संघ और उसका राज्य क्षेत्र एवं नागरिकता से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download |

संघ और उसका राज्य क्षेत्र एवं नागरिकता से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

संघ और उसका राज्य क्षेत्र एवं नागरिकता Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

ℚ.1 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
1. भारतीय नागरिकता का अधिग्रहण a. वचन द्वारा
2. भारतीय नागरिकता का अंत b. कानून के समक्ष समता तथा कानून का समान संरक्षण
3. मूल अधिकार c. पंजीकरण द्वारा
Answer :- 1. भारतीय नागरिकता का अधिग्रहण - c.पंजीकरण द्वारा 2. भारतीय नागरिकता का अंत - a.वचन द्वारा 3. मूल अधिकार - b.कानून के समक्ष समता तथा कानून का समान संरक्षण

ℚ.2 भारत में नए राज्यों का निर्माण किसके द्वारा संपन्न किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] बिना बहुमत से विशेष बहुमत से साधारण बहुमत से ✓ इनमे से कोई नहीं

ℚ.3 नये राज्य बनाना, उसके नाम और सीमाओ में परिवर्तन करने की "शक्ति" निम्न में से किसके पास है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] चुनाव आयोग राष्ट्रपति संसद ✓ उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.4 भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संसद ✓ प्रधानमंत्री राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय

ℚ.5 भारतीय संसद "राज्यों" के नाम और सीमा को फिर से परिभाषित कर सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मतदान करने वाले सदस्यों के दो–तिहाई बहुमत से सामान्य बहुमत से ✓ पूर्ण बहुमत से मतदान करने वाले सदस्यों के दो–तिहाई बहुमत और कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से

ℚ.6 निम्नलिखित में से किस राज्य को अनुच्छेद–239(क) और 240 में संशोधन के बाद बनाया गया था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अरुणाचल प्रदेश ✓ उत्तराखंड छत्तीसगढ़ सिक्किम

ℚ.7 भारतीय संविधान में नागरिकता का प्रावधान कब लागू हुआ ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1952 1950 1949 ✓ 1951

ℚ.8 भारतीय नागरिकता किसके द्वारा दी जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] गृह मंत्रालय द्वारा ✓ भारत के राष्ट्रपति द्वारा विदेश मंत्रालय द्वारा भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

ℚ.9 भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद संसद को नागरिकता का अधिकार विनियमित करने की शक्ति देता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 18 अनुच्छेद 13 अनुच्छेद 12 अनुच्छेद 11 ✓

ℚ.10 निम्नलिखित में से कौन सी संस्था नागरिकता अर्जुन के लिए शर्त निर्धारित कर सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] चुनाव आयोग संसद ✓ संसद और विधानसभाएं राष्ट्रपति

ℚ.11 भारतीय नागरिकता प्रदान करने की "शर्त" का फैसला निम्न में से कौन सी संस्था लेती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] राष्ट्रपति संसद ✓ चुनाव आयोग संसद और विधानसभाएं

ℚ.12 भारतीय नागरिकता निम्नलिखित में से किन विधियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
1. जन्म द्वारा
2. अनुवांशिक
3. पंजीकरण द्वारा
4. अनुरोध द्वारा 1 , 2 2 , 3 1,2,3 ✓ 4 , 2 , 3

ℚ.13 कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] स्वेच्छा से दूसरे देश में नागरिकता ग्रहण कर चुका हो ✓ विदेश में 5 वर्ष से बहुत अधिक रहा हो दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका हो विदेशी न्यायालय द्वारा दंडित किया गया हो

ℚ.14 भारतीय संविधान के अनुच्छेद–1 में यह घोषित किया गया है कि "इंडिया अर्थात भारत" ............... है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य राज्यों का संघ ✓ एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य संघीय राज्य

ℚ.15 संविधान में भारत को निम्न में से किस रूप में दर्शाया गया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अर्ध–संघीय राज्य और संघ राज्य क्षेत्र का महासंघ एक संघ राज्य ✓ आंशिक रूप से एकात्मक और आंशिक रूप से संघीय

ℚ.16 भारत के संविधान में, भारत को किस रूप में दर्शाया गया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] राज्यों का संघ ✓ परिसंघ (Confederation) एकात्मक संघ

ℚ.17 निम्नलिखित में से कौनसा राज्य का "तत्व" नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जनसंख्या सरकार भूमि सेना ✓

ℚ.18 निम्नलिखित में से भाषा के आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य कौन सा है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] तमिलनाडु पश्चिम बंगाल आंध्रप्रदेश ✓ केरल

ℚ.19 किस वर्ष भारतीय राज्यों का भाषा के आधार पर पुनर्गठन किया गया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1966 1951 1947 1956 ✓

ℚ.20 1956 में राज्य पुनर्गठन आयोग द्वारा बनाया गया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 14 राज्य और 6 संघ राज्यक्षेत्र ✓ 17 राज्य और 7 संघ राज्यक्षेत्र 17 राज्य और 9 संघ राज्यक्षेत्र 15 राज्य और 9 संघ राज्यक्षेत्र

ℚ.21 निम्न में से कब राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के बाद राज्यों का पुनर्गठन किया गया था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1960 1953 1966 1956 ✓

ℚ.22 किस वर्ष कर्नाटक राज्य का एकीकरण किया गया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1958 1956 ✓ 1957 1960

ℚ.23 निम्न में से किस समिति ने पंजाब पुनर्गठन एक्ट के आधार पर "पंजाब और हरियाणा" को राज्य बनाने की सिफारिश की ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] धर आयोग शाह आयोग ✓ महाजन आयोग दास आयोग

ℚ.24 सिक्किम को राज्य का दर्जा किस वर्ष दिया गया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1975 ✓ 1973 1974 1976

ℚ.25 निम्न में से किस वर्ष संसदीय अधिनियम द्वारा लकादीव, मिनिकॉय और अमीनदीवी का नाम बदलकर लक्षद्वीप किया गया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1970 1973 ✓ 1972 1971

ℚ.26 निम्न में से कौन सा राज्य का एक आवश्यक तत्व है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] क्षेत्र संप्रभुता सरकार उपरोक्त सभी ✓

ℚ.27 राज्य के लिए निम्नलिखित में से कौनसा महत्वपूर्ण "तत्व" नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सम्प्रभुता जनसंख्या क्षेत्र प्रशासन ✓

ℚ.28 निम्न में से कौनसा एक राज्य के अधीन आता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आंतरिक और बाह्य सम्प्रभुता ✓ केवल बाह्य सम्प्रभुता केवल आंतरिक सम्प्रभुता आंतरिक और बाह्य दोनों में से कोई संप्रभुता नहीं

ℚ.29 निम्नलिखित में से किसके द्वारा राज्य संचालित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पार्टी अध्यक्ष सरकार ✓ राजनीतिक दल राष्ट्रपति

ℚ.30 निम्न में से कौन नये राज्य को संघ में शामिल करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] प्रधानमंत्री राष्ट्रपति संसद ✓ उच्चतम न्यायालय

ℚ.31 निम्न में किस अनुच्छेद के तहत एक नागरिक को "नागरिकता का अधिकार" प्रदान किया जाता है, जो पाकिस्तान से प्रवास करके भारत आये हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 6 ✓ अनुच्छेद 4 अनुच्छेद 10 अनुच्छेद 8

ℚ.32 इनमें से कौन से वर्ग के नागरिक को जो कि निर्धारित उम्र के हैं एक मतदाता के तौर पर पंजीकृत किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अप्रवासी नागरिक ✓ दिवालिया घोषित किया गया हो मानसिक रूप से अस्वस्थ अपराध या भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया गया हो

ℚ.33 निम्न में से कौनसा अनुच्छेद इंडिया को भारत के रूप में वर्णित करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 3 अनुच्छेद 1 ✓ अनुच्छेद 2 अनुच्छेद 4

ℚ.34 भारत की नागरिकता कितने तरीकों से प्राप्त की जा सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 5 ✓ 3 6 4

ℚ.35 भारत की नागरिकता कितने प्रकार से समाप्त हो सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 4 3 ✓ 1 2

ℚ.36 भारत में किस तरह के संघवाद को देखा जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सहसम्बद्ध परिसंघ और एकजुट संघवाद सह सम्बद्ध परिसंघ एकजुट संघवाद ✓ इनमें से कोई नहीं

संघ और उसका राज्य क्षेत्र एवं नागरिकता Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने