स्थानीय स्वशासन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important sthaniy svshasan Objective Questions and Answer | PDF Download |

स्थानीय स्वशासन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important sthaniy svshasan Objective Questions and Answer | PDF Download |

स्थानीय स्वशासन (sthaniy svshasan) Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Competitive Exam Old Paper स्थानीय स्वशासन (sthaniy svshasan) Question and Answer

ℚ.1 भारत में प्रत्यक्ष लोकतंत्र का कौन सा एक उदाहरण है ? ग्राम सभा ✓ क्षेत्र पंचायत नगर पंचायत जिला पंचायत

ℚ.2 पंचायती राज की क्या संरचना है ? नगर पंचायत जिला पंचायत ब्लॉक पंचायत ग्राम पंचायत ग्राम सभा खाप पंचायत जिला पंचायत ब्लॉक पंचायत ग्राम पंचायत जिला पंचायत ब्लॉक पंचायत ग्राम पंचायत ग्राम सभा ✓ खाप पंचायत जिला पंचायत ब्लॉक पंचायत। ग्राम सभा

ℚ.3 निम्नलिखित राज्यों में से कौन से राज्य ने स्थानीय स्वशासन संस्थानों के निर्वाचित सदस्यों को हटाने का प्रावधान किया था ? [ SSC CHSL 2015 ] हरियाणा मध्य प्रदेश ✓ केरल बिहार

ℚ.4 स्थानीय स्वशासन संस्थान से निर्वाचित सदस्य को हटाने के लिए "राइट टू रिकॉल" प्रावधान को निष्पादित किया गया है ? हरियाणा बिहार मध्य प्रदेश ✓ केरल

ℚ.5 निम्न में कौन पंचायती राज से संबंधित है ? [ SSC CHSL 2012 ] बलवंतराय मेहता आयोग ✓ शाह आयोग लिब्रहन आयोग नानावती आयोग

ℚ.6 बलवंत राय मेहता समिति को गठित किया गया था ? पंचायती राज ✓ औद्योगिक नीति बैंकिंग सुधार केंद्र–राज्य संबंध

ℚ.7 निम्नलिखित में से कौन सा कार्य ग्राम पंचायत का प्रशासनिक कार्य नहीं है ? कॉलेज शिक्षा उपलब्ध कराना ✓ सड़कों, तालाबों और कुओं का अनुरक्षण करना स्वच्छता तथा अपवहन तंत्र उपलब्ध कराना कब्रगाह तथा श्मशान उपलब्ध कराना

ℚ.8 निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के द्वारा इस शहरी स्थानीय निकाय की स्थापना की गई ? [ SSC Multi-Tasking Exam 2014 ] 71 वां 73 वां 74 वां ✓ 72 वां

ℚ.9 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत "राज्य निर्वाचन आयोग" नगरपालिकाओं के चुनाव पर निगरानी और नियंत्रण रखता है ? अनुच्छेद 243(K) अनुच्छेद 240(1) अनुच्छेद 245(D) अनुच्छेद–241(ZA) ✓

ℚ.10 नगर निगम का मुख्य कौन होता है ? [ SSC CPO 2017 ] राज्यपाल प्रधानमंत्री महापौर ✓ सरपंच

ℚ.11 पंचायतों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की कार्य क्षमता निर्माण के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया था ? [ SSC CPO 2017 ] लखनऊ, उत्तर प्रदेश पटना, बिहार नागौर, राजस्थान रांची, झारखंड ✓

ℚ.12 निम्नलिखित में से कौन-सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं है ? [ SSC CGL Tier-I 2011 ] कानून और व्यवस्था ✓ सार्वजनिक स्वास्थ्य स्वच्छता लोकोपयोगी सेवाएं

ℚ.13 राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार द्वारा निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ? [ SSC CGL Tier-I 2014 ] स्वतंत्र प्राधिकार प्रत्यायोजित प्राधिकार ✓ समकक्ष प्राधिकार उच्च प्राधिकार

ℚ.14 लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का आशय है ? [ SSC CHSL 2012 ] स्थानीय सरकार ✓ लोकतंत्रीय सरकार संघीय सरकार संसदीय सरकार

ℚ.15 भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली का प्रस्ताव किसने दिया था ? [ SSC CPO Exam 2011 ] अशोक मेहता समिति बलवंत राय मेहता समिति ✓ रॉयल कमीशन इनमें से कोई नहीं

ℚ.16 वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जांच करने के लिए सरकारी समिति नियुक्त की गई है ? के.एन. काटजू बलवंत राय मेहता अशोक मेहता ✓ जगजीवन राम

ℚ.17 भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायतीराज प्रणाली को संवैधानिक स्थिति प्राप्त हुई ? [ SSC Multi-Tasking Exam 2014 ] 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम ✓ 72 वां संविधान संशोधन अधिनियम 78 वां संविधान संशोधन अधिनियम 71 वां संविधान संशोधन अधिनियम

ℚ.18 73 वां संविधान संशोधन से संबंधित है ? [ SSC CHSL 2015 ] वित्त आयोग पंचायती राज ✓ आर.बी.आई मुद्रा विनमय

ℚ.19 निम्नलिखित में से कौन–से अनुच्छेद से, भारत में पंचायती राज व्यवस्था प्रारंभ हुई ? [ SSC Stenographer 2010 ] 45 72 51 40 ✓

ℚ.20 शब्द "ग्रामसभा" निरूपित है ? [ SSC Stenographer 2011, SSC CHSL 2010 ] पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को गांव के वरिष्ठ नागरिकों को पंचायत के निर्वाचक मंडल को ✓ गांव की सारी आबादी को

ℚ.21 तीन स्तरीय पंचायती राज में शामिल है ? [ SSC Tax Asst. Exam 2009 ] ग्राम स्तर पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद ग्राम स्तर पंचायत, ब्लॉक स्तर पंचायत, और जिला स्तर पंचायत ✓ ग्राम स्तर पंचायत, अंचल स्तर पंचायत और पंचायत समिति जिला पंचायत, उप जिला पंचायत और अंचल स्तर पंचायत

ℚ.22 निम्न में से कौन-सी पंचायती राज संस्था नहीं है ? [ SSC Tax Asst. Exam 2009 ] ग्राम सहकारी सोसायटी ✓ ग्राम पंचायत न्याय पंचायत ग्राम सभा

ℚ.23 पंचायती राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी ? [ SSC CGL Tier-I Exam 2013 ] अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश और राजस्थान ✓ पंजाब और चंडीगढ़ असम और बिहार

ℚ.24 राजस्थान पहला राज्य है जिसने ? [ SSC CHSL 2012 ] अध्यक्ष के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन शुरू स्थानीय स्वशासन लागू किया ✓ अध्यक्ष के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन शुरू मंडल प्रणाली लागू की

ℚ.25 निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली सबसे पहले लागू की गई ? मध्य प्रदेश राजस्थान ✓ बिहार उत्तर प्रदेश

ℚ.26 निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था ? [ SSC CHSL 2016 ] मध्य प्रदेश हरियाणा कर्नाटक राजस्थान ✓

ℚ.27 भारत में आधारित लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है ? [ SSC CHSL 2012 ] राष्ट्रपति पंचायती राज ✓ सी.ए.जी. अंतर–राज्य परिषद

ℚ.28 त्रिस्तरीय पंचायत राज तंत्र में शामिल है ? [ SSC Tax Asst. Exam 2008 ] ग्राम पंचायत, ब्लॉक अथवा पंचायत समिति, जिला परिषद ✓ ग्राम सभा, आंचलिक पंचायत, पंचायत समिति ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद जनपद पंचायत, तालुका पंचायत, आंचलिक पंचायत

ℚ.29 पंचायती राज व्यवस्था में स्थानीय सरकार की क्या संरचना है ? द्विस्तरीय संरचना गांव और ब्लॉक चार स्तरीय संरचना गांव, ब्लॉक, जिला और राज्य पंचायत समिति त्रिस्तरीय संरचना गांव, ब्लॉक और जिला ✓

ℚ.30 पंचायती राज व्यवस्था मैं एक मध्यवर्ती श्रेणी है ? [ SSC CHSL 2016 ] जिला परिषद ग्राम पंचायत पंचायत समिति ✓ सरपंच पंचायत

ℚ.31 पंचायती राज व्यवस्था का आधारित सिद्धांत है ? विकेंद्रीकरण ✓ केंद्रीकरण यह दोनों इनमें से कोई नहीं

SSC Exam Important स्थानीय स्वशासन (sthaniy svshasan) Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने