भारत का भूगोल ( Indian Geography ) | PDF Download |

भारत का भूगोल ( Indian Geography )

✻ भारत संबंधित प्रमुख तथ्य ( Facts About India ) :-

हमारे देश का भारत नाम प्राचीन हिंदू शासक "भरत" के नाम पर पड़ा । बुद्ध काल में इसे जंबू द्वीप के नाम से जाना जाता था ।
फारसी शब्द हिंदुस्तान एवं लैटिन शब्द इंडिया दोनों का उद्भव प्राचीन फारसी शब्द हिंदू से हुआ है । फारसियों के लिये हिंदू का अर्थ था - सिंधु, जो कि संस्कृत भाषा में सिंधु नदी के लिए प्रयुक्त शब्द था इस प्रकार , हिंदुस्तान का अर्थ था 'सिंधु नदी के पार की भूमि' ।
भारत के लिए इंडिया शब्द का प्रयोग अंग्रेजों के शासन काल में ज्यादा प्रचलित हो गया ।
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र ( The Largest Democracy ) है तथा यह विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से भी एक है । यह दक्षिण-पूर्वी एशिया का भी सबसे बड़ा देश है ।
जनसंख्या की दृष्टि से भारत , विश्व का दूसरा एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवां सबसे बड़ा देश है । इसका क्षेत्रफल 3287240 वर्ग किलोमीटर है ।
भारत का आकार काफी बड़ा है । यह उत्तर से दक्षिण तक 3214 किलोमीटर एवं पूर्व से पश्चिम तक 2933 किलोमीटर तक विस्तृत है ।
भारत का क्षेत्रफल, विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.4% है तथा यहां संपूर्ण विश्व की लगभग 16% जनसंख्या निवास करती है ।
इसकी मुख्य भूमि 8°4 उत्तरी अक्षांश से 37°6 तक तथा 68° पूर्वी देशांतर से 97°25 देशांतर तक विस्तृत है ।
82° पूर्वी अक्षांश को देश का मानक समय माना गया है यह रेखा भारत के लगभग मध्य से इलाहाबाद के समीप नैनी से होकर गुजरती है ।
भारत के दक्षिण की ओर हिंद महासागर दक्षिण-पश्चिम की ओर अरब सागर तथा दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी है ।

महत्वपूर्ण तथ्य :-

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य : राजस्थान
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य : गोवा
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश : लक्षद्वीप
जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य : उत्तर प्रदेश
जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य : सिक्किम
जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश : दिल्ली
जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश : लक्षद्वीप

भारत के पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं की लंबाई इस प्रकार है बांग्लादेश ( 4096 किमी. ) चीन ( 3488 किमी. ) पाकिस्तान ( 3323 किमी. ), नेपाल ( 1751 किमी. ) मयांमार ( 1643 किमी. ) ,भूटान( 699 किमी. ) एवं अफगानिस्तान ( 106 किमी. ) ।
भारत की सबसे बड़ी स्थलीय सीमा बांग्लादेश ( 4096 किमी. ) , के साथ तथा सबसे छोटी अफगानिस्तान ( 106 किमी. ) ,के साथ है
हिंद महासागर के माध्यम से भारत, श्रीलंका एवं मालदीव से जुड़ा हुआ है इसके अलावा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह , थाईलैंड एवं इंडोनेशिया के साथ सामुद्रिक सीमा को साझा करता है ।
भारत की स्थलीय सीमा 15106.7 किलोमीटर लंबी है तथा इसकी तट रेखा ( coastline ) की कुल लंबाई 7516.6 किलोमीटर है जिसमें उसके द्वीप समूहों की तटरेखाएं भी शामिल है

कर्क रेखा ( Tropic of cancer ) :-

भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरती है इनके नाम है : मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,झारखंड, गुजरात,राजस्थान,पश्चिम बंगाल,त्रिपुरा एवं मिजोरम ।

भारत की समुद्री सीमा 12 nm ( नॉटिकल मील ) तक है तथा इसका वृहत आर्थिक जोन ( Exclusive Economic Zone ) 200 नॉटिकल मील तक विस्तृत है ।
भारत के कुल 9 राज्यों की सीमा समुद्र को स्पर्श करती है । इनमें से चार बंगाल की खाड़ी ( तमिलनाडु , ओडिशा , आंध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल ) तथा 5 अरब सागर ( गुजरात , महाराष्ट्र , गोवा , कर्नाटक एवं केरल ) में स्थित है ।
भारत के द्वीप समूह है : 1. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह ( बंगाल की खाड़ी ) एवं 2. लक्षद्वीप (अरब सागर) ।
भारत की तट रेखा की कुल लंबाई 6100 किलोमीटर है राज्यों में गुजरात की समुद्री तट रेखा सबसे लंबी एवं गोवा की सबसे छोटी है ।
भारत के 5 राज्य स्थलरूद्ध राज्य ( Landlocked States ) हैं : झारखंड , हरियाणा , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना । इसका अर्थ है कि इनमें से किसी राज्य की सीमा समुद्र को स्पर्श नहीं करती है ।
भारत का सबसे निचला बिंदु कुटटानाड ( -2.2 मी. ) हैं ।
राज्यों में उत्तर प्रदेश की सीमा सबसे अधिक राज्यों ( 8 राज्य ) को स्पर्श करती है । इनके नाम है : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं मध्य प्रदेश ।
पाक जलडमरूमध्य ( The Palk Strait ) एवं मन्नार की खाड़ी ( Gulf of Mannar ) भारत को श्रीलंका से पृथक करती है ।
भारत एवं श्रीलंका मिलकर विश्व की सबसे छोटी सामुद्रिक सीमा का निर्माण करते हैं । दोनों देशों की सीमा मात्र 100 मीटर है ।
भारत की जल सीमा ( Indian Water Boundry ) 5 पड़ोसी देशों को स्पर्श करती है : बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, मालदीव एवं श्रीलंका ।
भारत के 3 पड़ोसी देश ऐसे हैं , जिनकी थलसीमा एवं जलसीमा दोनों भारत को स्पर्श करती है : बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं म्यांमार ।

भारत के सुदूरतम बिंदु :-

उत्तरी बिंदु : सियाचिन ग्लेशियर ( कराकोरम )
दक्षिणी बिंदु : इंदिरा प्वाइंट ( अंडमान निकोबार द्वीप समूह-2004 की सुनामी में नष्ट )
पूर्वी बिंदु : किबिथु ( अरुणाचल प्रदेश )
पश्चिमी बिंदु : गौहर मोती का पश्चिमी हिस्सा ( गुजरात )

भारत के 8 पड़ोसी देश हैं : श्रीलंका , पाकिस्तान , बांग्लादेश , म्यांमार , चीन , नेपाल , भूटान एवं अफगानिस्तान ।
भारत एवं पाकिस्तान के बीच थार रेगिस्तान एवं कच्छ का रण ( Rann of kutch ) स्थित है ।
हिमाचल प्रदेश का चैल क्रिकेट मैदान , विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान हैं इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2444 मीटर है ।
मुंबई के बांद्रा वर्ली सीलिंग बृज में इतनी तारे लगी हैं , जितनी की पृथ्वी की कुल परिधि है ।
मेघायल की खासी पहाड़ियों में स्थित मासिनराम ( Mawsynram ) विश्व का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है ।
ऐसा माना जाता है कि सांप-सीढ़ी के खेल का आविष्कार 13वीं शताब्दी में संत ज्ञानदेव ने किया था पहले इसे मोक्षपट कहते थे ।
लद्दाख स्थित बैली पुल ( Bailey Bridge ) विश्व का सबसे ऊंचा पुल है यह हिमालय पर्वत में द्रास एवं सुरू नदियों के बीच स्थित है । इसका निर्माण भारतीय थल सेना ने 1982 में किया था ।



✻ भारत का भूगोल ( Indian Geography ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

✻ More Pdf Download

#भारत में परिवहन सम्बंधित प्रश्नोत्तरी #भारत के जलप्रपात #भारतवर्ष के प्राकृतिक विभाग #प्राचीन भारत की प्राकृतिक अवस्थाएँ #भारत में वन #चौहान वंश #भारतीय इतिहास एवं संस्कृति #भारत के पर्वत #भारत के प्रमुख नदी बाँध #भारत की झीलें #भारत की भाषाएँ #GK One Liner Question and Answer Part - 3 #GK One Liner Question and Answer in Hindi [ Part-2 ] #नरेन्द्र मोदी के देश के नाम मुख्य सम्बोधन # प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 2 #प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 1 #भारत के गवर्नर जनरलों की सूची #प्रसिद्ध स्‍वतंत्रता सेनानी : एक परिचय #भारत के प्रमुख उद्योग #भारत और विश्व सेना के देशों के बीच युद्धाभ्यास #भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची #भारत की सभी पंचवर्षीय योजनाओं की सूची #भारत का राष्‍ट्रीय पशु ( बंगाल टाइगर ) #भारत के प्रमुख राज्यों और शहरों के भौगोलिक उपनाम #भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थान #भारत का राष्ट्रीय पक्षी ( मोर ) #भारत के प्रमुख खेल स्टेडियमो के नाम, स्थान की सूची #भारत के राष्ट्रपति

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने