Current Affairs 27 and 28 February 2021 ( Hindi ) | PDF Download |

Current Affairs 22 February 2021 | PDF Download |

GK Current Affairs 27 and 28 February 2021 :-

ℚ. 28 फरवरी को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ✔
राष्ट्रीय हिंदी दिवस
राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस

ℚ. हाल ही में किसे एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
राजनाथ सिंह
जो बाईडेन
बोरिस जोहन्सन
नरेंद्र मोदी ✔

ℚ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए हाल ही में कौन सी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
6वीं बार
7वीं बार
9वीं बार
10वीं बार ✔

ℚ. हाल ही में किसने सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया है?
राजनाथ सिंह
नरेंद्र मोदी
अमित शाह
नरेन्द्र सिंह तोमर ✔

ℚ. निम्न में से किस भारतीय धावक को हाल ही में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) नियुक्त है?
पीवी सिन्धु
सुशिल कुमार
साक्षी तंवर
हिमा दास ✔

ℚ. जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हाल ही में कितने प्रतिष्ठित स्थलों के चयन की घोषणा की है?
6 स्थलों
9 स्थलों
12 स्थलों ✔
15 स्थलों

ℚ. इनमे से किस राज्य सरकार ने संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में तीन साल की कटोती की है?
गुजरात सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ✔
महाराष्ट्र सरकार
पंजाब सरकार

ℚ. इनमे से कौन सा राज्य पुलिस में महिला कमांडो स्क्वॉड को शामिल करने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है?
गुजरात
पंजाब
महाराष्ट्र
उत्तराखंड ✔

ℚ. तीन संस्थानों के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में अल्पाइन पौधे की एक नई प्रजाति की खोज की है?
केरल
अरुणाचल प्रदेश ✔
बिहार
मध्य प्रदेश

ℚ. भारत के किस राज्य को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है?
केरल
उत्तर प्रदेश ✔
पंजाब
गुजरात

ℚ. हाल ही में किसने निजी क्षेत्र के बैंकों पर सरकार संबंधी बैंक लेनदेन पर लगाये गए सभी आधिकारिक प्रतिबंध को हटा दिया है?
दिल्ली हाईकोर्ट
निति आयोग
केंद्र सरकार ✔
सुप्रीमकोर्ट

ℚ. 27 फरवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय पेंगुइन दिवस
अंतर्राष्ट्रीय पांडा दिवस
अंतर्राष्ट्रीय हांथी दिवस
अंतर्राष्ट्रीय ध्रुवीय भालू दिवस ✔

ℚ. कर्नाटक के किस तेज गेंदबाज ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
संदीप कुमार
अक्षर पटेल
संदीप शर्मा
आर विनय कुमार ✔

ℚ. भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने मिस्र के काहिरा में शॉटगन वर्ल्ड कप में कौन सा मेडल जीता है?
सिल्वर मेडल
गोल्ड मेडल
गोल्ड और सिल्वर मेडल
ब्रॉन्ज मेडल ✔

ℚ. भारतीय क्रिकेट टीम के किस ऑलराउंडर खिलाडी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
आर अश्विन
अक्षर पटेल
रविन्द्र जडेजा
यूसुफ पठान ✔

ℚ. अमेरिका ने किस सामाजिक कार्यकर्ता को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैम्पियंस अवॉर्ड से सम्मनित किया है?
संजीत भारद्वाज
सुमन तिवारी
सुजैन भारद्वाज
अंजलि भारद्वाज ✔

ℚ. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में हुक्का बार पर रोक लगाने की घोषणा की है?
केरल सरकार
झारखंड सरकार ✔
गुजरात सरकार
तमिलनाडु सरकार

ℚ. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढाकर 59 से 60 साल कर दी है?
गुजरात सरकार
तमिलनाडु सरकार ✔
महाराष्ट्र सरकार
केरल सरकार

इन्हें भी पढ़े :-

1. त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
2. चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
3. Number System Basics Formulas, Questions, Tricks

Science की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ Current Affairs 27 and 28 February 2021 ( Hindi ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने