मानव रोग से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SSC |

 मानव रोग से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SSC |

( manav rog Question and Answer ) ✹ मानव रोग Question and Answer :-

ℚ. दाद ( रिंग वार्म ) एक ........... रोग है ?
जीवाणुजनित
विषाणुजनित
प्रोटोजोआजनिक
कवकीय ✔

ℚ. "एमीबियोसिस" क्या करता है ?
ज्वर
दस्त ✔
सामान्य जुकाम
सिरदर्द व सर्दी

ℚ. रुधिर में यूरिक अम्ल की अधिकता से होता है ?
आरथ्राइटिस
दमा
गाउट ✔
स्यूमेटिस्म

ℚ. प्रोटोजोआ द्वारा कौन सी बीमारी होती है ?
न्यूमोनिया
मलेरिया ✔
जुकाम
हैजा

ℚ. रेडियोधर्मी स्ट्रोनीटम - 90 से होता है ?
फेफड़ों का कैंसर
हड्डी का कैंसर
मस्तिष्क कैंसर
त्वचा कैंसर ✔

ℚ. सभी प्रोटोजोआजनित विकार है , .......... के अलावा ?
नींद की बीमारी
हाथी - पांव ✔
ओरियंटल सोरस
काला - अजार

ℚ. प्रतिरोधी बनाना एक प्रक्रिया है, जिसमें एंटीबॉडीज का निर्माण अक्रियाशील ......... के द्वारा होता है ?
एंटीबॉडी
एंटीजन ✔
रसायन
रक्त

ℚ. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मच्छरों के रोकथाम का जैविक उपचार है ?
डी.डी.टी.
तेल
मलहम
गैमबुसीया ✔

ℚ. जोंक एक बाह्य परजीवी है , जो मवेशियों पर आश्रित होता है , एक .............. है ?
मांसाहारी
शाकाहारी
सर्वाहारी
रुधिराहारी ✔

ℚ. निम्न में कौन सा प्रोटोजोआ जनित रोग नहीं है ?
ओरियेंटल सोरस
नींद की बीमारी
हाथी पांव ✔
काला अजार

ℚ. लॉक - जो किसकी रोगजनित अवस्था है ?
टिटनस ✔
डिप्थीरिया
पोलियो
लकवा

ℚ. फाइलेरिया का संक्रमण किसके द्वारा होता है ?
एडीज मच्छर
क्यूलेक्स मच्छर ✔
स्वाम्प मच्छर
एनाफिलीज मच्छर

ℚ. माइक्रोबैक्टीरियम लेपरी क्या है ?
स्पीरल
स्पोर
बैसीलस ✔
कोकस

ℚ. पीलिया किस अंग में खराबी व विकार आने से होता है ?
आमाशय
अग्नाशय
आंत
यकृत ✔

ℚ. ऐसा रसायन , जो कला और शिल्प में उपयोग किया जाता है किंतु रक्त अल्पता व ल्यूकेमिया नामक रोगों को उत्पन्न करता है ?
बेंजीन ✔
एल्डरीन
डायोक्सीन
पैथेलेट

ℚ. "मस्तिष्कावरण शोथ" ( मैनिंजाइटिस ) किस अंग को प्रभावित करता है ?
यकृत
मस्तिष्क ✔
वृक्क
हृदय

ℚ. सामान्य जुखाम किसकी वजह से होता है ?
जीवाणु
कवक
प्रोटोजोआ
विषाणु ✔

ℚ. "काला - अजार" रोग का वाहक है ?
एनाफिलीज मच्छर
सैंड मक्खी ✔
क्यूलेक्स मच्छर
सी. सी. मक्खी

ℚ. ल्यूकेमिया या रक्त कैंसर में किनकी असामान्य वृद्धि होती है ?
लाल रक्त कणिकाओं की
रक्त प्लाज्मा
श्वेत रक्त कणिकाओं की ✔
रक्त प्लेटलेट्स

ℚ. निम्न में से कौन सा रोग जलजनित बीमारी है ?
मधुमेह
मलेरिया
हैजा ✔
छोटी माता

ℚ. "नींद की बीमारी" ( स्लीपिंग सिकनेस ) रोग का वाहक है ?
फल मक्खी
सी - सी मक्खी ✔
सैंड मक्खी
घरेलू मक्खी

ℚ. पेनिसिलिन पृथक किया गया था ?
कवक से ✔
विषाणु से
शैवाल से
जीवाणु से

ℚ. क्षय - रोग किसके द्वारा फैलता है ?
रक्त - आधान से
वायु के द्वारा ✔
यौन - संपर्क से
दूषित जल से

ℚ. रेबीज क्या है ?
कृमि जनित रोग
जीवाणु जनित रोग
विषाणु जनित रोग ✔
प्रोटोजोआजनित रोग

ℚ. पेनिसीलिन की खोज किसने की ?
चार्ल्स गुड़ईयर
मिशेल फैराडे
विलियम हार्वे
सरल एलैक्जैंडर ✔

ℚ. डेंगू किसके द्वारा फैलता है ?
मक्खी
मच्छर ✔
फल - मक्खी
तितली

ℚ. एड्स विषाणु में होता है ?
आर. एन. ए. द्वितंतु (ds RNA )
आर. एन. ए. एकल तंतु ( ss RNA ) ✔
डी.एन.ए द्वितंतु ( ds DNA )
डी.एन.ए एकल तंतु ( ss DNA )

ℚ. कुछ विषाणुओ में आर. एन. ए. होता है किंतु डी.एन.ए. नहीं | यह क्या दर्शाता है ?
ऐसे विषाणु प्रतिलिपि नहीं बनाते
ऐसे विषाणुओ में अनुवांशिकी संकेत आर. एन. ए. देते हैं ✔
ऐसे विषाणुओ में कोई भी आनुवांशिकी संकेत नहीं होते
इनके न्यूक्लिक अम्ल को क्रिस्टलीयकरण कर सकते हैं

ℚ. आंखों के दोष के आधार पर अदूरदर्शिता क्या है ?
प्रगाढ़ बेहोशी
निकट दृष्टि दोष ✔
दीर्घ दृष्टि दोष
दृष्टिवैषम्य

ℚ. जल जनित रोग "हेपेटाइटिस - A " किस रोगाणु के कारण होता है ?
परजीवी
प्रोटोजोआ
विषाणु ✔
जीवाणु

ℚ. .......... ऐसी अवस्था है जिसमें हिमोग्लोबिन तथा लाल रक्त कणिकाओं की संख्या कम हो जाती है ?
श्वेताक्तता
रक्त अल्पता ✔
प्रोपाइरिया
केलोइड - डिसऑर्डर

ℚ. ............. एक औषधि है , जो उच्च रक्तदाब के उपचार में हृदय कार्य को कम करने में होता है ?
कॉन्ट्रासेप्टिक
डिप्रैसेंट
इनेमा
बीटा - ब्लॉकर ✔

ℚ. निम्नलिखित में से कौन सा रोग प्रोटीन की कमी से होता है?
आर्थिटिज
ग्वाइटर
क्वाशियोरकोर ✔
रात्रि - अंधता

ℚ. लौह - तत्व की कमी से कौनसा रोग होता है ?
रक्त - अल्पता ✔
बेरी-बेरी
टेटनी
क्वाशीयोरकोर

ℚ. कार्सीनोजेनिक रसायन से क्या होता है ?
हृदय - विकार
कैंसर ✔
मधुमेह
दमा

ℚ. "एलिसा" टेस्ट किस रोग की पहचान हेतु होता है ?
पोलियो विषाणु
ट्यूबरक्यूलोसिस
कैंसर
एड्स एंटीबॉडीज ✔

ℚ. किस प्रदूषक द्वारा वृक्क रोग होता है ?
लोहा
कोबाल्ट
कैडमियम ✔
कार्बन

ℚ. खाना बनाने के तेल का पुनः प्रयोग क्यों अवांछनीय है ?
तेल - वाष्प अंदरूनी प्रदूषण का बढ़ना
भोजन के पोषकता का कम होना
कैंसर जनक रसायन जैसे बैंजेपाइरिन का बनना ✔
तेल का कम व अपशिष्ट होना

ℚ. निम्नलिखित में से कौन सा एक अभाव से होने वाला रोग हैं ?
दमा
स्कर्वी ✔
पीलिया
कैंसर

ℚ. निम्न में से कौन सा तत्व दंत विकारों से संबंधित है ?
क्लोरीन
ब्रोमीन
आयोडीन
फ्लोरीन ✔

ℚ. "मोतियाबिंद" एक बीमारी है ?
यकृत संबंधी
नेत्र संबंधी ✔
त्वचा संबंधी
फेफड़ों से संबंधित

ℚ. "नींद की बीमारी" ( स्लिंपिग सिकनेस ) किसकी वजह से होती है ?
इसरसिया
ट्रिपनोसोमा ✔
निसेरिया
एंटअमीबा

ℚ. एड्स विषाणु विनाश करता है ?
मोनोसाइट्स
लिम्फोसाइट्स ✔
न्यूट्रोसाइट्स
बसोफिल्स

ℚ. पोलियो किसके कारण होता है ?
कृमि
विषाणु ✔
जीवाणु
कवक

ℚ. हेप्टन क्या है ?
एंटीबॉडी
अपूर्ण एंटीजन ✔
कोएंटीजन
स्यूडो एंटीजन

ℚ. निम्नलिखित में से कौन-सा पद सही सुमित सुमेलित है ?
टेटनस : बी.सी.सी.
मलेरिया : क्लोरोक्वीनीन ✔
ट्यूबरक्यूलोसिस : ए. टी. एस.
स्कर्वी : थियामीन

ℚ. पीला ज्वर ( यैलो फीवर ) किसके द्वारा फैलता है ?
एडीज मच्छर ✔
घरेलू मच्छर
एनाफिलीज मच्छर
क्यूलेक्स मच्छर

ℚ. टिटनस किसके द्वारा होता है ?
विषाणु
बैक्टीरियोफेज
सालमोनीला
क्लोस्ट्रीडीयम ✔

ℚ. छोटी माता ( स्मॉल पॉक्स ) के टीकाकरण ( वैक्सीनेशन ) में उपयोग होता है ?
मृत रोगाणु
जीवित एंटीबॉडीज
कमजोर रोगाणु ✔
रोगाणु

ℚ. भिन्न पद को छांटिये ?
मेनिनजाइटिस
हेपेटाइटिस ✔
ऑरथाइटिस
नेफ्रीटिस

ℚ. एड्स क्या है ?
जीवाणु जनित रोग
कवकीय रोग
शैवालजनित
विषाणु जनित रोग ✔

ℚ. पैलेग्रा और स्कर्वी किन विटामिन की कमी से होता है ?
विटामिन C और विटामिन D
विटामिन C और विटामिन A
विटामिन A और विटामिन B12
विटामिन B3 और विटामिन C ✔

ℚ. "इबोला" शब्द का अर्थ है ?
एक विषाणु जनित रोग , जिसका प्रकोप बांग्लादेश में हुआ
एक विषाणुजनित रोग हैं जिसका प्रकोप दक्षिण अफ्रीका में हुआ ✔
सीरिया का शहर, जिसे आई. एस. आई. एस. ने नष्ट किया
इसमें से कोई नहीं

ℚ. एड्स का विषाणु किसे नष्ट करता है ?
T - कोशिका ✔
हिमोग्लोबिन
लाल रक्त कणिकाएं
मस्तिष्क की ग्रे - कोशिका

ℚ. अपशिष्ट प्रदूषित द्वारा दूषित होने से जलाशयो का जल दूषित होता है, जिससे किस रोग का संक्रमण होता है ?
स्कर्वी
मलेरिया
रक्त अल्पता
टाइफाइड ✔

ℚ. एंटीबॉडीज किसके द्वारा स्रावित होता है ?
मेगाकैरियोसाइट
हिस्टियोसाइट ✔
मोनोसाइट
लिंफोसाइट

ℚ. अनुवांशिक संशोधित जीवाणु का प्रकार जो तेल रिसाव के उपचार से संबंधित है ?
स्यूडोमोनाज ✔
ऐग्रोबैक्टीरिया
क्लोस्टिरिडियम
नाइट्रोसोमोनाज

ℚ. विषाणु है ?
कोशिकीय
एककोशिकीय
अकोशिका ✔
बहुकोशिकीय

ℚ. दाद ( रिंग वार्म ) रोग किसके द्वारा फैलता है ?
जीवाणु
प्रोटोजोआ
कवक ✔
विषाणु

ℚ. क्षय - रोग किसके कारण होता है ?
माइक्रोबैक्टीरिया एवोनिन
स्टेफाइलोकोकस
स्टेप्टोकोकस
माइकोबैक्टीरियम ✔

ℚ. विषाणु जनित रोग है ?
टाइफाइड
सामान्य जुकाम ✔
हैजा
मलेरिया

ℚ. "गलसुआ" ( मम्प्स ) एक विषाणुजनित रोग है, जो किसके सूजन के लिए जिम्मेदार है ?
मांसल ग्रंथि
ऊधर्व हनु के नीचे ग्रंथि
उपकर्ण ग्रंथि ✔
कक्षीय ग्रंथि

ℚ. निम्नलिखित में से कौन मलेरिया का कारक है ?
कीट
प्रोटोजोआ ✔
जीवाणु
विषाणु

ℚ. निम्न में से कौन संक्रामक रोग है ?
मधुमेह
गठिया
कैंसर
डिप्थीरिया ✔

ℚ. छोटी माता ( स्मॉल पॉक्स ) किसके द्वारा होता है ?
रूबेला विषाणु
वैरिसैला विषाणु
मायैग्जो विषाणु
वैरिसैला विषाणु ✔

ℚ. टाइफाइड किसकी वजह से होता है ?
स्यूडोमोनाज
सेलमोनिला टाइफी ✔
स्टेफ़ाइलोकोकस
बैसीलस

ℚ. मधुमेह होता है ?
इंसुलिन की अधिकता से
यकृत विकारों से
इंसुलिन की कमी से ✔
विलीरुबीन की अधिकता से

ℚ. मानव शरीर का कौन सा अंग निमोनिया से प्रभावित होता है ?
वृक्क
गला
यकृत
फेफड़े ✔

ℚ. " मिजोथेलियोमा " कैंसर का प्रकार है , जो किसकी भीतरी परत को नष्ट करता है ?
हृदय
मस्तिष्क
फेफड़ा ✔
अमाशय

ℚ. कौन सा रोगाणु जल जनित रोग ई. कोलाई फैलाता है ?
जीवाणु ✔
प्रोटोजोआ
परजीवी
विषाणु

ℚ. परिवहन पुलिस द्वारा शराबियों की जांच हेतु सांस - परीक्षण में क्या उपयोग किया जाता है ?
पोटेशियम परमैग्नेट सल्फ्यूरिक अम्ल
फाइबर पेपर पर हल्दी
पोटैशियम डाईक्रोमेट सल्फ्यूरिक अम्ल ✔
सिल्वर नाइट्रेट द्वारा लेपित सिलिका जेल

ℚ. टाइफाइड ज्वर किसके द्वारा होता है ?
विषाणु
कवक
एलर्जी
जीवाणु ✔

ℚ. प्रथम एंटीबायोटिक्स कौनसी थी ?
टेरामाइसिन
पेनिसीलिन ✔
नियोमाइसिन
स्ट्रेप्टोमाइसिन

ℚ. कैंसर के निदान के लिए निम्न में से कौनसा परीक्षण किया जाता है ?
मूत्र - परीक्षण
रुधिर - परीक्षण
X - किरणे
बायोस्पी ✔

ℚ. डेंगू ज्वर का कारक कौन है ?
जीवाणु
विषाणु ✔
कवक
प्रोटोजोआ

ℚ. कैंसर एक ऐसा रोग हैं, जिसमें असमान्यत: -
कोशिका फुलाव
कोशिका सूजन
कोशिका विभाजन ✔
कोशिका विकृति

ℚ. जन्मजात शिशु को "ट्रिपल वैक्सीन" किन बीमारियों से रक्षा हेतु दिये जाते हैं ?
काली खांसी , टिटनेस एवं मिजल्स
टिटनेस , डिप्थीरिया मिजल्स एवं रूबैला
काली खांसी , टिटनेस एवं डिप्थीरिया ✔
टिटनेस , डिप्थीरिया , छोटी माता एवं रूबैला

ℚ. निम्न में से कौन सा रोग मच्छरों द्वारा नहीं होता है ?
नींद की बीमारी ✔
डेंगू ज्वर
फिलेरियोसिस
मलेरिया

ℚ. निम्न में से कौन सा रोग रक्त आधान के द्वारा संचालित नहीं होता है ?
हेपेटाइटिस
एच.आई.वी.
मलेरिया
टाइफाइड ✔

ℚ. पीलिया नामक अंग का प्रभावी लक्षण है ?
वृक्क
अग्नाशय
थायराइड
यकृत ✔

ℚ. मनुष्यों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषाणुजनित रोग होता है ?
प्लेग़ ✔
ममपस
हैजा
समफिलिस

ℚ. रक्त अल्पता किसके अभाव से होता है ?
राइबोफ्लोविन
फोलिक अम्ल ✔
थियामीन
नियासीन

ℚ. अमीबीक डिसेंट्री किसके द्वारा होता है ?
सालमोनेला टायफी
ई. कोलाई
एंटअमीबा हिस्टोलीटिका ✔
स्ट्रैप्टॉकोकस पायोजेंस

ℚ. निम्नलिखित में से कौन-सी विषाक्त भारी धातु "यकृत - सिरोसिस" नामक रोग उत्पन्न करता है ?
लेड
पारा
तांबा ✔
जस्ता

ℚ. बी.सी.जी प्रतिरक्षा किसके लिए किया जाता है ?
ममप्स
डिप्थीरिया
क्षय रोग ✔
कुष्ठ रोग

ℚ. कौन सी बीमारी प्रेषणीय संपक्रीय रोग है ?
मधुमेह
आरथ्राइटीस
डिप्थीरिया ✔
कैंसर

ℚ. किसकी क्षति से रक्त अल्पता होता है ?
कोलेजन
हायोग्लोबिन
हिमोग्लोबिन ✔
मायोसीन

इन्हें भी पढ़े :-

1. त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
2. चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
3. Number System Basics Formulas, Questions, Tricks

Science की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ मानव रोग से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने