✹ विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्धयन :-
ℚ.
तिब्बत पठार की ऊंचाई कितनी है ?
➥
समुद्र तल से 5000 मीटर ।
ℚ.
किस राज्य में "चंद्रभाभा बिच" स्थित है ?
➥
उड़ीसा में ।
ℚ.
पश्चिमी तट के अत्यधिक कटा-छटा होने के कारण किस प्रकार के पत्तन पाये जाते हैं ?
➥
प्राकृतिक पत्तन ।
ℚ.
ताप्ती नदी कितने राज्यों से होकर बहती है ?
➥
3 ( महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व गुजरात ) ।
ℚ.
किस नदी के मिलने के बाद बांग्लादेश की यमुना ( ब्रह्मापुत्र ) का मेघना नदी की संज्ञा दी जाती है ?
➥
सुरमा नदी ।
ℚ.
कोयना , तुगभद्रा एवं भीमा किसकी सहायक नदी है ?
➥
कृष्णा ।
ℚ.
भारत पर दोनों गोलार्द्धो में कुल कितनी वायुदाब पेटियां पायी जाती है ?
➥
7 ।
ℚ.
मग्न तट किस जीवाश्म ईंधन के भावी तथा वर्तमान भंडार माने जाते हैं ?
➥
पेट्रोलियम एवं पेट्रोलियम गैस ।
ℚ.
कालर्सवर्ग कटक कहां स्थित है ?
➥
अरब सागर में ।
ℚ.
कोरोमंडल तट मुख्यतः किस राज्य में विस्तृत है ?
➥
तमिलनाडु ।
ℚ.
किस देश के साथ भारत का सबसे कम सीमा विस्तार है ?
➥
अफगानिस्तान ( 80 किलोमीटर ) ।
ℚ.
अंडमान निकोबार द्वीप समूह किस संज्ञा से प्रसिद्ध है ?
➥ मरकत द्वीप ।
ℚ.
गोवा राज्य की दो महत्वपूर्ण नदियां कौन सी है ?
➥
मांडवी एवं जुआरी ।
ℚ.
केरल राज्य की 2 सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
➥
भरतपूझा एवं पेरियर ।
ℚ.
सीसा का किस उद्योग में सर्वाधिक उपयोग होता है ?
➥
लौह इस्पात ।
ℚ.
हिंद महासागर के तटवर्ती देशों में किस देश की तटरेखा सर्वाधिक लंबी है ?
➥
भारत की तटरेखा ।
ℚ.
पूर्वी तथा पश्चिमी तटीय मैदान किस कटक के द्वारा अलग किये गये हैं ?
➥
नागर कोइल तथा कन्याकुमारी कटक द्वारा ।
ℚ.
भोपाल किन नदियों के दोआब में स्थित है ?
➥
बेतवा एवं पार्वती ।
ℚ.
नर्मदा तथा ताप्ती नदी के मुहाने पर पाये जाने वाले द्वीप है ?
➥
खड़ियावेट एवं अलियावेट ।
ℚ.
भारत में कितने राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश हैं ?
➥
28 राज्य एवं 9 केंद्र शासित प्रदेश ।
ℚ.
गंगा नदी में अधिकतम जल प्रवाह कब प्राप्त होता है ?
➥
अगस्त या सितंबर ।
ℚ.
धुआंदार जलप्रपात कहां पर स्थित है ?
➥
जबलपुर में ।
ℚ.
छोटा नागपुर पठार की उच्चतम चोटी है ?
➥
पारसनाथ (1365 मीटर) ।
ℚ.
दक्षिणी भारत में उच्चतम चोटी है ?
➥
अन्नामुडी (2695 मीटर) ।
ℚ.
मैकमोहन रेखा का निर्धारण कब किया जाता था ?
➥
27 अप्रैल, 1914 ।
ℚ.
सर्वप्रथम 'इंडिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया था ?
➥
ग्रीक ।
ℚ.
भारतीय भूमि का उत्तरतम भाग हैं ?
➥
इंदिरा कोल ।
ℚ.
लक्ष्यद्वीप समूह स्थित है ?
➥
अरब सागर में ।
ℚ.
निचले गंगा मैदान में स्वर्ण नदी तक के तटीय विस्तार को क्या कहा जाता है ?
➥
उत्कल का मैदान ।
ℚ.
गंगा किस द्वीप के निकट बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है ?
➥
सागर द्वीप ।
ℚ.
ब्रह्मांड के वृहद बनावट के अध्ययन का विज्ञान क्या कहलाता है ?
➥
कास्मोलॉजी ।
ℚ.
हिंद महासागर को किस देश के झील की उपमा दी जाती है ?
➥
ब्रिटिश झील ।
ℚ.
यमुना नदी यमुनोत्री हिमनद से निकलती है, यह हिमालय के किस श्रेणी में स्थित है ?
➥
बंदरपूंछ श्रेणी ।
ℚ.
लूनी नदी किस राज्य में बहती है ?
➥
राजस्थान ।
ℚ.
चिल्का झील स्थित है ?
➥
उत्तरी सरकार तट पर ।
ℚ.
मृदा ( Soil ) में जीवांश पदार्थ की कितनी मात्रा पायी जाती है ?
➥
5 से 10 % ।
ℚ.
मृदा के निर्माण में किस खनिज पदार्थ की मात्रा सर्वाधिक है ?
➥
क्वार्टतज ।
ℚ.
भारत में सर्वाधिक लंबी समुद्र-तटीय सीमा वाला राज्य है ?
➥
गुजरात ।
ℚ.
पांडिचेरी केंद्र शासित क्षेत्र कितने राज्यों में अवस्थित है ?
➥
3 ।
ℚ.
आंध्र प्रदेश के तटवर्ती मैदा जो कि गोदावरी कृष्णा डेल्टा के मध्य स्थित है के उत्तर-पूर्व भाग को कौन सी संज्ञा दी जाती है ?
➥
उत्तरी सरकार तट ।
ℚ.
आंध्र प्रदेश के तटवर्ती मैदान के दक्षिण-पश्चिमी भाग को कौन-सी संज्ञा दी जाती है ?
➥
रायल सीमा तट ।
ℚ.
हिंदी महासागर के किस द्वीप पर संयुक्त राज्य अमेरिका का वायु सैनिक अड्डा स्थापित है ?
➥
डियगोगार्सिया ।
ℚ.
भारत में उत्तर दिशा की ओर प्रभावित होने वाली नदियां हैं ?
➥ चंबल , सिंध, बेतवा, केन एवं सोन ।
ℚ.
ब्रह्मपुत्र नदी किस प्रकार की नदी का उदाहरण है ?
➥
पूर्ववर्ती नदी ।
ℚ.
कौन सी नदी प्रारंभ में 'अरुण नदी' के नाम से जानी जाती थी ?
➥
कोसी ।
ℚ.
सौराष्ट्र तथा कच्छ के तटीय मैदान किस प्रकार के मैदान के उदाहरण है ?
➥
अवशिष्ट मैदान ( Residual Plain ) ।
ℚ.
मृदा में जल की मात्रा कितने प्रतिशत होती है ?
➥
25% ।
ℚ.
उत्तर प्रदेश में 'करेल' की संज्ञा से किस मृदा को जाना जाता है ?
➥
काली मृदा ।
ℚ.
आणविक खनिजों में कौन कौन से खनिज शामिल है ?
➥
यूरेनियम , थोरियम , प्लूटोनियम , बेरीलियम , ग्रेफाइट तथा इल्मेनाइट आदि ।
ℚ.
उत्तरी पूर्वी मानसून में सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है ?
➥
तमिलनाडू ।
ℚ.
मंदाकिनी आकाशगंगा की आयु कितनी है ?
➥
लगभग 12 अरब वर्ष ।
ℚ.
पृथ्वी से सर्वाधिक नजदीक का तारा है ?
➥
सूर्य ( SUN ) ।
ℚ.
धातु उद्योग के महत्वपूर्ण धात्विक खनिजों का निर्माण किस काल में हुआ था ?
➥
पूराकल्प ( पेलियोजोइक इरा ) ।
ℚ.
मैग्नेटाइट लौह अयस्क के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है ?
➥
कुद्रेमुख (कर्नाटक), सलेम (तमिलनाडु), कोझीकोड (केरल) ।
ℚ.
आधुनिक खगोलशास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?
➥
कोपरनिकस ।
ℚ.
मृदा ( Soil ) को किस प्रकार के तंत्र की संज्ञा प्रदान की जाती है ?
➥
जीवित तंत्र ।
ℚ.
ईंधन खनिज-कोयला तथा पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?
➥
अवसादी शैलो में ।
ℚ.
खगोलीय दूरी मापन की सबसे बड़ी इकाई कौन है ?
➥ पारसेक ।
ℚ.
वे तारावत रेडियो स्त्रोत , जो अंतरिक्ष में 4 से 10 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं, क्या कहलाते हैं ?
➥
क्वासर्स ।
ℚ.
क्वासर्स ( Quasars ) क्या है ?
➥
तारावत रेडियो स्त्रोत ।
ℚ.
अम्लीय मृदा में किस आयन की अधिकता होती है ?
➥
हाइड्रोजन आयन ।
ℚ.
लोहा, मैग्नीज , तांबा , सीसा एवं यूरेनियम आदि मुख्यतः किस क्रम के चट्टानों से जुड़े है ?
➥
धारवाड़ क्रम ।
ℚ.
किस खनिज पदार्थ से मृदा को अधिकांश फास्फोरस प्राप्त होता है ?
➥
एपेटाइट ।
ℚ.
किस तारे को संस्कृत भाषा में "लुब्धक" नाम दिया गया है ?
➥
सीरियस ।
ℚ.
भारत में सर्वाधिक तांबे का उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है ?
➥
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (1967) ।
ℚ.
हमारा सौरमंडल "मंदाकिनी" के किस भुजा में स्थित है ?
➥
मध्यवर्ती घूर्णनशील भुजा ।
ℚ.
पौधों की सर्वोत्तम वृद्धि किस पी.एच मान पर होती है ?
➥
6 से 7.5 पर ।
ℚ.
भारत से किस देश को सर्वाधिक लोहे का निर्यात किया जाता है ?
➥
जापान ।
ℚ.
हमारी आकाशगंगा "मंदाकिनी" के सबसे नजदीक स्थित आकाशगंगा है ?
➥
एंड्रोमिडा ।
ℚ.
किस राज्य में सर्वप्रथम लौह अयस्क उत्पादक प्रारंभ हुआ था ?
➥
वर्तमान का झारखंड ।
ℚ.
आकाशगंगा "मंदाकिनी" की किस भुजा में नये तारों का जन्म होता है ?
➥
तीसरी बाह्य भुजा में ।
ℚ.
कोयला किस प्रकार के शैलों में पाया जाता है ?
➥
अवसादी शैलो के मध्य ।
ℚ.
भारत में सर्वाधिक कोयला किस प्रकार का पाया जाता है ?
➥
बिटुमिनस ।
ℚ.
सबसे उत्तम किस्म का कोयला कौन-सा होता है ?
➥
एंथ्रेसाइट कोयला ।
ℚ.
मैगनीज का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है ?
➥
उड़ीसा ।
ℚ.
शुष्क बैटरियो के निर्माण में किस खनिज का उपयोग किया जाता है ?
➥
मैग्नीज ।
ℚ.
चाय , कहवा , काजू तथा सिनकोना के लिए किस प्रकार की मृदा उपयुक्त होती है ?
➥
लेटेराइट ।
ℚ.
किस खनिज को "यांत्रिक सभ्यता का धुरी कहा जाता है ?
➥
लौह खनिज ।
ℚ.
बोकारो इस्पात संयंत्र को किस खान से लौह अयस्क आपूर्ति होती है ?
➥
किरीबुरू ( झारखंड ) ।
ℚ.
भारत के दक्षिणतम बिंदु "इंदिरा पॉइंट" को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
➥
पिगमेलियन तथा पारसन प्वाइंट ।
ℚ.
महासागर का स्थल में घुसा संघ संकीर्ण जलीय भाग क्या कहलाता है ?
➥
क्रीक ( Creek ) ।
ℚ.
भारतीय मानक समय ( I.S.T ) किस स्थान के स्थानीय समय ( Local Time ) को दर्शाता है ?
➥
इलाहाबाद ।
ℚ.
किन दो डेल्टाओं के बीच कोलेरू नामक डेल्टा झील स्थित है ?
➥
गोदावरी तथा कृष्णा डेल्टा ।
ℚ.
नदी जो भारत-नेपाल के मध्य सीमा बनाती है ?
➥
काली ।
ℚ.
भारत में सबसे कम वर्षा कहां होती है ?
➥
लेह ।
World GK की Free PDF यहां से Download करें
✻ विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download
पीडीएफ को देखें :-
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें