भारतीय इतिहास ( Indian History ) Quiz - 1

हड़प्पा सभ्यता का वह स्थल जिसकी खोज डॉ एसआर राव ने भोगवा नदी के तट पर की थी ?
► लोथल ।
शूद्र शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम ऋग्वेद के किस मंडल में मिलता है ?
► दसवें मंडल के पुरुष सूक्त में ।
उरुवेला से बुद्ध सारनाथ आए जहां पर उन्होंने पांच ब्राह्मणों सन्यासियों को अपना प्रथम उपदेश दिया इसे बौद्ध ग्रंथो में क्या कहा गया है ?
► धर्म चक्रप्रवर्तन ।
सर्वप्रथम यज्ञ विधानों पशुबलि कर्मकांड का विरोध किस ग्रंथ में किया गया है ?
► उपनिषद ।
ऐतिहासिक रूप से शिव की उपासना का सर्वप्रथम उल्लेख किस विदेशी यात्री ने किया है ?
► मेगस्थनीज ।
कौटिल्य द्वारा लिखी गई पुस्तक अर्थशास्त्र में गुप्तचरो के लिए कौन सा शब्द प्रयोग किया गया है ?
► गुढ़ पुरुष ।
तारीख-ए-मुबारकशाही नामक ग्रंथ के रचयिता कौन थे ?
►याहिया-बिन-अहमद-सरहिंदी ।
दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने आत्मकथा लिखी थी ?
► फिरोजशाह तुगलक ।
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वहाबी आंदोलन का प्रमुख केंद्र कहां था ?
► पटना ।
इल्तुतमिश द्वारा गठित तुर्कान-ए-चहलगानी के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
► 40 ।
कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिंदी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया ?
► बेलगांव अधिवेशन ( 1924 )।
रणजीत सिंह और ब्रिटिश इंडिया कंपनी के मध्य वर्ष 1809 में कौन सी संधि हुई थी ?
► अमृतसर की संधि ।
किस चार्टर एक्ट पर इंग्लैंड की औद्योगिक क्रांति , उदारवादी नीतियों का क्रियान्वयन तथा लैसेज फेयर के सिद्धांत की छाप थी ?
► 1833 का चार्टर एक्ट ।
व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन 17 अक्टूबर 1940 से किस स्थान से प्रारंभ हुआ था ?
► पावनार ।
सल्तनत काल में किस सुल्तान ने स्वतंत्र कृषि विभाग की स्थापना की थी ?
► मोहम्मद बिन तुगलक ।
मौर्योत्तरकालीन में अधिकांश शिल्पी किस वर्ण के थे ?
► शूद्र ।
मौर्योत्तरकालीन शासक पुष्यमित्र शुंग ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
► सेनानी ।
चोल शासकों द्वारा प्रसारित स्वर्ण मुद्राओं या सिक्कों का सामान्य नाम क्या था ?
► कलुंज या पोन ।
किस मुगल शासक ने प्रजा के चरित्र की निगरानी करने हेतु मोहतासिब को नियुक्त किया था ?
► औरंगजेब ।
23 जून 1665 को जयसिंह और शिवाजी के बीच कौन सी संधि हुई , जिसके तहत शिवाजी ने 23 किले मुगलों को देकर मात्र 12 किलो अपने अधिकार में रखे ?
► पुरंदर की संधि ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने