SSC 2019 की परीक्षा में रसायन विज्ञान से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

SSC 2019 की परीक्षा में  रसायन विज्ञान से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

( SSC 2019 ki pariksha me rasayan vigyan se puche gaye mahtvpurn prashnotar ) ✹ SSC 2019 की परीक्षा में रसायन विज्ञान से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :-

SSC CHSL 2019

ℚ. चूने का रासायनिक नाम क्या है ?
कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ( Ca(oH) 2 ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. लिक्विड इन ग्लास थर्मामीटर में आमतौर पर प्रयुक्त प्रयोग किए जाने वाले तरल पदार्थों में से एक ............ है ?
एल्कोहल । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. सतत वैकल्पिक किफायती परिवहन ( SATAT ) योजना के तहत , .............. को वैकल्पिक परिवहन ईंधन के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है ?
कंप्रेस्ड बायोगैस । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. वाष्पीकरण और द्रवण की संयुक्त प्रक्रिया को कहा जाता है ?
आसवनीकरण । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. निकल , लोहा , शीशा एवं तांबा में से किस धातु का गेलेना नामक अयस्क होता है ?
सीसा । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. किसी यौगिक को कार्बनिक यौगिक के रूप में वर्गीकृत करने के लिए यौगिक में किस तत्व का विद्यमान होना आवश्यक है ?
कार्बन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. हाइड्रोजन सल्फाइड, डाईमेथायलसाइक्लोहेक्सेन, अमोनिया एवं क्लोरीन गैसों में से किस गैस की गंध, सड़े हुए अंडे की गंध के समान होती है ?
हाइड्रोजन सल्फाइड । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. डोलोमाइट कैल्शियम , एलुमिनियम , स्ट्रेंशियम एवं पोटैशियम धातुओं में से किस धातु का अयस्क है ?
कैल्शियम । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. लोहे पर जंग लगना .....…....का एक उदाहरण है ?
क्षरण । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. सीएनजी , एलपीजी , केरोसिन एवं मिथेन में से किस ईंधन का पेट्रोल के बराबर ऊष्मीय मान ( कैलोरिफिक वैल्यू ) है ?
केरोसिन 45000 ( KJ / Kg ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. किसी ........... एक जैव रासायनिक यौगिक है ?
जीवित वस्तुओं में उपस्थित कार्बन आधारित यौगिक । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

SSC CPO 2019

ℚ. ............ को यूनिवर्सल विलायक के रूप में जाना जाता है ?
जल । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. आधुनिक समय की पेंसिलों में प्रयुक्त कार्बन आधारित पदार्थ ........... है ?
सीसा ( ग्रेफाइट लीड ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. 25 डिग्री सेल्सियस पर शुद्ध पानी H2O का pH .............. है ?
7 । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. पुणे स्थित संगठन .............. ने वाहनों में 15% M - 15 मेथेनॉल मिश्रण का उपयोग करके एक अध्ययन किया और उन्हें वास्तविक धरातलीय की स्थितियों में उत्सर्जन का मूल्यांकन करने के साथ-साथ वाहनों के प्रदर्शन की जांच करने के लिए 3000 किलोमीटर तक परीक्षण किया ?
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( एआरएआई ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. टिंडल प्रभाव का कारण है ?
प्रकाश का प्रकीर्णन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. ............ एक मिश्रण के पृथक्करण के लिए सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी हैं जिसे एक ऐसे माध्यम से समाधान या निलंबन में पारित किया जाता है जिसमें घटक विभिन्न दरों पर चलते हैं ?
क्रोमेटोग्राफी ( वर्णलेखन ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. सल्फ्यूरिक एसिड का आणविक द्रव्यमान है ?
98.07 ग्राम /मोल ( H2SO4 = 1*2+32+16*4=98 g/mol ( लगभग ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. हाइड्रोजन, ऑक्सीजन , नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड में से कौन सी गैसें चूने के पानी को दूधिया बनाती है ?
कार्बन डाइऑक्साइड । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. पारा , ऑस्मियम , जस्ता एवं निकेल में से किस तत्व/ रासायनिक यौगिक में सबसे अधिक घनत्व हैं ?
ऑस्मियम । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कार्बन डेटिंग में, एक कमजोर सी - 14 अणु क्षय होता है और .............. में बदल जाता है ?
N - 14 / सी - 14 । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. तांबा, सोडियम , पोटैशियम तथा एलुमिनियम में से कौन सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
तांबा । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. ZnSO4.7H2O , ग्रीन विट्रियल , ब्लीचिंग पाउडर तथा नीला विट्रियल में से किस पदार्थ का रासायनिक सूत्र है ?
सफेद विट्रियल अथवा जिंक सल्फेट हेप्टाड्रेट अथवा जिंक सल्फेट । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. पीतल एक मिश्र धातु है ?
तांबा और जस्ता । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. हावड़ा ब्रिज के निर्माण के लिए ................. नामक एक उच्च तन्यता मिश्र धातु इस्पात का उपयोग किया गया था ?
TISCROM । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. रेडियम की खोज किसने की थी ?
पियरे क्यूरी और मैरी क्यूरी । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. प्राकृतिक मोती में 80% से अधिक होते हैं ?
कैल्शियम कार्बोनेट । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

SSC CGL 2019

ℚ. डिटर्जेंट पाउडर में कौन सा प्रमुख रसायन मौजूद होता है ?
सोडियम कार्बोनेट । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. नीला लिटमस पेपर अम्लीय घोल के संपर्क में ........... हो जाता है ?
लाल । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. धातु ऑक्साइड का स्वरूप ................ होता है ?
क्षारीय । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. न्यूक्लिक एसिड , प्रोपेन , साइनाइडस एवं मिथेन में से कौन से विकल्प को अल्प कार्बन - युक्त योगिक के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है न कि कार्बनिक के रूप में ?
सायनाइडस । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. मार्बल कैंसर क्या है ?
अम्लीय वर्षा के कारण मार्बल का क्षरण । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. ऐक्टिनियम , फैसियम , पोलोनियम एवं सेरियम में से कौन सा तत्व लैंथेनाइड है ?
सेरियम । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. अष्टक के सिद्धांत के अनुसार यदि रासायनिक तत्वों को बढ़ते हुए परमाणु भार के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है तो एकसमान भौतिक और रासायनिक गुणों वाले तत्व प्रत्येक ............. तत्वों के अंतराल पर आते हैं ?
7 । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. मिथाइल प्रोपेन एन एच ब्यूटेन , एन प्रोपेन, एन हेक्सेन , एन पेंटेन में से किसका एक समावयव है ?
एन - ब्यूटेन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. श्रृंखलन ( catenation ) का गुण कार्बन , सल्फर , सिलिकॉन एवं नाइट्रोजन में से किसमें प्रबल होता है ?
कार्बन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कार्बन डाइऑक्साइड , हाइड्रोजन , ऑक्सीजन , नाइट्रोजन गैस को उसकी ठोस अवस्था में शुष्क बर्फ भी कहा जाता है ?
कार्बन डाइऑक्साइड । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. टिन , बिस्मित , फास्फोरस एवं सिलिकॉन में से कौन सा तत्व एक उपधातु है ?
सिलिकॉन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कैल्शियम , तांबा , जस्ता एवं लोहा में से कौन सी धातु सबसे अधिक प्रति क्रियाशील धातु है ?
कैल्शियम । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. तांबा , एलुमिनियम , सोना एवं टिन में से कौन सी धातु सबसे अधिक नमनीय धातु है ?
सोना । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. बिजली से धातु चढ़ाना गैल्वनीकरण की प्रक्रिया में लोहे पर क्या जम जाता है ?
जस्ता । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

इन्हें भी पढ़े :-

  1. कंकाल तंत्र ( Skeleton System ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
  2. श्वसन तंत्र (Respiratory System) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
  3. उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
  4. ऊष्मा से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न Part - 1
  5. ऊष्मा से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न Part - 2

ℚ. क्लोरियम , ल्यूटेटियम , एरबियन एवं यूटेरबियम में से कौन सा तत्व एक्टिनाइड है ?
क्यूरियम । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. मेंडलीफ अपनी आवर्त सारणी में ............ को सही स्थिति प्रदान नहीं कर सका था ?
हाइड्रोजन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. मेंडलीफ न्यूलैड्स , लैवोइसियर एवं डाबेराइनर में से किसने " लॉ ऑफ ऑक्टेव " दिया ?
न्यूलैड्स । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

SSC GD 2019

ℚ. क्लोरोफॉर्म का सूत्र क्या है ?
CHCI3( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. सायनोजेन का सूत्र .................. है ?
C2N2( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. ............ मिश्र धातु में तांबा और टीन होते हैं ?
बेल धातु । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. आवर्त सारणी के 5 वे पीरियड और 2nd A समूह में किस तत्व को रखा गया है ?
स्ट्रोंटियम ( नंबर 38 पर ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. ............. मिश्र धातु में निकल, तांबा और जस्ता होते हैं ?
जर्मन सिल्वर । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
सोडियम क्लोराइड ( Nacl ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. एजी ( Ag ) एक महंगी नरम , सफेद और चमकदार धातु का रासायनिक प्रतीक है जिसे आमतौर पर ......…......... के रूप में जाना जाता है ?
चांदी ( silver ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. स्वर्ण का आण्विक सूत्र क्या है ?
Au । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. ........... ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
चांदी । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड - MgOH2 , सल्फ्यूरिक एसिड - H2SO4 , अमोनियम हाइड्रोक्साइड - NH4OH एवं नाइट्रिक एसिड - HNO3में से कौन सी जोड़ी सही ढंग से मेल नहीं खाती है ?
मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड MgOH2 सही सूत्र - Mg(OH)2( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. सिरका ,चूना जल , बेकिंग सोडा एवं दूध में से कौन सा नीले लिटमस को लाल कर देता है ?
सिरका ( Vinegar ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

( अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल तथा क्षार लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है । ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. चाइना रोज , फिनॉफ्थलीन ,साधारण नमक एवं हल्दी में से कौन सा संकेतक के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हैं ?
साधारण नमक । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. ........... व्यापक रूप से ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है और संपीड़ित प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख घटक है ?
मीथेन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कुछ दिनों के बाद , पीतल और कांस्य की मूर्तियां हरी हो जाती है उसका कारण क्या है ?
संक्षरण । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. किस प्रक्रिया के कारण कुछ दिनों के बाद नेफ्थलीन गेंद गायब हो जाती है ?
ऊर्ध्वपातन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. pH स्केल की रेंज कितनी होती है ?
0 से 14 ( pH+ तथा आयन p( OH-) आयन का योग = 14 ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. pH स्केल का उदासीन मान कितना होता है ?
7 के बराबर । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. जब आप एक ग्राम तांबा ( कॉपर ) पाउडर वाले चाइना डिश वाले बर्तन में गर्म करते हैं , तो पाउडर की सतह पर एक काला पदार्थ बनता है इसका कारण क्या है ?
उपचयन ( ऑक्सीकरण ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. जल मिश्रित ऐसीटिक अम्ल आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
सिरका । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. चाक का रासायनिक नाम क्या है ?
कैल्शियम कार्बोनेट । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. स्वाद में खट्टे खाध पदार्थों की प्रकृति होती है ?
अम्लीय । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कैटेनेशन का गुण सिलिकॉन , गंधक , कार्बन एवं नाइट्रोजन में से किसमें सबसे अधिक आसानी से प्रबल होता है ?
कार्बन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कड़वा स्वाद वाला भोजन प्रकृति में ............. है ?
क्षारीय । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. किसी सफेद कपड़े में लगा करी का दाग साबुन लगाने पर लाल भूरे रंग में बदल जाता है क्योंकि साबुन की प्रकृति होती है ?
क्षारीय । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. बायोगैस संयंत्र के किस हिस्से में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में प्रतिक्रियाएं होती है ?
पाचक कक्ष । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. नारंगी , आम , खट्टा दूध एवं इमली में से कौन सा साइट्रिक अम्ल का प्राथमिक स्रोत है ?
नारंगी ( संतरा ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. तांबे के बर्तन पर हवा के संपर्क में आने पर हरे रंग का लेप किसका मिश्रण है ?
कॉपर कार्बोनेट और कॉपर हाइड्रोक्साइड । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. फिनोलफ्थेलिन , लिटमस मिथाइल ऑरेंज एवं चुकंदर का रस में से कौन सा अम्ल आधारित संकेतक घर पर तैयार किया जा सकता है ?
चुकंदर का रस । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. जर्मन सिल्वर , बेल मेटल , सोल्डर एवं रोज मेटल में से कौन-सी मिश्र धातु में कांसा , सीसा और टिन होते हैं ?
बेल मेटल । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. इथेनॉल का उत्पादन किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है ?
किण्वन द्वारा । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. सेरियम सल्फेट , सोरियम हाइड्रोक्साइड , कैप्सेइसिन एवं एलीसिन में से किस रासायनिक यौगिक के कारण मिर्च का स्वाद तीखा / मसालेदार होता है ?
कैप्सेइसिन । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. चाल्कोसाइट , सिनेबार , गलेना एवं केसिटराइट निम्न में से कौन एक तांबे का अयस्क खनिज है ?
चाल्कोसाइट । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. एसीटोनाइट्रिल का सूत्र क्या है ?
CH3CN । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. आवर्त सारणी के 6 वें आवर्त और समूह 4th A में कौन सा तत्व रखा गया है ?
सीसा लोड ( क्रमांक 82 है ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कौन सी मिश्रधातु में लीड ( सीसा ) और टिन होते हैं ?
सोल्डर । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

इन्हें भी पढ़े :-

  1. कंकाल तंत्र ( Skeleton System ) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
  2. श्वसन तंत्र (Respiratory System) से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
  3. उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
  4. ऊष्मा से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न Part - 1
  5. ऊष्मा से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न Part - 2

ℚ. जब अम्ल , जल के साथ अभिक्रिया करता है, तो ............ उत्पन्न होती है ?
हाइड्रोनियम आयन ( H3O+( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. अंडे को सिरके के विलियन में 20 - 24 घंटे तक रखने पर क्या होगा ?
अंडे का आवरण घुल जाएगा । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. वायु की अपर्याप्त मात्रा में जीवाश्म ईंधनों के दहन के फल स्वरुप कौन सी गैस निर्मित होती है ?
कार्बन मोनोऑक्साइड । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. अम्लीय एवं क्षारीय तत्वों के निर्धारण के लिए हम लिटमस पत्र अथवा ............. का प्रयोग कर सकते हैं ?
हल्दी । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

ℚ. कचरे को एक अस्थायी संग्रहण जगह पर ले जाने से फैलने वाले बीमारियों से बचने के लिए रिहायशी इलाकों से ठोस कचरे के पृथक्करण के लिए किस प्रकार की सफाई व्यवस्था आवश्यक है ?
पुनर्चक्रण ( रिसाइक्लिंग ) । ( रसायन विज्ञान 2019 Exam question and answer )

इन्हें भी पढ़े :-

1. Preposition के नियम ( Rules of Preposition )
2. चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
3. Number System Basics Formulas, Questions, Tricks

Science की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ SSC 2019 की परीक्षा में रसायन विज्ञान से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने