GK One Liner Question and Answer in Hindi [ Part-2 ]

GK One Liner Question and Answer in Hindi

✻ GK One Liner Question and Answer in Hindi

यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं जैसे :- Bank Railway , RRB , NTPC , UPSC , SSC , CGL और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी।

✻ GK One Liner Question and Answer in Hindi :-

विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निम्न में से कितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है ?
➥ 9.6 प्रतिशत
हाल ही में इंडो-अमरीकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने किस भारतीय उद्योगपति को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एण्ड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
➥ रतन टाटा को
विश्व शिक्षक दिवस ( World Teachers Day) मनाया जाता है
➥5 अक्टूबर को
युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला बन गई हैं
➥ मिंटी अग्रवाल
भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर किस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं ?
➥ नेपाल को
फोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में कौन लगातार 13 वें वर्ष भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले स्थान पर हैं ?
➥ मुकेश अंबानी
विश्व डाक दिवस ( World Post Day) मनाया जाता है
➥ 9 अक्टूबर को
हाल ही में किस राज्य ने ' किसान रथ ' मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है ?
➥ असम ने
हाल ही में यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक कितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया ?
➥ 60 प्रतिशत तक
हाल ही में अफगानिस्तान और किस देश ने पंज तथा आमू दरिया नदी बेसिन के अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण हेतु किए जाने वाले प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
➥ ताजिकिस्तान को
भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है
➥8 अक्टूबर को
केन्द्र सरकार ने हाल ही में RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है
➥ एम. राजेश्वर राव को
केन्द्र सरकार ने हाल ही में एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया है
➥ दिनेश कुमार खारा को
2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से किन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है ?
➥ रोजर पेनरोस, राइनहार्ड गेनजेल और आंद्रे गेज को
हाल ही में किस देश ने 'सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ? भारत ने विश्व कपास दिवस मनाया जाता है
➥ 7 अक्टूबर को ।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों से 1 वर्ष में कितने बार फिटनेस टेस्ट कराने को कहा है ?
➥ दो बार
किन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ?
➥ हार्वी जे ऑल्टर माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस को
विश्व आवास दिवस मनाया जाता है
➥ अक्टूबर के पहले सोमवार को (इस वर्ष विश्व आवास दिवस 5 अक्टूबर 2020 को मनाया गया है )
स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
➥ गुजरात को
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुशल COVID ➥ 19 प्रबंधन के लिए किस भारतीय राज्य सरकार की प्रशंसा की है ?
➥ ओडिशा सरकार की
आईपीएल में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर कौन सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं ?
➥ महेन्द्र सिंह धोनी
हाल ही में किस राज्य ने गैर➥संचारी रोगों को नियंत्रित करने से सम्बन्धित सतत्‌ विकास लक्ष्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूनाइटेड नेशन इंटर एजेंसी टास्क फोर्स अवार्ड जीता है ?
➥ केरल
हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को उनके लम्बे अनुभव के कारण बीसीसीआई ने सीनियर महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
➥ नीतू डेविड को
किस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है ?
➥ आन्ध्र प्रदेश ने
अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है ➥
2 अक्टूबर को
कौनसा देश ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ' Asteroid Mining Robot' स्पेस में भेज रहा है ?
➥ चीन
किस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा ?
➥ म्यामार में
2020 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
➥ वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को
2020 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
➥ अमरीकी कवियित्री लुइज ग्लूक को
भारत ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर मे किस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है !
➥ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस ( International Day of Older Persons) मनाया जाता है
➥1 अक्टूबर को
गृह मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी एनआईए की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और किस शहर में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है ?
➥ रांची में

पीडीएफ को देखें :-

✻ यह भी पढ़े :-

170 GK One Liner Question and Answer in Hindi
40 One Liner GK Questions in Hindi

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने