✻ विश्व कप क्रिकेट ( World Cup Cricket ) :-
✻ प्रथम विश्व कप का आयोजन 1975 में लंदन में किया गया था इसमें वेस्टइंडीज विजेता एवं ऑस्ट्रेलिया उपविजेता रहे थें ।
✻ भारत ने 2011 में पाकिस्तान एवं श्रीलंका के साथ मिलकर इन खेलों का आयोजन किया था ।
✻ भारत अब तक दो बार इस विश्व कप को जीत चुका है । पहली बार 1983 ( इंग्लैंड ) एवं दूसरी बार 2011 ( भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका ) में ।
✻ 2019 के विश्व कप का आयोजन ब्रिटेन में किया गया था ।
0 टिप्पणियां