350+ कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

350+ कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

कम्प्यूटर के 350+ Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

1. रोम के सभी प्रकार किस नाम से जाने जाते है ? [ SSC (10+2) 2015 ] फ्रीबेअर मिडल बैअर फर्मवेअर ✓ शेयर वेयर

2. USB किस प्रकार की स्टोरेज है ? [ SSC CGL 2015 ] ऑक्सीलरी प्राइमरी सेकेंडरी ✓ ट्रशरी

3. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न है ? [ SSC CGL 2015 ] MAP POP SNMP ✓ SMTP

4. इन्टरनेट टेक्नोलॉजी में URL का पूर्ण रूप क्या है ? [ SSC DEO 2015 ] यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ✓ यूनिक रिसोर्स लोकेटर यूनिफार्म रिमोट लोकेटर यूनिक रिमोट लोकेटर

5. एक कम्प्यूटर किस क्रम में प्रोग्राम को एक्जीक्यूट करता है ? [ SSC CPO 2015 ] एक्जीक्यूट , फ्रेज , डिकोड स्टोर , फेच ,एक्जीक्यूट फेच , डिकोड , एक्जीक्यूट ✓ इनमे से कोई नही

6. विभिन्न कम्प्यूटर एक लेंन द्वारा एक केबल और __________ से जुड़े होते है ? [ SSC CGL 2011 ] मॉडम इंटरफ़ेस ✓ स्पेशल वायर टेलीफोन लाइन

7. 'GIGO' शब्द किससे सम्बंधित है ? [ SSC CGL 2013 ] फ्लेक्सीबिलिटी वर्सेटिलीटी आटोमेटिक एक्यूरेसी ✓

8. डाटा को क्रम में रखने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ? [ SSC Steno 2014 ] क्लासीफायिंग रिप्रोड्यूसिंग समराइजिंग सोटिंग ✓

9. फोरट्रोन क्या कहलाता है ? [ SSC CHSL 2014 ] फार्मूला ट्रांसलेटर ✓ फॉर्मल ट्रांसलेटर फाइल ट्रांसलेटर फ्लोपी ट्रांसलेटर

10. ऑपरेटिंग सिस्टम में , राउंड रोबिन सेडुलिंग क्या है ? [ SSC CGL 2013 Re Exam ] एक प्रकार की शेड्यूलिंग ✓ रिपीटेशन पद्दति एक मेमोरी एलोकेशन पद्दति एक प्रोसेस एलोकेशन पद्दति

11. उर्ध्वाधर और क्षैतिज रेखा की एक श्रंखला के नेटवर्क को जो एक दूसरे को सीधा काटते है , किसके रूप में जाना जाता है ? [ SSC CGL 2011 ] ग्रिड सिस्टम ✓ लेट्टीट्युड ज्योग्राफिक को - ओर्डी नेट लोगिट्यूड

12. निम्नलिखित में से कौनसी कम्प्यूटर मेमोरी गैर - अस्थिर है ? [ SSC CGL 2011 ] डी रैम एस रैम रोम ✓ रैम

13. वर्तमान में वह कौनसा कोड़ है जो कम्प्यूटिंग में दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है ? [ SSC CHSL 2015 ] ASCII ✓ होलीरिथ कोड EBCDIC ISCII

14. WLL का पूर्ण रूप है ? [ SSC CGL 2007 ] वाकिंग लैंड लाइन वाकिंग लूप लाइन वायरलेस लैंड लाइन वायरलेस इन लोकल लूप ✓

15. नैनो टेक्नोलॉजी किस साइज़ के डाईमेंशन की रेंज में वस्तुओं के साथ डील करते है ? [ SSC Section Officer 2008 ] 10-3 m 10-6 m 10-9 m ✓ 10-12 m

16. निम्नलिखित में से इंटेलीजेंट टर्मिनल है ? [ SSC CGL 2011 ] जिसमें एक माइक्रो प्रोसेसर है , पर यूजर द्वारा प्रोग्राम नही किया जा सकता | जो एक बड़े CPU की मदद से छोटी प्रोसेसिंग जॉब को प्रोसेस करता है | ✓ जो यूजर के साथ अंग्रेजी में इंटरेक्ट करता है | यूजर से डाटा नही ले सकता |

17. निम्नलिखित में से कौनसा काम साइंस और टेक्नोलॉजी एंटरपेन्योरशिप पार्क को नही दिया जाता ? [ SSC MTS 2013 ] ट्रेनिंग टेस्टिंग और केलिब्रेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंटरपेन्योर के लिए धन एकत्रित करना ✓

18. सबसे पहली कम्प्यूटर भाषा कौनसी है ? [ SSC FCI 2012 ] कोबोल बेसिक फोरट्रोन ✓ पास्कल

19. निम्नलिखित में से कौनसे विशिष्ट फीचर द्वारा एक सीडी रोम को पर्सनल कम्प्यूटर में वर्गीकृत किया जाता है ? [ SSC CGL 2011 ] सॉफ्टवेयर बंडल डाटा ट्रान्सफर रेट ✓ मेमोरी केपेसिटी स्टोरेज पिरीयड

20. निम्नलिखित में कौनसी टर्म भिन्न है ? [ SSC CGL 2011 ] ऑप्टिकल फाइबर ट्विस्टिड पेयर माइक्रो वेव ✓ हर्ट्ज़

21. असेम्बली लैंग्वेज में प्रोयोग किये गये सिंबल क्या कहलाते है ? [ SSC FCI 2012 ] कोड मेमोनिक्स ✓ असेम्बलर मशीन कोड

22. HTML में नौशेड (NOSHADE) एट्रीब्यूट क्या करता है ? [ SSC FCI 2012 ] लाइन की मोटाई को परिभाषित करता है लाल रंग में दिखता है ✓ रेखा को गहरे भूरे रंग में प्रदर्शित करता है लाल में उदाहरण प्रदर्शित करना पड़ता है

23. कम्प्यूटर के द्वारा प्रयोग किये जाने वाले डाटा और प्रोग्राम कहां स्टोर होते है ? [ SSC FCI 2012 ] प्रोसेसिंग स्टोर आउटपुट स्टोरेज ✓ इनपुट

24. HTML में और टैग्स बोल्ड टेक्स्ट को कैसे दर्शाता है ? [ SSC FCI 2012 ] काले रंग में बैक ग्राउंड में बोल्ड ✓ ब्राइट

25. निम्नलिखित में से कौनसा हार्डवेयर नही है ? [ SSC FCI 2012 ] प्रोसेसर चिप प्रिंटर माउस जावा ✓

26. निम्नलिखित में से कौनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है ? [ SSC FCI 2012 ] डेटाबेस प्रोग्राम वर्ड प्रोसेसर स्प्रेडशीट्स कम्पाईलर ✓

27. जब टेलीफोन लाइनों की मदद के बिना एक कम्प्यूटर का एक समूह एक छोटे से क्षेत्र से जुड़ा होता है , तो इसे क्या कहा जाता है ? [ SSC MTS 2012 ] रिमोट कम्यूनीकेशन नेटवर्क (R.C.N.) लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) ✓ वाइड एरिया नेटवर्क (W.A.N.) वैल्यू एडेड नेटवर्क (V.A.N.)

28. 5 वीं पीढ़ी के कम्प्यूटर में क्या नही है ? [ SSC MTS 2012 ] स्पीच रिकॉगनिशन आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस बहुत बड़े स्केल इंटीग्रेशन वैक्यूम ट्यूब ✓

29. कम्प्यूटर कहां से ऐड , कम्पेर और डाटा छांटता है ? [ SSC MTS 2012 ] मेमोरी चिप सीपीयू चिप ✓ फ्लोपी डिस्क हार्ड डिस्क

30. 2G स्पेक्ट्रम में G अक्षर का मतलब क्या है ? [ SSC Steno 2011 ] गवर्नेंस ग्लोबल जनरेशन ✓ गूगल

31. डबल किस प्रकार का डाटा टाइप है ? [ SSC (10+2) 2012 ] प्रिमिटिव ✓ यूजर डिफाइंड सिस्टम डिफाइंड लॉकर

32. आज उपलब्ध अधिकांश कम्प्यूटर ________________ है ? [ SSC (10+2) 2012 ] तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर ✓ पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर छठी पीढ़ी के कम्प्यूटर

33. एक उच्च उपलब्ध गति वाला नेटवर्क जो शहर में स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है क्या कहलाता है ? [ SSC (10+2) 2012 ] लैन मैंन ✓ वैन टैन

34. PDA का पूर्ण रूप क्या है ? [ SSC (10+2) 2011 ] पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट ✓ पर्सनल डेवलपमेंट एजेंसी पर्सनल डाटा ऑथोरिटी पर्सनल डाटा एरे

35. टेलीफोन लाइनों पर ट्रांसमिशन के लिए कम्प्यूटर आउटपुट को जोड़ने वाला उपकरण कौनसा है ? [ SSC (10+2) 2011 ] इंटरफ़ेस इंटरप्रेटर मॉडेम ✓ आई / ओपोर्ट

36. निम्नलिखित में से M - कॉमर्स क्या है ? [ SSC (10+2) 2011 ] मशीन कॉमर्स मोबाइल कॉमर्स ✓ मनी कॉमर्स मार्केटिंग कॉमर्स

37. निम्नलिखित में से DOS क्या है ? [ SSC (10+2) 2011 ] डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ड्यूल ऑपरेटिंग सिस्टम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ✓ डायल - अप ऑपरेटिंग सिस्टम

38. कई घरेलु उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के है ? [ SSC (10+2) 2011 ] मेनफ़्रेम मिनी कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर ✓ इनमे से कोई नही

39. टेबल्स को परिभाषित करने की प्रक्रिया क्या है ? [ SSC (10+2) 2011 ] डेटा डेफिनेशन डेटा नॉर्मलाइजेशन इंडेक्स डेफिनेशन ✓ डाटा एडमिनिस्ट्रेशन

40. निम्नलिखित में कौन डेटाबेस मैनेजर का उदाहरण है ? [ SSC (10+2) 2011 ] ऑर्गेनाइजर ✓ पेराड़ोक्स क्वाट्रो प्रो कोरल ड्रा

41. कौन - से संकेत है जो ऑपरेटिंग सिस्टम को सूचित करते है कि कुछ गतिविधियाँ हुई है ? [ SSC (10+2) 2011 ] इन्फ्रोमर इंट्रप्ट इवेंट हैंडलर ✓

42. कम्प्यूटर में वायरस क्या है ? [ SSC (10+2) 2011 ] एक रसायन जो सिलिकॉन पर हमला करता है सूक्ष्म जीव जो एकीकृत सर्किटों को डिस्टर्ब करते है कम्प्यूटर सॉफ्टवेर को नुकसान पहुचाने वाले कार्यक्रम ✓ उपरोक्त में से कोई नही

43. अल्टा विस्टा क्या है ? [ SSC (10+2) 2011 ] एक प्रोग्राम सॉफ्टवेर ब्राउज़र सर्च इन्जन ✓

44. ATM का संक्षिप्त नाम क्या है ? [ SSC (10+2) 2011 ] ऑटोमैटिक टेलर मशीन ऑटोमेटेड टेलर मशीन ✓ आथेंटिक टेलर मशीन ऑथोराइजड टेलर मशीन

45. भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित हुआ था ? [ SSC CGL 2011 ] भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान , दिल्ली भारतीय विज्ञान संस्थान , बंगलुरु इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड , बर्नपुर भारतीय सांख्यिकी संस्थान , कलकत्ता ✓

46. डाटा ट्रांसमिशन की गति को मापने के लिए सामान्यत: इस्तेमाल की जाने वाली इकाई है ? [ SSC CGL 2011 ] मेगा हर्ट्ज़ केरेक्टर प्रति सेकंड बिट्स प्रति सेकंड ✓ नेनो सेकंड

47. निम्नलिखित क्षेत्रों में से एक स्प्रेडशीट् सोफ्टवेयर किसमे अधिक उपयोगी है ? [ SSC CGL 2011 ] मनोविज्ञान प्रकाशन सांख्यिकी ✓ सन्देश भेजना

48. एक ग्रुपवेयर है _________ | [ SSC CGL 2011 ] हार्डवेयर नेटवर्क सोफ्टवेयर ✓ फर्मवेयर

49. एक संचार नेटवर्क , जिसका इस्तेमाल क्षेत्रीय , राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र पर बड़े संगठनो द्वारा किया जाता है ? [ SSC CGL 2011 ] लैन (LAN) वैन ( WAN) ✓ मैंन (MAN) वैन (VAN)

50. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर्सनल इन्फोर्मेशन मेनेजेर क्या है ? [ SSC CGL 2011 ] आउटलुक ✓ इन्टरनेट एक्सप्लोरर ओर्गेनाइजर एसेस

51. विकीलीक्स एक व्हीस्लब्लोवर वेबसाइट जो एक अंतराष्ट्रीय संगठन है , यह कहाँ स्थित है ? [ SSC CGL 2011 ] संयुक्त राज्य अमेरिका ब्रिटेन स्वीडन ✓ नोर्वे

52. एक पैरलल पोर्ट का उपयोग प्राय: कौन करता है ? [ SSC CGL 2011 ] प्रिंटर ✓ मोनीटर माउस बाहरी स्टोरेज डिवाइस

53. पहला ऑपरेशन इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है ? [ SSC Steno. 2011 ] ENIAC ✓ EDVAC EDSAC UNIVAC

54. DTP का पूर्ण रूप क्या है ? [ SSC Steno. 2011 ] डेली टेक्स्ट प्रिंटिंग डेस्क टॉप पब्लिसिंग ✓ डेस्क टॉप प्रिंटिंग डेली टेक्स्ट पब्लिसिंग

55. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर नेटवर्क नही है ? [ SSC CGL 2011 ] वाइड एरिया नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क पर्सनल नेटवर्क ✓ मेट्रापोलिटन एरिया नेटवर्क

56. 1024 बाईटस किसके बराबर है ? [ SSC MTS 2011 ] 1 TB 1 GB 1 MB 1 KB ✓

57. शब्द VPC - XT का पूर्ण रूप है ? [ SSC (10+2) 2010 ] पर्सनल कम्प्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलोजी पर्सनल कम्प्यूटर एक्सटेन्डेड टेक्नोलोजी ✓ पर्सनल कम्प्यूटर एक्सपेन्डड टेक्नोलोजी पर्सनल कम्प्यूटर एम्बेडेड टेक्नोलोजी

58. ENIAC था ? [ SSC (10+2) 2010 ] एक इलेक्ट्रॉनिक कैल्कुलेटर एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर ✓ एक मेमोरी डिवाइस एक इंजन

59. एक बाईट में शामिल है ? [ SSC (10+2) 2010 ] 1 बिट्स 4 बिट्स 8 बिट्स ✓ 10 बिट्स

60. एक इंटेलीजेंट टर्मिनल है ? [ SSC CGL 2010 ] एक माइक्रो प्रोसेसर है , जो यूजर द्वारा प्रोग्राम नही किया जा सकता बड़े सीपीयू के उपयोग से छोटी डाटा प्रोसेसिंग जॉब को पूरा करता है | ✓ यूजर के साथ अंग्रेजी में वार्तालाप कर सकता है यूजर से डाटा नही ले सकता

61. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को किसमे मापा जाता है ? [ SSC CGL 2010 ] BPS MIPS ✓ बॉड हर्ट्ज़

62. ' सी ' भाषा एक __________ है ? [ SSC CGL 2010 ] निम्न स्तर की भाषा उच्च स्तर की भाषा ✓ मशीन स्तर की भाषा असेम्बली स्तर की भाषा

63. विंडो 7 , माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में भारतीय भाषाओ के कितने फॉन्ट है ? [ SSC CGL 2010 ] 14 26 37 49 ✓

64. एक 14" टीवी या कम्प्यूटर मोनिटर में , 14" की डाईमेंशन का मतलब क्या है ? [ SSC SAS 2010 ] स्क्रीन की लम्बाई स्क्रीन की चौड़ाई स्क्रीन के विकर्ण ✓ स्क्रीन की अधिकतम लम्बाई

65. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है ? [ SSC Investigator 2010 ] चार्ल्स बेबेज ✓ स्टीफन होकिंग डब्लूजी ग्रेस जॉन लेनन

66. क्लिकजैकिन्ग क्या है ? [ SSC CPO 2010 ] यूजर को ट्रैक करके गोपनीय जानकारी को उजागर करने की दुर्भावनापूर्ण तकनीक ✓ एक डिवाइस जो एक बिट सेकंड में डाटा भेजता और प्राप्त करता है कम्प्यूटर इंजिनियरिंग का एक रूप मॉनिटर पर एक छवि प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग की जाने वाली एक डिजिटल प्रक्रिया

67. लैंन का पूर्ण रूप क्या है ? [ SSC Matric Level 2010 ] लैंड एरिया नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क ✓ लोकल एक्सेस नेटवर्क लोकल एरिया नेटवेयर

68. WLL का पूर्ण रूप क्या है ? [ SSC CGL 2010 ] वाकिंग लैंड लाइन वोकिंग लूप लाइनों वायरलेस लैंड लाइन वायरलेस इन लोकल लूप ✓

69. शब्द PC का मतलब क्या है ? [ SSC DEO 2009 ] प्राइवेट कम्प्यूटर पर्सनल कम्प्यूटर ✓ प्रोफेसनल कम्प्यूटर पर्सनल कैल्कुलेटर

70. नैनो टेक्नोलॉजी रेंज में डाईमेंशन की वस्तुओ के साथ डील करता है ? [ SSC SO 2008 ] 10-3 m 10-6 m 10-9 m ✓ 10-12 m

71. निम्नलिखित में से कौनसी कंपनी किसी टेराबाईट हार्ड ड्राइव क्षमता के साथ भारत का पहला पर्सनल कम्प्यूटर लॉन्च करने की घोषणा कुछ समय पहले कर चुका है ? [ SSC SO 2008 ] इनफ़ोसिस टेक्नोलॉजी विप्रो एचसीएल इन्फ्रो सिस्टम ✓ आइबीएम

72. HTTP का इन्टरनेट एड्रेस में सही विस्तार है ? [ SSC SO 2008 ] हायर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल हाईपर ट्रान्सफर टेक्स्ट प्रोटोकॉल हाईब्रिड टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल ✓

73. निम्नलिखित में से कौनसा लोजिकल ओपरेटर नही है ? [ SSC CGL 2011 ] ADD ✓ AND NOT OR

74. कम्प्यूटर में होने वाली अधिकांश गलतियों का मुख्य कारण क्या है ? [ SSC CGL 2011 ] प्रोग्रामिंग फेलियर हार्डवेयर फेलियर मीडिया में डिफेक्ट डाटा एंट्री जॉब ✓

75. प्रोग्रामिंग में स्टेटमेंट का दोहराव क्या कहलाता है ? [ SSC CGL 2015 ] कम्पाईलिंग स्ट्रक्चर लूपिंग ✓ कंट्रोल स्ट्रक्चर

76. 4 बिट्स का समूह एक ________ बनाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] बाईट निब्बल ✓ गीगाबाईट टेराबाईट

77. प्रथम प्रोग्रामिंग भाषा कौनसी है ? [ SSC CHSL 2016 ] पर्ल फोरट्रोन ✓ विजुअल बेसिक C

78. निम्नलिखित में से किसका उपयोग करके वेब पेज का निर्माण किया जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] HTTP ✓ SMTP HTML SGML

79. एक डेटाबेस से डाटा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किस लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] ASP NET JAVA SQL ✓ C++

80. " डु नो इविल " टैगलाइन किसकी है ? [ SSC CHSL 2016 ] याहू बिंग गूगल ✓ स्टार्ट पेज

81. सिंटेक्स एरर को ________ द्वारा निश्चित किया जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] इंटरप्रेटर एलयू लोजिक यूनिट कंट्रोल यूनिट ✓

82. एक IP एड्रेस में कितने बिट्स होते है ? [ SSC CHSL 2016 ] 64 बिट्स 32 बिट्स ✓ 128 बिट्स 256 बिट्स

83. DNS एक नेटवर्किंग शब्द है , जिसका अर्थ __________ से होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] डोमेन नेम सिस्टम ✓ डिजिटल नेटवर्क सर्विस डिस्क नंबरिंग सिंकेंस डेटा नंबर सिस्टम

84. निम्नलिखित में से कौनसी सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है ? [ SSC CHSL 2016 ] HTML DHTML जावा स्क्रिप्ट ✓ PHP

85. निम्न में से कौन इलेक्ट्रॉनिक इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी का एक उदाहरण है ? [ SSC CHSL 2016 ] फ्लेंज फ्यूरी फ्लेश ✓ FRAM

86. लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का मेस्कोट क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] भालू पेंग्विन ✓ सिंह व्हेल

87. एक कम्प्यूटर प्रणाली में डेटा के एक एप्लीकेशन से दूसरे एप्लीकेशन में हस्तांतरण को ____________ के रूप में जाना जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] डाईनामिक डेटा एक्सचेंज ✓ डाउजी डेटा एक्सचेंज डोग्मेटिक डेटा एक्सचेंज डाईनामिक डिस्क एक्सचेंज

88. किसी शब्द की लम्बाई की माप इकाई क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] मीटर बाईट ✓ बिट मिलीमीटर

89. ई - मेल का अविष्कार किसने किया ? [ SSC CHSL 2016 ] टिम बर्नर्स ली जेम्स घोसलिंग विंटन सर्फ वी. ए. शिवा अय्यादुराई ✓

90. प्रोसेस्ड डेटा को ______________ के रूप में जाना जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] डेटा जानकारी ✓ ज्ञान विश्लेषण

91. लोगरिथम का अविष्कार किसने किया ? [ SSC CHSL 2016 ] एडेन स्नोड़ेन लैरी पेज थॉमस एडिसन जॉन नेपियर ✓

92. रेमंड सेम्युअल टोमिलसन निम्नलिखित में से किसका विकास करने के लिए प्रसिद्द है ? [ SSC CHSL 2016 ] ई - मेल ✓ SMS फेसबुक ऑरकुट

93. निम्न त्रुटियों में से किसकी कम्पाईलर द्वारा पहचान की जाती है ? [ SSC CHSL 2016 ] लोजिकल त्रुटियां ✓ हार्डवेयर की त्रुटियां लैंग्वेज त्रुटियाँ इमेज त्रुटियाँ

94. एक कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा सीधे संचालित किये जाने वाले निर्देश का एक सेंट है ? [ SSC CHSL 2016 ] कमांड लैंग्वेज मशीन लैंग्वेज ✓ मार्कअप लैंग्वेज स्टाइल शीट लैंग्वेज

95. OSI नेटवर्किंग मॉडल में कितनी परतें होती है ? [ SSC CHSL 2016 ] 13 11 9 7 ✓

96. कम्प्यूटर विज्ञान में ROM कस विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] रैंडम ओनली मेमोरी रीड आउट मेमोरी रीड ओनली मेमोरी ✓ रोटेशन ओनली मेमोरी

97. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नही है ? [ SSC CHSL 2016 ] विंडोज विस्टा लाइनेक्स माइक्रोसॉफ्ट ✓ एप्पल का मैक ओएस

98. 1 टीबी के बराबर कितने GB होते है ? [ SSC CHSL 2016 ] 128 256 512 1024 ✓

99. जावा का डेवलप किस कंपनी ने किया ? [ SSC CHSL 2016 ] माइक्रोसॉफ्ट सन ✓ नोबेल ओरेकल

100. निम्नलिखित में से कौनसी कमांड एक फाइल के कंटेंट को दूसरी फाइल में मिला देती है ? [ SSC CHSL 2016 ] APPEND ✓ RENAME RESTORE ADD

101. ______ कम्प्यूटर की मेमोरी , एरिथमेटिक / लोजिक यूनिट और इनपुट आउटपुट डिवाइस को बताता है कि किसी कार्यक्रम के इंस्ट्रक्शनस को कैसे प्रतिक्रिया देना है ? [ SSC CHSL 2016 ] स्टोरेज यूनिट इनपुट डिवाइस कंट्रोल यूनिट ✓ लोजिक यूनिट

102. हाईपर टेक्स्ट का अविष्कार किसने किया ? [ SSC CHSL 2016 ] जीन एंटोनी नोलट एलफर्ड नोबेल जोसेफ नाइसफोर नीप्स टेड नेलसन ✓

103. 1 GB के बराबर कितने KB होते है ? [ SSC CHSL 2016 ] 1024 256 x 1024 1024 x 1024 ✓ 1024 x 1024 x 128

104. निम्नलिखित में से क्या 1 किलो बाईट के तुल्य होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] 128 बाईटस 256 बाईटस 512 बाईटस 1024 बाईटस ✓

105. वह कम्प्यूटर भाषा जो संचरित दस्तावेजों की प्रस्तुति को व्यक्त करती है , जैसे CSS _____ कहलाती है ? [ SSC CHSL 2016 ] कमांड लैंग्वेज मशीन लैंग्वेज मार्कअप लैंग्वेज स्टाइल शीट लैंग्वेज ✓

106. निम्नलिखित में से कौनसा मुफ्त विश्वकोश है जो इसे ही उपयोग करने वालो के द्वारा मिलकर लिखा गया है ? [ SSC CHSL 2016 ] गूगल विकिपीडिया ✓ एनसाईंक्लोपीडिया याहू

107. एक औपचारिक भाषा , जिसकी जानकारी या ज्ञान को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है , और जिसे अक्सर कम्प्यूटर प्रणाली के डिजाइन में इस्तेमाल किया जाता है , वह क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] कमांड लैंग्वेज मशीन लैंग्वेज मार्कअप लैंग्वेज मोडलिंग भाषा ✓

108. ____ सुपर कम्प्यूटर की एक श्रंखला है जिसे पुणे (भारत ) में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी - डैक ) के द्वारा बनाया और असेम्बल किया गया है ? [ SSC CHSL 2016 ] परम ✓ टायटन शक्ति विज्ञान

109. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास 1970 में किसके द्वारा किया गया ? [ SSC CHSL 2016 ] मोटो लेब्स माइक्रोसॉफ्ट लेब्स आइबीएम लेब्स बेल लेब्स ✓

110. एक डोक्युमेंट की एक तरह से व्याख्या करने के लिए एक व्याकरण , जो वाक्य रचना के कारण टेक्स्ट से अलग पहचाना जाता है , जैसे HTML , _____ है ? [ SSC CHSL 2016 ] कमांड लैंग्वेज मशीन लैंग्वेज मार्कअप लैंग्वेज ✓ स्टाइल अप लैंग्वेज

111. कम्प्यूटर विज्ञान में ASP का विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] सार सेवा प्रदाता आवेदन सेवा प्रदाता ✓ आवेदन संकेत प्रदाता सार सिंटेक्स प्रदाता

112. निम्नलिखित में से कौनसे फायरवाल का एक की - फंक्शन है ? [ SSC CHSL 2016 ] मोनिटरिंग ✓ डिलिटिंग कोपिंग मूविंग

113. इन्टरनेट प्रोटोकॉल (IP) के दो संस्करण उपयोग में लाये जा रहे है ? [ SSC CHSL 2016 ] आईपी संस्करण 4 और आईपी संस्करण 6 ✓ आईपी संस्करण 2 और आईपी संस्करण 3 आईपी संस्करण 4 और आईपी संस्करण 8 आईपी संस्करण 2 और आईपी संस्करण 4

114. कम्प्यूटर विज्ञान में HTML का विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] हाईपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ✓ हाईपर टेक्स्ट मैंन लैंग्वेज हाईपर टेक्स्ट मेमोरी लैंग्वेज हाईपर टेक्स्ट मेंडेटरी लैंग्वेज

115. _______ एक ऑब्जेक्ट मॉडल लैंग्वेज मानक है ? [ SSC CHSL 2016 ] डेटा डेफिनेशन लैंग्वेज डेटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज क्वेरी लैंग्वेज ओक्यूएल ✓

116. निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर के मस्तिष्क के नाम से भी जाना जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] CPU ✓ ALU मदरबोर्ड की - बोर्ड

117. कम्प्यूटर विज्ञान में TCP का विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल ✓ टोटल कंट्रोल प्रोटोकॉल टेक्नोलॉजी कंट्रोल प्रोटोकॉल ट्रान्सफर कंट्रोल प्रोटोकॉल

118. कम्प्यूटर विज्ञान में HTTP का विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] हाईपर टेक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल हाईपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल ✓ हाईपर टेक्स्ट टेक्नोलॉजी प्रोटोकॉल हाईपर टेक्स्ट टोटल प्रोटोकॉल

119. कम्प्यूटर के ही कार्यों , जैसे अन्य प्रोग्रामों को शुरू करना आदि को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक भाषा कौनसी है ? [ SSC CHSL 2016 ] कमांड लैंग्वेज ✓ मशीन लैंग्वेज मार्कअप लैंग्वेज स्टाइल शीट लैंग्वेज

120. वर्ल्ड वाइड वेब का अविष्कार किसने किया ? [ SSC CHSL 2016 ] जोन बार्बर टिम बर्नर्स ली ✓ एलान बर्नस ली डेविड ब्रेकेस्टर

121. इनमे से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ? [ SSC CHSL 2016 ] एंड्राइड IOS HTML ✓ सिम्बियन

122. कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में VOIP का विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] वर्चुअल ओवर आइडेंटीफायर प्रोटोकॉल वोइस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल ✓ वोइस ओवर इंटरफ़ेस प्रोटोकॉल वोइस ओवर इंस्ट्रक्शन प्रोटोकॉल

123. एक टेराबाईट कितने मेगाबाईट के बराबर है ? [ SSC CHSL 2016 ] 256 512 1024 1024 x 1024 ✓

124. इनमे से कौन सी एक डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (DBMS) नही है ? [ SSC CHSL 2016 ] साईंबेस सेप हाना माई एसक्यूएल कोस्मोस ✓

125. इनमे से कौनसा एक वेब ब्राउज़र नहीं है ? [ SSC CHSL 2016 ] क्रोम फायरफॉक्स सफारी लिनक्स ✓

126. कम्प्यूटर विज्ञान में SMTP का विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] सिंपल मार्कअप ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सिस्टम मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल ✓ सिस्टम मेमोरी ट्रान्सफर प्रोटोकॉल

127. एक आई पी एड्रेस की इन्टरनेट प्रोटोकॉल के डिजाइनरों के एक _______ बिट संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है ? [ SSC CHSL 2016 ] 8 16 32 ✓ 64

128. अनाधिकृत उपयोग से नेटवर्क की रक्षा करने के लिए _______ इन्टरनेट प्रोटोकॉल को अवरुद्द करता है ? [ SSC CHSL 2016 ] फायरवॉल ✓ प्रोक्सी सर्वर राऊटर्स VOIP

129. एक ऐसे प्रकार का कम्प्यूटर डाटा स्टोरेज को सिस्टम की सामान्य गति को बढाने के लिए अक्सर इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोग्राम निर्देशों को स्टोर करता है ? [ SSC CHSL 2016 ] अरिथमेटिक लोजिक यूनिट इंटीग्रेटेड सर्किट रेडम एक्सेस मेमोरी ✓ पोर्टेबल डोक्युमेंट फोर्मेट

130. इन्टरनेट में TCP का पूरा रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] ट्रान्सफर कंट्रोल प्रोग्राम ट्रान्सफर कंट्रोल प्रोटोकॉल ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोग्राम ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल ✓

131. इन्टरनेट प्रोटोकॉल का अविष्कार किसने किया ? [ SSC CHSL 2016 ] विंट सर्फ डेविड चौम ✓ जोर्ज क्लौड जोसेफिन कोक्रैन

132. _____ डेटा प्रकार और उनके बीच के रिश्तों को परिभाषित करता है ? [ SSC CHSL 2016 ] डेटा डेफिनेशन लैंग्वेज ✓ डेटा मैनिपुलेशन लैंग्वेज क्वेरी लैंग्वेज ओक्यूएल

133. _____ जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कम्प्यूटिंग करने की सुविधा देता है ? [ SSC CHSL 2016 ] डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज डेटा मैनिपुलेशन लैंग्वेज क्वेरी लैंग्वेज ✓ ओक्यूएल

134. ' हैक ' प्रोग्रामिंग भाषा को किस कंपनी ने विकसित किया था ? [ SSC CHSL 2016 ] गूगल माइक्रोसॉफ्ट फेसबुक ✓ एप्पल

135. निम्नलिखित में से कौन डाटा को इन्सर्ट , अपडेट या डिलीट करने का कार्य करता है ? [ SSC CHSL 2016 ] डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज डेटा मैनिपुलेशन लैंग्वेज ✓ क्वेरी लैंग्वेज ओ. एल. क्यू .

136. कम्प्यूटर माउस का अविष्कार किसने किया ? [ SSC CHSL 2016 ] जेने डोलगोफ ब्रंडन इच डोगलस एंजलबर्ट ✓ फेडरिको फेगिन

137. गणना (कम्प्यूटिंग ) करने के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] चार्ल्स फेराड़े ✓ माइकेल जोनाथन चार्ल्स बेबेज डगलस वेल

138. ALU कम्प्यूटर के _______ का एक हिस्सा है ? [ SSC CHSL 2016 ] एप्लीकेशन रोम रेम प्रोसेसर ✓

139. C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ________ ने विकसित किया था ? [ SSC CHSL 2016 ] चार्ल्स बेबेज लैरी वॉल जेम्स गोस्लिंग डेनिस रिची ✓

140. कम्प्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किये जाने वाला संक्षिप्त नाम SEO क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] सिस्टम इंजन औप्टीमाइजेशन सर्च इंजन औप्टीमाइजेशन ✓ स्ट्रक्चर्ड इंजन औप्टीमाइजेशन एकल इंजन औप्टीमाइजेशन

141. जावा स्क्रिप्ट जो एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है , का जनक कौन है ? [ SSC CHSL 2016 ] ब्रैंडन इच ✓ विलभ इथोवेन जोर्ज ईस्ट मेन ईमिल ईलनमेयर

142. दिये गये नियमों या परम्पराओ के एक सेट के अनुसार एक प्रोग्रामर द्वारा लिखे हुए निर्देशों की श्रंखला को __________ कहते है ? [ SSC CHSL 2016 ] सिंटेक्स ✓ एक बाईट एक सेट मैक्रो

143. वह टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क , जो एक बड़े भोगोलिक दूरी पर फैला हुआ है ___________ कहलाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल वाइड एरिया नेटवर्क ✓ जावा स्क्रिप्ट

144. निम्न में से CAD का पूरा रूप है - [ SSC CGL Aug. 2014 ] कम्प्यूटर ऑटोमैटिक डिज़ाइन कम्प्यूटर एडेड डिकोड कम्प्यूटर ऑटोमैटिक डिकोड कम्प्यूटर एडेड डिज़ाइन ✓

145. इनमे से यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को सामान्यत: किस रूप में जाना जाता है ? [ SSC CGL Aug. 2014 ] मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम ✓ जनरल एप्लीकेशन सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम न्यू एप्लीकेशन

146. इन्टरनेट के क्षेत्र में WWW का पूरा रूप है ? [ SSC (10+2) 2014 ] वर्ल्ड वाइड रेसलिंग वर्ल्ड वाइड वेब ✓ वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार वर्ल्ड विथआउट रेसलिंग

147. इनमे से किसका उपयोग इन्टरनेट से जानकारी लेने के लिए किया जाता है ? [ SSC (10+2) 2014 ] ऑपरेटिंग सिस्टम वेब ब्राउज़र ✓ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सिस्टम सोफ्टवेयर

148. अनसॉर्टेड लेन देन जिसका उपयोग डाटाबेस के नवीनीकरण हेतु किया जाता है , कहलाती है ? [ SSC CGL 2014 ] प्रत्यक्ष डेटाबेस का उपयोग ✓ अनुक्रमिक डेटाबेस का उपयोग विमुख डेटाबेस का उपयोग इन्सटेन्स डेटाबेस का उपयोग

149. निम्नलिखित में कौन - सी पिक्चर फाइल विस्तार नही है ? [ SSC CPO 2014 ] .jpeg .png .gif .mdb ✓

150. एक निब्बल कितने बिट्स के बराबर है ? [ SSC (10+2) 2013 ] 4 ✓ 8 16 32

151. HTML में वो टैग्स जिसमे की - वर्ड सलग्न है , कहलाते है -- [ SSC (10+2) 2013 ] कोष्ठक ( ) वर्ग [ ] फुल कोष्ठक { } कोणीय कोष्ठक < > ✓

152. वह प्रिंटर जो एक समय में एक से ज्यादा अक्षर नही छाप सकता ? [ SSC (10+2) 2013 ] लेजर डॉट - मैट्रिक्स ✓ लाइन डैजी - व्हील

153. निजी कम्प्यूटर से उत्पन्न कचरे को क्या कहते है ? [ SSC (10+2) 2013 ] भौतिक कचरा कम्प्यूटर कचरा E - कचरा ✓ PC - कचरा

154. DVD का पूर्ण रूप है ? [ SSC MTS 2013 ] डिजिटल वीडियो डेवलपर डिजिटल वीडियो डिवाइस डिजिटल वीडियो डिस्क ✓ इनमे से कोई नही

155. MS - DOS में प्राइमरी फाइल के नाम में कितने अक्षर हो सकते है ? [ SSC MTS 2013 ] 6 8 ✓ 10 12

156. USB क्या है ? [ SSC MTS 2013 ] एक भंडारण का साधन प्रोसेसर एक पोर्ट का प्रकार ✓ एक सीरियल बस स्टैंडर्ड

157. प्रोग्रामिंग में कुछ स्टेटमेंट को बार - बार दोहराना क्या कहलाता है ? [ SSC CGL 2013 ] स्ट्रक्चर लूपिंग ✓ कंट्रोल स्ट्रक्चर कमाईलिंग

158. एक ब्राउज़र किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ? [ SSC MTS 2013 ] एक लैंन में कम्प्यूटर पता करने के लिए एक लैंन में एक कम्प्यूटर में लॉग - इन करने के लिए इन्टरनेट पर वेब पेज ढूँढ़ने के लिए ✓ इनमे से कोई नही

159. MS - WORD में Replace विकल्प किस मेन्यू में आता है ? [ SSC MTS 2013 ] व्यु फाइल इन्सर्ट एडिट ✓

160. CPU का पूर्ण रूप है ? [ SSC MTS 2013 ] सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ✓ कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज

161. निम्नलिखित में से कौनसा इम्पैक्ट प्रिंटर है ? [ SSC CGL 2013 ] लेजर प्रिंटर डेजी व्हील प्रिंटर ✓ इंकजेट प्रिंटर बबल जेट प्रिंटर

162. निम्नलिखित में से कौनसा अलग है ? [ SSC CGL 2013 ] माइक्रोवेव ✓ कोएक्सीयल केबल ऑप्टिकल फाइबर ट्विस्टेड पेयर केबल

163. डिजिटल सर्किट द्वारा किस प्रकार की सूचना प्रणाली को मान्यता मिलेगी ? [ SSC CGL 2013 ] केवल रोमन प्रणाली हेक्साडेसीमल प्रणाली बाईनरी प्रणाली (b) और (c) दोनों ✓

164. निम्नलिखित में से कौन 9.97 मिलियन के साथ बाजार हिस्सेदारी ( ग्राहक आधार पर आधारित ) के अनुसार भारत में शीर्ष इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आई. एस. पी. ) है ? [ SSC Steno. 2013 ] एमटीएनएल भारती एयरटेल बीएसएनएल ✓ हैथवे

165. टेलनेट एक __________ है ? [ SSC (10+2) 2012 ] ब्राउज़र प्रोटोकॉल ✓ गेटवे सर्च इंजन

166. ODBC का पूर्ण रूप है ? [ SSC (10+2) 2012 ] ऑब्जेक्ट डेटाबेस कम्यूनीकेशन ओपन डेटाबेस कम्यूनीकेशन ओपन डेटाबेस कनेक्टिविटी ✓ ऑब्जेक्ट डेटाबेस कनेक्टिविटी

167. ए. एल. यू. और कंट्रोल सेक्शन दोनों में एक विशेष उद्देश्य स्टोरेज होती है , क्या कहलाती है ? [ SSC (10+2) 2012 ] रजिस्टर ✓ एक्यूमलेटर बस एड्रेस

168. असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में बदलने वाले ट्रांसलेटर को क्या कहते है ? [ SSC (10+2) 2012 ] असेम्बलर ✓ कम्पाईलर इंटरप्रेटर लिंकर

169. भारत का सुपर कम्प्यूटर 'परम' कहां स्थित है ? [ SSC (10+2) 2012 ] चेन्नई पुणे ✓ बंगलुरु फॉर

170. RDBMS का पूर्ण रूप क्या है ? [ SSC (10+2) 2012 ] रिपेरेबल डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम रिलेशनल डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम ✓ रिलेशनल डेटाबेस मेमोरी सिस्टम रिकरिंग डेटाबेस मेमोरी सिस्टम

171. एक प्रोग्राम में बग क्या है ? [ SSC FCI 2012 ] स्टेटमेंट एरर ✓ सिंटेक्स (b) और (c) दोनों

172. निम्नलिखित में से कौनसी कम्प्यूटर लाइन का उपयोग डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जा सकता है ? [ SSC FCI 2012 ] की - बोर्ड C.P.U. मॉडेम ✓ प्रिंटर

173. वह प्रोग्राम जो प्रोग्राम्स को मेमोरी में रखता है और उन्हें एक्जीक्यूशन के लिए तैयार करता है , क्या कहलाता है ? [ SSC (10+2) 2012 ] असेम्बलर कम्पाईलर लोडर ✓ मैक्रो प्रोसेसर

174. रोम में स्टोर कम्प्यूटर प्रोग्राम क्या कहलाते है ? [ SSC (10+2) 2012 ] सॉफ्टवेर फ्रीवेयर फर्मवेयर ✓ इनमे से कोई नही

175. निम्नलिखित में से कौन सी फाइल MS - Excel के शुरू होने के लिए जिम्मेदार है ? [ SSC (10+2) 2012 ] MS.Excel Excel.exe ✓ MS.exe Excel.com

176. आइकन किस प्रकार की कमांड है ? [ SSC (10+2) 2012 ] टाइप्ड वर्बल पिक्चर ✓ इमेजनरी

177. निम्नलिखित में से कौनसी एक MS-DOS की बाहरी कमांड है ? [ SSC (10+2) 2012 ] D.I.R. कॉपी फॉर्मेट ✓ प्रोम्प्ट

178. एक एड्रेस में _________ होते है ? [ SSC (10+2) 2012 ] एक ऑफसेट एक बेस रजिस्टर एक इंडेक्स उपरोक्त सभी ✓

179. एक _____________ एक इनपुट डिवाइस है , जिसका इस्तेमाल कम्प्यूटर में स्टोरेज के लिए चित्रों , नक़्शे और चित्रों को डिजिटल रूप में बदलने के लिए किया जाता है ? [ SSC (10+2) 2012 ] O.C. O.M.R. M.I.C.R. डिजीटाईजर ✓

180. C भाषा में फॉमैटिंग कैरेक्टर को प्रतीक से पहले होना चाहिए ? [ SSC CGL 2012 ] + / % ✓ -

181. एक बिट किसको परिभाषित करता है ? [ SSC Constable (GD) 2012 ] बाईनरी सूचना द्विभाषी जानकारी बाईनरी टर्मीनेटर बाईनरी अंक ✓

182. इनमे से कौन यूजर को खातों का एक्सेस करने और बिलों का भुगतान करने की सुविधा देता है ? [ SSC Constable (GD) 2012 ] डिस्टेंस लर्निंग ऑनलाइन बैंकिंग ई - कॉमर्स ✓ मल्टीमीडिया

183. रजिस्टर में नया डेटा लिखने का कार्य - [ SSC (10+2) 2012 ] केवल तभी संभव है जब रजिस्टर एक एक्यूमलेटर है केवल तभी संभव है जब रजिस्टर एक एक्यूमलेटर या निर्देश रजिस्टर है | ✓ रजिस्टर की पिछली सामग्री को मिटा देता है मौजूदा सामग्री के लिए गैर - विनाशकारी है |

184. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑप्टिकल डिस्क है ? [ SSC (10+2) 2012 ] जैज़ डिस्क सुपर डिस्क वार्म डिस्क ✓ जिप डिस्क

185. API का पूर्ण रूप क्या है ? [ SSC (10+2) 2012 ] एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस ✓ एप्लीकेशन प्रोग्राम इन्टरेक्शन एप्लाइड प्रोग्राम इन्टरेक्शन एप्लीकेशन प्रोसेस इंटरफ़ेस

186. एक 3.5 इंच फ्लोपी डिस्क कितना डाटा स्टोर कर सकती है ? [ SSC (10+2) 2012 ] 1.44 बाईटस 1.44 एम. बी. ✓ 1.44 के. बी. L.M.G.B.

187. निम्नलिखित में से अलग कौनसा है ? [ SSC FCI 2012 ] जावा क्लाइंट ✓ वायरस ट्रोजन हॉर्स वार्म

188. जिस दर से CRT में स्केनिंग दोहराई जाती है उसे क्या कहते है ? [ SSC (10+2) 2012 ] रिफ्रेश रेट ✓ रिजोल्यूशन पिच बैंड विड्थ

189. निम्नलिखित में से कौनसी कम्प्यूटर की अस्थाई मेमोरी है ? [ SSC CHSL 2016 ] सेकेंडरी मेमोरी कैश मेमोरी रैम ✓ रोम

190. कम्प्यूटर में ALU का विस्तारित रूप क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] एडवांसड लोजिक यूनिट एक्सीलरेटेड लोजिक यूनिट अरिथमेटिक लोजिक यूनिट ✓ असिमैट्रिक लोजिक यूनिट

191. 'स्विफ्ट' प्रोग्रामिंग भाषा को किस कंपनी ने विकसित किया था ? [ SSC CHSL 2016 ] गूगल माइक्रोसॉफ्ट फेसबुक एप्पल ✓

192. कम्प्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किये जाने वाला संक्षिप्त नाम ISP क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर ✓ इंट्रोनेट सर्विस प्रोवाइडर इन्टरनेट सिस्टम प्रोवाइडर इंट्रोनेट सिस्टम प्रोवाइडर

193. जेम्स ए. गोस्लिंग द्वारा किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को विकसित किया गया ? [ SSC CHSL 2016 ] ASP NET JAVA ✓ PHP C#

194. ______ आपस में जुड़े सरकारी , शैक्षणिक , कॉर्पोरेट , सार्वजनिक और निजी कम्प्यूटर नेटवर्क की एक वैश्विक प्रणाली है ? [ SSC CHSL 2016 ] इंट्रोनेट इन्टरनेट ✓ एक्स्ट्रानेट डार्कनेट

195. कितने गीगाबाईट 1 पेटाबाईट के बराबर है ? [ SSC CHSL 2016 ] 256 512 1024 1024 x 1024 ✓

196. दशमलव संख्या 101 को बाईनरी में परिवर्तित करें ? [ SSC CHSL 2016 ] 1100101 ✓ 1100111 1101001 1101011

197. डॉट मैट्रिक्स निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ? [ SSC CPO 2017 ] एक सॉफ्टवेयर स्कैनर प्रिंटर ✓ की - बोर्ड

198. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नही है ? [ SSC CPO 2017 ] 10 MB - 1024 KB 1 GB - 1024 MB ✓ 1 TB - 1024 GB 1 KB - 1024 BITE

199. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग कम्प्यूटर में डाटा तथा निर्देश प्रविष्ट करने के लिए किया जाता है ? [ SSC CPO 2017 ] सॉफ्टवेयर आउटपुट मेलवेयर इनपुट डिवाइस ✓

200. निम्नलिखित में से किसकी संचय क्षमता सबसे अधिक है ? [ SSC CPO 2017 ] गीगाबाइट मेगाबाईट टेराबाईट ✓ किलोबाईट

201. निम्नलिखित में से कौनसा सही है ? [ SSC CPO 2017 ]
(1) GUI - ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
(2) VDU - यूजुअल डिस्प्ले यूनिट
(3) ALU - ऑल लोजिकल यूनिट (1) तथा (2) ✓ (1) तथा (3) केवल (3) केवल (2)

202. निम्नलिखित में से कौनसा एक वर्ड प्रोसेसर नहीं है ? [ SSC CPO 2017 ] माइक्रोसॉफ्ट वर्ड वर्ड परफेक्ट माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ✓ वर्ड स्टार

203. मल्टीकास्टिंग ______ होता है ? [ SSC CPO 2017 ] स्टेशनों के ग्रुप को फ्रेम भेजना ✓ एक अकेले स्टेशन को फ्रेम भेजना न्यूनतम 100 स्टेशनों के ग्रुप को फ्रेम भेजना किसी भी स्टेशन को फ्रेम ना भेजना

204. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है ? [ SSC CPO 2017 ]
(1) टच पैड - लोकेटर डिवाइस
(2) माइक्रोफोन - आउटपुट डिवाइस
(3) मोनिटर - आउटपुट डिवाइस (1) तथा (2) (1) तथा (3) केवल (2) ✓ सभी विकल्प सही है |

205. निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी भी कहा जाता है ? [ SSC CPO 2017 ] RAM ✓ ROM हार्ड डिस्क कॉम्पैक्ट डिस्क

206. आमतौर पर उपयोग की जाने वाली फ्लोपी डिस्क का संचय क्षमता क्या होती है ? [ SSC CPO 2017 ] 2.0 MB 4.0 MB 1.44 MB ✓ 2.44 MB

207. निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा व्यवस्थित किया जाता है ? [ SSC CPO 2017 ]
(1) मेमोरी
(2)प्रोसेसर
(3) इनपुट / आउटपुट डिवाइस केवल (1) (1) , (2) तथा (3) ✓ (1) तथा (2) केवल (2)

208. ______ पट्टी वर्डपैड / नोटपैड में उपर की ओर होती है ? [ SSC CPO 2017 ] फोर्मेट मेन्यू टूल टाइटल ✓

209. निम्नलिखित में से कौन एक बूलियन बीजगणित नियम का मूलभूत तर्कसंगत संकारक नही है ? [ SSC CPO 2017 ] AND OR NOT NAND ✓

210. निम्नलिखित मे से कौनसा इनपुट डिवाइस है ? [ SSC CPO 2017 ]
(1) की - बोर्ड
(2) स्कैनर
(3)जॉयस्टिक (1) तथा (2) (2) तथा (3) (1) तथा (3) सभी विकल्प सही है | ✓

211. निम्नलिखित में से कौन एक रौशनी संवेदनशील यंत्र है जो कि छवि को उसके डिजिटल रूप में बदल देता है ? [ SSC CPO 2017 ] प्रिंटर मोनिटर स्कैनर ✓ रैम

212. कोई भी डाटा या निर्देश जो की कम्प्यूटर की मेमोरी में डाले जाते है , उन्हें _____ कहते है ? [ SSC CPO 2017 ] हार्ड कॉपी इनपुट ✓ आउटपुट जानकारी

213. निम्नलिखित में से कौनसी एक कम्प्यूटर भाषा नही है ? [ SSC CPO 2017 ]
(1) C++
(2) JAVA
(3) LINUX केवल (1) केवल (3) ✓ (1) तथा (3) (1) तथा (2)

214. राऊटर निम्नलिखित में से किस लेयर में प्रयुक्त किया जाता है ? [ SSC CPO 2017 ] ट्रांसपोर्ट लेयर नेटवर्क लेयर ✓ फिजीकल लेयर एप्लीकेशन लेयर

215. निम्नलिखित में से किस भाषा का प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा डाटा संसाधित करने के लिए किया जाता है ? [ SSC CPO 2017 ] अष्ट आधारी द्वि आधारी ✓ षट आधारी त्रि आधारी

216. निम्नलिखित में से कौनसा आउटपुट डिवाइस है ? [ SSC CPO 2017 ]
(1) स्कैनर
(2) स्पीकर
(3)प्लोटर केवल (1) केवल (2) (2) तथा (3) दोनों ✓ (1) तथा (3) दोनों

217. IBM 701, IBM 702, IBM 650 _____ के उदाहरण है ? [ SSC CPO 2017 ] प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर ✓ दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर

218. निम्नलिखित का मिलान कीजिये- [ SSC CPO 2017 ]
कॉलम - A कॉलम - B
(1) इनपुट डिवाइस (a) सफारी
(2) आउटपुट डिवाइस (b) स्कैनर
(3) ब्राउज़र (c) प्लोटर 1-b, 2-a, 3-c 1-b, 2-c, 3-a ✓ 1-a, 2-c, 3-b 1-c, 2-b, 3-a

219. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर की अवधि थी ? [ SSC Matric Level 2008 ] 1946 - 1958 1940 - 1960 1959 - 1964 ✓ 1965 - 1975

220. निम्नलिखित बयानों पर विचार करे - [ SSC Matric Level 2006 ]
(1) एडम ओसबोर्न ने पहले पोर्टेबल कम्प्यूटर को पेश किया |
(2) इयान विल्मुट ने क्लोन भेड़ बनाया |
ऊपर दिये गये कथनों में दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर पेश किया - केवल 1 केवल 2 1 और 2 दोनों ✓ न तो 1 न ही 2

221. कम्प्यूटर में रैम का पूर्ण विस्तार है ? [ SSC Matric Level 2006 ] रेडी टू एक्सेस मेमोरी रीड एट - ए टाइम मेमोरी रैंडम एक्सेस मेमोरी ✓ रिडोली एवेलेबल मेमोरी

222. कम्प्यूटर में IC का पूर्ण विस्तार है ? [ SSC SO 2006 ] इंटीग्रेटेड चार्ज इंटीग्रेटेड करंट इंटीग्रेटेड सर्किट ✓ इंटरनल सर्किट

223. वर्ल्ड वाइड वेब की अवधारणा को किसने विकसित किया ? [ SSC CPO 2005 ] टिम बर्नर्स ली ✓ माइक्रोसॉफ्ट ऑर्थर क्लार्क एटी और टी बेल लैब

224. टेलिटेक्स्ट क्या है ? [ SSC CGL 2004 ] टीवी स्क्रीन पर टेलीफोन वार्तालाप की फ्लैशिंग टेलेक्स मशीन पर सन्देश का टेलक्स पर छापना एसटीडी कोड के बिना आउटस्टेशन टेलीफोन के साथ स्थानीय टेलीफोन को कनेक्ट करना टीवी स्क्रीन पर ख़बरों और सूचनाओ के टेक्स्ट की फ्लैशिंग ✓

225. किसे डिस्क पर भंडारण के लिए अपने आकार को कम करने के लिए डेटा फाइल का प्रसंस्करण कहा जाता है ? [ SSC CGL 2004 ] एम्पलीफिकेशन रिडक्शन कम्प्रेशन ✓ रेयरफेक्शन

226. किसी संगठन का परिचयात्मक वेब पेज क्या कहलाता है ? [ SSC SO 2003 ] पोर्टल वोर्टल होमपेज ✓ वेब साइट

227. पहली कम्प्यूटर भाषा कौनसी विकसित हुई ? [ SSC SO 2003 ] कोबोल बेसिक फोरट्रोन ✓ पास्कल

228. निम्नलिखित में से किसने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की स्थापना की जिसने एक नए प्रकार की जानकारी की प्रदर्शनी दी थी ? [ SSC SO 2003 ] बॉब कोहेन टिम बर्नर्स ली ✓ रोबर्ट मोरिस जूनियर माइकल डेरसस

229. निम्न में से कौनसी एक विशिष्ट सुविधा है जिसके द्वारा एक सीडी रोम ड्राइव को एक व्यक्तिगत कम्प्यूटर में वर्गीकृत किया गया है ? [ SSC SO 2003 ] सॉफ्टवेयर बंडल डेटा अन्तरण दर ✓ मेमोरी क्षमता संग्रहण अवधि

230. निम्नलिखित सर्किट में से किसको कम्प्यूटर में 'मेमोरी डिवाइस ' के रूप में जाना जाता है ? [ SSC CGL 2002 ] रेक्टिफायर फ्लिप - फ्लॉप ✓ कम्पेरेटर अटेनुएटर

231. निम्नलिखित में से किसको वैल्यू एडेड सर्विस के रूप में नही माना जाता है ? [ SSC CGL 2002 ] इलेक्ट्रॉनिक मेल एसटीडी फैक्स ✓ रेडियो - पेजिंग सर्विस

232. कम्प्यूटर में AND गेट की बेसिक एप्लीकेशन क्या है ? [ SSC CGL 2002 ] जोड़ना घटाना गुणा ✓ भाग

233. ई - मेल का कंसेप्ट किसने विकसित किया ? [ SSC CGL 2002 ] बिल - गेट्स ऑर्थर सी क्लार्क रे टोमलिन्सन ✓ साबिर भाटिया

234. एक सीडी - रोम डिस्क पढ़ने के लिए , आपको किसकी आवश्यता है ? [ SSC Matric Level 2002 ] लेजर बीम ✓ मैग्नेटिक नीडल साउंड कार्ड ग्राफिक्स कार्ड

235. यदि आप एक कैट (CAT) स्कैन से गुजरते है तो आपको किसका सामना करना पड़ता है ? [ SSC Matric Level 2002 ] एक कम्प्यूटर सहायता प्राप्त परिक्षण एक कम्प्यूटरीकृत एक्सीयल टोपोग्राफी एक कम्प्यूटर एडेड टोमोग्राफी एक कम्प्यूटरीकृत एक्सीयल टोमोग्राफी ✓

236. माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एक सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग किसको बनाने में किया जाता है ? [ SSC Matric Level 2002 ] इन्टरनेट ब्राउज़र डाटा बेस टेक्स्ट डॉक्यूमेंट मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन ✓

237. सूचना प्रोधोगिकी किसका संगठन है ? [ SSC Matric Level 2002 ] कम्प्यूटिंग , व्यवसाय और संचार व्यापार , इन्टरनेट और सॉफ्टवेयर माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स , कम्प्यूटिंग और संचार डेटाबेस प्रबंधन , संचार और इन्टरनेट ✓

238. वह कौनसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो मिनी फाईलों में निर्देशों से आवाज पैदा करता है ? [ SSC Matric Level 2002 ] सिंथेसाईंजर ✓ स्कैनर स्पीकर सैम्पलर

239. एनीमेशन बनाने के लिए एक तकनीक जिसमे एक इमेज दूसरी में बदल जाती है ? [ SSC Matric Level 2002 ] एम्बेडिंग लिंकिंग मार्फिंग ✓ स्कैनिंग

240. ग्राफ़िक्स , टेक्स्ट , साउंड ऑडियो और एनीमेशन में इन्फोर्मेशन का संयोजन क्या कहलाता है ? [ SSC Matric Level 2002 ] मल्टीप्रोग्राम मल्टीफेस्ट मल्टीमीडिया ✓ मल्टीप्रोसेस

241. ऑप्टिकल फाइबर तार दूसरे तारों के स्थान पर उपयोग किया जाता है क्योंकि - [ SSC Matric Level 2002 ] ये मजबूत चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करते है वे चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न नही करते है ✓ उन्हें बढाने की जरुरत नही है वे अधिक किफायती है

242. मॉडेम नाम कहां से लिया गया है ? [ SSC Matric Level 2002 ] मॉडर्न डिमार्केटर मोड्यूलर डिमांड मॉडर्न डिमाड्यूलेटर माड्यूलेटर डिमाड्यूलेटर ✓

243. एक कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी) किस प्रकार की डेटा संग्रह प्रणाली है ? [ SSC CPO 2000 ] मैग्नेटिक ऑप्टिकल ✓ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रो मैकेनिकल

244. कम्प्यूटर के लिए ' आईसी - चिप्स 'किससे तैयार की जाती है ? [ SSC Matric Level 2002 ] सिलिकॉन ✓ लीड क्रोमियम गोल्ड

245. भारत में प्रस्तावित माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर कहां के लिए प्रस्तावित है ? [ SSC Matric Level 2000 ] बंगलुरु नई दिल्ली हैदराबाद ✓ पुणे

246. सूचना प्रोधोगिकी और सम्बन्ध विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय संस्थान फॉर एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव कहाँ है ? [ SSC CGL 2000 ] बंगलुरु इलाहाबाद ✓ हैदराबाद पुणे

247. IT में इसका अर्थ है कि डाटाबेस में उपलब्ध डाटा दोनों सटीक और सुसंगत है ? [ SSC CGL 2016 ] डाटा सुरक्षा डाटा उपलब्धता डाटा बंधन डाटा इंटिग्रिटी ✓

248. निम्नलिखित में से कौनसा एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है ? [ SSC CGL 2016 ] HTTP ✓ TCP IP UDP

249. सिस्टम पर एक से अधिक प्रक्रिया साथ - साथ चलाने को क्या कहा जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] मल्टी प्रोसेसिंग मल्टी प्रोग्रामिंग ✓ रियल टाइम बैच प्रोसेसिंग

250. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? [ SSC CGL 2016 ] एक " प्राइमरी - की " "कंडीडेट - की " भी है | ✓ प्रत्येक रिलेशन की कम से कम एक " फोरेन - की " होती है | " फोरेन - की " का शून्य मूल्य नही हो सकता | प्राइमरी - की "अल्टरनेट - की " भी है |

251. गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] कैश ✓ स्टेक पॉइंटर अक्यूमुलेटर डिस्क

252. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाये जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है , परिवर्तित होता है ? [ SSC CGL 2016 ] पॉलीमोरफिक वायरस ✓ वर्म लॉजिक ट्रोजन हॉर्स

253. निम्नलिखित में से कौनसी बाहरी स्टोरेज डिवाइस (बाय भंडारण यंत्र ) नही है ? [ SSC CGL 2016 ] सीडी - रोम डी वी डी - रोम पेन ड्राइव रेम ✓

254. नेटवर्क में WEP का क्या अर्थ है ? [ SSC CGL 2016 ] वायरलेस इक्वीवेलंट प्राइवेसी वायर्ड एक्स्ट्रा प्राइवेसी वायर्ड इक्वीवेलंट प्राइवेसी ✓ वायरलेस एम्बेडेड प्राइवेसी

255. निम्नलिखित यंत्रो की सूची में डाटालिंक लेयर में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] रिपीटर रोउटर एप्लीकेशन गेटवे ब्रिज ✓

256. सूचना प्रोधोगिकी की शब्दावली के कर्नल भंग को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] क्रैश ✓ क्रैश डंप डंप कर्नल एरर

257. कम्प्यूटर के संदर्भ में वेट वेयर क्या होता है ? [ SSC CGL 2016 ] कम्प्यूटर प्रोग्राम सर्किटरी मानव मस्तिष्क ✓ रासायनिक संगठन यंत्र

258. स्त्रोत स्थल से गंतव्य तक पैकेटो को स्थानांतरित करने के मार्ग का निर्णय करने के लिए किस कलन विधि का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] मार्ग निर्देश ✓ पथ निर्धारण चयन निर्देशन

259. कम्प्यूटर वायरस ' Worm ' द्वारा स्वयं की पुनरावर्ति के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] स्वैप इन्क्रीमेंट स्पोन ✓ स्वार्म

260. दो पक्षों के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि सम्प्रेषण केसे किया जाए ? [ SSC CGL 2016 ] पाथ एस. एल. ए. बॉड प्रोटोकॉल ✓

261. कैच में से वर्ड को हटाते ही मुख्य मेमोरी का अघतन करने की विधि को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] राइट - थ्रू राइट - बैक ✓ प्रोटेक्टेड राइट कैच - राइट

262. इनमे से कौन स्वयं को डुप्लीकेट करने के लिए स्पोन मैकेनिज्म अपनाता है ? [ SSC CGL 2016 ] ट्रोजन हॉर्स वोर्म ✓ किस्ट्रोक लोगर लौजिक बोम्ब

263. कम्प्यूटर प्रोसेसिंग में _________ पूल से प्रकर्मो को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है ? [ SSC CGL 2016 ] जॉब शेड्यूलर ✓ रिसोर्स शेड्यूलर सी पी यू शेड्यूलर प्रोसेस शेड्यूलर

264. नेटवर्क के अंदर बहुत से कम्प्यूटरों द्वारा भेजे गये भारी मात्रा में डेटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नही दे पाता , उसे क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] एक्सेस कंट्रोल कंजेशन ✓ एरर प्रोपेगेशन डेडलॉक

265. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प अलग है ? [ SSC CGL 2016 ] लाइनेक्स विंडोज 98 C++ ✓ विंडोज 7

266. कम्प्यूटिंग का कौनसा प्रकार कम्प्यूटेशन स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पुरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ? [ SSC CGL 2016 ] क्लाउड कम्प्यूटिंग ✓ डिस्ट्रिब्यूटेड कम्प्यूटर पैरेलल कम्प्यूटिंग वर्चुअल कम्प्यूटिंग

267. भिन्न - भिन्न प्राथमिकताओं के चलने के कारण ट्रैफिक को सँभालने के लिए कौनसी शेड्यूलिंग सर्विस का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] ट्रैफिक मैनेजमेंट QOS ट्रैफिक शेड्यूलिंग ✓ QOS शेड्यूलर QOS मैनेजर

268. सूचना प्रोधोगिकी में एसोसिएट मेमोरी को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] वर्चुअल मेमोरी कैश मेमोरी कंटेंट एड्रेसबल मेमोरी ✓ मैन मेमोरी

269. WIMAX का क्या अभिप्राय है ? [ SSC CGL 2016 ] वायरलेस इंट्रोपैराबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस वायरड इंट्रोपैराबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस वर्ल्ड वाइड इंट्रोपैराबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस ✓ वर्ल्ड वाइड इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर माइक्रोवेव एक्सेस

270. सुचना के रूप में दूर संवेदी डाटा दर्शाने का एक सामान्य फॉर्म किस रूप में है ? [ SSC CGL 2016 ] विषयक मानचित्र ✓ राजनितिक मानचित्र वितरण मानचित्र उपयोग मानचित्र

271. निम्नलिखित में से किसमे जो भी फाइल फोल्डर एक्सेस किया जाता है , उसे मार्क करते हुए पूरे फाइल सिस्टम से गुजरना पड़ता है ? [ SSC CGL 2016 ] इंडेक्स पॉइंट कचरा एकत्रीकरण ✓ फाइल सिस्टम स्टेक पॉइंट

272. नेटवर्क में संक्षिप्त सन्देश जो एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन को जाता है , क्या कहलाता है ? [ SSC CGL 2016 ] टोकन ✓ बाईट वर्ड रिंग

273. UDP क्या है ? [ SSC CGL 2016 ] कनेक्शन अभिमुखी प्रोटोकॉल कनेक्शन रहित प्रोटोकॉल ✓ यूजर डिफाइंड प्रोटोकॉल सिक्योरिटी प्रोटोकॉल

274. यंत्रो के निम्नलिखित सूची में से नेटवर्क लेयर के लिए कौनसा यंत्र प्रयुक्त होता है ? [ SSC CGL 2016 ] पुनरावर्तक (रिपीटर) राऊटर ✓ एप्लीकेशन गेटवे स्विच

275. स्टेशनों के ग्रुप में फ्रेम को भेजने को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] सिंगल कास्टिंग स्प्रेडिंग मल्टीकास्टिंग ✓ कास्टिंग

276. कैच मेमोरी किस सिद्दांत पर कार्य करती है ? [ SSC CGL 2016 ] डेटा की स्थिति रेफरेंस की स्थिति ✓ मेमोरी की स्थिति मेमोरी और रेफरेंस की स्थिति

277. किसी विशेष समय में डाटा बेस में डाटा को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] इंटेशन एक्सटेंशन ✓ बैकअप एप्लीकेशन

278. डायोड का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] परिशोधन ✓ प्रवर्धन अधिमिश्रण निस्यन्दन (फिल्ट्रेशन )

279. रजिस्ट्री में संचित डाटा पर निष्पादित ऑपरेशन को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] बिट - ऑपरेशन मैक्रो - ऑपरेशन माइक्रो - ऑपरेशन ✓ बाईट - ऑपरेशन

280. निम्नलिखित में से कौनसा घटक एकीकृत परिपथ के भीतर नही बन सकता है ? [ SSC CGL 2016 ] डायोड ट्रायोड ट्रांसफार्मर ✓ ट्रांजिस्टर

281. एक बिट डाटा के संग्रह के लिए किस सर्किट का प्रयोग होता है ? [ SSC CGL 2016 ] रजिस्टर फ्लिप - फ्लॉप ✓ वेक्टर एनकोडर

282. किसमे ट्रांजिस्टर के होने की अधिकांशत: सम्भावना होती है ? [ SSC CGL 2016 ] कलाई की घडी फ्यूज़ श्रव्य उपकरण ✓ फ्लोरेसेंट लैंप

283. कम्प्यूटर विज्ञान में , डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है जब - [ SSC CGL 2016 ] पाइपलाइन रीड / राइट एक्सेस का क्रम ओपेरेंड्स के लिए बदल देती है | ✓ प्रदर्शन ख़राब होती है मशीन का आकार सीमित है कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में ना हो

284. वेब पर पब्लिश करने के लिए डॉक्यूमेंट को किसमे कन्वर्ट किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] एक डॉक्यूमेंट फाइल HTTP HTML ✓ मशीन लैंग्वेज

285. निरंतर सक्रिय सिस्टम प्रोग्राम प्रोसेस को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] डेमेन्स ✓ प्रोसेस प्रोसेस ब्लॉक प्रोसेस कंट्रोल ब्लॉक

286. कम्प्यूटर सिस्टम में , अधिक पूर्ण स्कीमों के अभाव में मदों को संरक्षित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] डिजिटल सर्टिफिकेट डिजिटल सिग्नेचर पासवर्ड ✓ टोकन

287. आई टी में बैंड विथ बढाने के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] मेमोरी मैनेजमेंट मैमोरी इंटरलिविंग ✓ मैमोरी इंट्रालिविंग मैमोरी लिविंग

288. आई. टी . में आउटगोइंग एकनॉलेजमेंट को अस्थाई रूप से देर से भेजने की तकनीक को क्या कहते है ? [ SSC CGL 2016 ] ए . आर. एकनॉलेजमेंट ए आर रिक्वेस्ट पिगीबैंकिंग ✓ पिगीफ्रेमिंग

289. निम्नलिखित में से सामान्य तौर पर प्रयोग किये जाने वाली फ्लोपी डिस्केट का साइज़ क्या है ? [ SSC CGL 2016 ] 5/2" ✓ 5" 4" 3"

290. निम्नलिखित में से कौनसा सर्किट मेमोरी डिवाइस के रूप में प्रयोग होता है ? [ SSC CGL 2016 ] रेक्टिफायर फ्लिप - फ्लॉप ✓ कम्पेरेटर अटेनुएटर

291. फिजिकल मेमोरी की समान टुकड़ों में तोड़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ? [ SSC CGL 2016 ] पैकेट फ्रेम ✓ पेज सेगमेंट

292. निम्नलिखित में से कौनसी स्विचिंग इन्टरनेट में प्रयोग की जाती है ? [ SSC CGL 2016 ] सर्कट टेलीफोन पैकेट ✓ टेलेक्स

293. सरलतम सी. पी. यू . सेडुलिंग है ? [ SSC CGL 2016 ] SJF सेडुलिंग राउंड रोबिन एल्गोरिथम मल्टी लेवल एल्गोरिथम FCFS एल्गोरिथम ✓

294. ______ संलेख का उपोयोग ई - मेल भेजने के लिए किया जाता है ? [ SSC CPO 2017 ] HTTP FTP POP - 3 SMTP ✓

295. निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नही है ? [ SSC CPO 2017 ]
(1) स्कैनर
(2) जॉयस्टिक
(3)प्लोटर केवल (1) केवल (2) केवल (3) ✓ (1) तथा (2) दोनों

296. ____ संलेख का उपयोग ई - मेल प्राप्त करने के लिए किया जाता है ? [ SSC CGL 2017 ] HTTP FTP POP - 3 ✓ SSH

297. निम्नलिखित का मिलान कीजिये- [ SSC CPO 2017 ]
कॉलम - A कॉलम - B
(1) इनपुट डिवाइस (a) प्रिंटर
(2) आउटपुट डिवाइस (b) क्रोम
(3) ब्राउज़र (c) की - बोर्ड 1-b, 2-a, 3-c 1-c, 2-a, 3-b ✓ 1-a, 2-c, 3-b 1-c, 2-b, 3-a

298. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर में स्थाई रूप से डाटा संचित करता है ? [ SSC CGL 2017 ] ALU कैश मेमोरी रैम रोम ✓

299. निम्नलिखित में से कौनसा संगणक या कम्प्यूटर का मुख्य निकाय है ? [ SSC CGL 2017 ] CPU की - बोर्ड माइक्रो चिप मदर बोर्ड ✓

300. ____ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोधोगिकी (हार्डवेयर या सोफ्टवेयर ) है , जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है ? [ SSC CGL 2017 ] आधा पूरा ✓ दोगुना तिगुना

301. ब्लूटूथ का अविष्कार किसने किया ? [ SSC CGL 2017 ] किर्कपैट्रिक मैकमिलन बेंजामिन फ्रैंकलिन डॉ. जाप हात्सेर्न ✓ चार्ल्स बेबेज

302. निम्नलिखित में कौनसा 'If' कथन के तीन अलग - अलग प्रकारों में से एक नहीं है ? [ SSC CGL 2017 ] if... if...else if...and ✓ if...else if...else

303. किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को .bmp, .png, .tif और .gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संग्रहित किया जाता है ? [ SSC CGL 2017 ] बिटमैप ✓ पिक्सल्स प्लेन बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

304. C++ ____ उदाहरण है ? [ SSC CGL 2017 ] एक ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ✓ एक सॉफ्टवेयर इनमे से कोई नही

305. FORTRAN का प्रयोग _______ के लिए नही होता है ? [ SSC CGL 2017 ]
(1) चित्र बनाने के लिए
(2) गणित संगणना के लिए केवल (1) केवल (2) (1) तथा (2) दोनों ✓ न तो (1) और न ही (2)

306. कम्प्यूटर शब्दावली में बग से क्या अभिप्राय है ? [ SSC CGL 2017 ] एक वायरस एक प्रोग्राम प्रोग्राम में एक गलती ✓ चुम्बकीय डिस्क भण्डारण उपकरण

307. निम्नलिखित में से कोनसा एक 'संसोधक बटन (मोडिफाइर - की ) है ? [ SSC CGL 2017 ] कंट्रोल शिफ्ट ऑल्ट सभी विकल्प सही है | ✓

308. एक IP एड्रेस _________ बिट संख्या है ? [ SSC CGL 2017 ] 8 32 ✓ 64 104

309. वर्ल्ड वाइड वेब या विश्व व्यापी वेब के अविष्कार के लिए किसे जाना जाता है ? [ SSC CGL 2017 ] सर टिम बर्नर्स ली ✓ मैक्सवेल मार्टिन कूपर एस. ए. फ़ोर्ब्स

310. JPEG काअसंक्षिप्त रूप क्या है ? [ SSC CGL 2017 ] जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्टस ग्रुप ✓ जॉइंट प्रोटोकॉल एक्सपर्टस ग्राफ़िक्स जॉइंट प्रोग्रामिंग एक्सपर्टस ग्राफ़िक्स जॉइंट प्रोजेक्ट एक्सपर्ट्स ग्रुप

311. नेटस्केप नेविगेटर एक ________ है ? [ SSC CGL 2017 ] ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस या चित्रितोप योजक सम्पर्क साधन प्रोग्रामिंग भाषा या क्रमादेशन भाषा वेब ब्राउज़र या वेब प्रष्ठ परिवर्तक ✓ अरिथमेटिक लोजिक यूनिट

312. किस देश में फेसबुक प्रतिबंधित है ? [ SSC CGL 2017 ] चीन ✓ भूटान नेपाल पाकिस्तान

313. MS - Word डोक्युमेन्ट्स में दूसरे लाइन में जाने के लिए किस की (key) का प्रयोग होता है ? [ SSC CGL 2017 ] एंटर - की ✓ एस्केप - की शिफ्ट - की रिटर्न - की

314. संगणक या कम्प्यूटर शब्दावली में FTP का असंक्षिप्त रूप क्या है ? [ SSC CGL 2017 ] फाइनल ट्रान्सफर पोजीशन फाइल ट्रान्सफर पोजीशन फाइल ट्रान्सफर पैकेट फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल ✓

315. अंकीय संगणक (कम्प्यूटर ) द्वारा डेटा तथा प्रोग्राम का सांकेतिक शब्दों में बदलने के लिए इस प्रणाली का उपयोग होता है ? [ SSC CGL 2017 ] दशमलव बाईनरी या द्विगुण ✓ षोडश आधारी अष्टाधारी

316. ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ? [ SSC CGL 2017 ] इंटरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क ✓ इंटरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

317. MICR के असंक्षिप्त रूप में 'I' का क्या अर्थ है ? [ SSC CGL 2017 ] संवादात्मक सूचना स्याही (इंक ) ✓ निर्देश

318. विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है ? [ SSC CGL 2017 ] CDC 6600 ✓ युजनेट COMODOR वीक / 20 PARAM 10000

319. निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नही है ? [ SSC CGL 2017 ] प्लोटर ✓ मैग्नेटिक इंक कैरक्टर रिकॉगनिशन (MICR) ऑप्टिकल मार्क रिकॉगनिशन (OMR) बारकोड रीडर

320. ________ द्वारा एड्रेसिंग योजना का प्रयोग किया जाता है जिसे URL के नाम से जाना जाता है , जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है ? [ SSC CGL 2017 ] जावा स्क्रिप्ट वर्ल्ड वाइड वेब ✓ SQL स्ट्रिंग

321. ______ ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज एक प्रोधोगिकी है , जहाँ डाटा को ऑप्टिकल डिस्क पर कई परतों में भंडारित किया जाता है ? [ SSC CGL 2017 ] 3D ✓ 30D 300D 3000D

322. ________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में ) | [ SSC CGL 2017 ] चौड़ाई ऊँचाई सेलपैंडिंग सेलस्पेसिंग ✓

323. निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम ) में टीच टेक्स्ट एक टेक्स्ट संपादक है ? [ SSC CGL 2017 ] विंडोज गूगल क्रोम मोजिला फायरफॉक्स मैकिंटोश ✓

324. _____ एक भंडारण युक्ति नही है ? [ SSC CGL 2017 ] आईपोड पैन ड्राइव लिनक्स ✓ फ्लैश डिस्क

325. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ फंक्शन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे बड़े मान को लौटाती है ? [ SSC CGL 2017 ] HIGHEST MORE HIGH MAX ✓

326. वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए _______ का प्रयोग होता है ? [ SSC CGL 2017 ] हाईपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज हाईपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ✓ हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

327. निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम ) में 'नोट पैड ' एक टेक्स्ट संपादक है ? [ SSC CGL 2017 ] विंडोज ✓ गूगल क्रोम मोजिला फायरफॉक्स मैकिंनटोश

328. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में _________ ( ) फंक्शन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है ? [ SSC CGL 2017 ] LEAST LESS MIN ✓ LOW

329. एब्सोल्यूट _________ में इन्टरनेट पर फाइल का सम्पूर्ण पता होता है ? [ SSC CGL 2017 ] जावा स्क्रिप्ट URL ✓ SQL स्ट्रिंग

330. _____ शब्दों , अंको , विराम - चिन्हों इत्यादि का संग्रह है ? [ SSC CGL 2017 ] संख्या स्ट्रिंग ✓ विन्यास बूलियन मान

331. ______ वाले सॉफ्टवेयर नि: शुल्क उपलब्ध है और इन्हें कोई भी सम्पादित करने के साथ अपनी आवश्कतानुसार परिवर्तित कर सकता है ? [ SSC CGL 2017 ] मुफ्त स्त्रोत खुले स्त्रोत ✓ आसान स्त्रोत अवैतनिक स्त्रोत

332. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ________ हमें चुने गये पैराग्राफ को दाई ओर खिसकाने की अनुमति देता है ? [ SSC CGL 2017 ] डीक्रीज इंडेंट इनक्रीज इंडेंट ✓ दोगुना इंडेंट एकल इंडेंट

333. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ________ हमें चुने गये पैराग्राफ को बाई ओर खिसकाने की अनुमति देता है ? [ SSC CGL 2017 ] डीक्रीज इंडेंट ✓ इनक्रीज इंडेंट दोगुना इंडेंट एकल इंडेंट

334. ___ डाटा मान के समान प्रकारों का संग्रह है जिनका समान मान होता है ? [ SSC CGL 2017 ] वस्तुएँ स्ट्रिंग विन्यास ✓ संख्या

335. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ फंक्शन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिये गये मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते है ? [ SSC CGL 2017 ] COUNTIF ✓ COUNT SUMCOUNT COUNTSUM

336. _____ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है , उन्हें टैग किया जा सकता है , इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है , बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरो को भेजा जा सकता है (ई - मेल या प्रिंट ) [ SSC CGL 2017 ] डाटा ओर्गेंनाइजर फेसबुक ओर्गेंनाइजर इमेज ओर्गेंनाइजर ✓ मीडिया ओर्गेंनाइजर

337. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ फंक्शन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जिनमे तर्कों की सूची में दी गई संख्याएँ होती है ? [ SSC CGL 2017 ] COUNTIF COUNT ✓ SUMCOUNT COUNTSUM

338. ______ (HHDD) एक नयी प्रोधोगिकी है , जहाँ पारंपरिक डिस्क ड्राइव प्रारूपिक 128 MB या इससे अधिक की नॉन - वोलेटाइल फ्लैश मेमोरी को सामान्य उपयोग के दौरान केच डाटा के साथ जोड़ा जाता है ? [ SSC CGL 2017 ] हाईपर हार्ड डिस्क ड्राइव हाईब्रिड हार्ड डिस्क ड्राइव ✓ हाईब्रिड हीलियम डिस्क ड्राइव हाईपर हीलियम डिस्क ड्राइव

339. ______ HTML को पढ़ने और उनकी व्याख्या करने के अनुकूल डिज़ाइन किये जाते है ? [ SSC CGL 2017 ] ब्राउज़र ✓ जावा स्क्रिप्ट SQL स्ट्रिंग

340. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ________ से हम चुने गये पाठ्य का रंग बदल सकते है ? [ SSC CGL 2017 ] फॉन्ट कलर ✓ टेक्स्ट कलर चेंज कलर बैकग्राउंड कलर

341. पहली जनरेशन (पीढ़ी) के कम्प्यूटर को मुख्य कंपोनेंट था - [ SSC CGL 2017 ] ट्रांजिस्टर वैक्यूम टूबस और वाल्वस ✓ इंटीग्रेटेड सर्किट्स इनमे से कोई नही

342. दूसरी जनरेशन (पीढ़ी) कम्प्यूटर कब विकसित किये गये थे ? [ SSC CGL 2017 ] 1949 से 1955 1956 से 1965 ✓ 1965 से 1970 1970 से 1990

343. इनमे से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नही है ? [ SSC CGL 2017 ] विंडोज 7 ✓ पेजमेकर नोटपैड फोटोशोप

344. डेजी व्हील प्रिंटर का ______ एक प्रकार है ? [ SSC CGL 2017 ] मैट्रिक्स प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर ✓ लेजर प्रिंटर मैन्युअल

345. निम्नलिखित किस मेमोरी को प्रति सेकंड कई बार ताजा किया जाता है ? [ SSC CGL 2017 ] स्टेटिक RAM डायनामिक RAM ✓ EPROM ROM

346. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन और पढता है ? [ SSC CGL 2017 ] OMR ✓ पंचड कार्ड रीडर मैग्नेटिक टेप ऑप्टिकल स्कैनर

347. मेमोरी जो प्राकृतिक रूप से अस्थिर है ? [ SSC CGL 2017 ] RAM ✓ ROM PROM EPROM

348. किस प्रकार की ROM बिजली के सिग्नल से मिटाई जा सकती है ? [ SSC CGL 2017 ] ROM Mask ROM EPROM EEPROM ✓

349. सबसे तेज कम्प्यूटर कौनसा है ? [ SSC CGL 2017 ] मेनफ्रेम मिनी वर्क स्टेशन सुपर कम्प्यूटर ✓

350. इनमे से कौनसा चैट एप्लीकेशन का उदाहरण नही है ? [ SSC CGL 2017 ] स्काइप गूगल हैंग आउट फेसबुक इनमे से कोई भी नहीं ✓

कम्प्यूटर के 350+ Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने