उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

✹ उत्सर्जन तंत्र ( Utsarjan tantra ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्धयन :-

ℚ. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है ?
यूरोक्रोम ।

ℚ. निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है ?
सोडियम क्लोराइड ।

ℚ. मित्र के स्त्रावण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं ?
डाइयूरेटिक ।

ℚ. भ्रूण की अपरापोषीका किसमें सहायक होती है ?
उत्सर्जन ।

ℚ. हेमीकॉर्डेटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता है ?
कोशिका गुच्छ ।

ℚ. हरित ग्रंथियां किससे संबंधित है ?
उत्सर्जन ।

ℚ. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं ?
नैक्रोसिस ।

ℚ. वृक्क 140 ग्राम वजन का होता है तथा दो भागों में विभक्त होता है ?
बाहरी कॉर्टेक्स एवं भीतरी मेडूला ।

ℚ. मूत्र का असामान्य घटक है ?
ऐल्ब्युमिन ।

ℚ. गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन-सी होती है ?
नेफ्रॉन ।

ℚ. वृक्क का प्रकार्यात्मक यूनिट है ?
वृक्काणु (नेफ्रॉन) ।

ℚ. गुर्दे (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है ?
नेफ्रॉन ।

ℚ. मूत्र बनता है ?
संग्राहक वाहिनियो में ।

ℚ. प्रत्येक वृक्क का निर्माण 13000000 वृक्क-नलिकाओं से मिलकर हुआ है ये नलिकाएं कहलाती है ?
नेफ्रॉन ।

ℚ. नेफ्रॉन वृक्क की कार्यात्मक इकाई कहलाती है जिसमें मौजूद एक छोटी प्यालीनुमा रचना को कहते हैं ?
बोमन संपूट ।

ℚ. वृक्क पर प्रमुख कार्य हैं ?
रक्त प्लाज्मा से अनावश्यक एवं अनुपयोगी पदार्थो को जल की कुछ मात्रा के साथ मूत्र के द्वारा शरीर से बाहर निकालकर इसको शुद्ध बनाना है ।

ℚ. मूत्र में उपस्थित वर्णक हल्का पीला होता है ?
यूरोक्रोम के कारण ।

ℚ. यूरोक्रोम का निर्माण होता है ?
हीमोग्लोबिन के विखंडन से ।

ℚ. वृक्क में बनने वाली पथरी का मुख्य अवयव होता है ?
कैल्शियम ऑक्जेलेट ।

ℚ. फेफड़े द्वारा दो प्रकार के गैसीय पदार्थों का उत्सर्जन होता है ?
कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) एवं जलवाष्प ।

ℚ. क्रियोटिनीन किस के मूत्र में पाया जाता है ?
गर्भवती एवं दुग्धपान कराने वाली महिला के मूत्र ।

ℚ. किसमें मित्रोंशय अनुपस्थित होता है ?
सांप, मगरमच्छ, पक्षी एवं प्रोटोथीरिया आदि में ।

ℚ. मनुष्य के मूत्र द्वारा प्रतिदिन कितना एमीनो अम्ल का उत्सर्जन होता है ?
लगभग 15 ग्राम ।

ℚ. यकृत कोशिकाओं में ऑक्सीडेटिव डीएमिनेशन की क्रिया कहां होती है ?
माइट्रोकांड्रिया में ।

ℚ. पुन: अवशोषण की क्रिया नेफ्रॉन के किस भाग में होती है ?
स्त्रावी भाग ।

ℚ. मकड़ियां अपने उत्सर्जन मुख्य रूप से किस पदार्थ के रूप में करती है ?
ग्वानीन ।

ℚ. यूरोक्रोम का निर्माण कैसे होता है ?
लाल रुधिर कणिकाओं के हिमोग्लोबिन से ।

ℚ. जब वृक्क कार्य करना बंद कर देते हैं तो कौन-सा पदार्थ रक्त में जमा हो जाता है ?
नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ ।

ℚ. यकृत में यूरिया का संश्लेषण किस चक्र द्वारा होता है ?
आर्नीथीन-आर्जीनीन चक्र ।

ℚ. रक्त में जब यूरिया की मात्रा बढ़ जाती है तो क्या कहलाता है ?
यूरिमिया ।

ℚ. मूत्र में कौन-सा पिगमेंट पाया जाता है ?
यूरोक्रोम ।

ℚ. वृक्क किस झिल्ली के द्वारा घिरा होता है ?
पेरिटोनियम झिल्ली ।

Science की Free PDF यहां से Download करें


✻ उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

Download PDF

Download PDF
1 MB

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


इन्हें भी पढ़ें :-

  1. मानव रोग से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SSC | PDF Download |
  2. सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु | PDF Download |
  3. मादा जनन तंत्र का सचित्र वर्णन | निषेचन या गर्भधारण | महिला बंध्याकरण | PDF Download |
  4. नर जनन तंत्र का सचित्र वर्णन और महत्वपूर्ण तथ्य | PDF Download |
  5. जीव विज्ञान का परिचय और उनके जनको की सूची, जीवो के गुण , द्विनाम पद्धति | PDF Download |
  6. अंतस्रावी तंत्र व ग्रंथियां | PDF Download |
  7. तंत्रिका तंत्र | PDF Download |
  8. अनुवांशिक रोग | PDF Download |
  9. पारिस्थितिक तंत्र -1 | PDF Download |
  10. पारिस्थितिक तंत्र - 2 | PDF Download |
  11. class 9 - गति के नोट्स और पाठ्य-पुस्तक की अभ्यास प्रश्नोतरी | PDF Download |
  12. कार्नो इंजन की परिभाषा, चित्र, प्रकार, सिद्धांत, प्रणाली, दक्षता, उपयोग एवं आरेख | PDF Download |
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने