✻ Science Questions and Answers in Hindi
यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं जैसे :- Bank Railway , RRB , NTPC , UPSC , SSC , CGL और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी।
✻ Science Questions and Answers in Hindi PDF Download
✻ Best Geograpy One line Question and Answer
✻ पिरेनिक पर्वत किन दो देशों के बीच स्थित है ?
►
फ्रांस एवं स्पेन ।
✻ लोकटक झील , जिस पर जल-विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया , किस राज्य में स्थित है ?
►
मणिपुर ।
✻ किस राज्य की सीमा ( भारत-चीन व्यापार मार्ग ) पर "नाथू ला" स्थित है ?
►
सिक्किम ।
✻ "यूरोप का कॉकपिट" किस देश को कहा जाता है ?
►
बेल्जियम ।
✻ जब मैग्मा जमकर तश्तरीनुमा आकार ग्रहण कर लेता है, तो क्या कहलाता है ?
►
लेपोलिथ ।
✻ तंजानिया और युगांडा के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?
►
विक्टोरिया झील ।
✻ किस पैमाने में भूकंप का मापन भूकंप द्वारा होने वाली क्षति के आधार पर किया जाता था ?
►
मरकेली स्केल ।
✻ भारत में "प्रथम कृषि संगणना" किस वर्ष प्रारंभ की गई थी ?
►
1970-71 ।
✻ नैंसी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है ?
►
ब्रिटेन ।
✻ लघु या मध्य हिमाचल क्षेत्र में किस प्रकार की चट्टानों की प्रधानता पाई जाती है ?
►
अवसादी ।
✻ कुद्रेमुख लोह-अयस्क का निर्यात मुख्यतः किया जाता है ?
►
मार्मुगावो एवं मंगलोर पत्तन से ।
✻ विश्व की कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार क्रॉस करती है ?
►
कांगो नदी ।
✻ अधिकांश मौसम संबंधित घटनाएं वायुमंडल के किस भाग में होती है ?
►
क्षोभमण्डल ।
✻ विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी मोनालोआ कहां स्थित है ?
►
हवाई द्वीप में ।
✻ पृथ्वी की सतह के साथ बिल्कुल नीचे वह स्थान क्या कहलाता है जहां से भूकंप तरंग उत्पन्न होती है ?
►
फोकस ।
✻ विश्व में सर्वाधिक अखबारी कागज उत्पादित करने वाला देश कौन सा है ?
►
कनाडा ।
✻ हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया हैं ?
►
महानदी ।
✻ "सिजिगी" का क्या आशय है ?
►
सूर्य और चंद्रमा की समकोणिक स्थिति ।
✻ नूबियान मरुस्थल किस देश में स्थित है ?
►
सूडान ।
✻ सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है ?
►
मयूरभंज ( ओड़िशा ) ।
✻ बाह्य क्रोड तथा आंतरिक क्रोड का सीमा क्षेत्र क्या कहलाता है ?
►
लेहमैन असंबद्धता ।
✻ किस प्रकार की चट्टानों में जीवाश्म के अवशेष पाए जाते हैं ?
►
अवसादी चट्टान ।
✻ मृदा के ऊपरी संस्तरों के अवयव प्रवाहित जल के साथ निचले संस्तरों में पहुंचते हैं इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
►
अपक्षालन ।