श्वसन तंत्र (Respiratory System) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

श्वसन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न

✹ श्वसन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्धयन ( shvsan tantra se sambandhit pariksha me puche gaye mahtvpurn question and Answer :-

ℚ. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है ?
विसरण । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. श्वसन प्रक्रिया को चाहिए ?
ऑक्सीजन । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
4 % । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. किस प्रक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है ?
श्वसन । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. मनुष्य का श्वसन तंत्र बनता है ?
नासामार्ग, ग्रसनी, लैरिंक्स या स्वरयंत्र , ट्रेकिया , ब्रोंकाई एवं फेफड़ों जैसे अवयवों से । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. नासामार्ग कार्य करते हैं ?
श्वसन नाल के द्वारा । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. नासामार्ग के भीतर गुहा में स्तरीत म्यूकस कला से प्रतिदिन स्त्रावित होता है ?
लगभग 1/2 लीटर म्यूकस । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. ट्रेकिया प्रवेश करता है ?
वक्ष गुहा में । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. वक्ष- गुहा में फेफड़े होते हैं , फेफड़े का रंग एवं संरचना होती है ?
क्रमशः एक जोड़ी, लाल एवं स्पंजनुमा । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. फेफड़े में होता है ?
रुधिर कोशिकाओं का जाल । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. फेफड़े में एक निश्चित दर से वायु भरी तथा निकाली जाती है, यह प्रक्रिया कहलाती है ?
"सांस लेना" अथवा श्वासोच्छावास । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. वितरण प्रवणता के आधार पर साधारण विसरण द्वारा होता है ?
फेफड़े में गैसों का विनिमय । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. कोशिकाओं से मात्र 10-20% कार्बन डाइऑक्साइड फेफड़े तक पहुंचाई जाती है ?
हिमोग्लोबिन द्वारा । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. प्लाज्मा में घुलकर कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है ?
कार्बोनिक अम्ल । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. रुधिर में मौजूद "पोटैशियम" एवं "सोडियम" के बाइकार्बोनेट का निर्माण होता है ?
CO2 द्वारा । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. "उत्तक द्रव्य" एवं शरीर के अंदर उपस्थित रुधिर के बीच गैसों का विनिमय कहलाता है ?
आंतरिक श्वसन । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. कोशिका द्वारा, खाद्य पदार्थों के पाचन क्रिया से प्राप्त "ग्लूकोज" का ऑक्सीकरण कहलाता है ?
कोशिकीय श्वसन । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. अनाक्सी श्वसन में ग्लूकोज बिना ऑक्सीजन के मांसपेशियों में लैक्टिक अम्ल तथा बैक्टीरिया एवं यीस्ट की कोशिकाओं में इथाइल अल्कोहल में विघटित हो जाता है इसे कहते हैं ?
शर्करा किंवन । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. अनाक्सी श्वसन होता है ?
प्राय: गहराई में स्थित उत्तकों में । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. जैव रासायनिक क्रिया की दृष्टि से श्वसन है ?
कैटेबोलिक क्रिया । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. ग्लूकोज के एक अणु के ऑक्सीकरण से कितनी ऊर्जा मिलती है ?
686 किलो कैलोरी । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. अनाक्सी श्वसन में ग्लूकोज का एक अनु कितनी ऊर्जा मुक्त करता है ?
56 किलो कैलोरी । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. कोशिकाओं में ग्लूकोस के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकीय विखंडनोपरांत यूकैरियोटिक प्रोकैरियोटिक कोशिका में कितने A.T.P के अणु बनते हैं ?
क्रमशः 36 व 38 अणु । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. ग्लाइकोलाइसिस तथा क्रेब्स-चक्र में निर्मित सभी NADH2 व FADH2 के अणु कहां ऑक्सी ऑक्सिकरत होते हैं ?
इलेक्ट्रॉन अभिगमन तंत्र में । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. स्वर यंत्र की दीवार में कितनी उपास्थियों का कंकाल होता है ?
9 उपास्थियों । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. फ्यूरल गुहा के चारों ओर किसका आवरण होता है ?
फ्यूरल कला का । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. ऑक्सीजन में हिमोग्लोबिन संयोजित होकर किस अस्थायी योगिक का निर्माण करता है ?
ऑक्सी हिमोग्लोबिन क्रेब्ज चक्र । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. इस प्रक्रिया की जानकारी सबसे पहले हंस क्रैब ने दी ?
1937 ई. में । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. श्वसन एक है ?
अपचयी क्रिया । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. श्वसन होता है ?
सर्वप्रथम कार्बोहाइड्रेट उसके बाद वसा तथा उसके बाद प्रोटीन का । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. फेफड़ों की कुल वायुधारिता होती है ?
4500 - 5000 मि. लि अथवा 4.5 से 5.0 लीटर । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. एक व्यस्त स्वस्थ मनुष्य प्रति मिनट सांस लेता है ?
12 से 15 बार । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. हृदयाघात होता है ?
हृदय की मांस पेशियों को रक्त-आपूर्ति में व्यवधान होने पर । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. हृदय द्वारा एक धड़कन में पंप किया जाता है ?
लगभग 70 मिली रक्त को । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. हृदय की धड़कन नियंत्रित किये जाते हैं ?
थायोक्सिन एवं एड्रानेलिन नामक हार्मोन द्वारा स्वतंत्र रूप । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. लसीका के प्रवाह की दिशा हमेशा होती है ?
"उत्तक के हृदय" की ओर । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. लिंफोसाइट्स का निर्माण तथा घावों को भरने में सहायता करता है ?
लसीका । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. हृदय का आयतन सामान्य हो जाने से शिराओं का रक्त हृदय में आने की प्रक्रिया है ?
प्रसरण या डायस्टोल । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. हृदय की धड़कन को मंद और तीव्र करती है ?
क्रमशः बेगस एवं त्वरक तंत्रिका । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. कौन सी धमनी मस्तिष्क के विभिन्न भागों , नेत्रों आदि में रक्त पहुंचाती है ?
अंत: ग्रीवा धमनी । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. आमाशय व प्लीहा को रक्त ले जाने वाली धनी को क्या कहते हैं ?
लोनोगैस्ट्रीक धमनी । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. मानव शरीर में ऑक्सीजन के अभिगमन का सही अनुक्रम है ?
फुफ्फुस के द्वारा , रक्त के द्वारा , उत्तक के द्वारा । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. पेसमेकर का संबंध किससे है ?
दिल की धड़कन प्रारंभ करने से । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

ℚ. नाड़ी दर कहां से मापा जाता है ?
धमनी से । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

Note :- बाइकार्बोनेट के रूप में परिवहन होता है 70% CO2 का
क्रेब्ज चक्र के तहत ADP के दो अणु ATP के दो अणुओं में परिवर्तित होते हैं
पूरे चित्र में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) के 6 अणु निकलते हैं
लसीका की रचना लगभग "प्लाज्मा" जैसी होती है जिसमें कई पौष्टिक पदार्थ एवं ऑक्सीजन मौजूद होते हैं । श्वसन तंत्र (Respiratory System) से

Science की Free PDF यहां से Download करें



✻ श्वसन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने