रसायन विज्ञान ( Chemistry ) का परिचय | Pdf Download

रसायन विज्ञान ( Chemistry ) का परिचय

विज्ञान की वह शाखा , जिसके अंतर्गत पदार्थों के भौतिक रासायनिक गुणों , संघटन , संरचना तथा उसमें होने वाले भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तनों का अध्ययन होता है , रसायन विज्ञान कहलाता है ।
केमिस्ट्री शब्द की उत्पत्ति मिस्र देश के प्राचीन नाम कीमिया से हुई है इसका अर्थ हैं : काला रंग । लेवासिए को "रसायन विज्ञान का जनक" माना जाता है ।
रसायन शास्त्र को तीन प्रमुख शाखाओं में बांटा गया है : कार्बनिक , अकार्बनिक तथा भौतिक रसायन ।

✻ रसायन विज्ञान की प्रमुख शाखाएं :-

रसायन विज्ञान की तीन मुख्य शाखाएं हैं

1. भौतिक रसायन ( Physical Chemistry ) :-

इसमें भौतिक अभिक्रियाओं के नियमों तथा सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है ।

2. अकार्बनिक रसायन ( Inorganic Chemistry ) :-

इसमें कार्बनिक यौगिकों को छोड़कर शेष सभी तत्वों और उनके यौगिकों के बनाने की विधि, गुण-धर्म , उपयोग एवं संघटन का अध्ययन किया जाता है ।

3. कार्बनिक रसायन ( Organic Chemistry ) :-

इसमें कार्बन व उसके यौगिकों का अध्धयन किया जाता है ।


इसके अलावा रसायन विज्ञान की अन्य प्रमुख शाखाएं इस प्रकार है :

1. जीव रसायन ( Bio-Chemistry ) :-

जीवधारियों में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओ वर प्राणियों तथा वनस्पतियों से प्राप्त पदार्थों का अध्ययन ।

2. विश्लेषक रसायन ( Analytical Chemistry ) :-

इसमें पदार्थों की पहचान तथा उनकी मात्रा निर्धारित करने का अध्ययन किया जाता है ।

3. औद्योगिक रसायन ( Industrial Chemistry ) :-

पदार्थों का व्यापारिक मात्रा में निर्माण करने वाले उद्योगों से संबंधित नियमो, अभिक्रियाओ विधियों आदि का अध्ययन ।

4. औषधि रसायन ( Pharmaceutical Chemistry ) :-

प्राणियों के प्रयोग में आने वाली औषधियों , उनके संघटन व बनाने की विधियो का अध्ययन ।

5. कृषि रसायन ( Agricultural Chemistry ) :-

कृषि से संबंधित रसायनों का अध्ययन ।

6. नाभिकीय रसायन ( Nuclear Chemistry ) :-

नाभिकीय क्रियाओं , रेडियोएक्टिव तत्व तथा उनके अनुप्रयोगों का अध्ययन



✻ रसायन विज्ञान ( Chemistry ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

✻ More Pdf Download

#भारत में परिवहन सम्बंधित प्रश्नोत्तरी #भारत के जलप्रपात #भारतवर्ष के प्राकृतिक विभाग #प्राचीन भारत की प्राकृतिक अवस्थाएँ #भारत में वन #चौहान वंश #भारतीय इतिहास एवं संस्कृति #भारत के पर्वत #भारत के प्रमुख नदी बाँध #भारत की झीलें #भारत की भाषाएँ #GK One Liner Question and Answer Part - 3 #GK One Liner Question and Answer in Hindi [ Part-2 ] #नरेन्द्र मोदी के देश के नाम मुख्य सम्बोधन # प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 2 #प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 1 #भारत के गवर्नर जनरलों की सूची #प्रसिद्ध स्‍वतंत्रता सेनानी : एक परिचय #भारत के प्रमुख उद्योग #भारत और विश्व सेना के देशों के बीच युद्धाभ्यास #भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची #भारत की सभी पंचवर्षीय योजनाओं की सूची #भारत का राष्‍ट्रीय पशु ( बंगाल टाइगर ) #भारत के प्रमुख राज्यों और शहरों के भौगोलिक उपनाम #भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थान #भारत का राष्ट्रीय पक्षी ( मोर ) #भारत के प्रमुख खेल स्टेडियमो के नाम, स्थान की सूची #भारत के राष्ट्रपति
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने