विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न ( भाग - 3 ) | PDF Download |

विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न ( भाग - 2 ) | PDF Download |

✹ विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्धयन :-

ℚ. चुम्बा घाटी कहां स्थित है ?
सिक्किम में ।

ℚ. भारत में प्रथम ज्वालामुखी क्रिया किस युग में हुई ?
धारवाड़ युग ।

ℚ. मालाबार तट की विशेष स्थलाकृति है ?
कयाल ।

ℚ. हिमालय की कौन-सी श्रेणी सर्वाधिक चौड़ी है ?
लघु हिमालय श्रेणी ।

ℚ. बारामुला दर्रा स्थित है ?
पीरपंजाल श्रेणी में ।

ℚ. अष्टमुडि तथा वेंबानद झील किस राज्य में स्थित है ?
केरल में ।

ℚ. भागीरथी तथा अलकनंदा नदियों का संगम कौन-सा है ?
देव प्रयाग ।

ℚ. खनिज संसाधन की दृष्टि से भारत का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भोमिकीए क्रम है ?
धारावाड ।

ℚ. गोंडवाना क्रम की चट्टाने पाई जाती है ?
दामोदर घाटी में ।

ℚ. गोंडवाना लैंड के टूटने का क्रम प्रारंभ हुआ ?
जुरैसिक युग में ।

ℚ. धारवाड़ क्रम की चट्टानों का सबसे अच्छा उदाहरण है ?
चित्रदुर्ग और शिमोगा ।

ℚ. प्रायद्वीप में वर्तमान में किस प्रकार की पहाड़ियां शामिल है ?
अपशिष्ट पहाड़ियां ।

ℚ. कलीपोंग को लहासा से जोड़ने वाला दर्रा है ?
जेलेपला ।

ℚ. भूगोल के पिता ( Father of Geography ) की संज्ञा किसे प्रदान की गई है ?
हिकैटियस ।

ℚ. किस मैदानी क्षेत्र को " भारत का हृदय स्थल " माना जाता है ?
गंगा का मैदानी क्षेत्र ।

ℚ. " आदम का पुल " ( Adam's Bridge ) किन दो देशों के मध्य स्थित है ?
भारत एवं श्रीलंका ।

ℚ. कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है ?
रामेश्वरम ।

ℚ. विश्व में सबसे अधिक वर्षा कहां होती है ?
मासिनराम ।

ℚ. हैदराबाद का जुड़वा नगर सिकंदराबाद है जबकि कोच्चि का जुड़वा नगर कौन है ?
इर्नाकुलम ।

ℚ. हिंद महासागर किन महाद्वीपों के मध्य स्थित है ?
अफ्रीका , एशिया तथा ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप ।

ℚ. भारत का प्रथम मानचित्र किसने बनवाया था ?
एनविले ( 1752 ) ।

ℚ. चिल्का नामक लैगून झील किस तटीय मैदान में पाया जाता है ?
उत्कल मैदान ।

ℚ. पुलिकट नामक लैगून झील किस तट की विशेषता हैं ?
कोरोमंडल तट ।

ℚ. देश में महाद्वीपीय जलवायु की स्थितियां कौन उत्पन्न करता है ?
हिमालय ।

ℚ. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस श्रेणी का दक्षिणतम विस्तार है ?
हिमालय की श्रेणी का ।

ℚ. भारत का कौन-सा स्थान तीन सागरों का संगम कहलाता है ?
कन्याकुमारी ।

ℚ. नाथूला एवं जोंलेप्सा दर्रे किस प्रदेश में स्थित है ?
सिक्किम में ।

ℚ. हिमालय में सबसे गहन अपरदन है ?
शिवालिक उपांत में ।

ℚ. गारो , खासी और जयंतियां पहाड़ियां किसका भाग है ?
शिलांग के पठार का ।

ℚ. छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है ?
पारसनाथ ।

ℚ. चंडीगढ़ किस पहाड़ी के नीचे स्थित है ?
शिवालिक पहाड़ी ।

ℚ. गंगोत्री हिमनद किस हिमालय में स्थित है ?
कुमायूं हिमालय ।

ℚ. ज्वारीय पंक भूमि तथा अनेक जीवित एवं मृत खाडियो का एक विस्तृत प्रदेश है ?
कच्छ का रण ।

ℚ. "सहद्री" किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है ?
भंग्रोल्थ ।

ℚ. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है ?
सांगपो ।

ℚ. नीलगिरी और अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित दर्रा है ?
पालघाट ।

ℚ. महाबलेश्वर किस राज्य में स्थित है ?
महाराष्ट्र ।

ℚ. भारत का कौन-सा प्राचीन भाग सबसे ऊंचा उठा है ?
पश्चिमी घाट की दक्षिणावर्ती पहाड़ियां ।

ℚ. भाबर एक भू-स्वरूप है , जो मिलता है ?
शिवालिक के किनारे ।

ℚ. धौलाधार पर्वत किस राज्य में अवस्थित है ?
हिमाचल प्रदेश में ।

ℚ. कायांतरित चट्टानों का क्रम किसे कहा जाता है ?
बेसाल्टीय चट्टानों ।

ℚ. नारवेल्टर की उत्पत्ति कहां होती है ?
छोटा नागपुर का पठार ।

ℚ. वर्षा ऋतु में किस समय वायुमंडल सर्वाधिक आर्द्र होता है ?
प्रातः काल में ।

ℚ. कश्मीर घाटी तथा डल झील किसके बीच अवस्थित है ?
वृहद हिमालय एवं पीरपंजाल ।

ℚ. कश्मीर घाटी का निर्माण किस काल में हुआ था ?
प्लिस्टोसीन काल में ।

ℚ. किसे "भारत का रूर" की संज्ञा दी जाती है ?
छोटा नागपुर का पठार ।

ℚ. राजस्थान में तांबा , कोबाल्ट तथा रांगा किस समूह की शैली से प्राप्त होता है ?
कडप्पा समूह ।

ℚ. रांची का पठार उदाहरण है ?
उत्थित पेनिप्लेन का ।

ℚ. दक्षिणी भारत का सबसे गर्म महीना कौन सा होता है ?
अप्रैल ।

ℚ. पहाड़ी भागों में सर्वाधिक गर्म महीना कौन सा होता है ?
जुलाई ।

ℚ. प्रायद्वीपीय भाग पर दरारा तथा भ्रंशों का निर्माण किस युग में हुआ था ?
गोंडवाना युग में ।

ℚ. केसर (जाफरान) की खेती किस पर की जाती है ?
करेवा पर ।

ℚ. "करेवा" क्या है ?
हिमन्नंद, चिकनी मिट्टी और दूसरे पदार्थों का हिमोढ़ पर मोटी परत के रूप में जमाव ।

ℚ. करेवा के लिए हिमालय का कौन सा भाग प्रसिद्ध है ?
कश्मीर हिमालय ।

ℚ. पर्यटक स्थल-मसूरी, नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा एवं दार्जिलिंग हिमालय के किस भाग में स्थित है ?
मध्य हिमालय ।

ℚ. किस पठार को "स्टोर हाउस ऑफ मिनरल्स" कहा जाता है ?
छोटा नागपुर का पठार ।

ℚ. पश्चिमी घाट एवं पूर्वी घाट का मिलन बिंदु है ?
नीलगिरि पर्वत ।

ℚ. भारत में मानसून के ठहरने की सबसे कम अवधि किस प्रदेश में पायी जाती है ?
पंजाब में ।

ℚ. बुग्यालय तथा पयार घास के मैदान किस प्रदेश में पाये जाते हैं ?
उत्तराखंड ।

ℚ. भारत के दक्षिणी पठार का सर्वोच्च बिंदु अवस्थित है ?
अन्नामलाई में ।

ℚ. धौलाधार तथा पीरपंजाल नामक पर्वत श्रेणी अवस्थित है ?
लघु हिमालय ।

ℚ. भावर पेटी पाई जाती है ?
हिमालय घाट में ।

ℚ. मेघालय में सर्वाधिक वर्षा का क्या कारण है ?
बंगाल की खाड़ी की अधिक आर्द्र हवाओं का यहां सीधा टकराना और गारो , खासी एवं जयंतिया पहाड़ि की विशेष आकृति ।

ℚ. हिमालय का दक्षिणतम एवं नवीनतम विस्तार है ?
शिवालिक हिमालय ।

ℚ. प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणतम भाग पर स्थित पर्वत कौन सा है ?
इलायची पर्वत ।

ℚ. कयाल( Kayal ) क्या है ?
केरल के तट पर मिलने वाले लैगून ।

ℚ. जवाहर सुरंग किस दर्रे में स्थित है ?
बनिहाल दर्रा ।

ℚ. श्रीनगर को गिलकिट से जोड़ने वाला दर्रा है ?
बुर्जिल दर्रा ।

ℚ. उत्तराखंड हिमालय में सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन सा है ?
नंदा देवी ।

ℚ. भारत में किस प्रकार की वर्षा सर्वाधिक होती है ?
पार्वत्य वर्षा ।

ℚ. विश्व का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट हिमालय के किस भाग में स्थित है ?
वृहद अथवा नेपाल हिमालय ।

ℚ. बिना अधिकृत भारतीय हिमालय की सबसे ऊंची चोटी है ?
कंचनजंगा ( 8598 मीटर ) सिक्किम राज्य में ।

ℚ. मैंग्रोव वनस्पति किस मृदा में उगती है ?
दलदली मृदा ।

ℚ. काल इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?
1975 में ।

ℚ. प्रायद्वीप लाल मिट्टी का विकास किन शैलो पर हुआ है ?
आर्कियन ग्रेनाइट नीस ।

ℚ. देश का सबसे महत्वपूर्ण एवं विशाल कोयला क्षेत्र है ?
ऊपरी दामोदर घाटी का रानीगंज क्षेत्र ( पश्चिम बंगाल- 35% )।

ℚ. दक्कन लावा अर्थात् बेसाल्ट पर किस प्रकार की मृदा का विकास हुआ है ?
काली मृदा ।

ℚ. ' भूरा कोयला ' ( Brown Coal ) किसे कहते हैं ?
लिग्नाइट कोयला ।

ℚ. भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक भंडार कहां अनुमानित है ?
पन्नारगुड़ी ( तमिल नाडु ) ।

ℚ. जलोढ़ मृदा में किन तत्वों की प्रचुरता होती है?
पोटेशियम एवं चूना ।

ℚ. किस प्रकार के कोयला को "कोकिंग कोयला" कहते हैं ?
एंथ्रेसाइट ।

ℚ. "चोपेन" किस प्रकार के मृदा की संज्ञा है ?
लवणीय व क्षारीय ।

ℚ. गंगा के मैदान में मृदा की उर्वरता के बने रहने का कारण है ?
वार्षिक बाढ़ एवं नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव ।

ℚ. केंद्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड का गठन कब किया गया था ?
1953 ।

ℚ. भारत में लाल-पीली मिट्टी मुख्य रूप से पाई जाती है ?
महाराष्ट्र-कर्नाटक में ।

ℚ. मकान हेतु ईटे बनाने के लिए किस मृदा का उपयोग उपयुक्त होता है ?
लैटेराइट ।

ℚ. किसे "बंगाल का आतंक" कहते हैं ?
जलकुंभी ( water Hyacinth ) ।

ℚ. भारत में प्राकृतिक वनस्पति पर प्रभाव डालने वाले कारकों में प्रमुख कौन है ?
क्रमशः वर्षा एवं तापमान ।

World GK की Free PDF यहां से Download करें



✻ विश्व के भूगोल से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने