प्रतिशतता के नियम , सूत्र तथा प्रतिशतता का अध्धयन | PERCENTAGE FORMULA | PDF Download |

प्रतिशतता के नियम , सूत्र तथा  प्रतिशतता का अध्धयन | PERCENTAGE FORMULA | PDF Download |

प्रतिशतता पर आधारित प्रश्न मुख्यतः पूर्णत: अंकित , क्रय , विक्रय , लाभ , हानि , बट्टा/छूट , ब्याज , संख्या पद्धति , Alligation , मूल्य में कमी , जनसंख्या आदि विभिन्न अध्यायों से पूछे जाते है

प्रतिशतता का अर्थ/परिभाषा :

प्रतिशतता का अर्थ "प्रति सैकड़ा" है | जैसे 8% का मतलब , 100 में से 8 होता है या
8 / 100
| प्रतिशतता को "%" से सूचित किया जाता है

a को b के प्रतिशत के रूप में इस प्रकार व्यक्त किया जाता है -

a / b
x 100
a का b% = a x
b / 100

भिन्न को या दशमलव को प्रतिशत में बदलने के लिए इसे 100 से गुणा करना चाहिए

जैसे - 0.35 =
35 / 100
=
35 / 100
x 100%
= 35%

प्रतिशत को भिन्न में बदलना हो , तो उसे 100 से भाग देना चाहिए

जैसे - 12.5% =
12.5 / 100
=
1 / 8

प्रतिशतता के महत्वपूर्ण नियम,सूत्र या बिंदु

नियम - 1 :

यदि x को x0 तक कम किया जाए , तो

कम % =
x - x0 / x

नियम - 2 :

यदि x को x1 तक कम किया जाए , तो

वृद्धि % =
x1 - x / x

नियम - 3 :

यदि एक राशि a% बढाई जाती है और फिर a% घटायी जाती है , तो प्रतिशत में बदलाव (कमी) होगी

a2 / 100
%

नियम - 4 :

यदि एक संख्या पहले a% बढ़ाया जाता है , फिर इसे b% घटाया जाता है , तो प्रतिशत बदलाव होगा -

(a - b -
ab / 100
)%
( ऋणात्मक (-) चिन्ह कमी का तथा धनात्मक (+) चिन्ह बढ़ने का होगा )

नियम - 5 :

यदि एक संख्या a% घटायी जाए और फिर इसे b% बढ़ाया जाए तो , कुल वृद्धि / कमी प्रतिशत होगा -

(-a + b -
ab / 100
)%
( ऋणात्मक (-) चिन्ह कमी का तथा धनात्मक (+) चिन्ह बढ़ने का होगा )

नियम - 6 :

यदि एक संख्या पहले a% घटायी जाती है फिर b% घटायी जाती है , तो कुल कितना प्रतिशत घटाया जाता है ?

अभीष्ट कमी % = ( - a - b +
ab / 100
)%
( ऋणात्मक (-) चिन्ह कमी को बताता है )

नियम - 7 :

यदि एक संख्या को पहले a% बढ़ाया जाता है , फिर b% बढ़ाया जाता है , तो संख्या कुल कितना प्रतिशत बढ़ती है ?

बढ़ा % = ( a + b +
ab / 100
)%

नियम - 8 :

किसी वस्तु की कीमत A% बढ़ती है , तो वस्तु की खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए कि खर्च में कोई बदलाव न हों ?
या
यदि किसी व्यक्ति A की आय किसी अन्य व्यक्ति B की आय से A% अधिक है , तो दूसरे की आय , पहले व्यक्ति की आय से कितना प्रतिशत कम है

अभीष्ट प्रतिशत = (
A / (100 + A)
x 100 )

नियम - 9 :

यदि किसी वस्तु की कीमत A% घटती है , तो वस्तु की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि करें कि खर्च वही रहे ? या यदि x , y से A% कम है , तो , y , x से कितना प्रतिशत अधिक है ?

वृद्धि / ज्यादा % = (
A / (100 - A)
x 100 )%[वृद्धि]

नियम - 10 :

यदि किसी आयत की लम्बाई को a% बढ़ाया जाए तथा इसकी चौड़ाई को b% बढ़ाया जाए तो , इसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा ?

अभीष्ट वृद्धि % = ( a + b +
ab / 100
)%
नोट : यदि भुजा बढ़ती है तो धनात्मक चिन्ह लेंगे तथा भुजा घटती है तो ऋणात्मक चिन्ह लेंगे | यह सूत्र द्विमीय आकृतियों के लिए है |

नियम - 11 :

यदि किसी वर्ग के प्रत्येक भुजा a% बढ़ायी जाती है , तो उस वर्ग का क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा ?

अभीष्ट वृद्धि % = ( a + a +
a x a / 100
)%
या ( 2a +
a2 / 100
)%
नोट : यदि सूत्र वृत्त के लिए भी प्रयोग किया जाता है , जहाँ भुजा की जगह इसकी त्रिज्या रखी जाती है | ऋणात्मक चिन्ह कमी को तथा धनात्मक चिन्ह वृद्धि को सूचित करता है

नियम - 12 :

यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा a% घटाया जाए तो , इसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत घट जाएगा

कमी % = - ( 2a +
a2 / 100
)%
यह सूत्र वृत्त के लिए भी प्रयोग होगा जहाँ उसकी त्रिज्या में प्रतिशत कमी दी होगी

नियम - 13 :

यदि किसी घनाभ की लम्बाई , चौड़ाई तथा ऊँचाई में क्रमशः a% , b% तथा c% की वृद्धि की जाए तो इसके आयतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?

वृद्धि % [ a + b + c +
ab + bc + ca / 100
+
abc / (100)2
]%

नियम - 14 :

यदि किसी घन की प्रत्येक भुजा को a% बढ़ाया जाए तो इसके आयतन में प्रतिशत वृद्धि होगी

वृद्धि % [ 3a +
3a2 / 100
+
a3 / (100)2
]%

नियम - 15 :

यदि किसी राशि का a% पहला व्यक्ति लेता है , फिर बचे हुए राशि का b% दूसरा व्यक्ति लेता है तथा शेष राशि का c% तीसरा व्यक्ति लेता है तथा अंत में "z" राशि बचता है , तो प्रारम्भिक राशि थी

प्रारम्भिक राशि =
100 x 100 x 100 z / (100-a)(100-b)(100-c)

नियम - 16 :

यदि एक राशि a% बढ़ती है , फिर b% बढ़ती है और आगे c% बढ़ती है , तो अंत में राशि "z" रुपए हो जाती है , तो

प्रारम्भिक राशि =
100 x 100 x 100 z / (100+a)(100+b)(100+c)

नियम - 17 :

यदि किसी शहर / वस्तु का/की जनसंख्या/कीमत P है तथा प्रतिवर्ष यह r% की दर से बढ़ती है , तो

"t" वर्ष बाद जनसंख्या/कीमत = P [ 1 +
r / 100
]t
"t" वर्ष बाद जनसंख्या/कीमत = P / [ 1 +
r / 100
]t

नियम - 18 :

यदि किसी शहर / वस्तु का/की जनसंख्या/कीमत P है तथा प्रतिवर्ष यह r% की दर से घटती है , तो

"t" वर्ष बाद जनसंख्या/कीमत = P [ 1 -
r / 100
]t
"t" वर्ष बाद जनसंख्या/कीमत = P / [ 1 -
r / 100
]t

नियम - 19 :

किसी वस्तु की कीमत x% बढ़ने/घटने पर कोई व्यक्ति रु "y" में "a" किलो ग्राम वस्तु कम/ज्यादा खरीद सकता है तो

बढ़ा / घटा मूल्य ( वस्तु का ) = [
xy / 100 x a
]
तथा
प्रारम्भिक कीमत =
xy / (100 + x)a

( ऋणात्मक (-) चिन्ह कमी का तथा धनात्मक (+) चिन्ह बढ़ने का होगा )

नियम - 20 :

यदि एक व्यक्ति भोजन पर x% , कपड़े पर y% तथा मनोरंजन पर z% खर्च करने के बाद अपनी आय में से "R" रुपए बचा लेता है , तो

मासिक आय =
100 / 100 - (x + y + z)
x R

नियम - 21 :

"M" लीटर मिश्रण में x% अम्ल/दूध है इस मिश्रण में कितना पानी मिलाया जाए की मिश्रण में अम्ल/दूध की मात्रा y% हो जाए ?

पानी की मात्रा =
M(x-y) / y

नियम - 22 :

एक परीक्षार्थी परीक्षा में m% अंक लाता है तथा p अंको से अनुत्तीर्ण हो जाता है इस परीक्षा में एक और परीक्षार्थी n% अंक लाता है तथा न्यूनतम से q ज्यादा अंक से उत्तीर्ण करता है , तो

पूर्णांक =
100 / n - m
x ( p + q )

नियम - 23 :

किसी परीक्षा में a% विद्यार्थी गणित में तथा b% विद्यार्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण होते है यदि c% विद्यार्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण है तो
1. दोनों विषयों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या = 100 - (a+b-c)%
2. किसी भी एक विषय में फेल होने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत = (a+b-c)%

नियम - 24 :

किसी परीक्षा में , उत्तीर्णांक a% है यदि कोई विद्यार्थी "b" अंक लाता है वह "c" अंको से अनुत्तीर्ण हो जाता है

कुल अंक =
100 (b+c) / a

नियम - 25 :

किसी परीक्षा में "B" लडकों तथा "G" लड़कियों ने भाग लिया | b% लड़के तथा g% लड़कियां इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए , तो कुल विद्यार्थियों में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत

= [
B x b + G x g / B + G
]%

नियम - 26 :

यदि एक उम्मीदवार को चुनाव में A% वोट मिले तथा वह z वोट से जीत या हार गया तो , उस चुनाव में कुल कितने वोट पड़े ?

कुल वोटों की संख्या = [
50 z / 50 - A
]

नियम - 27 :

यदि किसी संख्या "a" को b% बढ़ाया या घटाया जाता है तो नई प्राप्त संख्या होगी

[
100 + b / 100
] x a

नियम - 28 :

यदि किसी शहर की जनसंख्या P है तथा जनसंख्या R1% , R2% तथा R3% की दर से पहले , दूसरे और तीसरे वर्ष में बढ़ती/घटती है तो , शहर की जनसंख्या 3 वर्ष बाद होगी |

[ 1 +
R1 / 100
] [ 1 +
R2 / 100
] [ 1 +
R3 / 100
]

"+" का इस्तेमाल जनसंख्या बढ़ने पर होगा
"-" का इस्तेमाल जनसंख्या घटने पर होगा
इस सूत्र को "n" वर्षो के लिए भी लिखा जा सकता है , इस प्रकार जनसंख्या "n" वर्षो के बाद

P [ 1 +
R1 / 100
] [ 1 +
R2 / 100
] ..... [ 1 +
Rn / 100
]

प्रतिशतता के नियम , सूत्र तथा प्रतिशतता का अध्धयन PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

अवकलनीयता एवं अवकलज (Differentiability and Derivatives)
साधारण ब्याज / सरल ब्याज के सूत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
लाभ और हानि के सूत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
बट्टा के सूत्र और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ( Discount Formulas )
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
बीजगणित के सूत्र ( Algebra Formula)
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
समचतुष्फलक ( Tetrahedron ) के सूत्र
Number System Basics Formulas, Questions, Tricks

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने