► प्रकाश किरणों का दर्पण या अन्य चमकीली सतह से टकराकर पुनः उसी माध्यम में लौटने की घटना को परावर्तन कहते हैं ।
► परावर्तन के दो नियम होते हैं ।
► आपतन कोण परावर्तन कोण का मान सदैव बराबर होता है यह परावर्तन का प्रथम नियम है ।
► आपतित किरण , परावर्तित किरण तथा अभिलंब तीनों एक ही तल में स्थित होते हैं यह परावर्तन का द्वितीय नियम हैं ।
► विसरित परावर्तन के कारण हमें छायादार पेड़ के नीचे एवं कमरे के अंदर प्रकाश प्राप्त होता है ।
► समतल दर्पण में प्रतिबिंब सीधा एवं वस्तु के आकार के बराबर बनता है ।
► प्रतिबिम्ब दो प्रकार के होते हैं -
(1)आभासी प्रतिबिम्ब
(2)वास्तविक प्रतिबिम्ब ।
► आभासी प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त नहीं किया जा सकता है ।
► दो समांतर दर्पणों के मध्य रखी वस्तु के अनंत प्रतिबिंब बनते हैं ।
► गोलिय दर्पण दो प्रकार के होते हैं - अवतल दर्पण उत्तल दर्पण ।
► किसी वक्र धरातल के उभरे तल को उत्तल तथा अंदर धंसे तल को अवतल कहते हैं ।
► अवतल एवं उत्तल दर्पणों के दैनिक जीवन में कई उपयोग है ।
इन्हें भी पढ़ें :-
- सरल रेखा में गति ( Motion in a straight line )
- समतल में गति ( Motion in a plane )
- सैलो का संयोजन ( Combination of Cells )
- एक समान वृतीय गति (Uniform Circular Motion)
- भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक
- त्रुटियों का संयोजन ( Combination of errors )
- वैधुत चुम्बकीय तरंगे ( ELECTROMAGNETIC WAVES )
- तरंग से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SSC |
- भौतिक विज्ञान में प्रमुख खोजे एवं प्रमुख अविष्कार एवं उनके आविष्कारक
- द्रव स्थैतिकी ( Hydrostatics )
- कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति ( Work,Energy and Power ) - 1
- कार्य शक्ति और ऊर्जा ( Work , Power and Energy ) - 2
- ठोसों के यांत्रिक गुण (Mechanical Properties Of Solid)
- चुंबकत्व , प्राकृतिक चुंबक , कृत्रिम चुंबक , चुंबक शीलता , चुंबक के गुण , चुंबकीय पदार्थ , भू चुंबकत्व ,चुंबकीय क्षेत्र , विद्युत चुंबक , चुंबकीय सुई
- ध्वनि की चाल,प्रतिध्वनि,अपवर्त्य,विस्पंद,तार-वाघ-यंत्र,शोर या कोलाहल,आवृत्ति परिसर,अनुरणन,व्यतिकरण,विवर्तन,अनुवाद,परावर्तन,अपवर्तन,डॉप्लर प्रभाव,सोनार,ध्वनि के परावर्तन के गुण के उपयोग
- पदार्थ के गुण - द्रव्य का घनत्व,विसरण,पास्कल का नियम,वाष्पीकरण,आर्किमिडीज का सिद्धांत,ससंजक बल आसंजक बल
- बल,बलों के प्रकार,अभिकेंद्रीय बल एवं अपकेंद्रीय बल,बल आवेग,घर्षण,गुरुत्वाकर्षण एवं गुरुत्व,द्रव्यमान तथा भार,विभिन्न स्थानों पर एक ही वस्तु का भार,केप्लर के ग्रहों की गति से संबंधित नियम,उपग्रह
- यांत्रिकी ( Mechanics )- गति, दूरी , वेग,विस्थापन,चाल,त्वरण, न्यूटन के गति संबंधी(प्रथम,द्वितीय, तृतीय) नियम
- विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electricity and Magnetism )
- उत्तोलक (Lever)
- न्यूटन का गति नियम ( Newton's laws of motion )
- विद्युत धारा,1 एंपियर,धारा के छोटे मात्रक,धारा वाहक,धारा घनत्व का अध्ययन
- प्रकाश का परावर्तन
- दाब
- समय एवं चाल
- ताप एवं ऊष्मा
- ओम का नियम - SI मात्रक , 1 ओम की परिभाषा , v तथा I में ग्राफ , व्युत्पत्ति तथा सूक्ष्म रूप
- प्रतिरोध (R), प्रतिरोध की निर्भरता , विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) का मात्रक,परिभाषा, निर्भरता तथा प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध
- किसी तार को खींचकर उसकी लम्बाई n गुनी कर दी जाए तो नया प्रतिरोध क्या होगा ?
- एक L लम्बाई का तार है जिसका प्रतिरोध R है इसको n समान भागों में काटकर पुन: गुथ दिया जाए तो नया प्रतिरोध ज्ञात करें ?
- भू-चुंबकत्व एवं भू–चुंबकत्व को व्यक्त करने वाले तत्व