जनवरी माह के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ( 2021 ) | Question and Answer | One Liner | PDF Download

जनवरी माह के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ( 2021 )

✻ जनवरी माह के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :-

यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं जैसे :- Bank Railway , RRB , NTPC , UPSC , SSC , CGL और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी।

जनवरी माह से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ( Question and Answer ) :-

✹ हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है
ज्ञानेंद्रो निंगोंबम को

✹ किस आईआईटी संस्थान ने पर्यावरण डिटर्जेंट प्रदूषक (एसडीएस) का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर विकसित किया है?
आईआईटी रुड़की ने

✹ विश्व सुनामी जागरूकता दिवस मनाया जाता है
5 नवम्बर को

✹ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर चार पहियों वाले सभी वाहनों के लिए किस तारीख से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है?
1 जनवरी, 2021 से

✹ भारत के कॉमिक्स हीरो चाचा चौधरी को निम्न में किस परियोजना का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है?
नमामि गंगे परियोजना का

✹ हाल ही में किस राज्य में भारत के सबसे लम्बे “सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंशन ब्रिज” का उद्घाटन किया?
उत्तराखंड में

Click here to Join Telegram

✹ राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) मनाया जाता है
9 नवम्बर को

✹ विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है
10 नवम्बर को

✹ भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस अभियान की शुरूआत की है, जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर सम्भव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है?
“मेरी सहेली"

✹ विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है
1 नवम्बर को

✹ विश्व रेडियोलॉजी दिवस (World Radiography Day) मनाया जाता है
8 नवम्बर को

✹ किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के तहत्‌ 'सर्वश्रेष्ठ राज्य” श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
तमिलनाडु को

✹ राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस ((National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है
7 नवम्बर को

✹ 4 नवम्बर, 2020 को किन दो देशों की नौ सेनाओं ने संयुक्त रूप से “कैरेट” नौसेना अभ्यास शुरू किया?
संयुक्त राज्य अमरीका और बांग्लादेश की नौसेनाओं ने

✹ मध्य प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व को यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है?
पन्‍ना टाइगर रिजर्व को

✹ विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2050 तक भारत के कितने शहरों पर पानी का संकट होगा?
30 शहरों में

✹ किस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने अमरीकी चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है?
जो बाइडेन ने

✹ हाल ही में भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को किस देश में मंत्री बनाया गया है?
न्यूजीलैण्ड में

✹ हाल ही में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए कितने अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया है?
18

✹ चीन किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक ऊँचाई वाला क्लाउड कम्प्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है?
तिब्बत में

✹ पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ के विश्व चैम्पियन क्रिस्टियन कोलमैन पर डोपिंग नियंत्रण से जुड़े तीन नियमों का उल्लंघन करने के लिए कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है?
2 वर्ष का

Click here to Join Telegram

✹ 7 नवम्बर को ISRO द्वारा प्रक्षेपण किया गया है
PSLV-C49 में प्राथमिक उपग्रह के रूप में अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-01 और 9 कस्टमर सैटेलाइट्स का

✹ यूएन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 जीता है
ग्लोबल हिमालयन एक्सपेडिशन ( जीएचई ) ने

✹ हाल ही में फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने कौनसा पदक अपने नाम किया?
मित पंघाल (52 किलो) और संजीत (91 किलो) ने स्वर्ण पदक हासिल किया

✹ भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है
जियो को

✹ हाल ही में कौनसा बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में ।,000 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला बल्लेबाज बन गया है?
क्रिस गेल

✹ विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है
24 अक्टूबर को

✹ “इंटरनेट के लिए सिक्‍योर एप्लिकेशन” नामक एक संदेश अनुप्रयोग विकसित किया है
भारतीय सेना ने

✹ हाल ही में किस देश की सरकार ने “नो मास्क, नो सर्विस” नीति को लागू कर दिया है?
बांग्लादेश सरकार ने

✹ किस राज्य ने अंतर्जातीय विवाहित जोड़ों को प्रोत्साहन प्राप्त करने में मदद करने हेतु एक पोर्टल लॉन्च किया है?
ओडिशा ने

✹ भारत और किस देश के बीच तीसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में हुई?
अमरीका के

✹ भारत की किस महिला पहलवान ने सिंगापुर में लगातार तीसरी बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है?
रितु फोगाट ने

✹ हाल ही में किस देश को 35 वर्ष के अंतराल के बाद अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के संचालक मण्डल की अध्यक्षता मिली है?
भारत को


General Knowledge

✻ जनवरी माह के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर pdf download

पीडीएफ को देखें :-

✻ Tag

#दाब #समय एवं चाल #ताप एवं ऊष्मा #पारिस्थितिक स्तूप व खाद्य श्रृंखला #पारिस्थितिक तंत्र #अनुवांशिक रोग #प्रकाश का परावर्तन #पारिस्थितिक तंत्र ( Ecosystem ) से सम्बंधित महत्वपूर्ण Question and Answer Quiz #सीमेंट व सीमेंट बनाने की विधि तथा उपयोग #भारत में सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा और ऊँचा #भूगोल Quiz -1 #सौर मण्डल और इनके ग्रहों की महत्वपूर्ण जानकारी #ऊष्मा ऊर्जा अभिक्रिया व प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया में अन्तर #प्रकाश रसायन का परिचय #अंतस्रावी तंत्र व ग्रंथियां #तंत्रिका तंत्र #विद्युत धारा,1 एंपियर,धारा के छोटे मात्रक,धारा वाहक,धारा घनत्व का अध्ययन #कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति ( Work,Energy and Power ) #उत्तोलक (Lever) #न्यूटन का गति नियम ( Newton's laws of motion ) #भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक #प्रमुख वैज्ञानिक यंत्रो के नाम , उपयोग व कार्यो की सूची #रस/रस के प्रकार - उदाहरण सहित #Science Questions and Answers in Hindi

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने