संविधान का भाग-4(A) [मौलिक कर्तव्य ( अनुच्छेद-51(A) ] | Question and Answer | PDF Download |

संविधान का भाग-4(A) [मौलिक कर्तव्य ( अनुच्छेद-51(A) ] | Question and Answer  | PDF Download  |

✹ मौलिक कर्तव्य { अनुच्छेद-51(A) } का अध्धयन

1976 के 42 वें संविधान संशोधन के तहत भाग 4 ( क ) को जोड़ा गया है जिनमें मौलिक कर्तव्य हैं जिन्हें रूस से लिया गया है । सर्वप्रथम मौलिक कर्तव्यों का आवाहन सरदार स्वर्ण सिंह समिति द्वारा किया गया है ।

अनुच्छेद-51(A) :-

इसके तहत कुल 11 मौलिक कर्तव्य हैं -
1. संविधान का पालन करें और उसके आदेशों, संस्थाओं राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें ।
2. स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदेशों को हृदय में सजोए रखें एवं उनका आदर करें ।
3. भारत की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता की रक्षा करें तथा उसका पालन करें ।
4. देश की रक्षा करें एवं आवाहन किए जाने पर देश की सेवा करें ।
5. देश के सभी लोगों में समरसत्ता और सामान भ्रातृत्व की भावना का विकास करें तथा ऐसी प्रथाओ का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो ।
6. हमारी सामाजिक-सांस्कृतिक गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परीक्षण करें ।
7. प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करें , उसका संवर्धन करें एवं प्राणीमात्र के लिए दयाभाव रखें ।
8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद , ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें ।
9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें तथा हिंसा से दूर रहें ।
10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें ।
11. इस मूल कर्तव्य को 2002 के 86 वें संविधान संशोधन के तहत जोड़ा गया है । जिसमें है - 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के माता पिता या संरक्षक उन्हें शिक्षा के अवसर प्रदान करें ।

✹ मौलिक कर्तव्य ( Fundamental Duties ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न :-

ℚ. ग्राम पंचायतों का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है ? ?
अनुच्छेद 40 ।

ℚ. काम,शिक्षा, लोक सहायता पाने का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है ? ?
अनुच्छेद 41 ।

ℚ. 'पर्यावरण संरक्षण' किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ? ?
अनुच्छेद 48(क) ।

ℚ. 'समान आचार संहिता' को किस अनुच्छेद में वर्णित किया गया है ? ?
अनुच्छेद 44 ।

ℚ. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत के साथ भारतीय संविधान का कौन सा भाग संबंधित है ? ?
भाग 4 ।

ℚ. नीति निर्देशक तत्व क्या है ? ?
ऐसे निर्देश जो देश की शासन व्यवस्था के लिए मौलिक है ।

ℚ. नीति निर्देशक तत्व किस पर आधारित है ? ?
सामाजिक , आर्थिक और राजनैतिक न्याय तथा स्वतंत्रता , समानता और बंधुत्व की भावना पर आधारित है ।

ℚ. राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य है ? ?
कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना ।

ℚ. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का उद्देश्य क्या होता है ? ?
देश में सही प्रजातंत्र के लिए सामाजिक और आर्थिक आधार प्रदान करना ।

ℚ. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है ? ?
सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना ।

ℚ. 'समाजवादी सिद्धांत' को मूल भावना भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ? ?
अनुच्छेद 39 ।

ℚ. 'गांधीवादी सिद्धांत' के मूल विचार संविधान के किस भाग में निहित है ? ?
नीति निदेशक तत्वों में ।

ℚ. मनरेगा कार्यक्रम संविधान के किस अनुच्छेद के तहत चलाये जा रहे हैं ? ?
अनुच्छेद 43 ।

ℚ. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को विशेष स्थान दिया गया है ? ?
25 वें एवं 42 वें संविधान संशोधन द्वारा।

ℚ. दुनिया के किस देश से भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को संकल्पना को अंगीकार किया गया है ? ?
आयरलैंड ।

ℚ. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ? ?
कल्याण राज्य की स्थापना के लिए ।

ℚ. भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है ? ?
राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत ( संविधान के भाग 4 ) में ।

ℚ. भारतीय संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श घोषित करता है ? ?
राज्य नीति निर्देशक सिद्धांत ।

ℚ. भारतीय संविधान के किस एक भाग में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है ? ?
राज्य के नीति संबंध निर्देशक सिद्धांत ।

ℚ. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को आर्थिक स्वाधीनता की घोषणा किस विद्वान ने कहा है ? ?
ग्रेनविल ऑस्टिल ।

ℚ. प्रो. के टी. शाह ने किसके बारे में कहां है, 'यह एक ऐसा चेक है जिसका भुगतान बैंक की इच्छा पर छोड़ दिया गया है' ? ?
नीति निर्देशक तत्व ।

ℚ. संविधान के किस अनुच्छेद में वितरण न्याय का सिद्धांत निहित है ? ?
अनुच्छेद 38 एवं अनुच्छेद 39 ।

ℚ. प्रो. के. सी ह्वियर ने किसे उद्देश्यो एवं आकांक्षाओं का घोषणा पत्र कहा है ? ?
नीति निर्देशक तत्व ।

ℚ. किस अनुच्छेद के आधार पर सरकार नियोक्ताओं को प्रसूति राहत उपबंध कराने के लिए बाध्य कर सकते हैं ? ?
अनुच्छेद 42 ।

ℚ. गौ वध पर केंद्र सरकार को कानून बनाने का संवैधानिक अधिकार कहा निहित है ? ?
निर्देशकों सिद्धांतों में अनुच्छेद 48 ।

ℚ. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है ? ?
14 वर्ष ।

ℚ. निशुल्क शिक्षा का अधिकार कुछ सीमाओं के अंतर्गत प्रतिष्ठित है ? ?
राजकीय नीति के निर्देशक सिद्धांतों में ।

ℚ. किस निर्देशक सिद्धांत पर गांधी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव है ? ?
निशुल्क कानूनी सहायता और सलाह की व्यवस्था ।

ℚ. राज्य के नीति का निर्देशक सिद्धांतों के अनुच्छेदों में से कौन सा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है ? ?
51 ।

ℚ. संविधान के किस अंश में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा की विस्तार से चर्चा हुई है ? ?
राष्ट्र नीति के दिशा सूचक सिद्धांत में ।

ℚ. संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों को अपेक्षा राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया ? ?
42 वें ।

ℚ. हमारे संविधान में निर्देशक सिद्धांत किस रूप का है ? ?
कानूनी अदालतों द्वारा अप्रवर्तनीय है ।

ℚ. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किए गये ? ?
1976 ई. में ।

ℚ. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को सूची किस किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी ? ?
भाग 4ए

ℚ. भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्य संविधान में किस वर्ष शामिल किए गए थे ? ?
1976 ई. (42 वां संशोधन) में ।

ℚ. संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संशोधन द्वारा जोड़े गये थे ? ?
42 वां संशोधन ।

ℚ. किस समिति ने यह सुझाव दिया था कि मौलिक कर्तव्यों की अवहेलना करने वालों को दंड दिया जाए ? ?
स्वर्ण सिंह समिति ।

ℚ. 42 वां संविधान संशोधन के 10 आचार आदेशों को किस नाम से जाना जाता है ? ?
मौलिक कर्तव्य ।

ℚ. वन्य जीवों का संरक्षण मौलिक कर्तव्य किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ? ?
अनुच्छेद 51(क) ।

ℚ. भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार किस अनुच्छेद में शामिल है ? ?
अनुच्छेद 51(क) ।

ℚ. किस संशोधन द्वारा यह जोड़ा गया है कि अभिभावकों का कर्तव्य होगा कि वे अपने 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करें ? ?
86 वें संशोधन द्वारा ।

ℚ. भारत में सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण है ? ?
मौलिक कर्तव्य ।

ℚ. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल है ? ?
अनुच्छेद 51(क) ।

ℚ. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य शामिल किए गए हैं ? ?
11 ।

ℚ. "वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं" मानववाद और अन्वेषण तथा सुधार की भावना का विकास करने के बाद संविधान के किस भाग में है ? ?
मौलिक कर्तव्य ।

Note :- किसका कथन है कि "नीति निदेशक तत्व राष्ट्रीय चेतना के आधारभूत स्तर का निर्माण करते हैं। " " प्रो. पायली इन्होंने यह भी कहा है कि " निर्देशक तत्व भारतीय प्रशंसकों के आचरण के सिद्धांत हैं ।"
देश के प्रशासको के लिए यह एक आचार संहिता प्रदान करते हैं ।


Polity ( राजनीति विज्ञान ) के सभी Notes यहां से Download करें


✻ संविधान का भाग- 4 [ राज्य के नीति निदेशक तत्व ( अनुच्छेद 36 - 51 ) ] PDF Download

पीडीएफ को देखें और डाउनलोड करे:-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने