प्रकाश से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

प्रकाश से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न

✹ विगत परीक्षा में प्रकाश से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न :-

ℚ. प्रकाश का सर्वाधिक वेग कहां होता है ?
निर्वात में ।

ℚ. प्रकाश किरणों की प्रकृति कैसी होती है ?
दोहरी ( तरंग व कण दोनों के समान ) ।

ℚ. प्रकाश का कणिका सिद्धांत सर्वप्रथम किसने दिया ?
न्यूटन ने ।

ℚ. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने मापा ?
रोमन ने ।

ℚ. प्रकाश का तरंग सिद्धांत सर्वप्रथम किसने दिया ?
हाईजेन ने ।

ℚ. सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश पहुंचने में कितना समय लगता है ?
लगभग 500 सेकंड ( 8 मिनट 20 सेकंड ) ।

ℚ. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?
नरेंद्र कपानी ।

ℚ. सर सी. वी. रमन को उनके किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था ?
प्रकाश किरणों के प्रकीर्णन के अध्ययन के लिए ( रमन प्रभाव ) ।

ℚ. सूर्य किरणों की तीव्रता किस यंत्र से माप सकते हैं ?
एक्टियो मीटर ।

ℚ. प्रकाश के रंग का निर्धारक क्या है ?
प्रकाश का तरंगदैर्घ्य ( wavelength ) ।

ℚ. कांच में किस रंग के प्रकाश की किरण की गति सबसे कम होती है ?
बैंगनी रंग के प्रकाश की ।

ℚ. दर्पण बनाने में किस योगिक का उपयोग किया जाता है ?
सिल्वर नाइट्रेट ( AgNO3 ) का एक तरफ लेप किया जाता है ।

ℚ. दृश्य ( visible ) प्रकाश के किस रंग में सबसे अधिक ऊर्जा होती है ?
बैंगनी ।

ℚ. उत्तल तथा अवतल लेंस में से कौन-सा अपसारी (Divergent) लेंस है ?
अवतल लेंस ।

ℚ. कैमरे में किस प्रकार के लेंस का उपयोग किया जाता है ?
उत्तल लेंस ।

ℚ. लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है ?
डायोप्टर ।

ℚ. सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया ?
जेड जॉनसेन ने ।

ℚ. किस लेंस का उपयोग मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह होता है ?
उत्तल लेंस ( अभिसारी लेंस )

ℚ. एक व्यक्ति 10 मीटर से दूर स्थित वस्तु नहीं देख पाता उसके नेत्रों में कौन सा दोष है ?
मायोपिया ( निकट दृष्टि दोष ) अर्थात दो निकट की वस्तु साफ दिखती है , दूर कि नहीं ।

ℚ. एक व्यक्ति के रेटिना पर बना प्रतिबिंब कैसा होता है ?
वास्तविक और उल्टा ( परंतु मस्तिक इसे सीधा करके देखता है )

ℚ. सामान्य आंख की दृष्टि विस्तार सीमा कितनी होती है ?
25 सेंटीमीटर से अनंत तक ।

ℚ. आंख की रेटिना निर्मित प्रतिबिंब उद्दीपन ( stimulus ) हटाने के बाद कितने समय तक बना रहता है ?
1/16 सेकंड तक ।

ℚ. पढ़ने में काम आने वाले ग्लोसज किस प्रकार के लेंस से बनते हैं ?
उत्तल लेंस ।

ℚ. धूप के चश्मे की पावर होती है ?
0 डायोप्टर ।

ℚ. सबसे कम वेब लेंथ तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश होता है ?
बैंगनी ।

ℚ. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है ?
25 सेंटीमीटर ।

ℚ. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखाई देता है ?
प्रकीर्णन के कारण ।

ℚ. किसी तारे के रंग से पता चलता है ?
उसके ताप का ।

ℚ. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा ___________ करता है ?
अवतल लेंस ।

ℚ. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुंचने में लगने वाला समय है ?
8.5 मिनट ।

ℚ. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है ?
काला ।

ℚ. आंख में वर्ण दर्शन ( कलर विजन ) निम्नलिखित में से किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है ?
शंकु ।

ℚ. प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंगों की गति ?
बराबर है ।

ℚ. एक कानपैक्ट डिस्क सामग्री भंडारण की कौन सी प्रणाली है ?
प्रकाशीय ।

ℚ. कौन सा दर्पण सदा उस वस्तु की छोटी छवि बनाएगा जो उसके सामने रखी जाए ?
उत्तल दर्पण ।

ℚ. लेंस किससे बनता है ?
फिलंट कांच ।

ℚ. निम्नलिखित में से कौन सा रंग युगल दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है ?
लाल और हरा ।

ℚ. परिदर्शी ( पेरिस्कोप ) किस सिद्धांत पर काम करता है ?
परावर्तन ।

ℚ. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका कारण है ?
अपवर्तन ।

ℚ. वर्णांधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है ?
वर्णांधता का कोई इलाज नहीं है ।

ℚ. सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाश की कौन सी किरणें प्रयोग में आती है ?
इंफ्रारेड किरणे ।

ℚ. मोटर कारों में हेड लाइट की चोंध को हटाने के लिए क्या प्रयुक्त किया जाता हैं ?
पोलेराइड ।

ℚ. सिंग्नल के लिए लाल बत्ती का उपयोग किस लिए किया जाता है क्योंकि ?
माध्यम में निम्न प्रकरण होता है ।

ℚ. प्रयोगशाला उपकरणों को बनाने के लिए उपयोग में लिया गया कांच है ?
पायरेक्स कांच ।

यह भी पढ़े :- विज्ञान की महत्वपूर्ण खोजे



✻ प्रकाश से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने