ऑक्सीकरण तथा अपचयन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download |

ऑक्सीकरण तथा अपचयन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions PDF Download

ऑक्सीकरण तथा अपचयन Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

ℚ.1 विद्युत प्रक्रिया के द्वारा, किसी पदार्थ के ऊपर, किसी दूसरी धातु की परत चढ़ाने की प्रक्रिया कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] क्रिस्टलीकरण विद्युतलेपन ✓ यशदलेपन जंग लगना

ℚ.2 ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] न्यूट्रॉनो का दान होता है प्रोटॉनो का दान होता है इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं इलेक्ट्रॉनों का दान होता है ✓

ℚ.3 लोहे की धातु को खुला छोड़ देने पर, इस पर भूरी रंग की परत जम जाती है जिसे ................. कहते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जंग ✓ धूल बेलचा फावड़ा

ℚ.4 कार्बन डाइऑक्साइड है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] एक निर्जलीकरण कारक एक अपचयन कारक विरंजक एक ऑक्सीकरण कारक ✓

ℚ.5 वह अभिक्रियाएं जिनमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन एक साथ संपन्न होता है, कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] डीनग अभिक्रियाएं फेरल अभिक्रियाएं किरॉल अभिक्रियाएं रेडॉक्स अभिक्रियाएं ✓

ℚ.6 धातु पर जंग लगना, निम्न में से किसका उदाहरण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रेडॉक्स अभिक्रिया विद्युत अपघटन अपचयन ऑक्सीकरण ✓

ℚ.7 निम्नलिखित दिये गए यौगिको में से किस में संक्रमण धातु की ऑक्सीकरण संख्या शून्य होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] FeSO4 Fe(CO)5 CrO5 Fe3O4

ℚ.8 वनस्पति तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित करने के लिए निम्न में से किस विधि का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संघनन क्रिस्टलीकरण हाइड्रोजनीकरण ✓ ऑक्सीकरण

ℚ.9 निम्न में से कौन सी धातु को यशदलेपन में प्रक्रिया में प्रयोग करते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आयरन जिंक ✓ सिल्वर कॉपर

ℚ.10 निम्न में से कौन सा गुणधर्म ऑक्सीकरण अभिक्रियाओ से संबंधित नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] इसमें इलेक्ट्रॉन का दान होता है इसमें हाइड्रोजन परमाणु जुड़ता है ✓ इसमें ऑक्सीजन परमाणु जुड़ता है इसमें विद्युत ऋणात्मक तत्व जुड़ता है

ℚ.11 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान ऑक्सीजन के मुक्त होने का कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन डाइऑक्साइड का अपचयन क्लोरोफिल का विघटन कार्बोहाइड्रेट का हाइड्रोजनीकरण जल का प्रकाश अपघटन ✓

ℚ.12 जब हाइड्रोजन का हवा में दहन होता है, तब प्राप्त होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मेथेन अमोनिया जल ✓ कार्बोनिक अम्ल

ℚ.13 पुरानी किताबों के पन्नों का रंग भूरा हो जाता है इसका मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लगातार उपयोग करना धूल के एकत्र होने से सेल्युलोज का ऑक्सीकरण ✓ वायु का संचरण न होना

ℚ.14 निम्न में से किसमें ऑक्सीजन की धनावेशित ऑक्सीकरण संख्या होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] H2O OF2 Cl3O N2O

ℚ.15 K4[Ni(CN4)] में Ni की ऑक्सीकरण संख्या क्या होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] –4 0 ✓ +4 +8

ℚ.16 क्रमश: S8,S2F2 तथा H2S में सल्फर की ऑक्सीकरण संख्या का मान होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 0, +1 and +2 0, +1 and –2 ✓ +2, +1 and –2 –2,+1 and –2

ℚ.17 नाइट्रोजन निम्न में से किस सीमा के अंतर्गत सभी ऑक्सीकरण संख्याओ में विविध प्रकार के यौगिक बनाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] –3 से +3 –3 से +4 –3 से +5 ✓ –3 से +6

ℚ.18 Fe3O4 में Fe की ऑक्सीकरण अवस्था होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 8/3 ✓ 5/4 3/2 4/5

ℚ.19 K2Cr2O7 में Cr की ऑक्सीकरण अवस्था होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] +2 +7 +6 ✓ +3

ℚ.20 H2O2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था क्या होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] –6 –4 –1 ✓ 0

ℚ.21 उद्योग जगत में वनस्पति घी का उत्पादन, निम्न में से किस विधि से संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अपचयन ✓ ऑक्सीकरण विघटन आयनीकरण

ℚ.22 लोहे पर जंग का कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अपचयन ऑक्सीकरण ✓ क्षय कार्बनीकरण

ℚ.23 लोहे पर जंग लगने के लिए निम्न में कौन से कारक उत्तरदायी हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन डाइऑक्साइड तथा जलवाष्प की ऑक्सीजन तथा ग्रीस की ऑक्सीजन तथा जलवाष्प ✓ जल तथा रंग की

ℚ.24 निम्न में से जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] केवल कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड केवल ऑक्सीजन ऑक्सीजन तथा जल ✓

ℚ.25 लोहे पर जंग क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] प्रकाश रसायनिक अभिक्रियाएं भौतिक परिवर्तन विद्युत परिवर्तन इनमें से कोई नहीं ✓

ℚ.26 निम्न में से किसकी उपस्थिति में लोहे पर जंग बहुत जल्दी लग जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] समुद्री जल ✓ वर्षा का जल नदी का जल आसुत जल

ℚ.27 लोहे पर जंग लगने से ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अपरिवर्तित रहता है लोहे का भार बढ़ता है ✓ लोहे का भार घटता है इनमें से कोई नहीं

ℚ.28 स्टील अथवा लोहे की धातु पर जिंक की पतली परत का आवरण करना, निम्न में से किससे संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] यशदलेपन ✓ आच्छादन विद्युत प्लेटिग टिनिंग

ℚ.29 लोहे को जंग से बचाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लेड जिंक ✓ एंटीमनी क्रोमियम

ℚ.30 निम्न में से कौनसी धातु पर ऑक्साइड की परत होने की वजह से जंग नहीं लगती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] एल्युमिनियम ✓ कॉपर जिंक आयरन

ℚ.31 लौह धातु के यशदलेपन के लिए निम्न में से कौन सी धातु मुख्यतः प्रयोग की जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कैडमियम जिंक ✓ टिन मरकरी

ℚ.32 वह प्रक्रिया, जिसमें पानी के पाइपों को जंग से बचाने हेतु उन पर जिंक धातु की परत चढ़ाई जाती है ___________ कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वल्नीकरण जिंक की परत का जमाव यशदलेपन ✓ अयस्क का बनना

ℚ.33 यशदलेपन में निम्न में से किस धातु का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] टिन कॉपर निकिल जिंक ✓

ℚ.34 वह प्रक्रिया जिसमें स्टील या लोहे की धातु पर जिंक धातु की सुरक्षा परत चढ़ाई जाती है, कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अपक्षय यशदलेपन ✓ भस्मीकरण अपचयन

ℚ.35 निम्न में से कौनसी प्रक्रिया जंग रोधक नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] यशदलेपन एनिलीनीकरण ✓ ग्रीस का चढ़ाना रंग चढ़ाना

ℚ.36 पोटैशियम परमैग्नेट का प्रयोग पेयजल के शुद्धिकरण के लिए किया जाता है, क्योंकि ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ये एक रोगाणुनाशक कारक है ये पानी में घुली अशुद्धियां सोख लेता है ये एक अपचायक है ये एक ऑक्सीकारक है ✓

ℚ.37 इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की अभिक्रिया कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] विकिरण ऑक्सीकरण ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों अपचयन ✓

ℚ.38 इलेक्ट्रॉनों का त्याग करने की प्रक्रिया कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऑक्सीकरण ✓ विकिरण अपचयन ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों

ℚ.39 लोहे पर जंग लगने की प्रक्रिया कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] फावड़ा जंग लगना ✓ क्रिस्टलीकरण बेलचा

ℚ.40 लोहे पर जिंक की परत के जमाव की प्रक्रिया कहलाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जंग लगने की प्रक्रिया यशदलेपन ✓ क्रिस्टलीकरण वल्कनीकरण

ℚ.41 लोहे पर जंग लगने का मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
a. ऑक्सीकरण
b. अपचयन
c. ऑक्सीजन के साथ रसायनिक अभिक्रिया
d. CO2 के साथ रासायनिक अभिक्रिया a and c ✓ c and d a and b b and c

ऑक्सीकरण तथा अपचयन Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने