संघ की कार्यपालिका Objective Questions and Answer
नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer
ℚ.1
निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को संसद में किसी सलाह या परामर्श के लिए आमंत्रित किया जाता है ?
ℚ.2
भारत का महान्यायवादी सुनवाई कर सकता है ?
ℚ.3
केंद्रीय सरकार के सिविल अधिकारी में सर्वोच्च कौन है ?
ℚ.4
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की विधि अपनाई गई है ?
ℚ.5
भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है ?
ℚ.6
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए ?
ℚ.7
राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या है ?
ℚ.8
भारत में राष्ट्रपति के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है ?
ℚ.9
भारत के राष्ट्रपति को प्रतिमाह कितना वेतन प्राप्त होता है ?
ℚ.10
इनमें से कौन उपराष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रारंभ कर सकता है ?
ℚ.11
राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहें तो वह किसे देगा ?
ℚ.12
भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति पद की रिक्ति भरनी होती है ?
ℚ.13
राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
ℚ.14
निम्नलिखित में से कौन देश के रक्षा बलों का सर्वोच्च सेनापति होता है ?
ℚ.15
संघ सरकार के राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति और उन्हें सेवा से मुक्त कौन करता है ?
ℚ.16
निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा नहीं की जाती ?
ℚ.17
राष्ट्रपति की नियुक्ति के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत इनमें से कौन नहीं है ?
ℚ.18
राष्ट्रपति का अध्यादेश लागू रह सकता है ?
ℚ.19
भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश को पारित करने के लिए संसद को क्या समय सीमा दी गई है ?
ℚ.20
निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति के अनुमोदन द्वारा नहीं होती है ?
ℚ.21
निम्नलिखित में से कौन दो बार भारत का राष्ट्रपति चुना गया है ?
ℚ.22
निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति निर्विरोध राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था ?
ℚ.23
कौन पहली बार गैर राजनीतिक व्यक्ति राष्ट्रपति बना ?
ℚ.24
राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद का निपटारा सर्वोच्च न्यायालय के किस अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?
ℚ.25
राष्ट्रपति भवन कब बनकर तैयार हुआ ?
ℚ.26
किसी दोषी व्यक्ति की सजा को क्षमा, निलंबन या परिहार की शक्ति निहित है ?
ℚ.27
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
ℚ.28
भारत के किस उपराष्ट्रपति ने लगातार दो कार्यकाल संपन्न किए ?
ℚ.29
निम्न में से भारत का द्वितीय नागरिक कौन है ?
ℚ.30
भारत का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता है ?
ℚ.31
उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष होता है ?
ℚ.32
उपराष्ट्रपति .............. होता है ?
ℚ.33
प्रधानमंत्री का निर्वाचन निम्न में से किस पद्धति के द्वारा होता है ?
ℚ.34
भारत में, प्रधानमंत्री तब तक अपना पद धारण कर सकते हैं जब तक उनके पास है ?
ℚ.35
प्रधानमंत्री के पद धारण करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
ℚ.36
मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
ℚ.37
संसदीय लोकतंत्र में "वह सभी में सबसे पहले हैं" निम्नलिखित में से वह कौन है ?
ℚ.38
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
ℚ.39
भारत का प्रथम उप–प्रधानमंत्री कौन था ?
ℚ.40
भारत में कोई भी व्यक्ति अधिकतम कितनी बार प्रधानमंत्री बन सकता है ?
ℚ.41
भारत के प्रधानमंत्री के सेवानिवृत्ति होने की आयु सीमा क्या है ?
ℚ.42
इनमें से किस ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अधिकतम समय तक सेवा की ?
ℚ.43
भारतीय संविधान के अनुच्छेद–74 और 75 में संदर्भित है ?
ℚ.44
संविधान के अनुच्छेद–75(3) के अनुसार मंत्री परिषद के सदस्य सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
ℚ.45
भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री अपने पद पर किसकी इच्छा से बना रहेगा ?
ℚ.46
यदि प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को सौंपता है तो यह त्यागपत्र निम्न में से माना जायेगा ?
ℚ.47
श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं ?
ℚ.48
मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होता है ?
ℚ.49
राष्ट्रपति मंत्री परिषद के किसी सदस्य को पदच्युत कर सकता है ?
ℚ.50
भारत के महान्यायवादी को कौन नियुक्त करता है ?
ℚ.51
देश का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है ?
ℚ.52
निम्नलिखित में से कौन भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष होता है ?
ℚ.53
राष्ट्रपति किस क्षमाधान शक्ति के तहत, सजा की प्रकृति में परिवर्तन किये बिना मात्रा में परिवर्तन कर सकता है ?
ℚ.54
जेबी वीटो(Pocket Veto) के तहत राष्ट्रपति किसी विधेयक को कितने समय तक रोक सकता है ?
ℚ.55
राष्ट्रपति के पद रिक्ति की स्थिति में उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में अधिकतम कितने समय तक कार्य कर सकता है ?
ℚ.56
निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता हैं ?
ℚ.57
भारत के राष्ट्रपति को कैसे चुना जाता है ?
ℚ.58
राष्ट्रपति किस क्षमादान शक्ति के तहत, दण्डादेश की सजा को प्रतिस्थापित करके कम कर सकते हैं ?
ℚ.59
निम्नलिखित में से कौन संसद का सदस्य नहीं है लेकिन उसे संसद में बोलने तथा उसकी कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार प्राप्त है ?
ℚ.60
भारत में, नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्य अवधि कितनी होती है ?
ℚ.61
किसके लिए, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक मित्र दार्शनिक और मार्गदर्शन के रूप में कार्य करता है ?
ℚ.62
भारत के "नियंत्रक और महालेखा परीक्षक" किसके लिए मुख्य लेखाकार और लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है ?
ℚ.63
"एकल स्थानांतरणीय मत" प्रणाली में प्रत्येक मतदाता सदस्य अपनी प्राथमिकता बताता है ?
ℚ.64
कानून को लागू करने का कार्य है ?
ℚ.65
भारत सरकार का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है ?
ℚ.66
भारत के राष्ट्रपति के पद को भरने के लिए निर्वाचन का आयोजन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
ℚ.67
भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करने के लिए निर्वाचक मंडल में निम्नलिखित में कौन शामिल होता है ?
ℚ.68
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को प्राप्त करने चाहिए ?
ℚ.69
संविधान का अनुच्छेद–60 संदर्भित है ?
ℚ.70
राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
संघ की कार्यपालिका Questions and Answer PDF Download
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
Download PDF
✹ More PDF Download :-
1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |