मराठों का उदय की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | SSC Exam Important maraathon ka uday Questions and Answer | PDF Download |

मराठों का उदय की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | SSC Exam Important maraathon ka uday Questions and Answer | PDF Download |

SSC Exam maraathon ka uday Important Question and Answer

SSC Exam Old Paper maraathon ka uday Question and Answer

ℚ.1 1700 ईस्वी में राजाराम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध उसकी वीर पत्नी _________ के नेतृत्व में जारी रखा ? ( SSC CPO 2010 ) ताराबाई ✓ लक्ष्मीबाई रमाबाई जीजाबाई

ℚ.2 शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था ? ( SSC CGL 2014 ) 1627 ईस्वी 1674 ईस्वी ✓ 1680 ईस्वी 1670 ईस्वी

ℚ.3 यूरोपीय शक्ति पहचानिए जिससे शिवाजी ने तोपें और गोला बारूद प्राप्त किये थे ? ( SSC CGL 2011 ) फ्रांसीसी पुर्तगाली ✓ डच अंग्रेज

ℚ.4 किस संधि के द्वारा शिवाजी ने किला मुगलों को सौंप दिया था ? ( SSC Combined Matric Level 1999 ) चित्तौड़ पुणे पुरंदर ✓ तोरण

ℚ.5 निम्नलिखित में से कौन-सी शिवाजी की राजधानी थी ? ( SSC Combined Matric Level 2000 ) पुणे रायगढ़ ✓ सिंहगढ़ पनहाला

ℚ.6 "चौथ" क्या था ? ( SSC Combined Matric Level 2002 ) औरंगजेब द्वारा बनाया गया एक धार्मिक कर शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर अकबर द्वारा वसूल किया जाने वाला सिंचाई कर पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर ✓

ℚ.7 शिवाजी के प्रशासन में "पेशवा" कहा जाता था ? ( SSC Combined Matric Level 2002 ) धार्मिक मामलों के मंत्री को रक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री को ✓ न्याय मंत्री को

ℚ.8 गुरिल्ला युद्ध की अवधारणा को लागू किया था ? ( SSC Combined Matric Level 2002 ) औरंगजेब अकबर शिवाजी ✓ बालाजी राव

ℚ.9 सबसे सशक्त पेशवा था ? ( SSC Combined Matric Level 2001 ) बालाजी बाजीराव बाजीराव प्रथम ✓ माधवराव बालाजी विश्वनाथ

ℚ.10 शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा ? ( SSC CPO 2015 ) चार एक तीन दो ✓

ℚ.11 शिवाजी को किस वर्ष "छत्रपति" का ताज मिला ? ( SSC CHSL 2011 ) 1608 1646 1674 ✓ 1710

ℚ.12 बाजीराव प्रथम ( 1720 - 1740 ईस्वी ) किस वंश का शासक था ? ( SSC CGL 2015 ) नंद पेशवा ✓ हर्यक मौर्य

ℚ.13 छत्रपति शिवाजी महाराज ( 1674 - 1680 ईस्वी ) किस वंश का शासक था ? ( SSC CGL 2015 ) नंद हर्यक मौर्य मराठा ✓

ℚ.14 बाजीराव द्वितीय ( 1796 - 1818 ईस्वी ) किस वंश का शासक था ? ( SSC CGL 2013 ) नंद हर्यक मौर्य पेशवा ✓

ℚ.15 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल का डिजाइन किसके द्वारा किया गया था ? ( SSC CGL 2016 ) फ्रेडरिक विलियम स्टीवेंस ✓ संटिएगो कालात्रावा फजलुर रहमान खान फरेट्टो

ℚ.16 छत्रपति संभाजी (1680 - 1688 ईसवी ) किस वंश का शासक था ? ( SSC CGL 2016 ) मराठा ✓ नंद हर्यक मौर्य

maraathon ka uday Important Question and Answer for Next Exam(SSC)

ℚ.17 शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था ? सलेहर का अभियान जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान कर्नाटक अभियान ✓ कोंडाणा का अभियान

ℚ.18 शिवाजी को 'पहाड़ी चूहा' व 'साहसी डाकू' की संज्ञा किसने दी ? औरंगजेब ✓ जयसिंह अफजल खाँ इनमें से कोई नहीं

ℚ.19 शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है ? तोरण-सिंहगढ़ / कोण्डाना-पुरन्दर-रायगढ़ पुरन्दर सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-रायगढ़ सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर-रायगढ़ ✓ रायगढ़-सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर

ℚ.20 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (घटना) सूची-II (वर्ष)
बीजापुर के सरदार अफजल खां की हत्या 1. 1659
दक्कन के मुगल सुवेदार शाइस्ता खां पर पुन में हमला 2. 1663
सूरत की प्रथम लुट 3. 1664
सूरत की दूसरी लूट 4.1670 ?
A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓ A → 4, B → 3, C → 2, D → 1

ℚ.21 मराठा मण्डल या मराठा राज्य संघ (Maratha Confederacy) की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई ? बाजीराव I बालाजी बाजीराव बालाजी विश्वनाथ ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.22 मुगलों एवं मराठों के बीच हुई 1719 ई० की संधि को रिचर्ड टेम्पल ने 'मराठा साम्राज्य का मैग्नाकार्टा' कहा है। यह संधि बालाजी विश्वनाथ एवं सैय्यद बंधुओं ने किसके नाम पर की ? मराठा छत्रपति राजाराम एवं मुगल बादशाह फर्रुखसियर मराठा छत्रपति ताराबाई एवं मुगल बादशाह औरंगजेब मराठा छत्रपति शाहू एवं मुगल बादशाह रफी-उद-रजात ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.23 मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ? येसूबाई सईबाई ताराबाई ✓ सोयराबाई

ℚ.24 एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा वह कौन था ? खफी खान दत्ताजी पिंगले काशीराज पंडित ✓ हरचरण दास

ℚ.25 'यही समय है जब हम विदेशियों (मुगलों) को अपने देश से निकालकर अमरकीर्ति का अर्जन कर सकते हैं। यदि हम इस सूख रहे पुराने वृक्ष के तने पर आयात करेंगे तो उसकी शाखाएँ अपने-आप ही गिर जाएँगी ।'—यह किसने कहा ? बाजीराव । ✓ बालाजी विश्वनाथ बालाजी बाजीराव इनमें से कोई नहीं

ℚ.26 किसे 'लड़ाकू पेशवाऔर 'हिन्दू शक्ति का अवतार' कहा जाता था ? बालाजी विश्वनाथ बालाजी बाजीराव बाजीराव । ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.27 निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना ? बालाजी विश्वनाथ बालाजी बाजीराव बाजीराव । ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.28 किस पेशवा ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला को मराठा शक्ति की एक झलक दिखाने के लिए 1737 ई० में दिल्ली पर आक्रमण किया और मुहम्मदशाह को मालवा की सूबेदारी पेशवा के नाम करने के लिए विवश किया ? बालाजी विश्वनाथ बाजीराव I ✓ बालाजी बाजीराव इनमें से कोई नहीं

ℚ.29 किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ ? बालाजी बाजीराव ✓ बालाजी विश्वनाथ बाजीराव I इनमें से कोई नहीं

ℚ.30 पेशवा बाजीराव एवं छत्रपति रामराजा के बीच हुए 'संगोला संधि' (1750 ई०) के संबंध में क्या राय है ? केन्द्रीय सरकार का पूरा दफ्तर सतारा से पूना का दिया गया एवं पेशवा राज्य का सर्वेसर्वा बन गया यह संधि पूना सम्मेलन में सभी प्रमुख मराठा सरदारों की उपस्थिति में किया गया छत्रपति रामराजा द्वारा संगोला नामक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के कारण यह संगोला संधि कहलाया उपर्युक्त में से सभी ✓

ℚ.31 किस मराठा सरदार ने पूर्व में बंगाल विहार-उड़ीसा में 1741-51 के बीच मराठा शक्ति का प्रसार किया और बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां को संधि करने पर विवश किया ? रघुनाथ राय मल्हार राव रघुजी भोंसले ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.32 किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया ? रघुनाथ राय ✓ रघुजी भोंसले मल्हार राव इनमें से कोई नहीं

ℚ.33 किसने दिल्ली में मुगल बादशाह की सहायता के लिए रखे गये अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दीवान-ए-आम की छत से चांदी निकलवा ली ? रघुनाथ राव मल्हार राव सदाशिव राव भाऊ ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.34 'दो मोती जल में घुल गए, सोने की 27 मोहरें खोई गई, चांदी और तांबे की जो हानि हुई उसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता'—यह किससे संबंधित है ? बेसीन की संधि से प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध से पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना के विनाश से ✓ द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध से

ℚ.35 शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ? रायगढ़ दुर्ग में पन्हाला दुर्ग में शिवनेर के दुर्ग में ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.36 शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए ? 1665 ई० में 1667 ई० में 1664 ई० में 1666 ई० में ✓

ℚ.37 वह अन्तिम छत्रपति कौन था जिसने संपूर्ण अधिकारों का भोग किया और जिसके बाद मराठा छत्रपति नाम के राजा रह गये और धीरे धीरे सारी शक्ति पेशवा के हाथ में चली गई ? शाहू II रामराजा शाहू I ✓ प्रताप सिंह

ℚ.38 'मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक' किसे कहा जाता है ? बाजीराव I बालाजी बाजीराव बालाजी विश्वनाथ ✓ राजाराम

ℚ.39 निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की ? अंग्रेज ✓ फ्रांसीसी पुर्तगाली डच

ℚ.40 शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ? पुरंदर की संधि ✓ चित्तौड़ की संधि तोरण की संधि पुणे की संधि

ℚ.41 शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ? कालानौर रायचूर आगरा रायगढ़ ✓

ℚ.42 किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी ? शाहजहाँ जहाँगीर औरंगजेब ✓ अकबर

ℚ.43 शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ? कारवाड़ पुरन्दर रायगढ़ ✓ पुणे

ℚ.44 पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई०) किनके बीच हुई थी ? अकबर और हेमू बाबर और इब्राहिम लोदी औरंगजेब और तैमूर पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली ✓

ℚ.45 शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे ? जीजाबाई से ✓ मीराबाई से चाँद बीवी से हजरत महल से

ℚ.46 'अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ? शिवाजी ✓ टीपू सुल्तान कृष्णदेव राय अकबर

ℚ.47 शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ? दादाजी कोण्डदेव ✓ समर्थ रामदास शाहजी भोंसले इनमें से कोई नहीं

ℚ.48 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
शाहजी भोसले 1. शिवाजी के पिता
जीजाबाई 2. शिवाजी की माता
समर्थ रामदास 3. शिवाजी की आध्यात्मिक गुरु
दादाजी कोंडदेव 4. शिवाजी के संरक्षक कूट ?
A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓ A → 4, B → 3, C → 2, D → 1

ℚ.49 शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देने वाले एवं शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को मराठों को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देनेवाले मराठा संत थे ? तुकाराम एकनाथ समर्थ रामदास ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.50 'दास बोध' के रचनाकार हैं ? समर्थ रामदास ✓ तुलसीदास सूरदास कबीरदास

ℚ.51 लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि (Subsidiary aliance) को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था ? रघुजी भोंसले दौलतराव सिंधिया पेशवा बाजीराव II ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.52 किस इतिहासकार ने कहा, 'पानीपत का तृतीय युद्ध एक निर्णायक युद्ध था | मराठा सेना की मुकुटमणि वहीं गिर गई थी और इस युद्ध के पश्चात् मराठों के अखिल भारतीय साम्राज्य के स्वप्न नष्ट हो गये ? काशीराज पण्डित सरदेसाई जदुनाथ सरकार ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.53 शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया ? बालाजी बाजीराव सदाशिव राव भाउ बालाजी विश्वास बाजीराव । ✓

ℚ.54 किस मराठा पेशवा को मैकियावेली' कहा जाता था ? बाजीराव । बालाजी बाजीराव नाना फड़नवीस ✓ बालाजी विश्वास

ℚ.55 निम्न में किसने पानीपत के तृतीय युद्ध में संगठित मराठा सेना का नेतृत्व किया ? सदाशिवराव भाऊ ✓ मल्हारराव होल्कर दत्ताजी सिंधिया विश्वास राव

ℚ.56 पानीपत के तृतीय पुद्ध के परणिामों से पेशवा बालाजी बाजीराव को गहरा आघात लगा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बालाजी बाजीराव के बाद बने पेशवाओं को कालक्रमानुसार सजाइए- 1. माधव राव 2. नारायण राव 3. माधवराव नारायण 4. बाजीराव II ? 2, 1, 3, 4 3,1, 2, 4 1, 2, 3, 4 ✓ 4,1, 2, 3

ℚ.57 शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ? राजा राम गंगाबाई बालाजी विश्वनाथ ✓ नानाजी देशमुख

ℚ.58 शिवाजी के 'अष्टप्रधान' का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था,वह था ? सुमन्त ✓ पेशवा सचिव पंडित राव

ℚ.59 शिवाजी को 'राजा' की उपाधि किसने प्रदान की थी ? बीजापुर के शासक ने औरंगजेब ने ✓ अहमदनगर के शासक ने महाराजा जयसिंह ने

ℚ.60 शिवाजी ने कब ‘छत्रपति' की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया ? जून, 1674 ✓ जून, 1675 अप्रैल, 1665 अप्रैल, 1680

ℚ.61 काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया ? गुरु रामदास श्री विश्वनाथ शर्मा श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.62 अपने राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में शिवाजी ने क्या नहीं किया ? 'क्षत्रियकुलवतस्मां' (क्षत्रिय परिवारों का आभूषण) एवं 'हैदवधर्माद्धारक (हिन्दू धर्म का उद्धारक) की उपाधि धारण की अपनी एक मुहर बनवायी एक नया संवत् चलाया सभी प्रकार के कर हटा लिए ✓

ℚ.63 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (संधि का नाम) सूची-II (वर्ष)
देवगांव की संधि 1. 1803
सुर्जी अर्जुनगाँव की संधि 2. 1803
राजपुर घाट की संधि 3. 1805
कूट ?
A → 2, B → 3, C → 1, A → 3, B → 2, C → 1, A → 1, B → 2, C → 3, ✓ A → 3, B → 1, C → 2,

ℚ.64 तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के दौरान हुई सबसे अंतिम संधि थी ? कानपुर की संधि ✓ नागपुर की संधि पूना की संधि मंदसौर की संधि

ℚ.65 मराठा सचिवालय कहलाता था ? मुघतई फाद स्वराज इनमें से कोई नहीं ✓

ℚ.66 तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध, जो कि अंग्रेजों एवं मराठों के बीच अंतिम युद्ध था का क्या परिणाम हुआ ? पेशवा के प्रदेश पूना को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया गया अन्य छोटे-छोटे मराठा राज्य कंपनी के अधीनस्थ हो गए पेशवा का पद समाप्त कर दिया गया एवं बाजीराव II को पेंशनयाफ्ता बनाकर बिठूर (कानपुर के निकट) में रहने के लिए भेज दिया गया ✓ उपर्युक्त सभी

ℚ.67 किस मराठा सरदार ने सेना का गठन युरोपीय ढंग से किया ? रघुनाथ राव / राघोवा मल्हारराव होल्कर महदाजी सिंधिया ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.68 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (राज्य क्षेत्र) सूची-II (संस्थापक)
बडौदा 1. गायकवाड
इंदौर 2. होल्कर
नागपुर 3. भोंसले
ग्वालियर 4. सिंधिया
कूट ?
A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 A → 2, B →1 , C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓

ℚ.69 किसने कहा है कि 'मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति' हुआ ? आंद्रेविक ग्रान्ट डफ ✓ एम० जी० राणाई जदुनाथ सरकार

ℚ.70 1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में कौन-सा एक परिणाम था ? किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई ✓ इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे ब्रिटिश युद्ध जीत गये मराठा युद्ध जीत गये

ℚ.71 अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था ? उसे जालंधर के कुण्ठाग्रस्त राज्यपाल अदीना बेग खाँ ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दण्डित करना चाहता था वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूरशाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था ✓ वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़पकर अपने राज्य में विलय करना चाहता था

ℚ.72 औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था ? ताराबाई ✓ शम्भाजी जीजाबाई राजाराम

ℚ.73 शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उतराधिकार के लिए किनके बीच लड़ाई हुई ? राजाराम और शम्भाजी ✓ शम्भाजी और शिवाजी की विधवा शम्भाजी और बाजीराव इनमें से कोई नहीं

ℚ.74 पेशवाई को कब समाप्त किया गया हैं ? 1802 1861 1818 ✓ 1858

ℚ.75 शिवाजी के रामय में 'अष्टप्रधान' कहा जाता था ? आठ मंत्रियों की एक परिषद को ✓ आठ विद्वानों की सभा को शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को, जो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे

ℚ.76 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (अष्टप्रधान के सदस्य) सूची-II (अर्थ)
मजुमदार/आमात्य 1. वित एवं राजस्व मंत्री
वाकियानवीस/ प्रधान 2. गृह मंत्री
सुमंत/दबीर 3. विदेश मंत्री
श्रुनवीस/सुरनिस/सचिव 4. शाही पत्र विभाग का प्रधान
कूट ?
A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓ A → 4, B → 3, C → 2, D → 1

ℚ.77 'सर-ए-नौवत' का अर्थ था ? गृह मंत्री धर्म मंत्री सेनापति ✓ विदेश मंत्री

ℚ.78 शिवाजी की भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ में क्या सत्य है ? शिवाजी ने जमींदारी व जागीरदारी का विरोध करते हुए रैय्यतबाड़ी व्यवस्था को अपनाया शिवाजी ने रस्सी द्वारा माप के स्थान पर काठी एवं मानक छड़ी का प्रयोग का प्रचलन किया भूराजस्व (लगान) की दर आरंभ में कुल उपज का 33 %' थी, जो बाद में बढ़ाकर 40 %' कर दी गई उपर्युक्त में सभी ✓

ℚ.79 'चौथ' मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला ? मराठा वंश ✓ राजपूत वंश सिक्ख वंश इनमें से कोई नहीं

ℚ.80 'सरदेशमुखी' की वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे कि वे महाराष्ट्र पुश्तैनी 'सरदेशमुख' (प्रधान मुखिया) हैं। ‘सरदेशमुखी' राजस्व का कितना प्रतिशत होता था ? 20 %' 10 %' ✓ 25 %' 33 %'

ℚ.81 मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी ? सिलदार एवं पागा / बरगीर पागा एवं बरगीर पागा / बरगीर एवं सिलदार ✓ बरगीर एवं पागा

ℚ.82 मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक 'हवलदार' के अधीन कितने घुड़सवार होते थे ? 5 20 25 ✓ 15

ℚ.83 मराठाकालीन पैदल सेना में एक 'नायक' के अधीन कितने पायक या पद सैनिक होते थे ? 3 15 9 ✓ 25

ℚ.84 शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था। शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था ? एलीफैन्टा जंजीरा कोलाबा ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.85 किसने 'प्रतिनिधि पद का सृजन किया, जो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था ? शम्भाजी ताराबाई राजाराम ✓ शाहू l

ℚ.86 शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना ? शम्भाजी एवं कवि कलश ✓ राजाराम एवं रामचन्द्र पंत शाहू एवं धनाजी यादव इनमें से कोई नहीं

ℚ.87 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (छत्रपति) सूची-II (शासनकाल)
शम्भाजी 1. 1680-89
राजाराम 2. 1689-1700
ताराबाई 3. 1700-08
शाहू i 4. 1708-49
कूट ?
A → 2, B → 1, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓ A → 4, B → 3, C → 2, D → 1

ℚ.88 किस मराठा शासक के शासनकाल को पेशवाओं के शासनकाल के नाम से जाना जाता है ? शाहू ✓ राजाराम शिवाजी ॥ शम्भाजी

ℚ.89 पानीपत के तृतीय युद्ध में मारे जानेवाले दो महत्त्वपूर्ण सैन्य सरदार थे- विश्वास राव एवं मल्हार राव होल्कर विश्वास राव एवं सदाशिव राव भाऊ ✓ सदाशिव राव भाऊ एवं मल्हार राव होल्कर इनमें से कोई नहीं

ℚ.90 मराठा साम्राज्य का अंतिम पेशवा था ? माधवराव नारायण बाजीराव ॥ ✓ माधवराव नारायण राव

ℚ.91 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (संधि का नाम) सूची-II (वर्ष)
सूरत की संधि 1. 1775
पुरंदर की संधि 2. 1776
बडगांव की संधि 3. 1779
सालबाई की संधि 4. 1782
कूट ? A → 2, B → 1, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓ A → 4, B →3 , C → 2, D → 1

ℚ.92 मराठों के उत्कर्ष के महत्त्वपूर्ण कारण क्या थे ?
1. महाराष्ट्र की भौगोलिक स्थिति
2. औरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति
3. मराठा धर्म सुधारकों का प्रभाव
4. शिवाजी द्वारा दक्षिण के शासकों से आर्थिक व सैन्य सहायता प्राप्त करना
5. शिवाजी का जुझारु व्यक्तित्व 1,2,4,5 1, 2, 3, 5 ✓ 1, 2, 3, 4 1, 3, 4, 5

ℚ.93 मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया ? बहमनी सल्तनत के अधीन हमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन देवगिरि के यादवों के अधीन ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.94 मराठों के 'बर्गीगिरी ' (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली / छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया ? औरंगजेब ने शाहजहाँ ने मलिक अम्बर ने ✓ जहाँगीर ने

ℚ.95 निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था ? शिवाजी ✓ अकबर औरंगजेब बालाजी

ℚ.96 शिवाजी के प्रशासन में 'पेशवा' कहा जाता था ? प्रधानमंत्री को ✓ रक्षा मंत्री को धार्मिक मामलों के मंत्री को न्यायमंत्री को

ℚ.97 वर्ष 1771 में दिल्ली की गद्दी पर शाह आलम | को पुनस्र्थापित करनेवाला मराठी सरदार था ? मल्हारराव होल्कर नाना फड़नवीस महदाजी सिंधिया ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.98 किसे 'अंतिम महान पेशवा' कहा जाता है ? नारायण राव माधव राव ✓ माधवराव नारायण रघुनाथ राव

ℚ.99 किस पेशवा के अबोध होने के कारण मराठा राज्य की देख-रेख 'बड़ा भाई' (वार भाई') नाम की 12 सदस्यों की एक परिषद् करती थी ? नारायण राव माधवराव नारायण (सवाई माधवराव II) ✓ माधव राव रघुनाथ राव

ℚ.100 किसके शासनकाल में प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82) हुआ ? माधवराव नारायण ✓ नारायण राव माधवराव बाजीराव II

ℚ.101 द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1803-06) एवं तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध (1817-18) के समय मराठा पेशवा था ? बाजीराव II ✓ माधवराव नारायण नारायण राव इनमें से कोई नहीं

ℚ.102 'सरंजामी' प्रथा किससे संबंधित थी ? तालुकदारी प्रथा कुतुबशाही प्रशासन मराठा भूराजस्व व्यवस्था ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.103 वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था ? शाइस्ता खाँ इनायत खाँ अफजल खाँ ✓ सैयद बांदा

ℚ.104 शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे ? दिल्ली ग्वालियर कानपुर आगरा ✓

ℚ.105 ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ? जीवाजीराव सिंधिया ✓ माधव राव सिंधिया बाजीराव सिंधिया महादजी सिंधिया

SSC Exam Important maraathon ka uday Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. SSC परीक्षा में नदियों और झीलों से पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न
2. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न )
3. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न
4. जैन धर्म (Jain Dharm) से सम्बंधित [1990-2017] विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
5. बौद्ध धर्म (Buddha Dharma) से सम्बंधित [2000-2017] की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
6. प्राचीन भारत के 50 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
7. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता के 75 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Exam Solved Peper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने