दाब ( Pressure )

1. किसी वस्तु के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले लंबवत बल को दाब कहते हैं ।
2. दाब (P) = बल (F) क्षेत्रफल(A)
3. किसी वस्तु पर लगाया गया दाब वस्तु पर आरोपित बल पर निर्भर करता है ।
4. दाब का मात्रक न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होता है जिसे पास्कल कहते हैं ।
5. किसी वस्तु पर लगाया गया दाब , वस्तु पर आरोपित बल एवं संपर्क क्षेत्र पर निर्भर करता है । संपर्क क्षेत्रफल कम होता है तो दाब अधिक होता है ।
6. वायु प्रत्येक स्थान पर सभी दिशाओं में समान रूप से दाब डालती हैं ।
7. वायु द्वारा 1 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर लगाए जाने वाले बल को वायुदाब कहते हैं ।
8. वायु मंडल द्वारा लगाए गए दाब को वायुमंडलीय दाब कहते हैं ।
9. ऊंचाई पर जाने पर वायु दाब घटता है ।
10. समुंद्र तल पर औसत वायुमंडलीय दाब का मान 101325 पास्कल होता है ।
11. द्रव स्तंभ की ऊंचाई बढ़ने पर दाब भी बढ़ जाता है ।
12. द्रव स्तंभ की गहराई बढ़ने पर भी दाब बढ़ जाता है ।
13. एक ही क्षैतिज पर स्थित बिंदुओं पर जल दाब का मान बराबर होता है ।
14. तरल में डूबी हुई वस्तुओं पर ऊपर की ओर एक बल कार्य करता है , जिससे उत्प्लावन बल कहते हैं । तरल पदार्थों का यह गुण उत्पलावकता कहलाता है ।
15. द्रव में डूबी हुई वस्तु पर उत्प्लावन बल का मान हटाये गये द्रव के भार के बराबर होता है ।
16. हमारे शरीर के अंदर का दाब , वायुदाब को संतुलित कर देता है ।


Question and Answer

Que :- दाब क्या होता है ?

Ans :- किसी वस्तु के एकांक क्षेत्रफल पर कार्यरत बल को दाब कहते है ।

Que :- दाब किस प्रकार क्षेत्रफल पर निर्भर करता है ?

Ans :-किसी वस्तु पर लगाया गया दाब वस्तु पर आरो पित बल एवं संपर्क क्षेत्रफल पर निर्भर करता है । जब संपर्क क्षेत्रफल कम होता है तब दाब अधिक लगता है ।

Que :- क्या वायु वस्तु पर दाब डालती है ?

Ans :- हां , वायु वस्तु पर दाब डालती है ।

Que :- क्या वस्तुओं का हवा में भार तथा पानी में भार सामान होता है ?

Ans :- नहीं । जल में वस्तुओं के भार में कमी आ जाती है ।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने