रसायनिक बंध से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

रसायनिक बंध से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download |

रसायनिक बंध Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

ℚ.1 निम्न में से कौन सा यौगिक जल में अविलेय है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पोटेशियम सल्फेट लेड सल्फेट ✓ जिंक सल्फेट सोडियम सल्फेट

ℚ.2 धनायन बनते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] प्रोटोन का त्याग करने से प्रोटोन ग्रहण करने से इलेक्ट्रान ग्रहण करने से इलेक्ट्रॉन त्याग करने से ✓

ℚ.3 NaCl में निम्न में से कौन-सा बंध उपस्थित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आयनिक बंध ✓ धात्विक बंध अध्रुवीय बंध ध्रुवीय सहसंयोजक बंध

ℚ.4 निम्न में से कौन सा यौगिक पानी में सबसे कम विलेय होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] MgCl2 MgS ✓ NaCl Na2S

ℚ.5 एथीन निम्न में से किस प्रकार का यौगिक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] द्विबंध उपसहसंयोजक बंध त्रिबंध ✓ एकल बंध

ℚ.6 निम्न में से किसमें सहसंयोजक बंध उपस्थित होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कैल्शियम क्लोराइड सोडियम क्लोराइड कार्बन टेट्राक्लोराइड ✓ मैग्निशियम क्लोराइड

ℚ.7 तत्वों में परमाणुओ के मध्य इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी में बने बंध कहलाते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] उपसहसंयोजक बंध आयनिक बंध सहसंयोजक बंध ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.8 निम्न में से किस यौगिक में सहसंयोजक बंध उपस्थित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] Na2O N2 CsCl CaO

ℚ.9 निम्न में से किस में द्विबंध उपस्थित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] C2H4 CH4 C2H6 C2H2

ℚ.10 सहसंयोजक बंध का उदाहरण होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CHCl3 KCl BaO CaO

ℚ.11 एथिलीन एक ................ अणु है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अध्रुवीय ✓ सहसंयोजक ध्रुवीय आयनिक

ℚ.12 निम्न में से किस यौगिक में चतुपर्श्वीय संरचना होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CH4 C2H4 C2H2 इनमें से कोई नहीं

ℚ.13 निम्न में से किस अणु के लिए अष्टक नियम उपयुक्त नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] BF3 CO2 H2S NH3

ℚ.14 CCl4 की ज्यामिति होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रेखीय चतुपार्श्वीय ✓ त्रिकोणीय अष्टपार्श्वीय

ℚ.15 एथिलीन की संरचना है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] चतुपार्श्वीय अष्टपार्श्वीय त्रिकोणीय रेखीय ✓

ℚ.16 ऋण आयन बनते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] इलेक्ट्रॉन के ग्रहण द्वारा ✓ न्यूट्रॉन के त्याग द्वारा प्रोटोनो के ग्रहण द्वारा इनमें से कोई भी नहीं

ℚ.17 गलित NaCl, विधुत के अच्छे चालक होते हैं इसका मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मुक्त अणु मुक्त इलेक्ट्रॉन मुक्त आयन ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.18 निम्न में से कौनसा बंध सबसे दुर्बल बंध होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] त्रिबंध हाइड्रोजन बंध ✓ एकल बंध द्विबंध

ℚ.19 तत्वों के परमाणुओ के मध्य इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण से जो बंध बनते हैं उन्हें कहते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] हाइड्रोजन बंध उप-संयोजक बंध आयनिक बंध ✓ सहसंयोजक बंध

ℚ.20 आयनिक ठोस का मुख्य गुणधर्म है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] उच्च वाष्प-दाब ध्रुवीय विलायक में विलयता ✓ ठोस अवस्था में अच्छी चालकता निम्न गलनांक

ℚ.21 निम्न में से कौन-सा यौगिक आयनिक बंध युक्त होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] NaCl ✓ CH4 CHCl3 O2

ℚ.22 आयनिक यौगिकों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
a. आयनिक यौगिक, एल्कोहल में विलेय होते हैं
b. आयनिक यौगिक अपनी ठोस अवस्था में विधुत के अच्छे चालक होते हैं
उपरोक्त दिए हुए कथनों में से कौन-सा कथन सही है a तथा b दोनों केवल 'a' ✓ केवल 'b' न ही 'a' न ही 'b'

ℚ.23 तत्वों के परमाणुओ के मध्य बंध क्यों बनते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] स्थैतिक ऊर्जा बढ़ाकर स्थिरता के त्याग के लिए स्थैतिक ऊर्जा त्यागकर, स्थिरता की प्राप्ति के लिए ✓ अणु बनाने के लिए स्थैतिक ऊर्जा बढ़ाकर , स्थिरता प्राप्त करने के लिए

ℚ.24 परमाणु ऊर्जा उच्च अवस्था में , इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कक्षक इलेक्ट्रॉन संयोजक इलेक्ट्रॉन ✓ संयोजक प्रोटोन कक्षक प्रोटोन

ℚ.25 CH3OH में (O-H) बंध है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अध्रुवीय सहसंयोजक ध्रुवीय सहसंयोजक ✓ आयनिक धनायनिक

ℚ.26 निम्न में से किस में सहसंयोजक बंध है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] NaH Na2S AlCl3 MgCl2

ℚ.27 निम्न में से किसमें आयनिक तथा सहसंयोजक दोनों प्रकार के बंध उपस्थित हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] NaOH ✓ CHCl3 HCl CH2Cl2

ℚ.28 निम्न में से कौन सा यौगिक अध्रुवीय है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CHCl3 CCl4 HCl CH2Cl2

ℚ.29 निम्न में से किस यौगिक में आयनिक, उपसहसंयोजक तथा सहसंयोजक बंध उपस्थित होंगे ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] NH4Cl ✓ SO2 H2O CCl4

ℚ.30 निम्न में से कौन-सा बंध सबसे प्रबल बंध होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] C ⚌ C C ☰ C ✓ C - C सभी समान रूप से प्रबल होंगे

ℚ.31 सह संयोजक अणु का उदाहरण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लेड क्लोराइड पोटेशियम क्लोराइड सोडियम क्लोराइड कार्बन टेट्राक्लोराइड ✓

ℚ.32 निम्न में से कौनसा बंध सबसे अधिक ध्रुवीय होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] C - F ✓ N - Cl O - F N - N

ℚ.33 निम्न में से किस यौगिक में द्विसहसंयोजक बंध है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] N2 He2 Cl2 O2

ℚ.34 कार्बन टेट्राक्लोराइड में द्विध्रुव आघूर्ण क्यों नहीं होता ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] समान संरचना की वजह से कार्बन तथा क्लोरीन के समान आकार की वजह से सतत चतुपार्श्वीय संरचना के कारण ✓ कार्बन तथा क्लोरीन के मध्य समान इलेक्ट्रॉन बंधुता की वजह से

ℚ.35 .............. एक ध्रुवीय सहसंयोजक बंध है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] Cl - Cl P - Cl ✓ Ne - Cl Ca - Cl

ℚ.36 सहसंयोजक बंध को ............. भी कहते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाभिकीय बंध आणविक बंध ✓ प्रोटोन बंध इलेक्ट्रॉन बंध

ℚ.37 सल्फर तथा क्लोरीन के मध्य किस प्रकार का बंध उपस्थित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अध्रुवीय ध्रुवीय सहसंयोजक बंध ✓ बहुआयनिक बंध आयनिक बंध

ℚ.38 जल के अणु में परमाणुओ के मध्य कौन सा बंध होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आयनिक बंध अध्रुवीय सहसंयोजक बंध ध्रुवीय सहसंयोजक बंध ✓ उपसहसंयोजक बंध

ℚ.39 यदि किन्हीं दो परमाणुओ की विधुत ऋणात्मकता का अंतर कम होता है तो उनके मध्य बंधो का .... गुण अधिक होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आयनिक सहसंयोजक ✓ ध्रुवीय धात्विक

ℚ.40 N2 कितने अयुग्मित इलेक्ट्रॉन उपस्थित हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 4 2 ✓ 1 3

ℚ.41 किन्हीं अणुओ अथवा परमाणु समूहों के मध्य लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल जो कि किसी सहसंयोजक अथवा आयनिक बंध द्वारा उत्पन्न नहीं होता .............. कहलाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] विधुत सहसंयोजक बंध वांडरवाल्स बल ✓ उदासीन बंध ध्रुवीय बंध

ℚ.42 जल का क्वथनांक उच्च होता है, इसका मुख्य कारण इसकी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] उच्च परावैद्युत नियतांक है हाइड्रोजन बंध है ✓ आयनिक प्रवृत्ति है सहसंयोजक प्रवृत्ति है

ℚ.43 निम्न में से किसमें हाइड्रोजन बंध उपस्थित नहीं होता ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] NH3 CH4 H2O HCOOH

ℚ.44 निम्न में से कौन सा बंध सबसे दुर्बल होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सहसंयोजक बंध धात्विक बंध हाइड्रोजन बंध ✓ आयनिक बंध

ℚ.45 निम्न में से किस यौगिक में सबसे प्रबल हाइड्रोजन बंध होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] HF ✓ HI HCl HBr

ℚ.46 जल (H2O) के अणु में उपस्थित हाइड्रोजन बंधों की अधिकतम संख्या होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 3 4 ✓ 2 1

ℚ.47 CuSO4.5H2O में कौन सा बंध उपस्थित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] विधुत संयोजक, सहसंयोजक, उपसहसंयोजक तथा हाइड्रोजन बंध ✓ विधुत संयोजक तथा सहसंयोजक विधुत संयोजक तथा उपसहसंयोजक सहसंयोजक, उपसहसंयोजक

ℚ.48 H2O एक तरल जबकि h2S एक गैस है क्योंकि ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऑक्सीजन की परमाणु त्रिज्या, सल्फर की अपेक्षा कम होती है ऑक्सीजन, सल्फर की अपेक्षा अधिक प्रबल हाइड्रोजन बंध बनाता है ✓ ऑक्सीजन, सल्फर की अपेक्षा कम विधुत ऋण आत्मक होता है ऑक्सीजन की परमाणु त्रिज्या, सल्फर की अपेक्षा अधिक होती है

ℚ.49 जल का क्वथनांक , हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की अपेक्षा अधिक होता है क्योंकि ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ध्रुवीय सहसंयोजक बंध द्विध्रुव आघूर्ण हाइड्रोजन बंध ✓ वांडरवाल्स आकर्षण

ℚ.50 O, F, S, Cl, N के साथ हाइड्रोजन बंध की प्रबलता का सही क्रम होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] Cl < N < S < O < F Cl < O < S < N < F Cl < S < N < O < F ✓ Cl < F < S < N < O

ℚ.51 निम्न में से किस यौगिक में प्रबलतम हाइड्रोजन बंध होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] HF ✓ HI HCl HBr

ℚ.52 CO2 में C का संकरण होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] sp3 sp2 sp ✓ इनमे से कोई नही

ℚ.53 "संकरण" निम्न में से किससे संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] परमाणु कक्षाओं के मिश्रण से ✓ परमाणु कक्षको के पृथक्करण से परमाणु कक्षाओं के अतिव्यापन से सभी विकल्प सत्य हैं

ℚ.54 क्या होता है जब एक s तथा p एक कक्षक संकरित होते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] हमें परस्पर लंबवत दो कक्षक प्राप्त होते हैं हमें समतल में तीन कक्षक प्राप्त होते हैं हमें 180 डिग्री पर दो कक्षक प्राप्त होते हैं ✓ हमें चार चतुपार्श्वीय कक्षक प्राप्त होते हैं

ℚ.55 बेंजीन, एथिल एल्कोहल में ........... है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पृथक अविलेय ✓ विलेय विलायक

ℚ.56 निम्न में से कौन सी गैस सामान्य ताप पर जल में अधिकतम विलेय होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अमोनिया ✓ कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रोजन नाइट्रस ऑक्साइड

रसायनिक बंध Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने