मुद्रा एवं बैंकिंग से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective |

 मुद्रा एवं बैंकिंग से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective |

मुद्रा एवं बैंकिंग के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

(1) इनमे से कोनसा बैंक लघु उद्योग की सहायता के लिए बनाया गया है ? [SSC MTS 2006 ] आई. डी. बी. आई. (I.D.B.I.) सिड्बी (SIDBI) ✓ आई. एफ. सी. आई. (IFCI) नाबार्ड (NABARD)

(2) आई. डी. बी. आई. (IDBI) का गठन कब हुआ था ? [SSC (10+2) 2015 ] जुलाई , 1964 ✓ जुलाई , 1966 जुलाई, 1962 जुलाई, 1968

(3) निम्न में से कोनसा बैंक अपने शुरुवाती समय में शाही बैंक (इम्पीरियल बैंक ) के नाम से जाना जाता था ? [SSC CGL 2015, MTS 2014 ] भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय स्टेट बैंक ✓ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक

(4)भारत के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत जमा पर ब्याज दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ? [ SSC CGL 2014 ] वित्त मंत्री वित्त आयोग भारतीय सहकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ✓

(5) निम्न में से कोनसा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है ? [SSC MTS 2006 ] एच. एस. बी. सी. बैंक सिंडीकेट बैंक ✓ दक्षिण भारत बैंक बैंक ऑफ पंजाब

(6) किस वर्ष चोदह बैंकों का एक साथ राष्ट्रीयकृत किया गया ? [SSC (10+2) 2014 ] 1967 1968 1969 ✓ 1971

(7) नाबार्ड किस क्षेत्र के विकास से सम्बंधित है ? [SSC CGL 2016 ] कृषि और ग्रामीण क्षेत्र ✓ भारी उद्योगों बेकिंग क्षेत्र इनमे से कोई नही

(8) इनमे से कोनसा उद्योगिक क्षेत्र के लिए वित्त संस्थान नही है ? [SSC MTS 2002 ] यू . टी . आई. (UTI) आई . सी. आई. सी . आई . (ICICI) नाबार्ड (NABARD) ✓ एस . एफ. सी. (SFC)

(9)एक रूपए के कागज़ी मुद्रा पर किसके हस्ताक्षर होते है ? [SSC CGL 2007, 2011, 2015 ] वित्त सचिव ✓ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर वित्त मंत्री इनमे से कोई नही

(10) दशमलव मुद्रा पद्दति कब शुरू की गई ? [SSC (10+2) 2014 ] 1955 1956 1957 ✓ 1958

(11) बैंक दर एक ऐसी ब्याज दर है -- [SSC CPO 2005 ] जिस पर जनता वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेते है | जिस पर जनता रिजर्व बैंक से उधार लेती है | जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक से उधार लेती है | ✓ जिस पर वाणिज्यिक बैंक जनता से उधार लेती है |

(12)रिजर्व बैंक में वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जमा कराए गये न्यूनतम से अधिकतम राशि को कहते है ? [SSC MTS 2011 ] नगद जमा आरक्षित जमा आधिक्य आरक्षित ✓ इनमे से कोइ नही

(13) उपचारत्मक वित्त ______________________ द्वारा दिया जाता है ? [SSC (10+2) 2015 ] राष्ट्रीय विकास परिषद नाबार्ड भारतीय स्टेट बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ✓

(14)इनमे से कौन चलायमान मुद्रा (हॉट मनी) है ? [SSC CGL 2012 ] FII ✓ FDI ADR GDR

(15) नगद आरक्षित अनुपात और खुला बाज़ार परिसंचालन _________________________ के साधन है ? [SSC (10+2) 2013 ] मौद्रिक नीति ✓ बजट नीति व्यापार नीति राजकोषीय नीति

(16) निम्न में से कौनसी समिति बैंकिंग सुधार से जुड़ी हुई है ? [SSC CGL 2012 ] एल. सी . गुप्ता . समिति नरसिम्हन समिति ✓ चक्रवर्ती समिति केलकर समिति

(17) ई - बैंकिंग में ' ई ' किसको निरुपित करता है ? [SSC CGL 2014 ] आर्थिक पर्यावरण इलेक्ट्रॉनिक ✓ विस्तृत

(18) इनमे से कौनसे बाज़ार में मुद्रा आपूर्ति के आंकलन की पद्दति नहीं है ? [SSC CGL 2014 ] मुक्त बाजार नीति ✓ नकद आरक्षित अनुपात बैंक दर सीमांत आवश्यकता में बदलाव

(19) भारतीय रिजर्व बैंक निम्न में से किस राज्य के लिए कार्य संपादन नही करता है ? [SSC TA 2007 ] नागालेंड जम्मू-कश्मीर ✓ पंजाब असम

(20) निम्न में से कोनसा भारत में मुद्रा की आपूर्ति के बारे में सही है ? [SSC CPO 2015 ] जनता के पास स्थित मुद्रा विनिमय योग्य नही है | बैंकों में जमा मुद्राओं की मात्रा जनता के पास स्थित कुल मुद्रा की मात्रा से अधिक है | ✓ जनता के पास स्थित मुद्रा , बैंकों की कुल मुद्रा से अधिक है | जनता के पास स्थित कुल मुद्रा तथा बैंकों में जमा कुल मुद्रा बराबर है |

(21) दुर्लभ (हार्ड करेंसी ) मुद्रा है ? [SSC MTS 2015 ] वह मुद्रा जिसका भुगतान ऋण के लिया किया गया हो | वह मुद्रा जिसका भुगतान स्वर्ण के लिया किया गया हो | वह मुद्रा जिस तक पहुँच आसान हो | वह मुद्रा जिसकी पहुँच बहुत कठिन हो | ✓

(22) भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय वर्ष है ? [SSC CGL 2011 ] अप्रैल - मार्च जुलाई - जून ✓ जनवरी - दिसम्बर अगस्त - जुलाई

(23) एक अनुसूचित बैंक को _________________________ में शामिल किया जाता है ? [SSC CGL 2014, SO 2003 ] बैंकिंग विनिमय अधिनियम की 2 अनुसूची संविधान के 2 अनुसूची भारतीय रिजर्व बैंक अधिनयम की द्वितीय अनुसूची ✓ इनमे से कोई नही

(24) इनमे से कोनसा सरकारी संगठन नही है ? [SSC Steno. 2014 ] राष्ट्रीय रेजिडेंस बैंक सिड्बी (SIDBI) आई . सी . आई . सी . आई . (ICICI) ✓ नाबार्ड (NABARD)

(25) भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है ? [SSC (10 + 2) 2011 ] सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक ✓ इंडियन ओवेरसीज बैंक बैंक ऑफ इंडिया

(26) इंडियन बैंक की किस देश में सबसे अधिक शाखायें है ? [SSC (10+2) 2003 ] बांग्लादेश श्रीलंका इंग्लैंड ✓ संयुक्त राज्य अमेरिका

(27) निम्न में से कोनसा कथन सत्य है ? [SSC FCI 2012 ] मुद्रा एक अच्छा सेवक है | मुद्रा एक अच्छी सेवक है किन्तु खराब मालिक भी है | ✓ मुद्रा एक अच्छा मालिक है किन्तु खराब सेवक है | मुद्रा एक अच्छा मालिक एवं अच्छा सेवक है |

(28) इनमे से कौन सा एक वैकल्पिक मुद्रा का उदाहरण है ? [SSC (10+2) 2010 ] कागजी मुद्रा सिक्का चेक ✓ बंधपत्र

(29) निम्न में से कोनसा एक कथन सही है ? [SSC CPO 2008 ] अच्छी मुद्रा बुरी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है | बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है | ✓ बुरी मुद्रा और अच्छी मुद्रा एक साथ प्रचलन में नही रह सकती है | कुछ भी कहा नही जा सकता है |

(30) हरित बैंकिंग (ग्रीन बैंकिंग ) से क्या आशय है ? [SSC CPO 2008 ] बैंकों द्वारा वनों का विकास बैंक द्वारा पर्यावरण अनुकूल परियोजना पर वित्त पोषण बैंक द्वारा सिंचाई परियोजना पर वित्त पोषण इनमे से कोई नहीं ✓

(31) भुगतान संतुलन में लगातार घाटा जारी रहने की वजह से मुद्रा के विनिमय दर में जो गिरावट आती है उसे ____________________ कहते है ? [SSC MTS 2002 ] सुलभ मुद्रा ✓ कठोर मुद्रा दुर्लभ मुद्रा अधिशेष मुद्रा

(32) कीन्स के अनुसार , मुद्रा की माँग ________________ होती है ? [SSC MTS 2002 ] अनुमानात्मक उद्देश्य हेतु संव्यवहार उद्देश्य हेतु निवारक उद्देश्य हेतु उपरोक्त सभी ✓

(33)ब्याज की दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ? [SSC CGL 2011 ] पूँजी निवेश पर प्राप्त प्रतिफल की दर द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक ✓ तरलता अधिमान वाणिज्यिक बैंक

(34) सस्ती मुद्रा (चीप मनी ) से अभिप्राय है ? [SSC CPO 2007 ] कम ब्याज दर ✓ बचत का निम्न स्तर आय का निम्न स्तर जीवन का निम्न स्तर

(35) स्वर्ण बुलियन मानक _____________ से संबद्द है ? [SSC ] स्वर्ण सिक्को का विधि के तहत अबाध रूप से स्वीकृति स्वर्ण को मूल्य के रूप में प्रयोग करने से ✓ स्वर्ण के मुफ्त सिक्को से स्वर्ण के आयात निर्यात पर कोई प्रतिबन्ध नही

(36) किस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक को राष्ट्रीयकृत किया गया ? [SSC FCI 2012 ] 1948 1947 1949 ✓ 1950

(37) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम वैधानिक मुद्रा से अधिक आरक्षित मुद्रा रखने को कहा जाता है ? [SSC CGL 2011 ] नगदी आरक्षित जमा आरक्षित अधिक्य आरक्षित ✓ क्षणिक आरक्षित

(38) अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक का निम्न में से कौनसा कार्य नहीं है ? [SSC CPO 2011 ] विदेशी विनिमय का विनियमन मौद्रिक नीति को नियंत्रित करना सरकारी व्यय को नियंत्रित करना ✓ बैंकों को बैंकर के रूप में कार्य करना

(39) समानांतर अथवा काले धन की अर्थव्यवस्था क्या प्रभाव डालती है ? [SSC SAS 2010 ] अर्थव्यवस्था को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाती है | मौद्रिक नीति के प्रभाव को कम करती है | ✓ आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित करती है | उत्पादक निवेश में वृद्दि सुनिश्चित करती है |

(40) ग्रामीण बैंकों पर कार्यकारी समूह के सुझावों के परिणामस्वरुप किस वर्ष 5 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को प्रारंभिक रूप से स्थापित किया गया ? [SSC CPO 2010 ] 1973 1974 1975 ✓ 1976

(41)बैंक चेकों का प्रसंस्करण किया जाता है ? [SSC SAS 2011 ] ओ. सी. आर एम. आई. सी. आर. ✓ ओ. एम. आर पी. एम. आर.

(42) भारतीय रिजर्व बैंक कागजी मुद्रा _____________ के अंतर्गत जारी करती है ? [SSC DEO 2009 , CGL 2004 ] निश्चित प्रत्यामी पद्दति अधिकतम प्रत्यामी पद्दति निश्चित न्यूनतम आरक्षित मान पद्दति ✓ आनुपातिक आरक्षित मान पद्दति

(43) वर्तमान मौद्रिक पद्दति ____________ पर आधारित है ? [SSC TA 2009 ] स्वर्ण आरक्षित पद्दति आनुपातिक आरक्षित पद्दति परिवर्तनीय मुद्रा प्रणाली न्यूनतम आरक्षित मान पद्दति ✓

(44) वित्तीय प्रणाली पर गठित नरसिम्हन समिति ने किसके गठन के लिए प्रस्ताव दिया ? [SSC ] बैंकिंग तंत्र की चार स्तरीय संरचना ✓ बैंकिंग तंत्र की तीन स्तरीय संरचना बैंकिंग तंत्र की द्वि -स्तरीय संरचना सर्वोच्च संस्था द्वारा एकीकृत नियंत्रण

(45) इनमे से कोनसे भारतीय बैंक ने पहली बार भारत में 1,00,000 करोड़ रूपए के बाजार पूंजीकरण के आंकड़े को छुआ है ? [SSC CGL 2008 ] ICICI HDFC स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ✓ पंजाब नेशनल बैंक

(46) बैंक ग्राहकों को अपने चालू खाता अधिशेष से अधिक राशि निकासी करने की अनुमति को ______________________ कहा जाता है ? [SSC TA 2007 ] व्यक्तिगत ऋण साधारण ऋण विनिमय पत्रों पर छुट ओवरड्राफ्ट ✓

(47) त्वरित प्रवास की प्रवृति जिस मुद्रा में होती है उसे कहते है ? [SSC SO 2007 ] दुर्लभ मुद्रा सुलभ मुद्रा स्वर्ण मुद्रा हॉट मुद्रा ✓

(48) बैंकिंग संव्यवहार में प्रयुक्त होने वाला ई. सी. एस.(ECS) से क्या आशय है ? [SSC CGL 2007 ] अतिरिक्त ऋण पर्यवेषक अतिरिक्त नगद स्थिति विनिमय निष्पादन मानक इलेक्ट्रॉनिक निष्पादन सेवा ✓

(49) ब्याज दर नीति ____________________ का एक अंश है ? [SSC SO 2006 ] राजकोषीय नीति मौद्रिक नीति ✓ व्यापार नीति प्रत्यक्ष नियंत्रण

(50) वह बैंक जमा जिसे बिना किसी अग्रिम सुचना के वापस निकाला जा सकता है उसे _________________ कहा जाता है ? [ssc SO 2006 ] खाताधारी जमा ✓ सावधि जमा परिवर्तनीय जमा माँग जमा

(51)क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का प्रयोजक बैंक कौन है ? [SSC MTS 2006 ] राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक ✓ भारतीय रिजर्व बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार

(52) "इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया " का राष्ट्रीयकरण होने के बाद वह किस नाम से जाना जाता है ? [SSC MTS 2006 ] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ✓ यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया इंडियन ओवरसीज बैंक

(53) सरकार द्वारा लिए गये ऋण पर ब्याज का भुगतान _____________________ किया जाता है , उसे कहते है ? [SSC MTS 2006 ] क़र्ज़ भुगतान ✓ घाटे का वित्त प्रबंधन रियायती बजट अंतरिम ऋण

(54) अगर केंद्रीय बैंक , मुद्रा की आपूर्ति में वृद्दि करना चाहती है और ऋण लागत को कम करना चाहती है तो उसे क्या करना चाहिए ? [SSC CPO 2006 ] नगद आरक्षित अनुपात में कमी ✓ रियायत के दरो में बढोतरी सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय उपरोक्त सभी

(55) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक संचार नेटवर्क का नाम क्या है ? [SSC Statistics Invest. 2006 ] BOLT RBI SAT RBI NET ✓ RBI DOT

(56)इनमे से कौनसा बैंक औद्योगिक ऋणों के लिए शीर्ष बैंक है ? [SSC SO 2005 ] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नाबार्ड आई. सी. आई. सी. आई (ICICI) IDBI ✓

(57) मंहगी मुद्रा का अर्थ है ? [SSC ] न्यूनतम ब्याज दर अधिकतम ब्याज दर ✓ मंदी मुद्रास्फीति

(58) वैधानिक मुद्रा _____________ से संबंद्द है ? [SSC Statistics Invest. 2005 ] चेक ड्राफ्ट विनिमय पत्र कागजी मुद्रा ✓

(59) न्यूनतम आरक्षित व्यवस्था के तहत कागजी मुद्रा जारी करने की एकमात्र संस्था होने के नाते भारतीय रिजर्व बैंक को ______________ कीमत की कुल परिसंपत्ति रखना आवश्यक है ? [SSC SO 2005 ] 115 करोड़ 85 करोड़ 200 करोड़ ✓ 210 करोड़

(60) किसी बैंक को नुकसान से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है ? [SSC ] बैंक द्वारा परिचित ग्राहक को ही ऋण देना सुद्रढ़ समपार्श्विक स्वीकार करना ✓ केवल लघु अवधि के लिए ऋण देना बैंक द्वारा केवल अपने पुराने ग्राहकों को ही ऋण देना

(61) व्यापार इकाई के लिए __________________ दीर्घकालिक ऋण का मुख्य स्त्रोत है ? [SSC SO 2003 ] जनता को शेयर और बंधपत्र का विक्रय ✓ बैंकों से उधार लेना सरकार से ऋण सार्वजानिक और वित्तीय संस्थानों से जमा

(62) व्यापारी बैंकिंग एक संस्था है जो __________________________ को वित्त प्रदान करती है ? [SSC SO 2003 ] घरेलू थोक बाजार देशो के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार ✓ घरेलू खुदरा बाजारों को अन्तर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसियां

(63) संकीर्ण मुद्रा (Narrow Money ) से क्या आशय है ? [ SSC SO 2003 ] प्रचलन में मुद्रा का योग और बैंकों में माँग जमा ✓ M1 मुद्रा का योग और सावधि जमा जनता में प्रचलित मुद्रा का योग और बैंक द्वारा धारित नकद आरक्षित प्रवर्तकों को छोड़कर सभी धारको द्वारा आयोजित स्टॉक का बाजार मूल्य

(64) निम्न में से किस बैंक को हाल ही में यूनिवर्सल बैंक के रूप में परिवर्तित किया गया है ? [SSC SO 2002 ] सहकारी बैंक बैंक ऑफ बडौदा IDBI ✓ केनरा बैंक

(65) वैधानिक मुद्रा है ? [SSC MTS 2002 ] केवल सरकार द्वारा स्वीकृत विधि के अनुसार सरकार और जनता द्वारा स्वीकृत ✓ विधि द्वारा व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए स्वीकृत नही सरकार द्वारा स्वीकृत नही

(66) भारतीय रिजर्व बैंक -- [SSC MTS 2001 ] कृषि को सीधे तौर पर वित्त प्रदान करता है प्राथमिक सहकारी समितियां को वित्त प्रदान करता है राज्य सहकारी बैंक को वित्त प्रदान करता है कृषि को वित्त प्रदान नही करता है ✓

(67) भारत में वाणिज्यिक बैंकिंग तंत्र किस रूप में कार्य करती है ? [SSC SO 2003 ] मिश्रित बैंकिंग यूनिट बैंकिंग शाखा बैंकिंग ✓ इनमे से कोई नही

(68) नाबार्ड की मुख्य भूमिका क्या है ? [SSC CHSL (10+2) DSO and LDC 2014 ] राज्य के सहकारी बैंक को सावधि ऋण देना राज्य सरकार को शेयर पूँजी में अंशदान के लिए सहायता पुनरवित्तीय संस्थानों के रूप में कार्य करना उपरोक्त सभी ✓

(69) निम्न में से किस अधिनियम / नीति के तहत बी. आई. एफ. आर. (BIFR) का गठन किया गया ? [ssc Section officer (Audit) 2001 ] औधोगिक नीति -1980 कंपनी अधिनियम रुग्ण औधोगिक कंपनी अधिनियम ✓ MRTP अधिनियम

(70) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी महात्मा गाँधी के क्रम वाले कागजी मुद्रा में से किस कागजी मुद्रा पर परिस्थितिकी (ECOLOGY) का आंकलन है ? [ssc Section officer (Audit) 2001 ] 500 रूपए 100 रूपए ✓ 50 रूपए 5 रूपए

(71) " खुला बाजार परिसंचालन " क्या है ? [SSC CGL Pre 2003 ] सेबी के पंजीकृत दलालों की गतिविधियों भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिभूतियों की बिक्री ✓ उत्कृष्ट प्रतिभूतियों का सरकार द्वारा बिक्री विदेशी संस्थागत निवेशक द्वारा शेयरों की बिक्री

(72) निम्न में से किस ग्रामीण बैंकों का नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है ? [SSC CPO SI 2003 ] प्रथमा बैंक वर्धा ग्रामीण बैंक ✓ थार आंचलिक ग्रामीण बैंक अरावली क्षेत्रीय बैंक

(73) निम्न में से कौनसा भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के अंतर्गत नही आता है ? [SSC Sec. Offi. (Comm. Audit) 2003 ] शेयरों की खरीद और बिक्री ✓ प्रतिभूतियों में व्यापार स्वर्ण में लेन- देन वाणिज्यिक बैंकों को उधार देना

(74) आर. बी . आई. द्वारा मुद्रा जारी करने और निगरानी करने की व्यवस्था निम्न में से किसके अंतर्गत सुनिश्चित की गई है ? [SSC Sec. Offi. ( Audit) 2003 ] अनुपातिक आरक्षित अनुपात निश्चित आरक्षित अनुपात न्यूनतम आरक्षित मान पद्दति ✓ अस्थिर आरक्षित अनुपात

(75) 2 रूपए और उससे ऊपर मूल्य के कागजी मुद्रा का नियंत्रण का उत्तरदायित्व किसके पास है ? [SSC ] भारत सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ✓ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उपरोक्त सभी

(77) वर्तमान समय में भारतीय कागजी मुद्रा को कितने मूल्य वर्गों में मुद्रित किया जाता है? [SSC Cons. (GD) 2012 ] 9 8 7 ✓ 6

(78) भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा प्रतिपादित की जाती है ? [SSC CGL 2014 ] वित्त मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक ✓ सेबी कंपनी विधि बोर्ड

(79) जिस बाजार में मुद्राओं का ऋण के रूप में लेन-देन किया किया जाता है , उस बाजार को क्या कहते है ? [SSC CHSl (10+2) DEO & LDC 2014 ] आरक्षित बाजार संस्थागत बाजार मुद्रा बाजार ✓ विनिमय बाजार

(80) भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों का नियामक है ? [SSC CGl 2014 ] भारतीय रिजर्व बैंक सेबी ✓ HCL INFOSYS

(81) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का स्वामित्व किसके पास होता है ? [SSC CGl 2014 ] केंद्रीय सरकार राज्य सरकार प्रायोजक बैंक उपरोक्त सभी संयुक्त रूप से ✓

(82) सिड्बी का पूर्ण रूप है ? [SSC CGL 2015 ] भारत का सूक्ष्म औधोगिक डिज़ाइन बैंक (Small Industrial Designed bank of India) भारत का सूक्ष्म औधोगिक विकास बैंक (Small Industrial Development Bank of India) ✓ छोटे नवाचार विकास बैंक संस्थान (Small Innovations Development Banker's Institute) छोटे उद्योग विकास बैंक संस्थान (Small Industries development Banker Institute )

(83) इनमे से कौनसा अंतिम ऋण डाता है ? [SSC CHSL (10+2) DEO and LDC 2015 ] स्टेट बैंक ऑफ इंडिया IDBI नाबार्ड RBI ✓

(84) न्यून ब्याज दर नीति को _________________ के नाम से भी जाना जाता है ? [SSC APF SI ASSF ASI 2015 ] सस्ती मुद्रा नीति ✓ आय निर्माण नीति महँगी मुद्रा नीति निवेश नीति

(85) इनमे से कोनसा प्राथमिक ऋण दरमें कमी का परिणाम नही है ? {SSC Section Officer Audit 1997 ] बैंक ऋण में वृद्दि बचत दर में कमी उत्पादकता में कमी ✓ उपभोक्ता उत्पाद की माँग में कमी

(86) ग्रेशम लॉ सम्बंधित है ? [SSC Tax Assist. 2005 ] उपभोग और माँग आपूर्ति और माँग मुद्रा का प्रचलन ✓ घाटे का वित्त पोषण

(87) बैंक दर में कटौती से साख से उपलब्धता पर क्या प्रभाव पड़ता है ? [SSC Section Officer Audit 2006 ] साख की मात्रा बढ़ जायेगी ✓ साख की मात्रा नही बढेगी साख की मात्रा में कमी हो जायेगी इनमे से कोई नही

(88) नगद आरक्षित अनुपात जितना कम होगा बैंकों द्वारा ऋण देने का गुंजाईश होगी ? [SSC CGL 2002 ] अधिकतम ✓ सुक्ष्म कमजोर न्यूनतम

(89) वाणिज्यिक बैंक साख का सृजन करती है ? [ssc Cgl 2002 ] अपनी प्रतिभूति के आधार पर अपनी परिसंपति के आधार पर अपनी परिसंपति और प्रतिभूति के आधार पर अपनी कुल जमा के आधार पर ✓

(90) बैंक मुद्रा का संबंध है ? [SSC CGL 2002 ] कागजी मुद्रा से सिक्का स्वर्ण वुलियन से चेक से ✓

(91) अगर केंद्रीय बैंक मुद्रा आपूर्ति में वृद्दि को प्रोत्साहित तथा ऋण की लागत को कम करना चाहता है तो उसे - [SSC Section Officer (Audit) 2003 ] नगद आरक्षित अनुपात कम करना चाहिए | ✓ छुट दर को बढाना चाहिए | सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय करना चाहिए | उपरोक्त सभी

(92) वैकल्पिक मुद्रा का उदाहरण है ? [SSC Steno. 2011 ] कागजी मुद्रा सिक्का चेक ✓ बांड(BOND)

(93) मुद्रा ___________ का एक उदाहरण है ? [SSC MTS 2013 ] विफल पूँजी कार्यशील पूँजी ✓ कंक्रीट पूँजी सामाजिक पूँजी

(94) निम्न में से कोनसा एक मुद्रा का कार्य नही है ? [SSC CAPFs, SI ASI 2003 ] मूल्य का स्थानान्तरण मूल्य का संग्रह मूल्य स्थिरीकरण ✓ मूल्य माप

(95) निम्न में से कौनसा पद बैंकिंग से सम्बंधित नही है ? [SSC CAPFs, SI ASI 2014 ] नकद आरक्षित अनुपात (CRR) निवल प्रभावी विनिमय दर (NEER ) ✓ साविधिक तरलता अनुपात (SLR) सावधि जमा (Fixed Deposit)

(96) नकद आरक्षित अनुपात उपकरण है ? [SSC Cons. (GD) 2015 ] मौद्रिक नीति ✓ कर नीति कृषि नीति राजकोषीय नीति

(97) किस राष्ट्रीयकृत बैंक का पहचान चिन्ह चमकता हुआ सितारा है ? [SSC Section Officer (Audit) 2003 ] सिंडिकेट बैंक इंडियन बैंक बैंक ऑफ इंडिया ✓ बैंक ऑफ बडौदा

(98) भारत में मौद्रिक नीति का प्रतिपादन किसके द्वारा किया जाता है ? [SSC CGl Pre 2010 ] केंद्रीय सरकार भारतीय औधोगिक वित्तीय निगम भारतीय रिजर्व बैंक ✓ भारतीय औधोगिक विकास बैंक

(99) एक उच्च सावंधिक तरलता अनुपात (SLR) है ? [SSC CGL Pre 2002 ] बैंकों की ऋण देने की क्षमता में कमी ✓ नकद आपूर्ति में वृद्दि करता है राज्य को धन उपलब्ध कराना बैंकों की ताकत बढाना

(101) मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है ? [SSC CGL 2006 ] सरकारी कर राजस्व में वृद्दि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को बढावा देना ✓ अर्थव्यवस्था से भ्रष्टाचार को बाहर करना

(102) वाणिज्यिक बैंक निम्न में से किस प्राथमिक क्षेत्र को ऋण देता है ? [SSC CGL 2007 ] भारी उद्योग कृषि , लघु उद्योग ✓ विदेशी कंपनी आपात की स्थिति में राज्य सरकार

(103) "स्मार्ट मुद्रा " शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है ? [SSC CGL 2007 ] क्रेडिट कार्ड ✓ इन्टरनेट बैंकिंग ई - बैंकिंग जनता की नगदी

(104) लाभ का नवाचार सिद्दांत किसके द्वारा सम्पादित किया गया ? [SSC CGL 2008 ] मार्शल क्लार्क शुम्पीटर ✓ जॉन रोबिन्सन

(105) वाणिज्यिक बैंक जिस दर पर रिजर्व बैंक से लघु अवधि के लिए ऋण लेते है उसे ___________________ कहा जाता है ? [SSC CGL 2009 ] रेपो दर ✓ रिवर्स रेपो दर बैंक दर नकद आरक्षित अनुपात

(106) प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण एक साथ किस वर्ष किया गया ? [ SSC CGL 2009 ] 1947 1956 1969 ✓ 1980

(107) मोबाइल के माध्यम से मुद्रा के हस्तांतरण को क्या कहा जाता है ? [SSC CGL 2009 ] IFSC ATM IMPS ✓ IFS

(108) बैंक में लोकपाल की क्या भूमिका होती है ? [SSC CGL 2009 ] ग्राहकों की शिकायतों का तेजी से निवारण एवं गुणवत्ता उपलब्ध कराना ✓ बैंकों के लिए नई योजनाओ का सुझाव देना शाखा के आतंरिक कार्य की जाँच करना बैंकों द्वारा लागु या कार्यन्वित गरीबी - उन्मूलन कार्यक्रम की निगरानी करना

(109) भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ? [SSC CGL 2009 ] दिल्ली कानपुर मुंबई ✓ नासिक

(110) इनमे से कौनसा संस्था भारत में अंतिम ऋण दाता के रूप में कार्य करता है ? [SSC CGL 2009 ] वित्त मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक ✓ ट्रेजरी मुद्रा मुद्रण प्रेस

(111) भारतीय रिजर्व बैंक को किस वर्ष राष्ट्रीयकृत किया गया ? [SSC CHSL 2017 ] 1939 1949 ✓ 1959 1969

(112) इनमे से कौनसा भारतीय बैंक नही है ? [SSC CHSL 2017 ] एक्सिस बैंक (Axis Bank) HDFC ICICI HSBC ✓

(113) रिजर्व बैंक जिस दर पर वाणिज्यिक बैंक से उधार लेता है उसे ______________ कहा जाता है ? [SSC CGL 2017 ] बैंक रेट रेपो रेट रिवर्स रेपो रेट ✓ सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)

(114) इनमे से कौनसा माँग पत्र के बारे में सही नही है ? [SSC CGL 2017 ] यह एक परक्रमय प्रपत्र (Negotiable Instument) है यह एक बैंकर चेक है निधि की कमी के कारण इसे नकारा जा सकता है | ✓ इसे बैंक द्वारा जारी किया जाता है |

(115) इनमे से कौनसा मौद्रिक नीति का उपकरण नही है ? [SSC CGL 2017 ] रेपो दर नैतिक दबाव साख नियंत्रण लोक ऋण ✓

(116) मध्यवर्ती अवधि का ऋण कितने समय के लिए दिया जाता है ? [SSC CGL 2017 ] 1 वर्ष -2 वर्ष 15 माह - 3 वर्ष 15 माह - 4 वर्ष 1 वर्ष - 3 वर्ष ✓

(117) इनमे से कौनसा राजकोषीय नीति का उपकरण नही है ? [SSC CGL 2017 ] कराधान सार्वजानिक व्यय लोक ऋण साख नियंत्रण ✓

(118) इनमे से कौनसा उत्पादन फलन को दर्शाने का एक वैकल्पिक साधन है ? [SSC CGL 2017 ] अल्प अवधि दीर्घ अवधि समान लागत ✓ औसत उत्पाद

(119) वर्तमान समय में रिजर्व बैंक द्वारा न्यूनतम बेस दर कितना निर्धारित किया गया है ? [SSC CGL 2017 ] 8.30 % 8.25 % 9.30 % ✓ 10.00%

(120) CRR का पूर्ण रूप क्या होता है ? [SSC CPO 2017 ] नकद वापसी अनुपाद नकद आरक्षित अनुपात ✓ नकद आय अनुपात नकद वापसी आरक्षण

(121) भारत में बैंक दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ? [SSC CPO 2017 ] भारत का वित्त मंत्री भारत का राष्ट्रपति भारतीय रिजर्व बैंक ✓ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(122) 1 रूपए के कागजी मुद्रा पर किसका हस्ताक्षर होता है ? [SSC CPO 2017 ] भारत सरकार भारत का मुख्य न्यायाधीश भारत के वित्त सचिव ✓ भारत के प्रधानमंत्री

(123) रिजर्व बैंक का प्रतीक चिन्ह क्या है ? [SSC CGL 2017 ] अशोक स्तम्भ का शीर्ष धन की थैली के साथ कुबेर ताड के वृक्ष के आगे बाघ ✓ रक्षात्मक अवस्था में बैठा एक कुत्ता

मुद्रा एवं बैंकिंग के Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने