ऑक्सीकरण तथा अपचयन Objective Questions and Answer
नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer
ℚ.1
विद्युत प्रक्रिया के द्वारा, किसी पदार्थ के ऊपर, किसी दूसरी धातु की परत चढ़ाने की प्रक्रिया कहलाती है ?
ℚ.2
ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है ?
ℚ.3
लोहे की धातु को खुला छोड़ देने पर, इस पर भूरी रंग की परत जम जाती है जिसे ................. कहते हैं ?
ℚ.4
कार्बन डाइऑक्साइड है ?
ℚ.5
वह अभिक्रियाएं जिनमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन एक साथ संपन्न होता है, कहलाती है ?
ℚ.6
धातु पर जंग लगना, निम्न में से किसका उदाहरण है ?
ℚ.7
निम्नलिखित दिये गए यौगिको में से किस में संक्रमण धातु की ऑक्सीकरण संख्या शून्य होगी ?
ℚ.8
वनस्पति तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित करने के लिए निम्न में से किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
ℚ.9
निम्न में से कौन सी धातु को यशदलेपन में प्रक्रिया में प्रयोग करते हैं ?
ℚ.10
निम्न में से कौन सा गुणधर्म ऑक्सीकरण अभिक्रियाओ से संबंधित नहीं है ?
ℚ.11
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान ऑक्सीजन के मुक्त होने का कारण है ?
ℚ.12
जब हाइड्रोजन का हवा में दहन होता है, तब प्राप्त होता है ?
ℚ.13
पुरानी किताबों के पन्नों का रंग भूरा हो जाता है इसका मुख्य कारण है ?
ℚ.14
निम्न में से किसमें ऑक्सीजन की धनावेशित ऑक्सीकरण संख्या होगी ?
ℚ.15
K4[Ni(CN4)] में Ni की ऑक्सीकरण संख्या क्या होगी ?
ℚ.16
क्रमश: S8,S2F2 तथा H2S में सल्फर की ऑक्सीकरण संख्या का मान होगा ?
ℚ.17
नाइट्रोजन निम्न में से किस सीमा के अंतर्गत सभी ऑक्सीकरण संख्याओ में विविध प्रकार के यौगिक बनाता है ?
ℚ.18
Fe3O4 में Fe की ऑक्सीकरण अवस्था होगी ?
ℚ.19
K2Cr2O7 में Cr की ऑक्सीकरण अवस्था होगी ?
ℚ.20
H2O2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था क्या होगी ?
ℚ.21
उद्योग जगत में वनस्पति घी का उत्पादन, निम्न में से किस विधि से संबंधित है ?
ℚ.22
लोहे पर जंग का कारण है ?
ℚ.23
लोहे पर जंग लगने के लिए निम्न में कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?
ℚ.24
निम्न में से जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
ℚ.25
लोहे पर जंग क्या है ?
ℚ.26
निम्न में से किसकी उपस्थिति में लोहे पर जंग बहुत जल्दी लग जाती है ?
ℚ.27
लोहे पर जंग लगने से ?
ℚ.28
स्टील अथवा लोहे की धातु पर जिंक की पतली परत का आवरण करना, निम्न में से किससे संबंधित है ?
ℚ.29
लोहे को जंग से बचाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
ℚ.30
निम्न में से कौनसी धातु पर ऑक्साइड की परत होने की वजह से जंग नहीं लगती है ?
ℚ.31
लौह धातु के यशदलेपन के लिए निम्न में से कौन सी धातु मुख्यतः प्रयोग की जाती है ?
ℚ.32
वह प्रक्रिया, जिसमें पानी के पाइपों को जंग से बचाने हेतु उन पर जिंक धातु की परत चढ़ाई जाती है ___________ कहलाती है ?
ℚ.33
यशदलेपन में निम्न में से किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
ℚ.34
वह प्रक्रिया जिसमें स्टील या लोहे की धातु पर जिंक धातु की सुरक्षा परत चढ़ाई जाती है, कहलाती है ?
ℚ.35
निम्न में से कौनसी प्रक्रिया जंग रोधक नहीं है ?
ℚ.36
पोटैशियम परमैग्नेट का प्रयोग पेयजल के शुद्धिकरण के लिए किया जाता है, क्योंकि ?
ℚ.37
इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की अभिक्रिया कहलाती है ?
ℚ.38
इलेक्ट्रॉनों का त्याग करने की प्रक्रिया कहलाती है ?
ℚ.39
लोहे पर जंग लगने की प्रक्रिया कहलाती है ?
ℚ.40
लोहे पर जिंक की परत के जमाव की प्रक्रिया कहलाती है ?
ℚ.41
लोहे पर जंग लगने का मुख्य कारण है ?
a. ऑक्सीकरण
b. अपचयन
c. ऑक्सीजन के साथ रसायनिक अभिक्रिया
d. CO2 के साथ रासायनिक अभिक्रिया
ऑक्सीकरण तथा अपचयन Questions and Answer PDF Download
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
Download PDF
✹ More PDF Download :-
1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |