GK One Liner Question and Answer Part - 3

GK One Liner Question and Answer in Hindi

✻ GK One Liner Question and Answer in Hindi

यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं जैसे :- Bank Railway , RRB , NTPC , UPSC , SSC , CGL और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी।

✻ GK One Liner Question and Answer in Hindi :-

✹ वैश्विक निवेश फर्म टीपीजी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में ₹ 1,837.5 करोड़ का निवेश कर कितनी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी?
0.41 प्रतिशत
✹ हाल ही में विश्व आर्थिक मंच और गाइडेंस द्वारा संयुक्त रूप से किस राज्य में भारत का पहला उन्नत विनिर्माण हब स्थापित किया जाएगा?
तमिलनाडु
✹ 27 सितम्बर, 2020 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सार्वजनिक देखभाल खर्च को जीडीपी के मौजूदा 1.15 प्रतिशत को बढ़ाकर वर्ष 2025 तक कितना करने की घोषणा की?
2.5 प्रतिशत
✹ 29 सितम्बर, 2020 को जारी आईआईएफएल वेल्थ-हुरून इंडिया रिच लिस्ट में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
मुकेश अंबानी
✹ 22 सितम्बर, 2020 को टाइम मैगजीन द्वारा वर्ष 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की गई. सूची में शामिल नहीं हैं?
नीता अंबानी
✹ भारत में समय का उपयोग सर्वेक्षण-2019 को निम्नलिखित किस मंत्रालय द्वारा जारी किया गया?
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
✹ फ्रेंच ओपन, 2020 के पुरुष एकल स्पर्धा के विजेता बने ?
राफेल नडाल
✹ 21 सितम्बर, 2020 को सम्पन्न टेनिस प्रतियोगिता इटैलियन ओपन, 2020 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
नोवाक जोकाविच
✹ इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने हाल ही में दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट जारी की है. सीरो सर्वेक्षण क्या है?
व्यक्तियों के एक समूह के रक्त सीरम का परीक्षण
✹ 29 सितम्बर, 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहाँ पर अपनी तरह का प्रथम संग्रहालय “गंगा अवलोकन' का शुभारंभ किया गया?
हरिद्वार, उत्तराखंड
✹ सितम्बर 2020 में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रक्षा उत्कृष्टता के लिए किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया?
डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4
✹ 27 सितम्बर, 2020 को कौन क्रिकेटर अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक सफल (महिला/पुरुष) विकेटकीपर बन गया?
एलिसा हीली
✹ 26 सितम्बर, 2020 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किसे अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया हे?
नीतू डेविड
✹ 21 सितम्बर, 2020 को कौन आईपीएल में 8 टीमों की तरफ से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने?
एरोन फिच
✹ फ्रेंच ओपन, 2020 के पुरुष एकल स्पर्धा के विजेता बने ?
राफेल नडाल
✹ 21 सितम्बर, 2020 को सम्पन्न टेनिस प्रतियोगिता इटैलियन ओपन, 2020 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
नोवाक जोकाविच
✹ 24 सितम्बर, 2020 को सम्पन्न यूएफा सुपर कप, 2020 का खिताब किसने जीता है?
बायर्न म्यूनिख
✹ 10 अक्टूबर, 2020 को किस भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी ने चेस डॉट कॉम की जूनियर स्पीड ऑनलाइन चेस चैम्पियनशिप, 2020 जीत लिया?
निहाल सरीन
✹ 27 सितम्बर, 2020 को सम्पन्न गोल्फ प्रतियोगिता दुबई ड्यूटी फ्री आइरिश ओपन, 2020 का खिताब किसने जीता?
जॉन कैटलिन
✹ 27 सितम्बर, 2020 को सम्पन्न रसियन ग्रैंड प्रिक्स, 2020 का खिताब किसने जीता है?
वाल्टेरी बोट्टास
✹ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पहली पूर्ण कालिक महिला सदस्य कौन हैं?
माधबी पुरी बुच
✹ 29 सितम्बर, 2020 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने किसे भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान सोसाइटी का नया अध्यक्ष नामित किया?
शेखर कपूर
✹ 28 सितम्बर, 2020 को केन्द्र सरकार ने किसे भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
डॉ. पी.डी. वाघेला,
✹ आरबीआई ने डी.के. कश्यप को किस बैंक के बोर्ड क निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
धनलक्ष्मी बैंक
✹ अक्टूबर 2020 में भारतीय मूल के प्रसिद्ध शिक्षाविद्‌ श्रीकांत दातार किस प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल के डीन नामित हुए?
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
✹ एआईएफएफ अवॉर्डस, 2019-20 में किसे एआईएफएफ पुरुष फुटबालर ऑफ द ईयर चुना गया है?
गुरप्रीत सिंह संधू
✹ 23 सितम्बर, 2020 को किसे यमीन हजारिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
राणा सफवी
✹ हाल ही में चर्चा में रही एवा मुर्टो लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु एक दिन के लिए किस देश की प्रधानमंत्री बनी थी
फिनलैंड
✹ 7 अक्टूबर, 2020 को सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार की मृत्यु हो गई. वह वर्ष 2013 से 2014 के मध्य किस राज्य के राज्यपाल रहे?
नगालैण्ड
✹ 15 अक्टूबर, 2020 को भानु अथैय्या का निधन हो गया. उन्हें फिल्म “गांधी' में कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए किस वर्ष ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था?
वर्ष 1983

पीडीएफ को देखें :-

✻ यह भी पढ़े :-

170 GK One Liner Question and Answer in Hindi
40 One Liner GK Questions in Hindi

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने