तंत्र ( Skeleton System ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

 कंकाल तंत्र ( Skeleton System ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

✹ कंकाल तंत्र ( Skeleton System ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्धयन :- ( kankal tantra se sambandhit pariksha me puche gaye mahtvpurn question and Answer

ℚ. मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां / अस्थियां होती है ? Skeleton System Question and Answer
206 । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. मानव शरीर सबसे लंबी अस्थि होती है ? Skeleton System Question and Answer
फीमर । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. मनुष्यो में किसका पता लगाने के लिए अस्थीभवन परीक्षण किया जाता है ? Skeleton System Question and Answer
अंतरिम आयु । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां होती है ? Skeleton System Question and Answer
639 । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. कंकाल की मांसपेशियों की अनुमानित संख्या बताइए ? Skeleton System Question and Answer
700 । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. दांतो की कठोर इनेमल परत क्या होती है ? Skeleton System Question and Answer
हाइड्रोक्सी ऐपेटाइट । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है ? Skeleton System Question and Answer
दुसरा कृन्तक (दंत) । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. हाथी के दांत का विशाल रूप से बड़ा हुआ कौन-सा हिस्सा है ? Skeleton System Question and Answer
ऊपरी कृन्तक (दंत) । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. औसत मानव मस्तिष्क का वजन होता है लगभग ? Skeleton System Question and Answer
1.36 kg । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. किसी पेशी में संकुचनशील प्रोटीनु होते हैं ? Skeleton System Question and Answer
ऐक्टिन और मायोसिंन । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. ओडोन्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है उसका संबंध किसके अध्ययन के साथ है ? Skeleton System Question and Answer
दंत । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. अकल दाढ़ ? Skeleton System Question and Answer
तीसरी दाढ़ । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. ऑस्टियोसाइट पाए जाते हैं ? Skeleton System Question and Answer
अस्थि में । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. जानुफलन का दूसरा नाम है ? Skeleton System Question and Answer
जान्विक ( पटेल्ला ) । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. मुख्यत: इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमंडलीय दाब के अंतर्गत भी बिना कुचाल रहता है ?
दृढ़ पेशी विन्यास । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. रेडियोसक्रिय स्ट्रांशियम-90 के कारण कौन-सा कैंसर हो जाता है ?
अस्थि कैंसर । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. दांत और हड्डियां किससे मजबूती और दृढता प्राप्त करते हैं ? Skeleton System Question
कैल्शियम । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. इस ढांचे को कहते हैं ?
कंकाल तंत्र । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. अस्थि में होते हैं ? कंकाल तंत्र ( Skeleton System )
50% जल तथा 50% ठोस पदार्थ । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. ठोस पदार्थ में पाये जाते हैं ? कंकाल तंत्र ( Skeleton System )
33% अकार्बनिक पदार्थ तथा 67% कार्बनिक पदार्थ । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. यह दृढ़ संयोजी उत्तको से बनी पट्टी के समान रचनाएं होती है ? कंकाल तंत्र ( Skeleton System )
स्नायु । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. हमारे शरीर के कंकाल का मुख्य आधार है ? कंकाल तंत्र ( Skeleton System )
कशेरुकदंड । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. कशेरुकदंड को कहते हैं ? कंकाल तंत्र ( Skeleton System )
रीढ-स्तंभ या मेरुदंड । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. इसमें छोटी-छोटी 33 हड्डियां होती है जिन्हें सामूहिक रूप से कहते हैं ? कंकाल तंत्र ( Skeleton System )
कशेरुक । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. कशेरुक की लंबाई होती है ?
60-70 सेंटीमीटर तक । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. मनुष्य में कशेरुकाएं पायी जाती है ? कंकाल तंत्र ( Skeleton System )
33 । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. अस्थि में कोशिकाएं जाती है ?
ऑस्टियोब्लास्ट । ( कंकाल तंत्र )

ℚ. अस्थियों के सिरों पर पाए जाने वाले शलास्टिक भाग निर्मित होते हैं ?
उपास्थि द्वारा । ( कंकाल तंत्र )

कंकाल तंत्र ( Skeleton System ) Notes

Note :- शरीर का ढांचा हड्डियों से बना होता है । ( कंकाल तंत्र )
सभी हड्डियां एक-दूसरे से जुड़ी होती है । ( कंकाल तंत्र )
हाथ की अस्थियां ( Bone of Hand ) :- अंगुल्यास्थियां, स्केपुला , सूमरस, रेडियस, अलना, कपिल्स , मेटाकपिल्स । ( कंकाल तंत्र )
पैरों की अस्थियां ( Bone of Legs ) :- पटेला , टार्सस, मेटाटार्सस, फीमर, टिबियो , फिबुला , कपिल्स , ओसइलोमिनेटस । ( कंकाल तंत्र )
लाल-अस्थिमज्जा :- इसमें लाल रुधिरवाहिकाओं के साथ-साथ जलीय ऊतक होते हैं । ( कंकाल तंत्र )
स्नायु संधि के भीतर अस्थियों को बांटते है तथा अस्थियों के जोड़ों को कसते हैं । ( कंकाल तंत्र )

Science की Free PDF यहां से Download करें



✻ कंकाल तंत्र ( Skeleton System ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने