भूगोल ( Geography ) Quiz -1

पिरेनिक पर्वत किन दो देशों के बीच स्थित है ?
► फ्रांस एवं स्पेन ।
लोकटक झील , जिस पर जल-विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया , किस राज्य में स्थित है ?
► मणिपुर ।
किस राज्य की सीमा ( भारत-चीन व्यापार मार्ग ) पर "नाथू ला" स्थित है ?
► सिक्किम ।
"यूरोप का कॉकपिट" किस देश को कहा जाता है ?
► बेल्जियम ।
जब मैग्मा जमकर तश्तरीनुमा आकार ग्रहण कर लेता है, तो क्या कहलाता है ?
► लेपोलिथ ।
तंजानिया और युगांडा के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?
► विक्टोरिया झील ।
किस पैमाने में भूकंप का मापन भूकंप द्वारा होने वाली क्षति के आधार पर किया जाता था ?
► मरकेली स्केल ।
भारत में "प्रथम कृषि संगणना" किस वर्ष प्रारंभ की गई थी ?
► 1970-71 ।
नैंसी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है ?
► ब्रिटेन ।
लघु या मध्य हिमाचल क्षेत्र में किस प्रकार की चट्टानों की प्रधानता पाई जाती है ?
► अवसादी ।
कुद्रेमुख लोह-अयस्क का निर्यात मुख्यतः किया जाता है ?
► मार्मुगावो एवं मंगलोर पत्तन से ।
विश्व की कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार क्रॉस करती है ?
► कांगो नदी ।
अधिकांश मौसम संबंधित घटनाएं वायुमंडल के किस भाग में होती है ?
► क्षोभमण्डल ।
विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी मोनालोआ कहां स्थित है ?
► हवाई द्वीप में ।
पृथ्वी की सतह के साथ बिल्कुल नीचे वह स्थान क्या कहलाता है जहां से भूकंप तरंग उत्पन्न होती है ?
► फोकस ।
विश्व में सर्वाधिक अखबारी कागज उत्पादित करने वाला देश कौन सा है ?
► कनाडा ।
हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया हैं ?
► महानदी ।
"सिजिगी" का क्या आशय है ?
► सूर्य और चंद्रमा की समकोणिक स्थिति ।
नूबियान मरुस्थल किस देश में स्थित है ?
► सूडान ।
सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है ?
► मयूरभंज ( ओड़िशा ) ।
बाह्य क्रोड तथा आंतरिक क्रोड का सीमा क्षेत्र क्या कहलाता है ?
► लेहमैन असंबद्धता ।
किस प्रकार की चट्टानों में जीवाश्म के अवशेष पाए जाते हैं ?
► अवसादी चट्टान ।
मृदा के ऊपरी संस्तरों के अवयव प्रवाहित जल के साथ निचले संस्तरों में पहुंचते हैं इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
► अपक्षालन ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने