राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा से सम्बंधित Quiz और महत्वपूर्ण प्रश्न


राष्ट्रीय ध्वज : तिरंगा

भारतीय ध्वज (National Flag) को ‘तिरंगा’ के नाम से जाना जाता हैं । भारतीय संविधान सभा ने 22 जुलाई, 1947 को इसे राष्टीय ध्वज "तिरंगा" के रूप में अपनाया । इसे 14 अगस्त , 1947 को संविधान सभा के अर्द्ध-रात्रिकालीन अधिवेशन मे राष्ट्र को समर्पित किया गया । इस तिरंगे झण्डे में तीन आडी पट्टियॉ हे । इस ध्वज की लम्बाई एवं चौडाई का अनुपात 3 : 2 है । इस ध्वज के बीच मे नीले रंग का 24 तीलियों वाला अशोक चक्र है जो देश को धर्म और ईमानदारी से उन्नति की ओंर जाने की प्रेरणा देता है । इसे सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से लिया गया है । इस ध्वज के सबसे ऊपर गहरा केसरिया रंग , जो साहस एवं बलिदान का प्रतीक हैं, मध्य में सफेद रंग, जो सत्य एवं शान्ति का प्रतीक है और सबसे नीचे हरा रंग, जिसे विकास, उर्वरता, विश्वास एवं शौर्य को प्रतीक माना जाता है ।

Quiz :- राष्ट्रीय ध्वज : तिरंगा

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने