सिख साम्राज्य की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | SSC Exam Important sikh samrajay Questions and Answer | PDF Download |

सिख साम्राज्य की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | SSC Exam Important sikh samrajay Questions and Answer | PDF Download |

SSC Exam sikh samrajay Important Question and Answer

SSC Exam Old Paper sikh samrajay Question and Answer

ℚ.1 गुरु नानक का जन्म स्थान कौन सा था ? { SSC Sec. Officer (Audit) 2006 } गुरदासपुर अमृतसर लाहौर तलवंडी ✓

ℚ.2 खालसा की स्थापना किसने की थी ? { SSC Combined Matric Level, 1999 , CGL 2005 } हरराय हरकिशन गोविंद सिंह ✓ तेग बहादुर

ℚ.3 सिक्ख गुरु जिन्होंने "जफरनामा" को फारसी में लिखा था ? { SSC Combined Matric Level 2002 } गुरु हरराय गुरु हरकिशन गुरु गोविंद सिंह ✓ गुरु तेग बहादुर

ℚ.4 सिक्ख गुरु जिसने बाबर की "आत्मकथा" को लिखा था ? { SSC Combined Matric Level 2002 } गुरु अंगद देव ✓ गुरु अमर दास गुरु रामदास गुरु अर्जुन देव

ℚ.5 स्वतंत्र सिक्ख साम्राज्य का संस्थापक था ? { SSC Combined Matric Level 2006 } गुरु नानक गुरु गोविंद सिंह दलीप सिंह महाराजा रंजीत सिंह ✓

ℚ.6 निम्नलिखित में से अंतिम सिख गुरु कौन था ? { SSC CHSL 2010 } गुरु अर्जुन देव गुरु तेग बहादुर गुरु गोविंद सिंह ✓ गुरु अंगद देव

ℚ.7 " खालसा पंथ " की स्थापना गुरु गोविंद सिंह ने किस वर्ष की थी ? { SSC MTS 2002, 2011 } 1599 1707 1699 ✓ 1798

ℚ.8 "अकाल तख्त" किसके द्वारा बनाया गया था ? { SSC CHSL 2011 } गुरु रामदास गुरु तेग बहादुर गुरु हरगोविंद ✓ गुरु नानक

ℚ.9 गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन था ? { SSC CGL 2014 } गुरु अंगद ✓ गुरु रामदास गुरु अर्जुन गुरु हरगोविंद

ℚ.10 सिक्ख धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन सा है ? { SSC CHSL 2010 } भगवत गीता बानी गुरुमुखी गुरु ग्रंथ साहिब ✓

ℚ.11 निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने अमृतसर शहर की स्थापना की ? { SSC CGL 2010 } गुरु अमरदास गुरु रामदास ✓ गुरु अर्जुनदेव हरगोविंद

SSC sikh samrajay Important Question and Answer for Next Exam

ℚ.12 पाहुल प्रथा में क्या होता था ? सिख लोगों ने स्वयं को किसी भी धर्म के साथ वैवाहिक सम्बन्ध बनाने की खुली छूट दी सिख समूह जात-बंधन तोड़ने के उद्देश्य से एक ही कटोरे में प्रसाद ग्रहण करते थे ✓ लंगर में प्रसाद ग्रहण किया जाता था गुरुद्वारा में सर ढक कर जाना अनिवार्य किया

ℚ.13 किस सिख गुरु ने सती प्रथा का विरोध किया ? गुरु नानक गुरु हरराय गुरु आनंद गुरु अमरदास ✓

ℚ.14 किस सिख गुरु ने अमृतसर में एक जलाशय से युक्त भू-भाग दान दिया, जिसपर आगे चलकर स्वर्ण मंदिर (golden temple) बनाया गया ? गुरु अमरदास गुरु रामदास ✓ तेग बहादुर गुरु अंगद देव

ℚ.15 निम्नलिखित में से किस गुरु ने “आदि ग्रन्थ” नामक धर्म ग्रन्थ का संकलन किया ? गुरु आनंद गुरु नानक गुरु अर्जुन ✓ गुरु हरराय

ℚ.16 किस गुरु ने प्रत्येक सिख से धार्मिक चंदा वसूल (धार्मिक कर) करने की प्रथा चलाई ? गुरु रामदास गुरु गोविन्द सिंह गुरु किशन गुरु अर्जुन ✓

ℚ.17 सिख सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ? गुरु नानक ✓ गुरु आनंद गुरु गोविन्द सिंह गुरु अर्जुन

ℚ.18 किस गुरु ने सिखों को खालसा में परिणत कर योद्धा बनाया ? गुरु गोविन्द सिंह ✓ गूरु नानक गुरु हरराय गुरु अमरदास

ℚ.19 किस सिख गुरु की मृत्यु चेचक (smallpox) के कारण हो गयी ? गुरु अर्जुन गुरु गोविन्द सिंह गुरु आनंद गुरु हरिकृष्ण ✓

ℚ.20 अकाल तख़्त की स्थापना किस सिख गुरु ने की ? गुरु अर्जुन गुरु हरगोविंद ✓ गुरु हरराय गुरु हरिकृष्ण

ℚ.21 किस सिख गुरु ने औरंगजेब द्वारा दिए गए इस्लाम स्वीकार करने के आदेश को ठुकरा दिया ? गुरु नानक गुरु आनंद गुरु अर्जुन गुरु तेगबहादुर ✓

ℚ.22 प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध (1845-46) एवं द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49) के समय पंजाब राज्य का शासक था ? खड़क सिंह नौनिहाल सिंह दिलीप सिंह ✓ शेर सिंह

ℚ.23 पंजाब के सिख राज्य को किस वर्ष में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अपने अधिकार में ले लिया ? 1859 1849 ✓ 1826 1862

ℚ.24 लॉर्ड डलहौजी ने कब पंजाब को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया ? 29 मार्च, 1847 ई. 28 मार्च, 1848 ई. 29 मार्च, 1849 ई. ✓ 25 जुलाई, 1849 ई.

ℚ.25 पंजाब के विलय के पश्चात पंजाब पर शासन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन ‘तीन की परिषद’ का सदस्य नहीं था ? सर हेनरी लॉरेन्स जॉन लॉरेन्स चार्ल्स ग्रेविल मानसेल एच. एम. इलियट ✓

ℚ.26 सिक्खों के प्रथम गुरु नानक किस मुगल बादशाह के समकालीन थे ? बाबर और हुमायूँ ✓ अकबर और जहाँगीर शाहजहाँ और औरंगजेब इनमें से कोई नहीं

ℚ.27 निम्नलिखित में से कौन सिख गुरु हरकिशन के उत्तराधिकारी थे ? गुरु अमर दास गुरु अंगद देव गुरु हरगोविंद गुरु तेग बहादुर ✓

ℚ.28 किस सिक्ख गुरु (Sikh Gurus) ने कहा था : ‘सर दाद, सिर्रे (सार) न दाद’ (मैंने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया) ? अर्जुनदेव तेगबहादुर ✓ हरगोविंद गुरु गोविंद सिंह

ℚ.29 आनंदपुर नगर की स्थापना किस सिक्ख गुरु ने किया ? गुरु अर्जुन देव गुरु हरिकिशन गुरु हरगोविंद सिंह गुरु तेगबहादुर ✓

ℚ.30 किस सिक्ख गुरु को ‘बाकला द बाबा’ कहा जाता है ? तेगबहादुर ✓ अर्जुनदेव गुरु हरगोविंद गुरु गोविंद सिंह

ℚ.31 निम्नलिखित में से किस ‘सिक्ख गुरु’ की हत्या औरंगजेब ने कराई थी ? गुरु अर्जुन देव गुरु हरिकिशन गुरु गोविंद सिंह गुरु तेगबहादुर ✓

ℚ.32 निम्नलिखित में से किसने सिक्ख पंथ की स्थापना की थी ? गुरु अर्जुन देव ने गुरु नानक ने ✓ गुरु अमरदास ने गुरु अंगद देव ने

ℚ.33 गुरु नानक का जन्म कब हुआ था ? 15 अप्रैल 1467 ई. 15 मई 1468 ई. 15 अप्रैल 1469 ई. ✓ 15 मई 1469 ई.

ℚ.34 गुरु गोविंद सिंह की हत्या 1708 में इस जगह हुई ? नांदेड़ ✓ कीरतपुर अमृतसर आनंदपुर

ℚ.35 गुरु गोविंद सिंह की हत्या किसने की ? वजीर खाँ बैरम खाँ आसफ खाँ गुल खाँ ✓

ℚ.36 निम्नलिखित में से सिक्ख गुरुओं का सही कालक्रम बताइए ? अमरदास, रामदास, अर्जुनदेव, तेगबहादुर ✓ नानकदेव, रामदास, अमरदास, अंगदेव तेगबहादुर, रामदास, अर्जुनदेव, गोविंद सिंह गुरु नानक, अंगदेव, अर्जुनदेव, अमरदास

ℚ.37 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है ? गुरु अमर दास – मीरी और पीरी गुरु रामदास – दल खालसा गुरु अर्जुन देव – आदि ग्रंथ ✓ गुरु गोविंद सिंह – मनजी

ℚ.38 सिख गुरुओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ?
1. गुरु अर्जुन देव सिखों के गुरु, गुरु रामदास के पश्चात बने
2. गुरु अर्जुन देव ने सिखों को उनकी अपनी लिपि-गुरुमुखी दी
3. बंदा बहादुर को गुरु तेग बहादुर ने सिखों का सैन्य-प्रमुख नियुक्त किया
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है?
2 और 3 केवल 1 1 और 2 1 और 3 ✓

ℚ.39 बंदा बहादुर का जन्म किस वर्ष पुंछ जिले के रजौली गांव में हुआ था ? 1669 1672 1670 ✓ 1671

ℚ.40 बंदा बहादुर के पिता का क्या नाम था ? सहदेव भारद्वाज चरत सिंह महासिंह रामदेव भारद्वाज ✓

ℚ.41 सिख संप्रदाय का निर्माण किस काल में हुआ ? मुगल काल ✓ सल्तनत काल राजपूत काल मौर्य काल

ℚ.42 गुरु नानक की मृत्यु 1539 ई. में कहाँ हुई थी ? नांदेड़ अमृतसर करतारपुर ✓ आनंदपुर

ℚ.43 सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव ने ‘आदिग्रंथ’ की रचना की है इस ग्रंथ में उन्होंने किस सिख गुरु के प्रेरणाप्रद प्रार्थनाएं और गीत को संकलित किया है ? गुरु रामदास गुरु तेग बहादुर गुरु नानक ✓ गुरु गोविंद सिंह

ℚ.44 किस सिख गुरु ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह’ कहा था ? गुरु अर्जुन देव ✓ गुरु गोविंद सिंह गुरु हरगोबिंद गुरु तेग बहादुर

ℚ.45 किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ? गुरु हरगोविंद ने गुरु अर्जुनदेव ने ✓ गुरु गोविंद सिंह ने गुरु तेगबहादुर ने

ℚ.46 किस सिक्ख गुरु (Sikh Gurus) ने प्रत्येक सिक्ख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया ? गुरु अर्जुनदेव ✓ गुरु रामदास ने गुरु तेग बहादुर ने गुरु नानक ने

ℚ.47 पंजाबी का प्राचीनतम रचना किस सिख गुरु की है ? गुरु हरिकिशन गुरु अर्जुन देव ✓ गुरु तेगबहादुर गुरु गोविंद सिंह

ℚ.48 निम्नलिखित में से किस ‘सिख गुरु’ को जहाँगीर ने मृत्युदंड दिया ? गुरु अर्जुन देव ✓ गुरु तेगबहादुर गुरु गोविंद सिंह गुरु हरिकिशन

ℚ.49 अकाल तख्त का निर्माण किया था ? गुरु रामदास ने गुरु हरगोविंद ने ✓ गुरु तेग बहादुर ने गुरु नानक ने

ℚ.50 किस सिक्ख गुरु ने धर्म की रक्षार्थ सिक्खों को सैनिक बनाने का कार्य प्रारंभ किया ? गुरु अर्जुन देव गुरु हरिकिशन गुरु हरगोविंद सिंह ✓ गुरु तेगबहादुर

ℚ.51 ‘गुरु का लंगर’ नामक नि:शुल्क सहभागी भोजनालय किस सिख गुरु ने स्थापित किया था ? गुरु गोविंद सिंह गुरु रामदास गुरु अर्जुन गुरु नानक ✓

ℚ.52 निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरुनानक की जीवनी लिखी थी ? गुरु अमरदास ने गुरु रामदास ने गुरु अर्जुन देव ने गुरु अंगद देव ने ✓

ℚ.53 द्वितीय आंग्ल-सिक्ख युद्ध कब हुआ था ? 1848 ई. 1849 ई. ✓ 1847 ई. 1850 ई.

ℚ.54 गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन था ? गुरु हरगोविंद गुरु रामदास गुरु अर्जुन गुरु अंगद ✓

ℚ.55 सिक्खों के दूसरे गुरु कौन थे ? गुरु रामदास गुरु अंगद ✓ गुरु अर्जुन देव गुरु अमरदास

ℚ.56 गुरु अंगद का प्रारम्भिक नाम क्या था ? जामिल चेटक नंदिवर्धन लहना ✓

ℚ.57 किस सिख गुरु ने गुरु नानक द्वारा स्थापित ‘लंगर-व्यवस्था’ को स्थायी बना दिया ? गुरु रामदास गुरु हरकिशन गुरु अमरदास गुरु अंगद ✓

ℚ.58 सिखों के अंतिम गुरु कौन थे ? गुरु अर्जुन देव गुरु तेगबहादुर गुरु गोविंद सिंह ✓ उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.59 गुरु गोविंद सिंह का जन्म (1666 ई. में) कहाँ हुआ था ? पटना ✓ कीरतपुर अमृतसर नांदेड़

ℚ.60 गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है, इसमें कि ? वह सिख राज्य के संस्थापक थे उन्होंने सिखों को शांतिप्रिय बनाया उन्होंने सिखों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया ✓ उन्होंने औरंगजेब को पराजित किया

ℚ.61 सिक्खों को एक सैन्य लड़ाकू जाति के रूप में परिणत करना प्रारंभ किया था ? गुरु अंगद ने गुरु तेगबहादुर ने गुरु अर्जुनदेव ने गुरू गोविंद ने ✓

ℚ.62 किस सिख गुरु ने ‘खालसा’ की शुरुआत की ? गुरु नानक देव गुरु अंगद देव गुरु तेग बहादुर गुरु गोविंद सिंह ✓

ℚ.63 किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविंद सिंह ने ‘खालसा पंथ’ की नींव रखी थी ? 1650 1799 1769 1699 ✓

ℚ.64 निम्न में से किस सिक्ख गुरु ने ‘गुरुमुखी लिपि’ आरंभ किया था ? गुरु अंगद ने ✓ गुरु रामदास ने गुरु तेग बहादुर ने गुरु हरगोविंद ने

ℚ.65 सिक्खों के तीसरे गुरु कौन थे ? गुरु अमरदास ✓ गुरु तेग बहादुर गुरु अंगद गुरु हरकिशन

ℚ.66 किस सिक्ख गुरु ने 22 गद्दियों की स्थापना की और प्रत्येक पर एक महंत की नियुक्ति की ? गुरु अंगद गुरु हरकिशन गुरु तेग बहादुर गुरु अमरदास ✓

ℚ.67 पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था ? गुरु रामदास ने ✓ गुरु गोविंद सिंह ने गुरु नानक ने गुरु तेग बहादुर ने

ℚ.68 “आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब” का संकलन निम्नांकित में से किसने किया था ? गुरु अर्जुन देव ✓ गुरु तेग बहादुर गुरु नानक देव गुरु गोविंद सिंह

ℚ.69 द्वितीय सिक्ख युद्ध में निर्णायक युद्ध इस स्थान पर हुआ था ? गुजरात ✓ पेशावर चिलियांवाला मुलतान

ℚ.70 अमृतसर जलाशय के मध्य में किस सिख गुरु ने ‘हरमन्दर साहब’ का निर्माण करवाया है ? गुरु गोविंद सिंह गुरु हरकिशन ✓ गुरु नानक गुरु तेग बहादुर

ℚ.71 निम्नलिखित में से किस सिख गुरु की मृत्यु चेचक के कारण हो गई थी ? गुरु हरकिशन ✓ गुरु अमरदास गुरु अंगद गुरु तेग बहादुर

ℚ.72 बंदा बहादुर का मूल नाम था ? महेश दास द्वारका दास हरनाम दास लक्ष्मणदास ✓

ℚ.73 किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया ? बंदा बहादुर ✓ रणजीत सिंह तेगबहादुर गुरु गोविंद सिंह

ℚ.74 किस मुगल बादशाह के आदेश पर 1716 ई. में बंदा बहादुर सिंह को गुरुदासपुर नांगल नामक स्थान पर पकड़कर मौत के घाट उतार दिया गया ? फर्रूखसियर ✓ अकबर औरंगजेब बहादुरशाह

ℚ.75 रणजीत सिंह का जन्म गुजराँवाला में सुकरचकिया मिसल के मुखिया महासिंह के घर कब हुआ था ? 3 नवम्बर, 1770 ई. 2 नवम्बर, 1779 ई. 2 नवम्बर, 1780 ई. ✓ 10 नवम्बर, 1780 ई.

ℚ.76 रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ? अहलूवालिया रामगढ़िया सुकरचकिया ✓ संघावालिया

ℚ.77 महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी ? कपूरथला लाहौर ✓ पटियाला अमृतसर

ℚ.78 राजा रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी| किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था ? आनंदपुर साहिब गुजराँवाला अमृतसर ✓ पेशावर

ℚ.79 रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की ? कांगड़ा अमृतसर मालवा लाहौर ✓

ℚ.80 सिक्ख राज्य का अंतिम राजा कौन था ? दिलीप सिंह ✓ खड्क सिंह नव निहाल सिंह शेर सिंह

ℚ.81 ) प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध कब हुआ था ? 1844-45 ई. 1846-47 ई. 1845-46 ई. ✓ 1843-44 ई.

ℚ.82 किसने गुरु की गद्दी की प्रथा समाप्त करते हुए गुरुवाणी को ही गुरु का स्थान प्रदान किया ? गुरु हरिराय गुरु गोविंद सिंह ✓ गुरु हरिकिशन गुरु तेगबहादुर

ℚ.83 दसवें पादशाह नामक ग्रंथ का संकलन किस सिक्ख गुरु ने किया था ? गुरु गोविंद सिंह ✓ गुरु अंगददेव ने गुरु अमरदास ने गुरु रामदास ने

ℚ.84 ‘दशम पादशाह’ नामक ग्रंथ में किस सिक्ख गुरु के विचारों को संकलित किया गया है ? गुरु गोविंद सिंह के ✓ गुरु नानक के गुरु रामदास के गुरु अर्जुन के

ℚ.85 सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह के संबंध में क्या सही है ?
1. उन्होंने बचपन के 9 वर्ष पटना में बिताए|
2. मखोवल, आनंदपुर में उन्हें गुरु निर्वाचित किया गया|
3. उन्होंने 1699 ई. में ‘खालसा का आदेश’ जारी किया|
4. उन्होंने ‘पाहुल’ प्रथा (जाति बंधन तोड़ने हेतु एक ही कटोरे में सामूहिक अमृत पान एवं प्रसाद ग्रहण करने की प्रथा) का आरंभ किया|
1, 2, 3 एवं 4 ✓ 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 2, 3 एवं 4

ℚ.86 गुरु गोविंद सिंह के पुत्र ‘फतह सिंह’ एवं ‘जोरावर सिंह’ को किस मुगल फौजदार ने दीवार में चुनवा दिया था ? गुल खाँ आसफ खाँ वजीर खाँ ✓ बैरम खाँ

ℚ.87 किसकी समाधि के कारण नन्देड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ? गुरु गोविंद सिंह की ✓ गुरु अंगद की गुरु अमरदास की गुरु अर्जुन देव की

ℚ.88 रणजीत सिंह का वित्तमंत्री कौन था ? गुलाब सिंह हरे सिंह नलवा दीनानाथ ✓ सावन मल

ℚ.89 रणजीत सिंह के राज्य में सम्मिलित था ? काबुल श्रीनगर ✓ मकरान दिल्ली

ℚ.90 रणजीत सिंह (1792-1839) ने अपने शासनकाल में अनेक विजयी युद्ध लड़े| उनके द्वारा विजित स्थानों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ?
1. कांगड़ा
2. लाहौर
3. अमृतसर
4. कश्मीर 2, 1, 3, 4 4, 3, 2, 1 1, 2, 3, 4 ✓ 1, 2, 4, 3

ℚ.91 रणजीत सिंह ने किस मिस्ल से लाहौर एवं अमृतसर छीने ? भंगी ✓ सुकरचकिया सिंहपुरिया अहलूवालिया

ℚ.92 रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ? दोस्त मोहम्मद से शेर अली से जमान शाह से शाहशुजा से ✓

ℚ.93 किस गवर्नर जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था ? ऑकलैंड हेस्टिंग्स विलियम बेंटिक ✓ मिन्टो प्रथम

ℚ.94 रणजीत सिंह ने अपने राज्य प्रशासन, विशेषत: सैन्य प्रशासन, में विभिन्न विदेशियों को भर्ती किया, जिसमें शामिल थे ?
1. आलार्ड
2. कोर्ट एवं गार्डनर
3. वन्तुरा
4. एविटेबल 1, 2, 3 एवं 4 ✓ 1, 2 एवं 3 2, 3 एवं 4 1, 3 एवं 4

ℚ.95 निम्नलिखित में से किसने कहा था: ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूँ ‘ इसलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली ? महाराजा रणजीत सिंह ✓ महाराजा शेरसिंह महाराजा दिलीप सिंह उपर्युक्त में से कोई नहीं

ℚ.96 रणजीत सिंह अंग्रेजों से सैन्य संघर्ष क्यों नहीं करना चाहते थे ? अंग्रेजो के मुकाबले सैन्य दृष्टि से कमजोर होने के कारण वे संघर्ष से बचना चाहते थे ✓ वे संधि से बंधे थे सरदारों द्वारा संघर्ष से बचने की सलाह वे भीरू प्रवृत्ति के थे

ℚ.97 रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई ? अमृतसर विजय अभियान ✓ कांगड़ा विजय अभियान लाहौर विजय अभियान मालवा विजय अभियान

ℚ.98 रणजीत सिंह का विदेश मंत्री कौन था ? फकीर अजीजुद्दीन ✓ गुलाब सिंह दीनानाथ सावन मल

ℚ.99 गुरु नानक का जन्म स्थान कौन-सा था ? तलवंडी ✓ लाहौर गुरदासपुर अमृतसर

ℚ.100 गुरु नानक के पिता का क्या नाम था ? अर्जुन मेहता शेर सिंह फतेह सिंह कालू मेहता ✓

ℚ.101 निम्न में से गुरु नानक की माता कौन थी ? माया देवी अरुणा देवी यशोदा तृप्ता देवी ✓

ℚ.102 सिखों की सैन्य सम्प्रदाय (Military sect) ‘खालसा’ का प्रवर्तन किसने किया ? गोविंद सिंह ✓ हरकिशन हर राय तेज बहादुर

ℚ.103 किस सिख गुरु (Sikh Gurus) ने फारसी में ‘जफरनामा’ लिखा था ? गुरु गोविंद सिंह ✓ गुरु हरिराय गुरु हरिकिशन गुरु तेगबहादुर

ℚ.104 गुरु गोविंद सिंह की रचनाएँ हैं ?
1. विचित्र नाटक
2. दशम ग्रंथ
3. चंडी चरित्र
4. जफरनामा 1, 2, 3 एवं 4 ✓ 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 2, 3 एवं 4

ℚ.105 किस सिक्ख गुरु के नेतृत्व में सिक्ख राजनैतिक व सैनिक शक्ति के रूप में संगठित हुए ? अर्जुनदेव गुरु गोविंद सिंह ✓ तेगबहादुर गुरु हरगोविंद

ℚ.106 अमृतसर की संधि किसके बीच हुई ? अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम के बीच पेशवा और रणजीत सिंह के बीच अंग्रेजों और रणजीत सिंह के बीच ✓ अंग्रेजों और पेशवा के बीच

ℚ.107 रणजीत सिंह एवं अंग्रेजो के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई.) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गई ? सतलज ✓ सिंधु रावी झेलम

ℚ.108 राजा रणजीत सिंह ने 1809 में अमृतसर की संधि किससे सम्पादित की जिससे उसे सतलज के उत्तर में विस्तार की स्वतंत्रता प्राप्त हुई ? पेशवा बाजीराव द्वितीय से ईस्ट इंडिया कंपनी से ✓ ग्वालियर के सिंधिया से इंदौर के होल्कर से

ℚ.109 25 अप्रैल, 1809 ई. को किसके बीच अमृतसर की संधि हुई थी ? चार्ल्स मेटकाफ और रणजीत सिंह ✓ लॉर्ड मिंटो प्रथम और रणजीत सिंह लॉर्ड विलियम बेंटिक और रणजीत सिंह लॉर्ड हेस्टिंग्स और रणजीत सिंह

ℚ.110 रणजीत सिंह की मृत्यु कब हुई थी ? 6 जून, 1839 ई. 8 मई, 1840 ई. 7 जून, 1839 ई. ✓ 7 जून, 1842 ई.

ℚ.111 ‘आज रणजीत सिंह की मृत्यु हो गई’ – एक सिख सैनिक द्वारा यह कथन किस अवसर पर कहा गया ? 1846 का सोबरांव युद्ध 1849 का गुजरात का युद्ध 1809 की अमृतसर सन्धि ✓ 1846 की लाहौर संधि

ℚ.112 महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ? नौनिहाल सिंह हरिहर सिंह नलवा शेर सिंह खड्क सिंह ✓

ℚ.113 निम्नलिखित में से कौन डोगरा, रणजीत सिंह के बेटे शेरसिंह के समर्थक थे ? सुच्चासिंह ध्यानसिंह गुलाबसिंह ✓ ये सभी

SSC Exam Important Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. SSC परीक्षा में नदियों और झीलों से पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न
2. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न )
3. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न
4. जैन धर्म (Jain Dharm) से सम्बंधित [1990-2017] विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
5. बौद्ध धर्म (Buddha Dharma) से सम्बंधित [2000-2017] की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
6. प्राचीन भारत के 50 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
7. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता के 75 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Exam Solved Peper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने