त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम

त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम

✹ त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम का अध्धयन :- ( tribhuj v tribhuj ke mahtvpurn guna evm niyam )

 त्रिभुज

1. त्रिभुज की परिभाषा :-

तीन भुजाओं से घिरी हुई बंद आकृति त्रिभुज कहलाती है , आकृति में AB , BC , CA तीनों भुजाएं है ।


2. त्रिभुज की भुजा एवं कोण :-

त्रिभुज में तीन शीर्ष , तीन भुजाएं एवं तीन कोण होते हैं ।


3. त्रिभुज के शीर्ष :-

त्रिभुज में तीनों शीर्ष ( A , B , C ) होते हैं ।


4. त्रिभुज के अंतः कोण :-

त्रिभुज के तीनों अंतः कोणों का योग 180° होता है ।
A + B + C = 180


5. त्रिभुज के बाह्य कोण :-

त्रिभुज के तीनों बाह्य कोणों का योग 360° होता है ।
∠x + ∠y + ∠z = 180


6. त्रिभुज के भुजाओं का गुण :-

त्रिभुज की दो भुजाओं का योग सदैव तीसरी भुजा से बड़ा होता है । उदाहरण के तौर पर :- AC < AB + BC


7. त्रिभुज के कोणों का गुण :-

त्रिभुज के किसी एक बाह्य कोण का मान, दो विपरीत अंतः कोणों के योग के बराबर होता है ।

त्रिभुज के कोणों का  गुण
∠x = ∠A + ∠B
∠y = ∠B + ∠C
∠z = ∠A + ∠C


8. त्रिभुज में बड़े कोण के सामने वाली भुजा सबसे बड़ी तथा छोटे कोण के सामने वाली भुजा सबसे छोटी होती है ।


9. त्रिभुज का परिमाप =

तीनो भुजाओं का योग


10. त्रिभुज का क्षेत्रफल =
1 / 2
x आधार x ऊंचाई

11. हीरोन के सूत्र से त्रिभुज का क्षेत्रफल =

√ s(s-a)(s-b)(s-c)


जहां अर्ध परिमाप ( S ) =
a + b + c / 2

12. त्रिभुज का Sin सूत्र =

 त्रिभुज का Sin सूत्र
SinA / a
=
SinB / b
=
SinC / c

13. त्रिभुज का Cos सूत्र =

 त्रिभुज  का Cos सूत्र
CosA =
b2 + c2 - a2 / 2bc
तथा CosB =
c2 + a2 - b2 / 2ac
तथा Cosc =
a2 + b2 - c2 / 2ab

14. दो या दो से अधिक त्रिभुज का यदि आधार समान है तो उनके क्षेत्रफलो का अनुपात वही होता है जो उनके ऊंचाई का अनुपात होता है ।

∆ABC का क्षेत्रफल / ∆BDC का क्षेत्रफल
=
h1 / h2
15. त्रिभुज की मध्य बिंदु प्रमेय :- यदि किसी त्रिभुज की किसी भी दो भुजाओं के मध्य बिंदु को मिलाया दिया जाए तो DE ||BC तथा DE =
1 / 2
BC
तब
AD / DB
=
AE / EC

16. यदि त्रिभुज की तीनो भुजाओं के मध्य बिंदुओ को मिला दिया जाए तो जहां D, E, F क्रमश: तथा के मध्य बिंदु हैं

∆ADE का क्षेत्रफल / ∆ABC का क्षेत्रफल
=
1 / 4
∆DEF का क्षेत्रफल / ∆ABC का क्षेत्रफल
=
1 / 4

17. त्रिभुज की समरूपता :-

यदि दो त्रिभुज ∆ABC तथा ∆DEF समरूप है तो


∆ABC का क्षेत्रफल / ∆DEF का क्षेत्रफल
= (
AB / DE
)2 = (
BC / EF
)2 = (
AC / DF
)2 = (
∆X / ∆Y
)2
∆ABC का क्षेत्रफल / ∆DEF का क्षेत्रफल
= (
∆ABC का क्षेत्रफल / ∆DEF का क्षेत्रफल
) 2

नोट :- यदि किन्हीं दो त्रिभुजों के तीनों कोण या कोई दो कोण बराबर है तो वें त्रिभुज समरूप होंगे |

18. त्रिभुज की सर्वांगसमता :-

दो त्रिभुज परस्पर सर्वांगसम होंगे यदि

1. उनकी तीनों भुजाएं बराबर हो ( SSS नियम )
2. दो कोण तथा एक भुजा बराबर हो ( ASA नियम )
3. दोनों भुजा तथा एक कोण बराबर हो ( SAS नियम ) ।

इन्हें भी पढ़े :-

1. चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
2. Number System Basics Formulas, Questions, Tricks

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने