✻ दक्षेस खेल ( SAARC Games ) :-
✻ दक्षेस खेल ( दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन-दक्षेस या सार्क ) , दक्षिण एशियाई या दक्षेस देशों का खेल आयोजन है ।
✻ इन खेलों में दक्षेस संगठन के सभी 8 सदस्य देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं ।
✻ पहले दक्षेस खेल 1984 में काठमांडू नेपाल में आयोजित किये गये थे ।
✻ वह 2004 में इन खेलों का नाम बदलकर 'दक्षिण एशियाई खेल' कर दिया गया हैं ।
✻ 13 वें दक्षिण एशियाई खेल का आयोजन मार्च, 2019 में काठमांडू में किया गया ।
0 टिप्पणियां