24 May 2022 Current Affairs in hindi | PDF Download |

24th May 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

24 मई 2022 करंट अफेयर्स :-

Question :- 1. सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को किस राज्य के खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मजूरी दे दी गयी है? बिहार महाराष्ट्र पंजाब कर्नाटक

Question :- 2. सलिल पारेख को हाल ही में किस आईटी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक फिर से नियुक्त किया गया है? मेटा विप्रो गूगल इंफोसिस

Question :- 3. लेबर पार्टी के नेता, एंथनी अल्बनीस ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है? अमेरिका जापान चीन ऑस्ट्रेलिया

Question :- 4. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हाल ही में किसने केंद्र सरकार को 30,307 करोड़ रुपये के अधिशेष हस्तांतरण की मंजूरी दे दी है? भारतीय रिजर्व बैंक यस बैंक नाबार्ड बैंक ऑफ़ इंडिया

Question :- 5. न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय किस शहर में खोलने की घोषणा की है? गुजरात केरल पुणे चेन्नई

Question :- 6. निम्न में से किस बैंक ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में अपना एक चौथाई शेयर बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है? यस बैंक बैंक ऑफ़ इंडिया केनरा बैंक आईडीबीआई बैंक

Question :- 7. केंद्र सरकार के मुताबिक, किस वित्त वर्ष में भारत को 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है? 2024 2021 2022 2023

Question :- 8. विजय शेखर शर्मा को अगले कितने वर्ष के कार्यकाल के लिए पेटीएम का एमडी और सीईओ फिर से नियुक्त किया गया है? 5 वर्ष 6 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष


24 May Current Affairs Download PDF

Download PDF

Download PDF
800 KB

✹ इन्हें भी पढ़े :-

बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने