भारत में प्रमाणीकरण चिन्ह | PDF Download |

भारत में प्रमाणीकरण चिन्ह | PDF Download |

✹ भारत में प्रमाणीकरण चिन्ह का अध्धयन :-

भारत में राज्य द्वारा लागू प्रमाणीकरण चिन्ह निम्नलिखित प्रकार है -

1. आई एस आई चिन्ह ( ISI Mark ) :-

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले औद्योगिक उत्पादों पर लगाया जाता है ।


2. एफपीओ चिन्ह ( FPO Mark ) :-

भारत में प्रसंस्कृत सभी फल उत्पादों पर इस चिन्ह का लगाया जाना अनिवार्य है जो यह प्रमाणित करता है कि यह उत्पाद स्वच्छ "खाद्य-सुरक्षित" वातावरण में विनिर्मित किया गया है ।


3. एगमार्क ( Agmark ) :-

सभी खाद्य कृषि उत्पादों पर लगाया जाता है ।


4. भारत स्टेज चिन्ह :-

भारत स्टेज उत्सर्जन मानकों के अनुसार विनिर्मित ऑटोमोबाइल वाहनों पर यह प्रमाणित करने के लिए लगाया जाता है कि यह वाहन इस सीमा तक प्रदूषण नहीं फैलाता है ।


5. बीआईएस हॉलमार्क :-

स्वर्ण आभूषणों की परिशुद्धता को प्रमाणित करता है ।


6. इंडिया ऑर्गेनिक :-

ऐसी कृषि खाद उत्पादों को प्रमाणित करता है , जो ऑर्गेनिक तरीके से नेशनल स्टैंडर्ड फॉर ऑर्गेनिक प्रोडक्टस 2000 के मानकों के अनुसार उत्पादित किए जाते है ।


7. इको मार्क ( Ecomark ) :-

भारतीय मानव ब्यूरो द्वारा जारी चिंह ऐसे उत्पादों पर लगाया जाता है जो प्रदूषण नहीं फैलाते ।


India GK की Free PDF यहां से Download करें



✻ भारत में प्रमाणीकरण चिन्ह PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने