बट्टा के सूत्र और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ( Discount Formulas )

बट्टा के सूत्र और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ( Discount Formulas )

क्रय मूल्य / लागत मूल्य ( C.P.) :-

जिस मूल्य पर किसी वस्तु को खरीदा जाता है , वह उस वस्तु का क्रय मूल्य ( C.P.) कहलाता है


विक्रय मूल्य ( S.P.) :-

जिस मूल्य पर किसी वस्तु को बेचा जाता है , वह उस वस्तु का विक्रय मूल्य ( S.P.) कहलाता है


लाभ ( Profit ) :-

जब विक्रय मूल्य , क्रय मूल्य से अधिक हो तो इस स्थिति में लाभ होता है SP > CP


हानि ( Loss ) :-

जब क्रय मूल्य , विक्रय मूल्य से अधिक हो तो इस स्थिति में हानि होती है SP < CP


अंकित मूल्य ( M.P.) :-

किसी वस्तु पर जो मूल्य पहले से लिखा या छपा होता है , वह उस वस्तु का अंकित मूल्य ( M.P.) कहलाता है


बट्टा ( Discount ) :-

साधारण शब्दों में बट्टा से तात्पर्य "छूट" से है अर्थात् किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर दी गई छूट , उस वस्तु का बट्टा कहलाता है

बट्टा (Discount) पर आधारित महत्वपूर्ण सूत्र :-

सूत्र-1. बट्टा = अंकित मूल्य - विक्रय मूल्य

सूत्र-2. अंकित मूल्य = बट्टा + विक्रय मूल्य

सूत्र-3. विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य - बट्टा

सूत्र-4. बट्टा% =
बट्टा / अंकित मूल्य
x 100

सूत्र-5. बट्टा राशि =
अंकित मूल्य x बट्टा दर / 100

सूत्र-6. अंकित मूल्य =
बट्टा राशि x 100 / बट्टा दर

सूत्र-7. अंकित मूल्य = क्रय मूल्य x [
100 + लाभ / 100 - बट्टा
]

सूत्र-8. बट्टा = [
बट्टा% / अंकित मूल्य
] x 100

सूत्र-9. बट्टा हमेशा अंकित मूल्य पर ज्ञात किया जाता है


सूत्र-10. यदि कोई विक्रेता किसी वस्तु को D% बट्टा देकर बेचता है तो

विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य [
100 - D / 100
]
अंकित मूल्य = विक्रय मूल्य [
100 / 100 - D
]

सूत्र-11. यदि किसी वस्तु पर D1 , D2 ,D3 तीन लगातार बट्टा या क्रमिक बट्टे है तो -

समतुल्य बट्टा / कुल बट्टा = 100 - [ (
100 - D1 / 100
) (
100 - D2 / 100
) (
100 - D3 / 100
) x 100 ]

सूत्र-12. यदि किसी वस्तु पर D1 तथा D2 दो क्रमिक बट्टे है तो -

कुल बट्टा = [ D1 + D2 -
D1D2 / 100
]%

सूत्र-13. यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर D% बट्टा देने के बाद भी विक्रेता को P% लाभ या हानि होता है तो -

अंकित मूल्य / क्रय मूल्य
=
100 + P / 100 - D
( यहाँ धनात्मक चिन्ह लाभ तथा ऋणात्मक चिन्ह हानि के लिए है )


लाभ और हानि के सूत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ( Profit and Loss Formula )

बट्टा से विगत परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न :-

1. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर ग्राहक को 5/2% बट्टा दिया जाता है | एक व्यक्ति ने वह वस्तु 39 रुपए में खरीदी | वस्तु का अंकित मूल्य है ?
42
36.5
40✅
41.5

2. किसी वस्तु को उसके अंकित मूल्य पर 14% का बट्टा देकर 387 रूपये में बेच दिया जाता है | वस्तु का अंकित मूल्य है ?
450✅
427
500
440

3. किसी खिलौने के अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देने से एक दुकानदार को 20% का लाभ होता है , यदि उसने 20% का बट्टा दिया होता , तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होता ?
20/3✅
25/3
10
15

4. रुपए 475 के अंकित मूल्य और 15% की छूट वाले जूतों की जोड़ी पर छूट कितनी होगी ?
रुपए 70
रुपए 71.25 ✅
रुपए 72
रुपए 72.25

5. एक पंखे का अंकित मूल्य रुपए 150 है उस पर 20% छूट देने पर , उसका विक्रय मूल्य कितना हो जाएगा ?
रुपए 180
रुपए 150
रुपए 120 ✅
रुपए 110

6. एक वस्तु पर 20% की छूट , दूसरी वस्तु पर 25% की छूट के बराबर है उन वस्तुओं का लागत मूल्य कितना हो सकता है ?
90 रुपए , 40 रुपए
50 रुपए , 40 रुपए✅
40 रुपए , 60 रुपए
50 रुपए , 90 रुपए

7. यदि कमीज की लागत 20% की छूट देने के बाद रुपए 64 आती है तो इसकी मूल लागत ( रूपये में ) कितनी थी ?
76.80
80✅
88
86.80

8. एक स्टॉक क्लीयरेंस सेल में एक जूता कम्पनी ने 20% छूट की घोषित की | यदि छूट प्राप्त कीमत रुपए 800 है तो मूल कीमत क्या होगी ?
900
100
4000
1000✅

9. एक सी.डी. की कीमत 25% घटा दी गई | एक व्यक्ति ने सी.डी. के लिए रुपए 24 अदा किए | नकद छूट कितनी मिली ?
रुपए 25
रुपए 6
रुपए 1
रुपए 8 ✅

10. यदि कटौती ( बट्टा ) अंकित मूल्य के 1/5 के बराबर हो और हानि कटौती से आधी हो , तो हानि का प्रतिशत है ?
91/9%
100/9%✅
109/9%
118/9%

11. A को चार वर्षो में B को रुपए 600 देने है | A , B को अभी भुगतान करना चाहता है B द्वारा A को कितनी छूट दी जानी चाहिए ?
रुपए 96
रुपए 100✅
रुपए 120
रुपए 110

12. यदि एक विक्रेता का कमीशन 28% है तो वह 7500 रुपए की कीमत का माल बेचने पर कितने रुपए कमाएगा ?
2100 रु✅
210 रु
21 रु
2500 रु

13. एक व्यक्ति एक वस्तु की खरीद पर जिस पर 20% की छूट दी गई है , रु. 25 की बचत करता है | उस व्यक्ति को कितना भुगतान करना पड़ा ?
रु 75
रु 150
रु 100✅
रु 125

14. एक व्यक्ति ने रु 1285 की निवल छूट मिलने पर साड़ी रु 7710 में खरीदी | साड़ी दुकानदार ने साड़ी पर कितने प्रतिशत छूट दी ?
99/7%
100/7%✅
101/7%
102/7%

15. यदि 5 टी-शर्ट की खरीद पर 2 टी-शर्ट मुफ्त देने की पेशकश की जाती है , तो प्रत्येक टी - शर्ट पर प्रभावी छूट ( % में ) कितनी होगी ?
40✅
20
30
50

16. किसी पुस्तक विक्रेता ने अंकित कीमत पर 10% की छूट दी | उसे प्रकाशक से 30% कमीशन मिलता है | उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा ?
20
200/7✅
25
185/7

17. एक व्यक्ति ने मुद्रित मुल्य पर 50/3% की छूट देने के बाद कोई वस्तु 450 रुपए में बेचीं | मुद्रित मूल्य कितना है ?
525 रु
530 रु
535 रु
540 रु✅

18. जब एक स्वेटर पर 20% की छूट दी जाती है , तो 28% का लाभ होता है | यदि छूट 14% हो , तो लाभ कितना होगा ?
42 प्रतिशत
46.4 प्रतिशत
33.2 प्रतिशत
37.6 प्रतिशत✅

19. 10% और 30% के क्रमिक बट्टो के समतुल्य एक अकेला बट्टा होगा ?
40%
35%
38%
37%✅

20. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 500 रूपये है वह 20% और 10% के दो क्रमिक बट्टे दिए जाते है अंतिम रूप से वस्तु का मूल्य होगा ?
350
375
360✅
400

21. किसी वस्तु का मूल्य 30% बढ़ाकर फिर उस पर 10% और 10% के दो क्रमिक बट्टे दिए जाते है अंतिम रूप से वस्तु का मूल्य होगा ?
10% बढ जाता है
5.3% बढ़ जाता है ✅
3% घट जाता है
5.3% घट जाता है

22. बट्टा श्रेणी 10% , 20% , 40% किस एकमात्र बट्टे के समतुल्य है ?
50%
56.8%✅
60%
62.28%

23. किसी वस्तु का लागत मूल्य रु 100 है 5% एवं 10% की छूट श्रंखला से वस्तु के मूल्य में कितनी कमी होगी ?
रु 4.5
रु 14.5✅
रु 24.5
रु 25.5

24. एक वस्तु का अंकित मूल्य 650 रुपए है तथा एक ग्राहक इसके लिए 585 रुपए देता है छूट प्रतिशत क्या है ?
10✅
12
9
15

25. एक कुर्सी की कीमत 500 रुपए है इसे 10% की दो क्रमागत छूटो पर बेचा गया | उसका विक्रय मूल्य क्या है ?
400 रु
405 रु✅
415 रु
425 रु

✹ इन्हें भी पढ़े :-

लाभ और हानि के सूत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ( Profit and Loss Formula )
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
बीजगणित के सूत्र ( Algebra Formula)
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
समचतुष्फलक ( Tetrahedron ) के सूत्र
Number System Basics Formulas, Questions, Tricks

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


Download PDF

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने