त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र

त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र

1. परिकेंद / बाह्य केंद्र : -

 परिकेंद / बाह्य केंद्र

किसी त्रिभुज के तीनों भुजाओ के लंब समद्विभाजक जिस बिंदु पर मिलते हैं , उसे त्रिभुज का परिकेंद्र कहते हैं । परिकेंद्र ही ऐसा एकलौता केंद्र हैं जिससे त्रिभुज के तीनों शीर्षो की दूरी समान रहती है तथा यही दूरी परित्रिज्या ( R ) कहलाती है । परित्रिज्या द्वारा बना वृत परिवृत कहलाता है ।

परित्रिज्या =
तीनों भुजाओं का गुणनफल / 4 x त्रिभुज का क्षेत्रफल

यहां ∠BOC = 2∠A
∠COA = 2∠B
∠AOB = 2∠C



2. अंत: केंद्र : -

 अंत: केंद्र

किसी त्रिभुज के तीनों कोण समद्विभाजक जिस बिंदु पर मिलते हैं उसे त्रिभुज का अंत: केंद्र कहते हैं अंतः केंद्र ही एकलौता ऐसा केंद्र हैं जिससे त्रिभुज की तीनों भुजाओ की लंबवत दूरी समान रहती है । चित्र में AD , DF ,DE तीनों कोण समद्विभाजक हैं ।

अंत: केंद्र के महत्वपूर्ण सूत्र :-

1. अंत: वृत की त्रिज्या =
त्रिभुज का क्षेत्रफल / त्रिभुज का अर्धपरिमाप
2. ∠BOC = 90 +
∠A / 2
3.
OA / OD
=
AB + AC / BC


3. गुरुत्व केंद्र / केंद्रक : -

त्रिभुज की तीनो माध्यिकाओ के प्रतिचछेक बिंदु को केंद्रक कहते हैं । आकृति में AD , BE तथा CF तीनों माध्यिकाएं है ।

गुरुत्व केंद्र / केंद्रक

गुरुत्व केंद्र / केंद्रक के महत्वपूर्ण सूत्र :-

त्रिभुज का केंद्रक प्रत्येक माध्यिका को 2 : 1 के अनुपात में विभाजित करता है ।

अर्थात्

AO / OD
=
BO / OE
=
CO / OF
=
2 / 1
तथा
OA / AD
=
2 / 3
तथा
OD / AD
=
1 / 3
2. △ABD का क्षेत्रफल =
1 / 2
( △ABC का क्षेत्रफल )
3. △A0B का क्षेत्रफल =
1 / 3
( △ABC का क्षेत्रफल )
4. △AOF का क्षेत्रफल =
1 / 6
( △ABC का क्षेत्रफल )
5. △FOE का क्षेत्रफल =
1 / 12
( △ABC का क्षेत्रफल )
6.
त्रिभुज की तीनो भुजाओ के वर्गों का योग / त्रिभुज की तीनो माध्यिकाओ के वर्गों का योग
=
4 / 3


4. लंब केंद्र : -

 लंब केंद्र

त्रिभुज के तीनों शीर्षो से डाले गए लंबो का कटान बिंदु त्रिभुज का लंब केंद्र कहलाता है ।
यहां AD , BE तथा CF तीनों त्रिभुज ABC के शीर्ष लंब है ।
जहां ∠BOC + ∠A = 180
∠AOB + ∠C = 180
∠COA + ∠B = 180


लंब केंद्र के गुण :-

सभी भुजाओं का योग सभी लंबों के योग से अधिक होता है ।
अर्थात् AB + BC + AC > BE + FC + AD
भुजा लंब के व्युत्क्रमानुपाती होती है ।
अर्थात्

भुजा
1 / लंब

इन्हें भी पढ़े :-

1. त्रिभुज के प्रकार
2. त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
3. चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
4. Number System Basics Formulas, Questions, Tricks

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


Download PDF



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने