राजस्थान की पगड़ियों के उपनाम :-
साफा , पाग , पेंचा , फेटा
राजस्थान में विभिन्न अवसरों पर पहने जाने वाली पगड़ी :-
पगड़ियों के प्रकार -
(A) राजा / महाराजा द्वारा पहने जाने वाली पगड़ी -
(B) सांमतों के द्वारा पहने जाने वाली पगड़ी -
राजस्थान की पगड़ियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी -
1. साफा कहाँ प्रसिद्ध है ?
➣ जोधपुर |
2. पगड़ी कहाँ प्रसिद्ध है ?
➣ मेवाड़ |
3. पगड़ी और साफा में क्या अंतर है ?
➣ साफा ऊपर से छ्ज्जेदार होता है जबकि पगड़ी ऊपर से चपटी होती है |
4. रतनपेच किसे कहते है ?
➣ पगड़ी के ऊपर आभूषण लगाया जाता है उसें रतनपेच कहते है |
5. पछेडी किसे कहते है ?
➣ पगड़ी के ऊपर सुनहरे रंग का वस्त्र पहना जाता है उसे पछेडी कहते है |
6. छाबदार किसे कहाँ जाता है ?
➣ मेवाड़ महाराणा की पगड़ी बाधने वाला व्यक्ति छाबदार कहलाता है |
7. मारवाड़ में सांमती प्रथा का जनक किसे कहा जाता है ?
➣ राव चूडा
राजस्थान की प्रसिद्द पगड़ियाँ Download PDF
Download PDF
Download PDF1.1 MB
✹ इन्हें भी पढ़े :-
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
Rajasthan Notes की Free PDF यहां से Download करें