भक्ति आन्दोलन की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Bhakti Aandolan Questions and Answer | PDF Download |

भक्ति आन्दोलन की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Bhakti Aandolan Questions and Answer | PDF Download |

SSC Exam Bhakti Aandolan Important Question and Answer

SSC Exam Old Paper Bhakti Aandolan Question and Answer

ℚ.1 श्रृंगेरी , बद्रीनाथ , द्वारका और पुरी में चार "मठ" किसके द्वारा स्थापित किये गए थे ? { SSC(10+2) LDC & DEO(11.12.2001) } रामानुज अशोक आदि शंकराचार्य ✓ माधव विधारण्य

ℚ.2 महाराष्ट्र का सबसे महान कवि कौन था ? ( SSC sec. Officer 2003 ) रामदास तुकाराम ✓ नामदेव एकनाथ

ℚ.3 प्रसिद्ध भक्ति संत जो मेवाड़ के शाही परिवार से संबंधित थे ? ( FCI Ass. 2012 ) चैतन्य तुकाराम मीराबाई ✓ रामानुज

ℚ.4 संत कबीर का जन्म कहां हुआ था ? ( SSC CML- 24.02.2002 ) दिल्ली बनारस ✓ मथुरा हैदराबाद

ℚ.5 निम्नलिखित दार्शनिकों और उनके दर्शन समूह में से गलत जोड़ा ज्ञात कीजिए { SSC Section Officer (Audit) 2003 } शंकराचार्य-अद्वैतवाद वल्लभाचार्य-शुद्वद्वैत चैतन्य-विशिष्टद्वैत ✓ चार्वाक-लोकायत

ℚ.6 पहला भक्ति आंदोलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था ? ( SSC Combined Matric Level 1999 ) नानक मीरा रामदास रामानुज ✓

ℚ.7 वह सूफी संत जिसने बताया कि भक्ति संगीत के माध्यम से भगवान के पास जाने का एकमात्र तरीका था ? ( SSC Combined Matric Level 2002 ) मोइनुद्दीन चिश्ती बाबा फरीद ✓ सैय्यद मुहम्मद शाहआलम बुखारी

ℚ.8 सूफी परंपरा में "पीर" का मतलब क्या होता है ? ( SSC MTS 2011 ) सर्वोच्य देवता सूफियों के गुरु ✓ सभी सूफी संतों में महान रूढ़िवादी शिक्षक जो सूफी विश्वास करता हो

ℚ.9 अजमेर में किस सूफी फकीर की दरगाह है ? ( SSC CPO 2003 ) बाबा फरीद कुतुबुद्दीन मुइनुद्दीन चिश्ती ✓ शेख बहाउद्दीन

ℚ.10 सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ? ( SSC sec. Officer 2002 ) निजामुद्दीन औलिया , कबीर , मीराबाई , तुलसीदास ✓ मीराबाई , कबीर , निजामुद्दीन औलिया , तुलसीदास कबीर, निजामुद्दीन औलिया, तुलसीदास, मीराबाई तुलसीदास, मीराबाई , कबीर , निजामुद्दीन औलिया

ℚ.11 निम्नलिखित में कौन सा सूफी संत के साथ संबंधित है ? { SSC Tax Asst. (Income & Central excise 2004) } त्रिपिटक दख्मा खानकाह ✓ आराधनालय

ℚ.12 निम्नलिखित में कौन-सा पहलू दोनों भक्ति आंदोलन और सूफी आंदोलन में समान नहीं है ? ( SSC sec. Officer 2003 ) ईश्वर के लिए निजी प्रेम मूर्तियों की पूजा ✓ रहस्यवाद पवित्र मंदिर की यात्रा

ℚ.13 भारत में सबसे प्रमुख सूफी पूजागृह कहां पर है ? { SSC Tax Asst. (Income Tax & Central Excise 2014) } पंडुआ बीदर अजमेर ✓ शाहजहानाबाद

ℚ.14 महाराष्ट्र में भक्ति पंथ किसके शिक्षा प्रचार के साथ फैला था ? ( SSC Combined Matric Level 2002 ) संत तुकाराम ✓ संत ज्ञानेश्वर गुरु रामदास चैतन्य महाप्रभु

SSC Bhakti Aandolan Important Question and Answer for Next Exam

ℚ.15 भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट् के समकालीन थे ? बाबर जहाँगीर ✓ अकबर औरंगजेब

ℚ.16 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (संत) सूची-II (पेशा/व्यवसाय)
A. नामदेव 1. नाई
B. कबीर 2. जुलाहा
C. रैदास/रविदास 3. दर्जी
D. सेना 4. मोची
A → 2, B → 3, C → 1, D → 4 A → 3, B → 2, C → 1, D → 4 A → 3, B → 2, C → 4, D → 1 ✓ A → 2, B → 3, C → 4, D → 1

ℚ.17 शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ? तुकाराम एकनाथ रामदास ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.18 नरसी मेहता कहाँ के प्रसिद्ध संत थे ? महाराष्ट्र राजस्थान गुजरात ✓ बिहार

ℚ.19 मुगल शासक मुहम्मद शाह 'रंगीला' किस संप्रदाय का अनुयायी था ? राधावल्लभ शिव नारायण ✓ एकशरण सतनामी

ℚ.20 'असम का चैतन्य' किसे कहा जाता है ? लालगिर दरिया साहेब शंकर देव ✓ शिवनारायण

ℚ.21 निम्नलिखित में से कौन, भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था ? तुकाराम त्यागराज नागार्जुन ✓ वल्लभाचार्य

ℚ.22 भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य थे ? शंकराचार्य मध्वाचार्य रामानुज आचार्य ✓ वल्लभाचार्य

ℚ.23 'महापुरुषीय धर्म' ('एक शरण संप्रदाय') के संस्थापक थे ? रामानुज आचार्य शंकरदेव ✓ वल्लभ आचार्य चैतन्य महाप्रभु

ℚ.24 शंकराचार्य का जन्म 788 ई० में केरल के किस गाँव में हुआ ? निम्बापुर उदिपी कलाडि/कलादि ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.25 सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने ? पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त समझते थे ✓ मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए

ℚ.26 महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ? संत तुकाराम समर्थ गुरु रामदास संत ज्ञानेश्वर ✓ चैतन्य महाप्रभु

ℚ.27 कबीर के गुरु कौन थे ? रामानुज वल्लभाचार्य रामानंद ✓ नामदेव

ℚ.28 संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ? दिल्ली मथुरा मगहर / वाराणसी ✓ हैदराबाद

ℚ.29 निम्नलिखित में से कौन-सा/से वाक्य दक्षिण भारत के भक्ति आंदोलन के संदर्भ में सत्य है/ हैं ?
1. इसका नेतृत्व कई लोकप्रिय संतों द्वारा किया गया था।
2. इसके समर्थक संस्कृत में बोलते एवं लिखते थे।
3. इसने जाति व्यवस्था का विरोध किया था।
4. इसके प्रचार-प्रसार में महिलाएँ सक्रिय रूप से भाग नहीं लेती थी
कूट : 1 और 2 केवल 1 केवल 4 1 और 3 ✓

ℚ.30 चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे ? श्री संप्रदाय गौड़ीय संप्रदाय ✓ वारकरी संप्रदाय इनमें से कोई नहीं

ℚ.31 पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की ? चैतन्य ने वल्लभाचार्य ने ✓ नानक ने सूरदास ने

ℚ.32 किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया ? शंकरदेव चैतन्य महाप्रभु ✓ चंडी दास ज्ञानदेव

ℚ.33 अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ? रामानुज मध्वाचार्य विवेकानंद शंकराचार्य ✓

ℚ.34 निम्न संतों का कालक्रमानुसार व्यवस्थित कर कूट में उत्तर दें-
1. कबीर 2. नानक 3 चैतन्य 4. तुलसीदास कुट : ?
2, 3, 4,1 3, 1, 2, 4 1,2,3,4 ✓ 3, 2, 4, 1

ℚ.35 'गीत गोविंद' के रचयिता हैं ? बाणभट्ट सूरदास चैतन्य जयदेव ✓

ℚ.36 भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया ? तुकाराम नरसिंह मेहता इनमें से कोई नहीं शंकरदेव ✓

ℚ.37 गुरु नानक का धर्म उपदेश है ? सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का धर्म के रूप में सिख़त्व का मानव बंधुत्व का ✓ सिखों की एकता का

ℚ.38 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ) सूची-II (स्थल)
A. श्रृंगेरी पीठ 1. मैसूर, कर्नाटक
B. गोवर्धन पीठ 2. पूरी उड़ीसा
C. ज्योतिष पीठ 3. बदरीनाथ, उत्तर प्रदेश
D. शारदा पीठ 4. द्वारका, गुरजात
A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 4, B → 2, C → 3, D → 1 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓

ℚ.39 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (संतो के नाम) सूची-II (संतो के कार्य क्षेत्र)
A. बल्लभाचार्य 1. उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B. चैतन्य महाप्रभु 2. बंगाल
C. मीराबाई 3. राजस्थान
D. नामदेव 4. महाराष्ट्र
A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 ✓ A → 4, B → 3, C → 2, D → 1

ℚ.40 निम्नलिखित में से किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में कवि चण्डीदास का योगदान है ? हिन्दी मराठी बंगाली ✓ गुजराती

ℚ.41 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (संत कवि) सूची-II (उनकी रचनाओं की भाषा)
A. मीराबाई 1. बंगला
B. त्यागराज 2. हिन्दी
C. वंडीदास 3. तेलुगु
D. पुरंदरदास 4. कन्नड़
A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 2, B → 3, C → 1, D → 4 ✓

ℚ.42 'दास बोथ' के रचयिता थे ? एकनाथ रामदास ✓ तुकाराम तुलसीदास

ℚ.43 'जांति-पांति पूछै नहीं कोई / हरि का भजै सो हरि का होई'-ये पंक्तियां किसकी है ? कबीर तुलसी सूर रामानंद ✓

ℚ.44 गुरु नानक का जन्म 1469 ई० में कहां हुआ था ? मुल्तान अमृतसर रोपड़ तलवंडी / ननकाना ✓

ℚ.45 भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया ? सूफी-संतों द्वारा सूरदास द्वारा तुलसीदास द्वारा आलवार-नयनार संतों द्वारा ✓

ℚ.46 रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है ? शैव अद्वैतवाद अवधूत वैष्णव ✓

ℚ.47 सिख / सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है ? अर्जुन देव तेगबहादुर गुरु नानक ✓ गुरु गोविंद सिंह

ℚ.48 दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया ? रामानुजाचार्य मध्वाचार्य विष्णु स्वामी निम्बार्क आचार्य ✓

ℚ.49 महाराष्ट्र में विठोबा या विठ्ठल (विष्णु का एक नाम) आंदोलन का केन्द्र था ? पैठन कार्ले एलीफैण्टा पण्ढरपुर ✓

ℚ.50 किसने भगवद्गीता पर 'भावार्थ दीपिका' नाम से एक वृहत टीका मराठी में 'ज्ञानेश्वरी' के नाम से जाना जाता है ? नामदेव एकनाथ ज्ञानदेव ✓ तुकाराम

ℚ.51 'यदि संस्कृत देवभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा (मराठी) दस्यु भाषा है' यह उक्ति किसकी है ? ज्ञानदेव तुकाराम रामदास एकनाथ ✓

ℚ.52 भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे ? ज्ञानदेव / ज्ञानेश्वर वल्लभ आचार्य रामानुज आचार्य ✓ निम्बार्क आचार्य

ℚ.53 पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे ? अर्जुन देव तेगबहादुर नानक ✓ गुरु गोविन्द सिंह

ℚ.54 भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ? रामानंद ✓ शंकराचार्य रामानुज कबीर

ℚ.55 बंगाल और उड़ीसा में वैष्णववाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है ? कबीर रामानुजाचार्य चैतन्य ✓ नानक

ℚ.56 चैतन्य महाप्रभु का जन्म स्थल हैं ? तलवंडी निम्बापुर नदिया/नवद्वीप ✓ मगहर

ℚ.57 उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था ? शंकरदेव कबीर चैतन्य ✓ चण्डीदास

ℚ.58 निम्नलिखित में से किसे 'गौरांग प्रभु' भी कहा जाता है ? वल्लभाचार्य रामानुज चैतन्य ✓ शंकराचार्य

ℚ.59 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (रचना) सूची-II (रचनाकार)
A. पदावली 1. विद्यापति
B. रामचरितमानस 2. सूरदास
C. सूरसागर 3. तुलसीदास
D. बीजक 4. कबीरदास
A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 2, B → 3, C → 4, D → 1 A → 1, B → 3, C → 2, D → 4 ✓

ℚ.60 आलसियों का मूल मंत्र-'अजगर करे न चाकरी. पंछी करे न काम' का रचयिता है ? दादू दयाल कबीर मलूक दास ✓ तुलसी

ℚ.61 महात्मा गाँधी के प्रिय भजन–‘वैष्णव जन तो तेने कहिए / जो पीर पराई जाने रे' के रचयिता हैं ? वल्लभाचार्य नरसिंह मेहता ✓ कबीरदास सूरदास

ℚ.62 निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है ? रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य रामानुज-चैतन्य शंकराचार्य शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य ✓ शंकराचार्य चैतन्य-रामानुज

ℚ.63 निम्नलिखित में किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ? दादू रामानंद ✓ कबीर तुलसीदास

ℚ.64 आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था ? कश्मीर में केरल में ✓ पश्चिम बंगाल में आन्ध्र प्रदेश में

ℚ.65 'बीजक' का रचयिता कौन है ? सूरदास रैदास पीपा कबीर ✓

ℚ.66 भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी ? एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया एक राजपूत शासक की पत्नी ✓ गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री

ℚ.67 प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था ? राणा रतन सिंह राणा उदय सिंह राणा सांगा राजकुमार भोजराज ✓

ℚ.68 बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था ? संसार दुखपूर्ण है ✓ अहिंसा व्रत का पालन निर्माण के लिए तपस्या सत्य बोलना

ℚ.69 ‘ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है'— यह किसकी उक्ति है ? रामानुजाचार्य वल्लभाचार्य शंकराचार्य ✓ चैतन्य

ℚ.70 निम्नलिखित में से किसे कुछ विचारकों ने 'प्रच्छन्न बौद्ध' की संज्ञा दी है ? रामानुजाचार्य कुमारिल भट्ट चैतन्य शंकराचार्य ✓

ℚ.71 रामानुजाचार्य को किस कट्टर शैव मतावलम्वी चोल शासक के धमकी के कारण त्रिचनापल्ली छोड़कर मैसूर जाना पड़ा? राजराजा I कुलोतुंग । ✓ राजेन्द्र I इनमें से कोई नहीं

ℚ.72 रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलम्ची शासक विट्टिग को वैष्णव धर्मावलम्बी बनाने में सफलता मिली । विट्टिग ने अपना नाम बदलकर क्या रखा ? विष्णुस्वामी रामास्वामी विष्णुवर्धन ✓ विठ्ठलस्वामी

ℚ.73 किसने भक्ति के क्षेत्र में 'शूद्रों को भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका ? वल्लभाचार्य चैतन्य महाप्रभु रामानुजाचार्य ✓ मध्वाचार्य

SSC Exam Important Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. SSC परीक्षा में नदियों और झीलों से पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न
2. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न )
3. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न
4. जैन धर्म (Jain Dharm) से सम्बंधित [1990-2017] विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
5. बौद्ध धर्म (Buddha Dharma) से सम्बंधित [2000-2017] की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
6. प्राचीन भारत के 50 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
7. हड़प्पा / सिन्धु सभ्यता के 75 - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Exam Solved Peper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने