ऊष्मा से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

ऊष्मा से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न

✹ विगत परीक्षा में ऊष्मा से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न :-

ℚ. किलो वाट घंटा किस राशि का मात्रक है ?
ऊर्जा का

ℚ. 1° F ( फारेनहाइट ) व 1°C ( सेल्सियस ) में से किसका मान अधिक होगा ?
1°C

ℚ. ताप का S.I मात्रक क्या है ?
केल्विन

ℚ. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप कितना होता है ?
98.4 F ( लगभग 37C )

ℚ. ताप विद्युत तापमापी का प्रयोग हम कब करते हैं ?
बहुत उच्च तापमान के मापन हेतु

ℚ. 9 लीटर जल जमने के बाद बर्फ का आयतन कितना होगा ?
10 लीटर

ℚ. जब किसी कांच के बोतल में पानी भरा जाता है और उसे बंद कर जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्यों ?
क्योंकि पानी जमने पर फैलता है

ℚ. हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का गुब्बारा पृथ्वी की सतह से छोड़ा जाता है ऊपर जाने पर उसके ताप व आकार में क्या परिवर्तन होगा ?
ऊपर जाने पर गुब्बारे का आकार बढ़ेगा तथा उस में भरी गैस का ताप कम होगा

ℚ. अत्यधिक ठंड में पानी ले जाने वाली पाइप फट जाती है क्यों ?
क्योंकि अत्यधिक ठंड में पाइपों का आयतन घटता है परंतु जल के जमकर बर्फ बन जाने के कारण उसका आयतन बढ़ जाता है परिमाण स्वरूप पाइपों में दबाव बहुत बढ़ जाता है और वह फट जाती है

ℚ. जल का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?
4° C

ℚ. जल का ताप 4° C है इसका ताप 1° C बढ़ाने पर आयतन बढ़ेगा अथवा घटेगा ?
1° C ताप घटाने पर क्या होगा - दोनों ही देशाओ में आयतन बढ़ेगा क्योंकि 4° C पर जल का घनत्व सबसे ज्यादा व आयतन सबसे कम होता है

ℚ. सूखी बर्फ क्या हैं ?
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

ℚ. कांच , तांबा , सीसा तथा जल में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा सर्वाधिक होती है ?
जल की विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक होती है

ℚ. सूर्य से प्रकाश की ऊर्जा पृथ्वी तक किस विधि द्वारा पहुंचती है ?
विकिरण द्वारा

ℚ. ग्लोबल वार्मिंग के लिए सर्वाधिक जिम्मेदारी कौन सी गैस है
जलवाष्प

ℚ. कौनसी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए सर्वाधिक हानिकारक है ?
CO2

ℚ. कार्बन डाइऑक्साइड , जलवाष्प , मीथेन व ओजोन को क्रमशः ग्रीन हाउस प्रभाव में योगदान के घटते क्रम में लिखें ?
जलवाष्प > कार्बन डाइऑक्साइड > मेथेन > ओजोन

ℚ. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है इसकी लंबाई बढ़ जाती है परंतु इसकी चौड़ाई होती है ?
अव्यवस्थित होती है

ℚ. वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो वह है ?
पूर्ण विकिरण पायरोमीटर

ℚ. कैलोरीमीटर सामान्यतः बनता है ?
तांबे से

ℚ. जब जल को 0°C से 10°C गर्म किया जाता है तो जल का आयतन ?
पहले घटेगा फिर बढ़ेगा

ℚ. दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
घटता है

ℚ. भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि ?
भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

ℚ. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियो में एक होगा ?
40

ℚ. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है ?
एक समान ताप को बनाए रखना

ℚ. कणों के द्वारा हीट ट्रांसफर की क्रिया को कहते हैं ?
कंडक्शन

ℚ. जब पानी को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है तो इसका आयतन ?
पहले घटता है ओर फिर बढ़ता है

ℚ. तरल पदार्थ का घनत्व गर्म करने पर ?
कम हो जाता है

ℚ. ऑटोमोबाइल में हाइड्रोलिक ब्रेको के कार्य कारण पर कौन सा सिद्धांत लागू होता है ?
पास्कल नियम

ℚ. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजे हमें अधिक गर्म क्यों रख सकती है ?
दो कमीजो के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है

ℚ. शीतकाल में हैंडपंप का पानी गर्म होता है क्योंकि ?
पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है

ℚ. एक गोलाकार तस्करी एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एक समान है उन्हें 300 C तक गर्म करके एक कमरे में छोड़ दिया गया इनमें से सबसे धीमी गति से कौन सा ठंडा होगा ?
सब एक समान गति से ठंडे होंगे

यह भी पढ़े :- 1. प्रकाश से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
2. विज्ञान की महत्वपूर्ण खोजे



✻ ऊष्मा से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने