पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

पर्यावरण प्रदूषण के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

ℚ.1 पीने के पानी में तांबे की अधिकतम अनुमेय सांद्रता ........... (मिलीग्राम/लीटर) है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 0.01 0.05 1.0 2.0 ✓

ℚ.2 निम्न में से लेड प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CFC लैंप स्वचालित वाहन उद्योग ✓ बहुलक डीजल इंजन

ℚ.3 "मॉनट्रियल प्रोटोकॉल" का मुख्य उद्देश्य क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ओजोन परत का संरक्षण ✓ जैव विविधता संरक्षण विश्व तापन जलवायु परिवर्तन

ℚ.4 सुपरसोनिक जैट निम्न में से किस गैस की परत का क्षय करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] O2 परत ओजोन परत ✓ कार्बन डाइऑक्साइड परत सल्फर डाइऑक्साइड परत

ℚ.5 निम्न में से किसे वायु प्रदूषक कहते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
1. जलवाष्प
2. कार्बन डाइऑक्साइड
3. हाइड्रोजन गैस केवल 1 केवल 2 ✓ केवल 3 2 तथा 3

ℚ.6 बंगाल तट पर जल प्रदूषण का मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] क्रोमियम आर्सेनिक ✓ कैल्शियम पोटेशियम

ℚ.7 निम्न में सही कथन है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] SPM – निलंबित कण पदार्थ COD – रसायनिक ऑक्सीजन मांग इनमें से कोई नहीं दोनों ✓

ℚ.8 निम्न में से कौन सा वायु प्रदूषक सर्वप्रथम नाइट्रोजन डाइऑक्साइड उत्पन्न करेगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CFC लैंप स्वचालित वाहन उद्योग ✓ बहुलक डीजल इंजन

ℚ.9 विरंजक तरल पदार्थ एक प्रकार के अकार्बनिक प्रदूषक होते हैं जो कि ............. द्वारा उत्पन्न होते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
1. पेपर तथा पल्प उद्योग
2. आयरन तथा स्टील उद्योग
3. खनन उद्योग केवल 1 ✓ केवल 2 केवल 3 2 तथा 3

ℚ.10 निम्न में से कौन सा युग्म सही है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
प्रदूषण - उद्योग
1. विरंजक तत्व - पेपर तथा पल्प
2. सेल्यूलोस फाइबर - औषधि
3. दवा तथा प्रतिजैविक - खनन केवल 1 ✓ केवल 2 केवल 3 2 तथा 3

ℚ.11 सेल्यूलोस फाइबर जो कि एक कार्बनिक प्रदूषक हैं, का मुख्य रूप से ................ द्वारा उत्पन्न होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
1. खनन उद्योग
2. साबुन तथा अपमार्जक उद्योग
3. पेपर तथा पल्प उद्योग केवल 1 केवल 2 केवल 3 ✓ 2 तथा 3

ℚ.12 सही युग्म का मिलान करें ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
प्रदूषक - उद्योग
1. तृतीय अमोनियम लवण - साबुन उद्योग
2. विरंजक तरल - पेपर तथा पल्प उद्योग
3. सेल्यूलोस फाइबर - औषधी व्यवसाय केवल 1 केवल 2 केवल 3 1 तथा 2 ✓

ℚ.13 वायु में उपस्थित किस गैस की उपस्थिति के कारण, वायु में पीतल धातु रंगहीन हो जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रोजन हाइड्रोजन सल्फाइड ✓ ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड

ℚ.14 कारखानों के अवशेषों का नदियों में होने वाले निस्तारण पर नियंत्रण के लिए संचालित योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऑक्सीजन उपभोग ✓ ऑक्सीजन उत्पादक कार्बन उत्पादक सल्फर उत्पादक

ℚ.15 बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] गंदा पानी पदार्थ के निलंबित कण ✓ जीवाश्म ईंधन का दहन तापीय ऊर्जा संयंत्र

ℚ.16 "भूरी हवा" शब्द का प्रयोग होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अम्लीय धुआँ औद्योगिक धुआँ प्रकाश रासायनिक धुंध ✓ सल्फर धुआँ

ℚ.17 ताजमहल निम्नलिखित में से किससे प्रभावित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] SO2 CO NO CO2

ℚ.18 वाहन किस हानिकारक यौगिक का उत्सर्जन करते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड धुआँ उपयुक्त सभी ✓

ℚ.19 निम्नलिखित में से किसके उपयोग से सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अधिक दक्ष कार इंजन से उद्योगों में उत्प्रेरक परिवर्तक का प्रयोग द्वारा संयंत्रों की चिमनियों में स्थैतिक बिजली का उपयोग कर इसे आकर्षित करके कम सल्फर वाले ईंधन से ✓

ℚ.20 पाइराइट अयस्क के दहन से उत्सर्जन होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन डाईऑक्साइड गैस का सल्फर डाइऑक्साइड गैस का ✓ नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस का नाइट्रिक ऑक्साइड गैस का

ℚ.21 डी.डी.टी को कीटनाशक के रूप में उपयोग करने से क्या हानि होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ये कुछ समय बाद अप्रभावी हो जाता है ये प्राकृतिक रूप से आसानी से नष्ट नहीं होता ✓ ये दूसरों से कम प्रभावशाली होती है यह बहुत महंगा है

ℚ.22 वृहद प्रदूषक का उदाहरण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CH4 CI2 CFCS (क्लोरोफ्लोरो कार्बन) परॉक्सिल एसिटिल नाइट्रेट ✓

ℚ.23 परॉक्सिल क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अम्लीय वर्षा वृहद प्रदूषक ✓ विटामिन पौधा हार्मोन

ℚ.24 प्रकाश रासायनिक धुंध इनमें से किनके बीच अभिक्रिया का परिणाम है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सांयकाल में NO2 , O3 , CO की बहुत अधिक सांद्रता का CO , CO2 , NO2 कम तापमान पर CO, O2 एवं परॉक्सिल एसिटाइल नाइट्रेट सूर्य के प्रकाश की मौजूदगी में NO2 , O3 एवं परॉक्सिल नाइट्रेट सूर्य किरणों की मौजूदगी में ✓

ℚ.25 किस विषैली गैस का उत्सर्जन कार के धुएँ से होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CO ✓ CO2 C2H4 CH4

ℚ.26 मोटरकार से उत्सर्जित वह प्रदूषक जिससे मानसिक बीमारी होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] Pb ✓ NO2 SO2 Hg

ℚ.27 पूर्व यू.एस.एस.आर. की कार्नोबिल नाभिकीय संयंत्र दुर्घटना जिसमें रेडियो नाभिको का वातावरण में रिसाव हो गया था, किस वर्ष में हुई ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1979 1980 1984 1986 ✓

ℚ.28 कहा जाता है कि ताजमहल "संगमरमर कैंसर" से पीड़ित है "संगमरमर कैंसर" क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ताजमहल में निकट के उद्योगों के धुएं का भर जाना अम्लीय वर्षा के कारण संगमरमर का क्षय ✓ ताजमहल की संगमरमर पर बहुत अधिक मात्रा में कवक काले कणों के कारण संगमरमर का पीला पड़ना

ℚ.29 निम्नलिखित में से कौनसी गैस वायुमंडल का हिस्सा नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रोजन हीलियम क्लोरीन ✓ उपरोक्त में कोई नहीं

ℚ.30 फ्रेयॉन को ............. के रूप में प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कीटनाशक शाकनाशी कवकनाशी शीतलक ✓

ℚ.31 "काला फेफड़ा" बीमारी किस व्यवसाय से जुड़े लोगों में पाई जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] विद्युत लेपन उद्योग कार्बनिक विलायक उद्योग पेंट उत्पादन उद्योग कोयला खनन ✓

ℚ.32 कौन से सूक्ष्मजीव वायु प्रदूषण का पर्यवेक्षण करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] बैक्टीरिया लाइकेन ✓ शैवाल कवक

ℚ.33 तापीय ऊर्जा संयंत्रों से मुख्य रूप से निकलने वाले गैसीय प्रदूषक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] H2S NH3 NO2 SO2

ℚ.34 अम्लीय वर्षा वनस्पति का नाश करती है क्योंकि इसमें होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रिक एसिड ओजोन कार्बन डाइऑक्साइड सल्फ्यूरिक एसिड ✓

ℚ.35 धुंध में मौजूद कठोर द्रव जिससे आंखों में जलन उत्पन्न होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रिक एसिड सल्फर डाइऑक्साइड परॉक्सिल एसिटिल नाइट्रेट ✓ कार्बन डाइऑक्साइड

ℚ.36 अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] NO2 एवं O2 CO एवं CO2 SO2 एवं O2 SO2 एवं NO2

ℚ.37 निम्नलिखित में से वातावरण में किस प्रदूषण के कारण अम्लीय वर्षा होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन एवं नाइट्रोजन के ऑक्साइड नाइट्रोजन एवं फॉस्फोरस के ऑक्साइड नाइट्रोजन एवं सल्फर के ऑक्साइड ✓ उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.38 प्रकाश रासायनिक धुंध गर्म , शुष्क जलवायु में उत्पन्न होती है इनमें से कौन प्रकाश रासायनिक धुंध का घटक नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] NO2 O3 SO2 असंतृप्त हाइड्रोकार्बन

ℚ.39 निम्नलिखित में से कौन सी गैस विषैली है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
या
निम्नलिखित में से कौन सी गैस जो चौपहिया वाहनों के धुंए में वायु प्रदूषक के रूप में निकलती है तथा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होती है कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड ✓ सल्फर डाइऑक्साइड क्लोरीन

ℚ.40 सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन मोनो ऑक्साइड और डाई–ऑक्सिन कार्बन मोनोऑक्साइड और निकोटीन ✓ कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन डाई–ऑक्सिन और बेंजीन

ℚ.41 तंबाकू और धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इसमें ............. पाया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन मोनोऑक्साइड निकोटीन ✓ पॉलीसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन मेथिलीन

ℚ.42 निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण निर्माता गैस अति विषैली होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रोजन कार्बन मोनोऑक्साइड ✓ हाइड्रोजन सल्फाइड सल्फर डाइऑक्साइड

ℚ.43 बंद कमरे में कोयले के जलने पर निम्न में से कौन सी गैस दम घुटकर होने का कारण बनती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] एथेन कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड ✓ मेथेन

ℚ.44 रात में वृक्षों के नीचे सोने से बचना चाहिए क्योंकि ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वृक्ष रात में कार्बन डाइऑक्साइड गैस उत्सर्जित करते हैं ✓ वृक्ष रात में ऑक्सीजन गैस उत्सर्जित करते हैं वृक्ष रात में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उत्सर्जित करते हैं वृक्ष रात में सल्फर डाइऑक्साइड गैस उत्सर्जित करते हैं

ℚ.45 वायु प्रदूषक ............... युक्त होते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] विकिरण तथा गैसों ✓ केवल तरल केवल गैस केवल विकिरण

ℚ.46 वायुमंडल में उपस्थित सल्फर के ऑक्साइड, वर्षा के जल के माध्यम से पृथ्वी पर ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] धुआं उत्पन्न करते हैं जीवाश्म ईंधन संचय का अपक्षय करते हैं झीलों का सुपोषण करते हैं मृदा का Ph मान कम करते हैं ✓

ℚ.47 "हरित गृह प्रभाव" (Green House Effect) का मतलब है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऊर्जा के संरक्षण के लिए, हरे घर में कृषि करने से कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का संचय करना ✓ पृथ्वी की ऊपरी परत के माध्यम से सौर ऊर्जा का संचय करना पर्यावरण प्रदूषण के लिए ताप में वृद्धि करना

ℚ.48 हरित गृह प्रभाव से अभिप्राय है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में प्रदूषण से ओजोन परत द्वारा पराबैंगनी किरणों के संरक्षण से पर्यावरणीय गैसों हेतु प्राप्त सोलर ऊर्जा के संग्रह से ✓ हरी रंगी इमारतों के क्षय से

ℚ.49 निम्नलिखित में से गैसों का कौन–सा समूह "हरित गृह प्रभाव" में योगदान देता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
या
हरित गृह गैसें है
या
निम्न में से कौन–सी पर्यावरण गैस हरित गृह प्रभाव का मुख्य कारण है
या
निम्न में से किस गैस का प्रभाव, हरित गृह प्रभाव से संबंधित है
1. कार्बन डाइऑक्साइड
2. नाइट्रोजन
3. नाइट्रस ऑक्साइड
4. जलवाष्प 1,3,4 ✓ 1 तथा 4 1 तथा 3 1,2 तथा 4

ℚ.50 निम्न में से कौन सा प्रदूषण ओजोन छिद्र के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CO2 SO2 CO CFC ✓

ℚ.51 निम्न में से कौन सी धातु जल को उच्च प्रदूषित करती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आर्सेनिक ✓ लेड मैग्नीशियम पोटेशियम

ℚ.52 फिनॉलिक्स जैसे प्रदूषको को बेकार जल से किस प्रकार पृथक किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आयन विनिमय विधि द्वारा ✓ विपरीत परासरण विधि द्वारा विद्युत अपघटन के अपघटन की तकनीक द्वारा बहुलकीय अधिशोषक द्वारा

ℚ.53 उच्च प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग निम्न में से किस वर्ग में आते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नारंगी लाल ✓ पीले काले

ℚ.54 निम्न में से कौनसे कृषि प्रयोग, हमारे जल संसाधनों के प्रदूषण के लिए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
1. पशुओं की गोबर खाद का प्रयोग
2. रसायनिक उर्वरक का प्रयोग
3. रसायनिक कीटनाशक का अधिक प्रयोग
4. अवानकीकरण 1 तथा 2 1,2 तथा 4 2 तथा 3 ✓ 1,3 तथा 4

ℚ.55 निम्न में से किसके द्वारा, किसी भी प्रकार प्रदूषण नहीं होता ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रबड़ का जलना पेट्रोल का जलना सौर ऊर्जा का प्रयोग ✓ इन सभी से

ℚ.56 जल का BOD मान, निम्न में से किसको सूचित करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन कचरे की मात्रा से ऑक्सीजन की वह मात्रा जो जैव रसायनिक ऑक्सीकरण में प्रयोग होती है ✓ ऑक्सीजन की वह मात्रा जो जैव रसायनिक अपचयन में प्रयोग होती है ओजोन कि वह मात्रा जो जैव रसायनिक ऑक्सीकरण में प्रयोग होती है

ℚ.57 भारत के कुछ हिस्सों में, निम्न में से कौन-कौन से प्रदूषक पेयजल में पाये जा सकते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
1. आर्सेनिक
2. कक्षक
3. फ्लोराइड
4. फार्मेल्डिहाइड
5. यूरेनियम 2,3 तथा 5 1 तथा 3 1,2,3,4,5 1,3,5 ✓

ℚ.58 निलंबित कणों का आकार होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 10-2 – 10-4 10-5 – 10-7 A° ✓ 10-8 – 10-10 10-1 – 10-2

ℚ.59 हवा के मुख्य घटक हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रोजन ✓ कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन हाइड्रोजन

ℚ.60 निम्न में से कौन सी वायुमंडल गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ओजोन ✓ मेथेन नाइट्रोजन हीलियम

ℚ.61 निम्न में से किस परत के पतले होने से "सुपरसॉनिक जेट" प्रदूषण का कारण बनता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] O3 परत ✓ SO2 परत O2 परत CO2 परत

ℚ.62 भोपाल गैस कांड का मुख्य कारण था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ]
या
निम्न में से कौनसा प्रदूषक भोपाल गैस कांड के लिए जिम्मेदार था नाइट्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड क्लोरीन मिथाइल आइसोसाइनाइड ✓

ℚ.63 पेयजल को शुद्ध करने के उद्देश्य से क्लोरीन के उपयोग की कौन सी मात्रा अनुमेय है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 0.1 5.0 0.2 ✓ 0.05

ℚ.64 वायुमंडल में प्रचुर मात्रा में मिलने वाली अक्रिय गैस है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] हीलियम नियॉन ऑर्गन ✓ क्रिप्टॉन

ℚ.65 संसार में प्रदूषण का सबसे मुख्य स्रोत है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कीटनाशक तथा वनस्पति नाशक चौपहिया वाहनों का प्रयोग कूड़ा–कचरा तथा नालियों का गंदा पानी ✓ कल–कारखानों से निकले अवशेष

ℚ.66 अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण ................ के द्वारा उत्पन्न वायुमंडल प्रदूषण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रोजन तथा सल्फर ऑक्साइड ✓ नाइट्रोजन तथा फास्फोरस ऑक्साइड कार्बन तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड नाइट्रोजन तथा मेथेन ऑक्साइड

ℚ.67 वायुमंडल का वह स्तर जो इलेक्ट्रॉन तथा धनायनों से संयोजित होता है कहलाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] क्षोभमंडल आयनमंडल ✓ समताप मंडल मध्य मंडल

ℚ.68 सबसे खतरनाक वायु प्रदूषक जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सल्फर डाइऑक्साइड ✓ कार्बन डाइऑक्साइड ओजोन नाइट्रोजन ऑक्साइड

ℚ.69 कार्बन मोनोऑक्साइड के प्रदूषक होने का मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] हीमोग्लोबिन से अभिक्रिया करती है ✓ तंत्रिका तंत्र को निष्क्रिय कर देती है ऑक्सीजन से अभिक्रिया करती है श्वेत रक्त कणिकाओं से अभिक्रिया करती है

ℚ.70 पृथ्वी के वायुमंडल की कौनसी परत ओजोन परत युक्त होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] क्षोभमंडल मध्यमंडल आयनमंडल समतापमंडल ✓

ℚ.71 "ग्रे वाटर" क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रसोई से निकला बेकार पानी ✓ शौचालयों से निकला बेकार पानी फैक्ट्री से निकला बेकार पानी अस्पतालों से निकला बेकार पानी

ℚ.72 "कार्नोबिल दुर्घटना", ............ द्वारा उत्पन्न प्रदूषण का कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] तेल का रिसाव अम्लीय वर्षा कार्बन डाइऑक्साइड रेडियोधर्मी पदार्थों के क्षय ✓

ℚ.73 केरल के समुद्री तटों पर रेडियोधर्मी प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] प्लूटोनियम जिंक थोरियम ✓ रेडियम

ℚ.74 ओजोन गैस जीव मंडल में उपस्थित, उच्च ऊर्जा विकिरणों जिन्हें ........... कहते हैं का अवशोषण करती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अवरक्त किरणें गामा किरणें पराबैंगनी किरणें ✓ X–किरणें

ℚ.75 जैव–अपघटनशील पदार्थों से निजात पाने का उत्तम निवारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] दहन अल्पमूल्य विक्रय गाड़ना पुन: चक्रण ✓

ℚ.76 समतापमंडल में उपस्थित, पराबैंगनी किरणें ............. द्वारा अवशोषित की जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] vसल्फर डाइऑक्साइड ओजोन ✓ ऑक्सीजन ऑर्गन

ℚ.77 ओजोन परत के क्षय का मुख्य कारण ............ है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रस ऑक्साइड कार्बन डाइऑक्साइड क्लोरोफ्लोरोकार्बन ✓ मेथेन

ℚ.78 फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) में प्रयोग होने वाला शीतलक या ठंडा रखने वाला तरल पदार्थ है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अमोनिया नाइट्रोजन फ्रेयॉन ✓ ऑक्सीजन

ℚ.79 दंत चिकित्सा में, दांतो पर होने वाले चित्तियों का या धब्बों का मुख्य कारण होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जल में क्लोरीन का उच्च स्तर जल में नाइट्रेट का उच्च स्तर जल में फ्लोराइड का उच्च स्तर ✓ जल में कैल्शियम का उच्च स्तर

ℚ.80 निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] हाइड्रोकार्बन सल्फर डाइऑक्साइड कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रस ऑक्साइड ✓

ℚ.81 निम्न में से किसे जल प्रदूषण का उपचार कहते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] बैग हाउस फिल्टर विन्ड्रा काम्पोस्टिंग वेंचुरी रगड़ पुन: परासरण ✓

ℚ.82 कार्बन डाइऑक्साइड के अतिरिक्त "हरितगृह" गैस है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CH4 N2 Ar O2

ℚ.83 वायुमंडल में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ऑर्गन नाइट्रोजन ✓ ऑक्सीजन क्रिप्टॉन

ℚ.84 .................. को प्रदूषित जल के उपचार का प्रतिफल कहते हैं तथा इसको बायोगैस के उत्पादन के लिए विघटित किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नदी का जल कीचड़ ✓ शौचालय का पानी मेला पानी

ℚ.85 "पारिस्थितिक तंत्र ही स्थायी अर्थव्यवस्था है" चिपको आंदोलन के दौरान यह वक्तव्य किसका था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] चंडी प्रसाद भट्ट सुंदरलाल बहुगुणा ✓ श्याम प्रसाद बहुगुणा बचनी देवी

ℚ.86 निम्न दी हुई गैसों में से कौनसी हरित गृह गैस, सबसे अधिक ऊष्मा संरक्षण रखती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] क्लोरोफ्लोरो कार्बन ✓ मेथेन कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रस ऑक्साइड

ℚ.87 हवा के साथ बह कर आने वाले तथा अनिश्चित रूप से हवा द्वारा निलंबित कण ................. कहलाते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] धुंध गंध एरोसॉल ✓ धुआं

ℚ.88 नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा एकत्रित ठोस कचरे के निस्तारण की, वह विधि जिसको सबसे कम प्राथमिकता मिलती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] भस्मीकरण खाद बनाना गाड़ना बड़ा थक्का या गोला बनाना (बिक्रेटिंग) ✓

ℚ.89 ठोस कचरे को क्या कहते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नरकट विषैला कचरा कीचड़ ✓ रगड़

ℚ.90 निम्न में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस कहलाती है, जो ओजोन परत का क्षय कर सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] BF3 O2 CHClF2 Cl2

ℚ.91 निम्न में से कौनसी गैस ग्रीन हाऊस गैस कहलाती है, जो ओजोन परत का क्षय कर सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] BFBr3 NH3 CH2N2 CCl2F2

ℚ.92 ओजोन छिद्र उत्पन्न होने के रासायनिक कारक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रोजन ऑक्साइड हाइड्रोजन सल्फाइड क्लोरोफ्लोरो कार्बन ✓ कार्बन मोनोऑक्साइड

ℚ.93 भोपाल गैस कांड में किस विषैली गैस का रिसाव हुआ था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मीथेन का नाइट्रस ऑक्साइड का मिथाईल आइसोसाइनेट ✓ साइनोजेन

ℚ.94 1952 में जो शहर महाधुंध से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पेरिस लंदन ✓ न्यूयॉर्क दिल्ली

ℚ.95 निम्न में से कौनसी गैस ईंधन के आंशिक दहन से उत्पन्न होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड ✓ मीथेन ईथेन

ℚ.96 निम्न में से कौन, ग्रीन हाउस गैस नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन डाइऑक्साइड जलवाष्प कार्बन मोनोऑक्साइड ✓ नाइट्रस ऑक्साइड

ℚ.97 हिमोग्लोबिन निम्न में से किसके प्रति अधिक आकर्षण प्रकट करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] SO2 CO2 CO ✓ NO2

ℚ.98 इनमें से किस प्रकार का जल पूर्ण रूप से अशुद्धि मुक्त होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] खनिजयुक्त जल आसुत जल ✓ झरने का पानी उबला पानी

ℚ.99 इनमें से किन किरणों से त्वचा को हानि पहुंचती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] एक्स–रे पराबैंगनी (UV) किरणे ✓ अवरक्त (इन्फरा रेड) किरणें पीली किरणें

ℚ.100 निम्नलिखित में से कौन–सी ग्रीन हाउस गैस है या ऐसी गैस है जो ओजोन का ह्रास कर सकती हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] B2H6 NF3 CCl3F ✓ C6H6

ℚ.101 ओजोन परत किस वायुमंडलीय परत में पाई जाती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] स्थलमंडल आयनमंडल समताप मंडल ✓ जैव मंडल

ℚ.102 निम्न में से कौनसी गैस ग्रीन हाउस गैस का मुख्य घटक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] इथेन (C2H6) मीथेन(CH4) कार्बन डाइऑक्साइड(CO2) ✓ प्रोपेन (C3H8)

ℚ.103 निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस है या ऐसी गैस है जो ओजोन का ह्रास कर सकती हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] Ar NH3 CO2 CH4

ℚ.104 निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस है या ऐसी गैस है जो ओजोन का ह्रास कर सकती हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] B2H6 Ne C6H14 O3

ℚ.105 डाई क्लोरो डाईफ्लोरोमीथेन का सामान्य नाम क्या है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] गेलेना फ्रेयॉन ✓ जिप्सम बोरेक्स

ℚ.106 हवा में कौनसी निष्क्रिया गैस का अनुपात सबसे अधिक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बन डाईऑक्साइड नाइट्रस ऑक्साइड ऑर्गन ✓ कार्बन मोनोऑक्साइड

ℚ.107 मीथेन जो कि एक वायु प्रदूषक है, उत्पन्न होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पराबैंगनी किरणों की नाइट्रोजिनस यौगिकों के ऊपर क्रिया से अमोनिकल उर्वरक के उत्पाद के दौरान प्रतिफल के रूप में कोयले के अपर्याप्त वायु में दहन से पशुओं द्वारा भोजन पचाने के दौरान ✓

ℚ.108 नदियों में घुली ऑक्सीजन की मात्रा ________ भाग प्रति दस लाख(ppm) होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 125 25 5 ✓ 0

ℚ.109 .............. की अत्यधिक वृद्धि, सल्फरडाइऑक्साइड युक्त प्रदूषण की ओर संकेत करती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] शैवाल का फैलना लाइकेन ✓ ब्रायोफाइट्स प्रोटोजोआ

ℚ.110 BOD5 क्या दर्शाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जैवरासायनिक ऑक्सीजन मांग (5 दिनों में) ✓ जैवरासायनिक ऑक्सीजनमांग (5 घंटों में) जैवरासायनिक ऑक्सीजन मांग (5 मिनट में) जैवरासायनिक ऑक्सीजन मांग (5 महीनों में)

ℚ.111 निम्नलिखित में से किसका उत्सर्जन ओजोन परत के ह्रास का प्रमुख कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्रस ऑक्साइड हाइड्रोजन डाइऑक्साइड क्लोरोफ्लोरो कार्बन ✓ कार्बन मोनोऑक्साइड

ℚ.112 इनमें से कौन सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे अधिक योगदान देती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जलवाष्प ✓ ओजोन ऑक्सीजन नाइट्रोजन

ℚ.113 कौन सी वायुमंडलीय परत में ओजोन परत मौजूद होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जीनो मंडल जोनो मंडल समताप मंडल ✓ आयन मंडल

ℚ.114 इनमें से कौन सी गैस का भोपाल गैस कांड (1984) में रिसाव हुआ था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मिथाइल आइसोसाइनेट ✓ मिथाइल आइसोक्लोरेट मिथाइल फॉस्फेट मिथाइल आइसोप्रोपेट

ℚ.115 गंदे पानी में पूर्णरुप से ऑक्सीकृत नाइट्रोजन का क्या रुप होगा ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नाइट्राइट अमोनिया नाइट्रामिन नाइट्रेट ✓

ℚ.116 उत्प्रेरक परवर्तक प्राय: .......... के बने होते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] हाइड्रोजन कार्बन संक्रमित धातु ✓ क्षारीय धातु

ℚ.117 औद्योगिक जगत की वह गैस जो अम्ल वर्षा का कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सल्फर डाईऑक्साइड ✓ मीथेन कार्बन डाईऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड

ℚ.118 पर्यावरण में ............... की उच्च सांद्रता अम्ल वर्षा का मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] CO एवं CO2 SO2 एवं NO2 ओजोन एवं धूल H2O एवं CO

ℚ.119 "फ्लाई ऐश" द्वारा वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] उर्वरक संयंत्र तापीय ऊर्जा संयंत्र में कोयले का दहन सीमेंट उद्योग ✓ आटा चक्की

ℚ.120 तीक्ष्ण लेड विषक्तता को जाना जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] इटाई–इटाई बीमारी सीसा विषक्तता ✓ तंत्रिका शूल बाईसिनोसिस

पर्यावरण प्रदूषण Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने