नाभिकीय विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | One Lines Question and Answer | PDF DOWNLOAD |

नाभिकीय विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✻ नाभिकीय विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ( Question and Answer )

यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं जैसे :- Bank Railway , RRB , NTPC , UPSC , SSC , CGL और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी।

नाभिकीय विज्ञान से सम्बंधित One Lines Question and Answer :-

✹ इलेक्ट्रॉन का ऐन्टि-कण कौन कहलाता है ?
पोजिट्रॉन

✹ सन् 1932 में पोजिट्रॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
एण्डरसन

✹ विकिरण ऊर्जा का उत्सर्जन अथवा अवशोषण सदैव किस रूप में होता है ?
निश्चित क्वान्टम

✹ न्यूक्लीयर रिएक्टर में न्यूट्रॉन अवशोषक का कार्य कौन-सी छड़े करती हैं ?
कैडमियम

✹ कैडमियम की इन छड़ों को क्या कहते हैं ?
नियन्त्रक

✹ रिएक्टर में उत्पन्न ऊष्मा जल को किस रूप में बदलने में उपयोग की जाती है ?
वाष्प

✹ किसके द्वारा टरबाइन चलाकर विद्युत उत्पादन किया जाता है ?
वाष्प

विज्ञान के प्रश्न उत्तर :-

✹ सन् 1932 के पूर्व तक भौतिकी में स्थायी मूल कण मुख्यतः कौन-से थे ?
इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन

✹ सन् 1932 में न्यूट्रॉन नामक आवेश रहित कण की खोज किसने की थी ?
चैडविक

✹ प्रकाश ऊर्जा के क्वान्टम को क्या कहा जाता है ?
फोटॉन

✹ एक्स किरणों की खोज जर्मन वैज्ञानिक रौंट्जन ने किस वर्ष की थी ?
1895 ई.

✹ वर्ष 1901 में किसको भौतिकी का प्रथम नोबेल पुरस्कार मिला ?
प्रो. रौंट्जन

Click here to Join Telegram

✹ सन् 1930 में न्यूट्रिनो की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
पाउली

✹ सन् 1935 में पाई-मैसोन कणों की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
युकावा

✹ नाभिकीय विखण्डन में मुक्त हुई ऊर्जा क्या कहलाती है ?
नाभिकीय ऊर्जा

✹ सर्वप्रथम परमाणु बम कब बनाया गया ?
सन् 1945

✹ सबसे पहला न्यूक्लीयर रिएक्टर किसके निर्देशन में शिकागो विश्वविद्यालय में बनाया गया था ?
प्रो. फर्मी

✹ न्यूक्लीयर रिएक्टर किसका ब्लॉक होता है ?
ग्रेफाइट

✹ फोटॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
पाउली

✹ सभी प्रकार की विद्युत चुम्बकीय किरणों का निर्माण किन मूल कणों से होता है ?
फोटॉन

✹ फोटॉन का विराम द्रव्यमान क्या होता है ?
शून्य

✹ परमाणु नाभिक की रचना किन कणों से होती है ?
प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

✹ नाभिकीय बलों की उत्पत्ति नाभिकीय कण के मध्य किसके विनिमय से होती है ?
मेसॉनो

Online Practice Quiz

✹ ग्रेफाइट ब्लॉक में किस प्रकार की छड़ें धँसी रहती हैं ?
यूरेनियम और कैडमियम

✹ ग्रेफाइट ब्लॉक के चारों ओर कितने फीट मोटी कंक्रीट की दीवार का जैकेट बना रहता है ?
7.8 फीट

✹ न्यूक्लीयर रिएक्टर में कौन ईंधन का कार्य करता है ?
यूरेनियम

✹ प्लूटोनियम-239 का उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है ?
रिएक्टर

✹ वह नाभिकीय अभिक्रिया क्या कहलाती है जिसमें दो बहुत हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर भारी नाभिक बनाते हैं ?
नाभिकीय संलयन

✹ हाइड्रोजन बम किस क्रिया पर आधारित है ?
नाभिकीय संलयन

✹ परमाणु बम विस्फोट से कुछ क्षण के लिए कितना ताप उत्पन्न होता है ?
कई लाख डिग्री

✹ सूर्य का ताप कितना होता है ?
दो करोड़ डिग्री

✹ सूर्य में उपस्थित एक ग्राम हाइड्रोजन कितने जूल ऊर्जा उत्पन्न करती है ?
62 अरब

✹ प्रथम हाइड्रोजन बम कब बनाया गया ?
1952

✹ परमाणु बम किस प्रक्रिया पर आधारित हैं ?
नाभिकीय विखंडन

✹ परमाणु बम में किसका विखंडन होता है ?
U-235 या Pu-239

✹ किसके विस्फोट के साथ गामा किरणें और न्यूट्रॉन उत्सर्जित होते हैं ?
परमाणु बम

✹ द्वितीय विश्व युद्ध में परमाणु बम (6 अगस्त, 1945) कहाँ पर गिराया गया ?
हिरोशिमा (जापान)

✹ हिरोशिमा पर बम विस्फोट के कितने समय बाद नागासाकी पर परमाणु विस्फोट किया गया ?
3 दिन

✹ द्वितीय विश्व युद्ध के ये परमाणु विस्फोट पृथ्वी से कितनी ऊंचाई पर कराए गए थे ?
2 हजार फुट

✹ इस विस्फोट से उत्पन्न भयंकर ऊष्मा, आग और तूफान के प्रभाव से कितना क्षेत्र पूर्णतया तहस-नहस हो गया ?
चार वर्ग मील

✹ उच्च आवृत्ति की प्रकाश किरणों के प्रभाव से धातु से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन घटना क्या कहलाती है ?
प्रकाश विद्युत प्रभाव

✹ फोटो इलेक्ट्रॉन के उत्सर्जन से उत्पन्न विद्युत धारा क्या कहलाती है ?
प्रकाश विद्युत धारा

✹ प्रकाश विद्युत सेल में धनाय को दिया गया वह ऋणात्मक विभव जिस पर प्रकाश विद्युत धारा शून्य हो जाए, क्या कहलाता है ?
निरोधी विभव

भौतिक विज्ञान के आंकिक प्रश्न PDF

✹ प्रकाश की वह न्यूनतम आवृत्ति जिससे किसी धातु से फोटो इलेक्ट्रॉन का उत्सर्जन संभव हो, क्या कहलाती है ?
देहलीज आवृत्ति

✹ वह न्यूनतम ऊर्जा, जो किसी धातु से फोटो इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करने के लिए आवश्यक होती है, वह धातु का क्या कहलाती है ?
कार्य-फलन

✹ प्रकाश विद्युत प्रभाव की सफल व्याख्या करने हेतु किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार मिला ?
आइंस्टीन

Click here to Join Telegram

✹ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाभिकीय अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान रहा ?
होमी जहाँगीर भाभा

✹ सार्वजनिक प्रतिष्ठान भारतीय यूरेनियम निगम लि. (UCIL), इण्डिया रेअर अर्थस (IRE) तथा भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लि. (ECIL) किस विभाग के अन्तर्गत हैं ?
परमाणु ऊर्जा विभाग

✹ इल्मेनाइट, रयूटाइल, जिरकॉन किस प्रतिष्ठान के उत्पादन हैं ?
इण्डियन रेअर अर्थस

✹ तारापुर परमाणु बिजलीघर कब से चालू हुआ था ?
1969 ई.

Online Practice Quiz

✹ परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन कब किया गया था ?
1948 ई.

✹ ट्राम्बे में परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान कब गठित किया गया ?
1957 ई.

✹ परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान का नाम बदलकर बाद में क्या कर दिया गया ?
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र

✹ राजस्थान परमाणु बिजलीघर के प्राकृतिक यूरेनियम से चलने वाले दो रिएक्टर कहाँ स्थित हैं ?
कोटा, रावतभाटा

✹ कैथोड किरणों में इलेक्ट्रॉन नामक मूल कण की खोज 1897 ई. में किस वैज्ञानिक ने की थी ?
जे.जे. टॉमसन

✹ प्रोटॉन की खोज 1919 ई. में किस वैज्ञानिक ने की थी ?
रदरफोर्ड

✹ उत्तर प्रदेश में दो रिएक्टर किस स्थान पर लगे हैं ?
नरौरा

✹ देश का पहला गुरुजल संयत्र नांगल (पंजाब) में कब से कार्यरत है ?
1962 ई.

✹ वर्तमान में आवेश रहित कणों की संख्या कितनी हो गई है ?
30

✹ कौन-सा कण कैंसर की चिकित्सा और नाभिकीय विखण्डन में प्रयुक्त होता है ?
न्यूट्रॉन

✻ नाभिकीय विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर pdf download

पीडीएफ को देखें :-

✻ Tag

#दाब #समय एवं चाल #ताप एवं ऊष्मा #पारिस्थितिक स्तूप व खाद्य श्रृंखला #पारिस्थितिक तंत्र #अनुवांशिक रोग #प्रकाश का परावर्तन #पारिस्थितिक तंत्र ( Ecosystem ) से सम्बंधित महत्वपूर्ण Question and Answer Quiz #सीमेंट व सीमेंट बनाने की विधि तथा उपयोग #भारत में सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा और ऊँचा #भूगोल Quiz -1 #सौर मण्डल और इनके ग्रहों की महत्वपूर्ण जानकारी #ऊष्मा ऊर्जा अभिक्रिया व प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया में अन्तर #प्रकाश रसायन का परिचय #अंतस्रावी तंत्र व ग्रंथियां #तंत्रिका तंत्र #विद्युत धारा,1 एंपियर,धारा के छोटे मात्रक,धारा वाहक,धारा घनत्व का अध्ययन #कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति ( Work,Energy and Power ) #उत्तोलक (Lever) #न्यूटन का गति नियम ( Newton's laws of motion ) #भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक #प्रमुख वैज्ञानिक यंत्रो के नाम , उपयोग व कार्यो की सूची #रस/रस के प्रकार - उदाहरण सहित #Science Questions and Answers in Hindi

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने